Sunday, 19 May 2024

Lucknow News : मेडिकल कराने के बहाने कैदी को मॉल घुमा रहे थे पुलिसकर्मी, 4 निलंबित

  Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गोसाईगंज जेल से मेडिकल कराने बंदी ऋषभ राय को लेकर…

Lucknow News : मेडिकल कराने के बहाने कैदी को मॉल घुमा रहे थे पुलिसकर्मी, 4 निलंबित

 

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गोसाईगंज जेल से मेडिकल कराने बंदी ऋषभ राय को लेकर निकले पुलिसकर्मी उसे माल घुमा रहे थे। पुलिस द्वारा कराये जा रहे इस ऐशोआराम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद जब उच्चाधिकारियों ने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया। वहीं अब इस मामले में पुलिस आयुक्त ने उप निरीक्षक रामसेवक, अनुज धामा, नितिन राणा और रामचंद्र प्रजापति को निलंबित कर दिया है।

Lucknow News :

 

मेडिकल कराने निकले थे पुलिस कर्मी

जानकारी के मुताबिक़ पुलिसकर्मी उसका मेडिकल कराने के लिए निकले थे लेकिन उसके बाद चारों बंदी को लेकर शहीद पथ के किनारे स्थित एक माल में लेकर चले गए। यही नहीं, इसकी जानकारी ऋषभ के दोस्तों को भी दी गई, जो वहां पर पहुंच गए। ऋषभ दोस्तों के साथ माल घुमा और खरीदारी की। इस दौरान ऋषभ के दोस्तों ने उसके साथ फोटो भी खिंचवाए और इंटरनेट मीडिया पर उसे पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया।

8 जून को हुआ था गिरफ्तार

बता दें कि बीते 8 जून 2022 को ऋषभ राय को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित तब से जेल में है। सात मार्च को मेडिकल कराने के लिए ऋषभ को चार पुलिसकर्मी दारोगा राम सेवक, हेड कांस्टेबल रामचंद्र प्रजापति, कांरूटेबल नितीश राणा और अनुज धामा जेल से लेकर निकले थे। चारों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में तैनात थे। पुलिसकर्मियों पर बंदी की सुरक्षा कह जिम्मेदारी थी।

UP News : फर्जी अंकपत्र मामला : नहीं मिली पूर्व विधायक को राहत, याचिका खारिज

Related Post