Thursday, 2 May 2024

Lucknow : STF ने पकड़े दो तस्कर : ढाई करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर बरामद

Lucknow :  उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार…

Lucknow : STF ने पकड़े दो तस्कर : ढाई करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर बरामद

Lucknow :  उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद की है।

Lucknow News

एसटीएफ के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बल की एक टीम ने बुधवार शाम बाराबंकी से राम सनेही घाट थानाक्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के पास बिहार निवासी बुधन पासवान और बाराबंकी के रहने वाले मनीष यादव नामक व्यक्तियों को पकड़कर उनकी तलाशी ली।

सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके कब्जे से ढाई किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बतायी जाती है।

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी बुधन ने पूछताछ में बताया है कि वह बाराबंकी निवासी जावेद उर्फ तबरेज से ब्राउन शुगर लेकर बिहार के रास्ते नेपाल जाता है। सूत्रों के अनुसार बुधन ने बताया कि वह वहां उसे ऊँचे दामों पर बेचता है और वह यह काम काफी समय से कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि बुधन ने बताया कि पकड़ा गया दूसरा तस्कर मनीष यादव उसका सहयोगी है, जो मुनाफा होता है उसे दोनों आधा-आधा बाँट लेते हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

Wrestling कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफ़ा दो

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post