Lucknow University:LU में एडमिशन की डेट बढ़ी,4 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन,परीक्षा के शेड्यूल में भी किया गया बदलाव

Lucknow University:LU में एडमिशन की डेट बढ़ी,4 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन,परीक्षा के शेड्यूल में भी किया गया बदलाव
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:41 PM
bookmark
  Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक (Graduation) और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब LU में छात्र प्रवेश के लिए 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस साल यह चौथी बार हुआ है जब विश्वविद्यालय की तरफ से अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। इससे पहले आवेदन के लिए 22 जून की अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी। वहीं विश्वविद्यालय दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल में भी बदलाव करेगा। जिसके तहत नए सिरे से परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।

Lucknow University:  परास्नातक में 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन

प्रो. पंकज माथुर के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा के लिए नई तिथियां और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं परास्नातक (Postgraduation) पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तथि 30 जून निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि LU में स्नातक के 12 पाठ्यक्रमों में चार हजार से अधिक सीटें हैं, जिन पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

Lucknow University:  1365 विदेशी छात्रों ने किया अप्लाई

LU के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार अर्जेंटीना के स्टूडेंट ने किया आवेदन किया है। वह यहां से बीए की पढ़ाई करना चाहता है। इस साल LU में 60 देशों के करीब 1365 स्टूडेंट्स ने दाखिले के लिए अप्लाई किया है। ये आवेदन यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन इसे बड़ी उपलब्धि मान रहा है। विदेशी स्टूडेंट्स के लिहाज से ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। ये सभी स्टूडेंट्स इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत दाखिला लेंगे।

Submarine Missing: मलबा देखने का शौक ले डूबा पाकिस्तानी अरबपति, को समुंदर के नीचे हुई मौत

अगली खबर पढ़ें

UP News : तस्करों ने हद कर दी , दुबई से अन्डरवियर में छुपा कर लाए 5 करोड़ रुपये का सोना

Screenshot 2023 06 22 122703
UP News: Smugglers crossed the limit, brought gold worth Rs 5 crore hidden in underwear from Dubai
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Jun 2023 05:57 PM
bookmark
UP News :  लखनऊ एयरपोर्ट पर ढाई करोड़ के सोने के साथ पांच लोग पकड़े गए हैं ।  बताया जा रहा है कि दुबई से लखनऊ आई दो उड़ानों के 5 यात्री सोना छिपाकर लाते पकड़े गए. इन सभी ने अपने-अपने अंडर गारमेंट्स के प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर रखा हुआ था.

UP News :

एयरपोर्ट कस्टम के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत ढाई करोड़ रुपए है. कस्टम के सहायक आयुक्त एंड्रयू हक के अनुसार दुबई से आने वाली उड़ान आईएक्स-194 में चार यात्री थे और एफजेड-443 में एक यात्री था. मौके पर मौजूद कस्टम की टीम को इनकी भूमिका संदिग्ध दिखी. इसके बाद उनको अन्य यात्रियों से अलग कर जांच की गई. यात्रियों ने अपने-अपने अंडर गारमेंट्स के प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर रखा हुआ था. इन लोगों के पास से पेस्ट के रूप में 4.09 किलोग्राम का सोना पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि इन यात्रियों में दो बिहार के गोपालगंज के हैं, वहीं एक-एक यात्री मऊ,  संतकबीरनगर और फतेहपुर के हैं.

Kerala News : अदालत की सुनवाई से नाखुश व्यक्ति ने की न्यायाधीश की कार में तोड़फोड़

 
अगली खबर पढ़ें

Lucknow News Today: गर्मी से बड़ी राहत, लेकिन बिपरजॉय ने बढ़ाई लोगों की चिंता, यूपी में अगले 3 दिनों तक अलर्ट

Barish 1
Lucknow News Today:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:40 PM
bookmark
  Lucknow News Today:  उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से गर्मी से बड़ी राहत मिली है। लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, उन्नाव समेत यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश से मौसम ठंडा हुआ है। वहीं गुरुवार को भी 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से बादल छाए हुए हैं इसके साथ ही छिटपुट बारिश भी हुई है। हालांकि बिपरजॉय को लेकर लोगों में चिंता बनी है। फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दिन तीनों तक साइक्लोन का असर जारी रहेगा। वहीं तेज हवाएं भी चलेंगी। 72 घंटे तक रहेगा असर [caption id="attachment_96913" align="aligncenter" width="1080"]Lucknow News Today: Lucknow News Today:[/caption] वहीं साइक्लोन के असर की बात करें तो मैनपुरी में 105 और कानपुर में 52 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही लखनऊ के कुछ हिस्सों में सुबह 5.30 बजे तक बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से यूपी में करीब 3 दिन पहले मानसून एंट्री कर सकता है। हालांकि, अभी 72 घंटे तक बिपरजॉय 1 के असर से तेज हवाएं और बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे पहले यूपी में 29 जून तक मानसून आने की उम्मीद थी, लेकिन अब 26 जून तक दस्तक दे सकता है। पूर्वी यूपी में नहीं हुई बारिश मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय साइक्लोन मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के ऊपर से गुजर चुका है। मगर, इसके गुजरने के बाद भी अभी 3 दिन तक ये यूपी में बारिश का कारण बनेगा। बिपरजॉय के असर से कानपुर, लखनऊ, मैनपुरी में गुरुवार सुबह तक बारिश हुई। वहीं अभी भी घने बादल छाए हैं। इसके साथ ही पूर्वी यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में बारिश नहीं हो रही है। इसलिए यहां का अधिकतम तापमान 40°C के करीब बना हुआ है। लेकिन अन्य जिलों में अभी मौसम से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है।

USA News : विकास की गति बनाए रखने के लिए प्रतिभा की ‘पाइपलाइन’ की जरूरत है : मोदी