Kanpur News : ट्रांसफार्मर ठीक करते समय ब्लास्ट, 5 विद्युतकर्मी घायल

WhatsApp Image 2023 04 27 at 2.38.27 PM 1
Kanpur News: Blast while repairing transformer, 5 electricians injured
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Apr 2023 08:13 PM
bookmark
Kanpur News :  यूपी के कानपुर में गंगा बैराज स्थित बिजली यूनिट ठीक करते समय ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया। खौलता हुआ ट्रांसफार्मर तेल गिरने की वजह से केस्को के 5 संविदा कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में धनीराम और जयगौड़ को गंभीर छोटे आई हैं, जिन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। तीन अन्य संविदा बिजली कर्मचारी शेखर ,अनिल और जुनैद भी काम करने के दौरान झुलस गए। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Kanpur News :

  अभियंता पर जबरन काम कराने का आरोप बिजली कर्मचारियों के साथ हुई घटना के बाद मौके पर केस्को के कई अधिकारी और संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। संविदा कर्मचारी संगठन के महामंत्री दिनेश सिंह ने बताया कि केस्को के घायल कर्मचारियों में मात्र एक संविदा कर्मचारी ड्यूटी पर था। बाकी सभी चार अन्य कर्मचारी केस्को के संविदा कर्मचारी थे, लेकिन वह निष्कासित चल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि केस्को के सहायक अभियंता द्वारा इन कर्मचारियों से अवैध रूप से काम कराया जाता है। [caption id="attachment_85152" align="aligncenter" width="360"]Kanpur News: Blast while repairing transformer, 5 electricians injured Kanpur News: Blast while repairing transformer, 5 electricians injured[/caption] एक दिन पूर्व दिया था सुरक्षा का ज्ञापन केस्को संविदा बिजली कर्मचारी संगठन के महामंत्री दिनेश सिंह ने बताया कि एक दिन पूर्व ही इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था। बिजली संविदा कर्मचारी के निष्कासन के बाद भी उनसे काम कराने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में बिजली का काम करते वक्त हादसा या घटना होने पर किसकी जिम्मेदारी होगी। ज्ञापन देने के दूसरे दिन ही बैराज पर काम करने के दौरान संविदा कर्मचारियों के साथ घटना हो गई, जिसमें सिर्फ एक संविदा कर्मचारी ड्यूटी पर था। अन्य चार निष्कासित चल रहे थे ।

IPL-2023 : विविधता की बजाय सटीक गेंदबाजी पर फोकस : वरुण चक्रवर्ती

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : सपा विधायक इरफान के वकील ने केस छोड़ा

WhatsApp Image 2023 04 27 at 2.03.22 PM e1682585232727
Kanpur News: SP MLA Irfan's lawyer left the case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:15 PM
bookmark
Kanpur News : इस समय मुश्किलों में फंसे सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील ने उनका केस लड़ने से इंकार कर दिया है। वकील गौरव दीक्षित का कहना है कि इरफान पर फीस के तौर पर 4 महीने में 32 लाख रुपए की पेमेंट बकाया है। केस की शुरुआत से लेकर अब तक मैं अपनी जेब से पैसा खर्च कर रहा हूं। करीब अब तक मेरा 45 लाख रुपया फंसा हुआ है। अब ऐसे में केस लड़ना संभव नहीं है। वकील ने विधायक के खिलाफ शिकायत भी दी है।

Kanpur News :

  गुस्से में कोर्ट से इरफान की जमानत अर्जी वापस ली गौरव दीक्षित ने बताया, मैंने इरफान के परिजनों से कई बार फीस देने के लिए कहा, लेकिन हर बार उन्होंने टाल दिया। इससे परेशान होकर मंगलवार को मैंने एडीजे-1 कोर्ट से इरफान की जमानत अर्जी वापस ले ली थी। अब मैंने कोर्ट में मौखिक रूप से भी केस लड़ने से मना कर दिया है। बता दें, पहले गौरव दीक्षित ही इरफान के सभी मामले देख रहे थे। अभी एक महीने पहले परिजनों ने वरिष्ठ अधिवक्ता करीम अहमद और सईद नकवी को भी हायर कर लिया है। सपा विधायक इरफान सोलंकी पर विवादित प्लाट पर बनी झोपड़ी में आग लगाने, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने, बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाण पत्र देने, रंगदारी मांगने, मोरंग कारोबारी की 400 गज जमीन पर कब्जा करने, पुलिस से अभद्रता करने समेत गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। पिछले कुछ महीनों में इरफान सोलंकी पर 6 मुकदमें दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही इरफान पर मुकदमों संख्या बढ़कर 17 हो गई है। पुलिस ने इरफान और उसके साथियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी। इन सभी मुकदमों को अधिवक्ता गौरव दीक्षित देख रहे थे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर बोले जांच करेंगे साथ ही, पुलिस से शिकायत करने का मन भी बना रहे हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। मामले में आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वकील की तरफ से जो भी शिकायत की जाएगी। उसकी मेरिट के आधार पर जांच की जाएगी। उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें कि विधायक सोलंकी मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता करीम अहमद और सईद नकवी भी पैरवी कर रहे हैं। वकील ने दिया तर्क विधायक इरफान सोलंकी के वकील गौरव दीक्षित ने एसीसीएम 3 से केस वापस लिया है। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा अदालत में मौखिक रूप से प्रस्तुत किया गया कि मैं इरफान और रिजवान के मामलों को आगे नहीं बढ़ाना चाहता। अब मेरे लिए अपनी जेब से इन मामलों को आगे बढ़ाना संभव नहीं है। इरफान का केस छोड़ने के बाद कानपुर में तरह-तरह की चचाएं शुरू हो गईं है। लेकिन इस मामले में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। पत्नी ने संभाला है मोर्चा सपा विधायक इरफान महाराजगंज जेल में बंद हैं। वहीं, इरफान के भाई रिजवान सोलंकी जेल कानपुर जेल में बंद हैं। इरफान की पत्नी नसीम मुकदमों सभी मुकदमों की देखरेख कर रहीं हैं। नसीम सोलंकी महाराजगंज जेल से लेकर मुकदमों की पैरवी और बच्चों की पढ़ाई से लेकर एग्जाम तक की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। इसके साथ ही किसी भी तरह का पॉलिटिकल सपोर्ट नहीं मिल रहा है। जमानत याचिका खारिज सपा विधायक इरफान सोलंकी पर बीते 25 दिसंबर 2022 को विमल कुमार ने इरफान सोलंकी, बिल्डर हाजी वसी, शाहिद लॉरी, कमर आलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में इरफान के वकील गौरव दीक्षित ने जमानत याचिका दाखिल की थी। इसके बाद मंगलवार को गौरव दीक्षित ने जमानत अर्जी पर बल ना देने की अर्जी कोर्ट में दी थी। इस आधार प्रभारी जिलाजज अजय कुमार त्रिपाठी ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। विधायक पर दर्ज हुए थे 25 दिन में 8 केस डिफेंस कॉलोनी में महिला का घर फूंकने के मामले में इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ जाजमऊ थाने में गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई। फर्जी आधार कार्ड के सहारे इरफान ने फरारी के दौरान दिल्ली से मुंबई तक अशरफ अली बनकर हवाई यात्रा की थी। इस मामले में उनके खिलाफ ग्वालटोली थाने में गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई। जाजमऊ थाने में 6 दिसंबर को अनवरगंज फूलवाली गली निवासी अकील अहमद खान ने गुंडा टैक्स मांगने का आरोप लगाकर जाजमऊ थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी। जाजमऊ थाने में कंघी मोहाल निवासी मोहम्मद नसीम आरिफ ने आरोप लगाया कि विधायक और उनके गुंडों ने बलपूर्वक वादी के प्लॉट पर कब्जा कर लिया। मामला केस सही पाए जाने पर केस दर्ज हुआ। बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान के पकड़े जाने के बाद विधायक का नाम भी इस एफआइआर में दर्ज किया गया है। जाजमऊ थाने में इरफान समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी एफआइआर की गई है। इरफान सोलंकी के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ और सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता शौकत अली पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। इरफान के खिलाफ ग्वालटोली थाने में पुलिस से अभद्रता करने के एक साल पुराने मामले में एफआईआर दर्ज हुई। ग्वालटोली थाना प्रभारी की तहरीर पर इरफान और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा-147, 188, 269, 270, 332, 353, 504 के तहत एफआइआर दर्ज हुई। इरफान के खिलाफ दुर्गा विहार निवासी विमल कुमार ने जाजमऊ थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। विमल का आरोप है कि इरफान सोलंकी के साथ ही बिल्डर हाजी वसी, शाहिद लारी, कमर आलम के साथ उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इरफान के साथ ही इन सभी आरोपियों के खिलाफ जाजमऊ थाने में धारा- 386, 419, 420, 427, 504 और 3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत एफआइआर दर्ज की गई।

Greater Noida : एक चुराता था ई रिक्शा, दूसरा नलकूप के पार्टस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : कानपुर में भिड़े भाजपा और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी, निर्दलीय प्रत्याशी ने थाना घेरा

WhatsApp Image 2023 04 27 at 12.04.16 PM 1
Kanpur News: BJP and independent councilor candidate clashed in Kanpur, independent candidate surrounded the police station
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Apr 2023 05:39 PM
bookmark
Kanpur News : कानपुर। निकाय चुनाव में एकदूसरे के खिलाफ बयानबाजी तो खूब होती है, लेकिन कानपुर में प्रत्याशी के समर्थकों में बात मारपीट और थाने तक पहुंच गई। यहां के वार्ड 77 में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी और समर्थक आपस में भिड़ गए। माहौल इस कदर बिगड़ा कि वार्ड की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में लोग उतर आए। दोनों तरफ से लोग एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। नारेबाजी होते-होते मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इलाके में तनाव बना हुआ है।

Kanpur News :

  निर्दलीय प्रत्याशी ने लगाया आरोप वार्ड-77 से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सचान और निर्दलीय प्रत्याशी डा. अखिलेश बाजपेई क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। बर्रा विश्व बैंक के सी ब्लॉक में चुनाव प्रचार करने के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने आए तो नारेबाजी करने लगे। माहौल बिगड़ा तो लोग आपस में भिड़ गए। प्रत्याशी ने भी एक-दूसरे से मारपीट का प्रयास किया। करीब 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा। दरअसल, वार्ड 77 बर्रा पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सचान को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया गया है। इसी वार्ड से डॉ. अखिलेश बाजपेई भी भाजपा से पार्षद पद के टिकट की मांग कर रहे थे। टिकट न मिलने पर वह भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश बाजपेई का आरोप है कि मैं यहां पांच साल से काम करवा रहा हूं। जितेंद्र सचान ने पैसे देकर भाजपा से टिकट ले लिया है। अब उनको हार का डर है। इसलिए वह मेरे समर्थकों को निशाना बना रहे हैं। अखिलेश बाजपेई व उनके समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी पर जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रत्याशी ने भी जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है। प्रत्याशी व समर्थकों ने किया थाने का घेराव भाजपा प्रत्याशी पर एक्शन न लेने और शिकायत न सुने जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बर्रा थाने का घेराव कर दिया। एफआईआर न लिखे जाने से नाराज लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वहीं पुलिस ने मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस के मुताबिक जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शुरू की जांच बर्रा थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों ही प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर जातिसूचक गालियों और मारपीट का आरोप लगाया है। इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए। वहीं मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला किसी तरह शांत कराया। दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग बर्रा थाने में एकत्रित हो गए थे। तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।