Saturday, 11 January 2025

खूबसूरत चेहरे का शातिर दिमाग, पति के मर्डर के लिए रची बड़ी साजिश

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में करीब एक माह पूर्व कथित सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले सरकारी…

खूबसूरत चेहरे का शातिर दिमाग, पति के मर्डर के लिए रची बड़ी साजिश

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में करीब एक माह पूर्व कथित सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले सरकारी टीचर की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पति की मौत को सड़क हादसे का रुप देने के लिए सरकारी टीचर की खूबसूरत बीवी का शातिर दिमाग रहा है। असल में सरकारी टीचर की खूबसूरत बीवी एक राजमिस्त्री को अपना दिल दे बैठी थी और राजमिस्त्री से ही शादी रचाकर सरकारी टीचर की करोड़ों की संपत्ति हड़पना चाहती थी।

आपको बता दें कि विगत 4 नवंबर को कानपुर के स्वर्ण जयंती विहार में एक सड़क हादसा हो गया था। इस सड़क हादसे में करोड़ों की संपत्ति के मालिक और सरकारी टीचर राजेश गौतम की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि राजेश गौतम प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। उनके खुद के नाम पैतृक संपत्ति है। राजेश के नाम डेढ़-डेढ़ करोड़ की दो बीमा पॉलिसी थीं और करीब 45 करोड़ की जमीन है।

UP News in hindi

शुरू में पुलिस भी इसे एक सामान्य सड़क हादसा ही मानकर चल रही थी, लेकिन राजेश के परिजन इसे साजिशन हत्या किया जाने की संभावना जाहिर कर रहे थे। राजेश के भाई ब्रह्मदत्त की ओर से हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस सड़क हादसे की बारीकी से जांच पड़ताल की तो अ​सलियत परत दर परत खुलती चली गई। राजेश की हत्या में उसकी अपनी खूबसूरत पत्नी पिंकी का हाथ निकला।

बीते चार नवंबर को राजेश गौतम कानपुर के स्वर्ण जयंती विहार में सुबह साढ़े पांच बजे टहलने के लिए निकले थे, तो राजेश की पत्नी पिंकी का प्रेमी शैलेंद्र सोनकर और विकास नामक युवक कार से वहां पहुंचा और राजेश को कार से रौंद कर फरार हो गया। हादसे में राजेश की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड को हादसे का रूप देने के लिए टीचर की पत्नी पिंकी के प्रेमी शैलेंद्र ने यह योजना बनाई थी।

राजमिस्त्री को दिल दे बैठी थी पिंकी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजेश गौतम की पत्नी पिंकी का राज मिस्त्री का काम करने वाले शैलेंद्र सोनकर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिंकी, शैलेंद्र सोनकर के साथ शादी करके साथ रहना चाहती थी। उसके इस प्रेम प्रसंग को लेकर पति राजेश गौतम के साथ कई बार झगड़ा हो चुका था। राजेश ने शैलेंद्र के घर आने पर बैन लगा दिया था। इसके बाद पिंकी और उखड़ गई थी, क्योंकि पहले शैलेंद्र पिंकी के घर जाता था और वहीं गुलछर्रे उड़ाता था।

राजेश ने कानपुर के कोयला नगर में साल 2021 में एक प्लॉट पर निर्माण शुरू कराया था। उस प्लॉट पर निर्माण कार्य के लिए राजेश ने पुराना शिवली के रहने वाले राज मिस्त्री शैलेंद्र सोनकर को काम पर रखा था। काम के सिलसिले में शैलेंद्र सोनकर का राजेश के घर आना जाना शुरू हो गया और पिंकी से भी बात करने लगा।

पिंकी के घर पहुंचकर होता था रोमांस

राजेश गौतम की पत्नी पिंकी बीएड पास है। वह देखने में बेहद ही खूबसूरत है। राज मिस्त्री शैलेंद्र सोनकर पिंकी को पसंद करने लगा। शैलेंद्र के हावभाव देखकर पिंकी ये बात समझ गई कि शैलेंद्र उसे पसंद करता है। धीरे धीरे दोनों में बातचीत शुरू हुई और इसके बाद यह बातचीत अवैध संबंधों में तब्दील हो गई। शैलेंद्र अक्सर पिंकी के घर पहुंचकर समय बिताता था।

यह बात जब टीचर राजेश को पता चली तो उसने इस पर विरोध जताया और शैलेंद्र के घर आने पर रोक लगा दी। इस बात को लेकर राजेश और पिंकी के बीच विवाद भी हुआ। पिंकी शादीशुदा और दो बच्चों की मां होते हुए भी शैलेंद्र सोनकर के साथ रहना चाहती थी। उसने प्रेमी शैलेंद्र के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया। वह चाहती थी कि उसके पति राजेश के नाम तीन करोड़ के बीमा का क्लेम भी उसे मिल जाए और 45 करोड़ की जायदाद की मालकिन भी बन जाए।

UP News – पहले भी दे चुकी है दो बार जहर

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पिंकी अपनी खूबसूरती के बलबूते पर राजेश के दिल पर राज करती थी, लेकिन राजेश को नहीं पता था कि पिंकी के दिमाग में क्या चल रहा है। पूछताछ में पिंकी ने पुलिस को बताया कि वह दो बार अपने पति को जहर भी दे चुकी है, लेकिन किस्मत से राजेश की दोनों बार जान बच गई। इस बार उसने हत्या की जो योजना बनाई थी, उसमें वह कामयाब हो गई, लेकिन पुलिस की जांच ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। UP News

अच्छी खबर : मेरठ से लखनऊ- प्रयागराज के लिए चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post