Tuesday, 3 December 2024

ये हैं UP के सबसे अमीर व्यक्ति, हर घर की महिला करती है इनका प्रॉडक्ट यूज

UP News : जब इंडिया के सबसे अमीर लोगों का नाम लिया जाता है तो सबसे पहली अडानी, अंबानी और…

ये हैं UP के सबसे अमीर व्यक्ति, हर घर की महिला करती है इनका प्रॉडक्ट यूज

UP News : जब इंडिया के सबसे अमीर लोगों का नाम लिया जाता है तो सबसे पहली अडानी, अंबानी और रतन टाटा घरानों के नाम लिए जाते हैं। लेकिन जब यूपी के सबसे अमीर व्यक्ति का नाम पूछा जाए तो यह बहुत कम लोग ही बता पाएंगे कि यूपी का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है। आज हम आपको एक ऐसी व्यक्ति के संघर्ष की गाथा से अवगत कराएंगे, जो आज के वक्त में यूपी का सबसे अमीर व्यक्ति है। इस व्यक्ति ने अपनी मेहनत के बलबूते 12 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति खड़ी की है।

UP News in hindi

यूपी के इस सबसे अमीर व्यक्ति ने कपड़े धोकर एक बड़ा साम्राज्य स्थापित किया है। इस व्यक्ति की कंपनी में बना प्रॉडक्ट आज न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के घरों में प्रयोग किया जाता है। देशभर की महिलाओं को इस व्यक्ति की कंपनी में बने प्रॉडक्ट पर पूरा भरोसा है। खास बात यह है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

अमिताभ बच्चन हैं ब्रांड एम्बेडसर

आपने घड़ी डिर्टेजेंट और पावडर का नाम तो सुना ही होगा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही घड़ी डिर्टेजेंट के ब्रांड एम्बेडसर हैं। अब आपको बता देंते हैं कि घड़ी डिर्टेजेंट के मालिक कौन हैं। दरअसल, यह प्रॉडक्ट यूपी के कानपुर में तैयार किया जाता है। यह प्रोडक्‍ट अपने सेग्‍मेंट में देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है। इस प्रॉडक्ट को मुरली धर रोहित सरफैक्‍टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (RSPL) समूह द्वारा तैयार किया जाता है। इस कंपनी के मालिक मुरली धर ज्ञानचंदानी हैं, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं।

कब हुई थी आरएसपीएल की स्थापना

हुरून रिच लिस्‍ट के अनुसार, मुरली धर ज्ञानचंदानी की गिनती उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में की जाती है। मुरली धर ज्ञानचंदानी ने 22 जून 1988 को RSPL की स्थापना की थी। उस वक्त RSPL का नाम श्री महादेव सोप इंडस्‍ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड था। बाद में नाम बदल कर RSPL कर दिया गया।

मुरली धर के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने इस बिजनेस की शुरुआत की थी और उन्‍होंने ग्लिसरीन का इस्‍तेमाल कर साबुन बनाना शुरू किया था। मुरली धर ने इस बिजनेस को आगे बढ़ाया और आज वह यूपी के सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए। हुरून की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, मुरली धर के पास करीब 12 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है और वे देश के 149वें सबसे अमीर आदमी हैं।

ऐसे बने सोप इंडस्ट्री के बादशाह

मुरली धर की कंपनी ने तमाम प्रोडक्‍ट बनाए, लेकिन घड़ी डिर्टेजेंट ने उनका नाम घर-घर पहुंचा दिया। मुरली धर के भाई यूपी के तीसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं और उनकी नेटवर्थ भी करीब 8,000 करोड़ रुपये थी, जो 2022 में गिरकर 6,600 करोड़ रुपये रह गई है।

मुरली धर के पास घड़ी के अलावा एक और बड़ा ब्रांड है, जिसे पूरे देश में पसंद किया जाता है। उनके पास जूते बनाने वाली कंपनी रेड चीफ की भी जिम्‍मेदारी है, जिसके प्रोडक्‍ट भारत ही नहीं, विदेशों में भी पसंद किए जाते हैं। मुरली धर ने अपने पिता के नाम से कानपुर में एक चैरिटेबल अस्‍पताल भी बनवाया है, जो शहर में काफी सस्‍ते में इलाज की सुविधा मुहैया कराता है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखेंगे PM मोदी और अमित शाह

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post