COVID-19 पर सरकार का एक्शन, फ्रंटलाइन वर्कर्स व अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश

COVID-19 पर सरकार का एक्शन, फ्रंटलाइन वर्कर्स व अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:57 PM
bookmark

COVID-19 : लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुछ जिलों में कोविड-19 के मामलों में आंशिक वृद्धि को देखते हुए सतर्क हो गई है। सरकार की ओर से ऐसे जनपदों में तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं अस्पतालों (सरकारी एवं निजी) को सतर्क रहने को कहा गया है।

COVID-19

राज्य में कोविड के मामलों में आशिंक वृद्धि के बाद सरकार एक्शन में है। सरकार ने सभी जनपदों में रेस्परेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (आरटीआई), इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) और सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इंफेक्शन (सारी) के मामलों की सघन निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं। सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इंफेक्शन (सारी) केसेज की कोविड जांच निगेटिव होने पर सीजनल इंफ्लुएंजा की जांच कराने को कहा गया है।

मुख्य सचिव के समक्ष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के विषय पर प्रस्तुतिकरण में यह निर्देश जारी किए गए। इसके अनुसार आरटीआई, आईएलआई, एसएआरआई के मामलों में वृद्धि की तत्काल सूचना देने की हिदायत दी गई है। यही नहीं, कोविड-19 के सूचित होने वाले स्थानों पर कोविड-19 की सघन सैंपलिंग के भी आदेश हैं। लैब्स को कोविड-19 के पॉजिटिव नमूनों को सुरक्षित करते हुए होल जीनोम सीक्वेंसिंग (डब्ल्यूजीएस) के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे।

कोविड-19 के पॉजिटिव रोगियों को आईसीसीसी के माध्यम से कॉल करना सुनिश्चित किया जाएगा। सरकार ने वृद्ध रोगियों की विशेष देखभाल और सावधानी बरतने को भी कहा है। इसके अतिरिक्त अस्पतालों में लॉजिस्टिक, औषधियां, पीपीई किट्स, ग्लव्स, मास्क की उपलब्धता एवं उपकरणों, ऑक्सीजन प्लांट एवं कंसंट्रेटर की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन को मामलों की गंभीरता देखते हुए तत्काल डेडिकेटेड चिकित्सालय, वार्ड एक्टिव किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

UP News : सुसरालियों ने धमकाया, तो दामाद ने लगाई फांसी, पत्नी को विदा कराने आया था ससुराल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rain Alert : यूपी में फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज,इस तारीख को तेज बारिश और गिरेंगे ओले।

Screenshot 2023 03 30 094901
Weather Update: It started raining again in parts of North India.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:27 PM
bookmark

Rain Alert : यूपी में फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज

Rain Alert: लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 1 और 2 अप्रैल को मौसम का मिजाज बिगड़ेगा, जिससे लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिर सकते है।तेज बारिश के कारण तापमान गिरने का असर 5 अप्रैल तक रहेगा। प्रदेश के दूसरे जिलों की बात करें तो वाराणसी, प्रयागराज, झांसी और आगरा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।प्रयागराज, झांसी और आगरा सबसे गर्म रहने वाले हैं।बरेली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा।

1 और 2 अप्रैल को तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दो दिन बाद जब मौसम में बदलाव होगा , पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में गिरावट होगी,जिससे गर्मी से राहत मिलेगी और एक बार फिर तेज हवाएं भी चलेंगी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 1 और 2 अप्रैल को मौसम बिगड़ने के साथ लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

Rain Alert: बेमौसम बरसात से खड़ी फसलों को नुकसान

बेमौसम बरसात ने खड़ी फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही है साथ ही तेजी से बदलते मौसम चक्र ने लोगों को स्वास्थ्य के लिहाज से भी परेशान किया है। बदलते मौसम के कहर से लोगों में वायरल फीवर बढ़ रहा है जिसमें  ठंड लगना तेज बुखार का आना प्रमुख लक्षण हैं दुखन, ऐंठन खांसी ज़ुकाम से भी पीड़ित हैं लोग। सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों के यहां भी काफ़ी देखी जा रही है मरीजों की संख्या। उत्तर भारत के पंजाब हरियाणा में शुरू हुई बारिश।

समलैंगिक शादी का देशभर में विरोध : राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट से कही ये बड़ी बात ?

अगली खबर पढ़ें

UP News : युवाओं को निशुल्क टैबलेट और फोन,योगी सरकार की मंजूरी

UP News : युवाओं को निशुल्क टैबलेट और फोन,योगी सरकार की मंजूरी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:44 AM
bookmark
UP News :  युपी सरकार मे युवाओं को 40 लाख नि: शुल्क टैबलेट वा स्मार्ट फोन बांटने के लिये उसकी खरीद प्रक्रिया का रास्ता अब साफ हो जायेगा। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। वे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।  टैबलेट व स्मार्टफोन खरीदने के लिए सरकार कंपनियों से टेंडर आमंत्रित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा की गयी बैठक मे औद्योगिक विकास विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ।मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि टैबलेट और स्मार्टफोन की यह खरीद वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए की जाएगी।गौरतलब है कि पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत दो करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण अंतिम बिड अभिलेख को मंजूरी दी गई ।2022 विधानसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार ने टैबलेट और स्मार्टफोन की खरीद कर वितरित किए थे।

UP News :

इसके आलावा यूपी के 11,000 से अधिक पंजीकृत खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पंजीकृत खिलाडियों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा ।इस योजना का लाभ आवासीय छात्रावास मे रहने वाले छात्रों और सभी स्पोर्ट्स कॉलेजों को मिलेगा।सरकार ने नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत से मिलने वाली सुविधाएं होंगी ऑनलाइन नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के जरिए मिलने वाली सुविधाएं ऑनलाइन होंगी। जनता को दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नेशनल अर्बन डिजिटल मिशन की तर्ज पर स्टेट अर्बन डिजिटल मिशन बनाया जाएगा। इस मिशन का मकसद जनता को बेहतर ऑनलाइन सुविधा प्रादान करना है ।

Kanpur Baradevi Temple : कानपुर के बारादेवी मंदिर में भक्तों की अनोखी परंपरा