UP IPS Transfer List : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। रविवार की देर रात सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के 14 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। देर रात अचानक से एक दर्जन से अधिक IPS अफसरों के स्थानांतरण होना कोई खास वजह माना जा रहा है।
UP IPS Transfer
IPS घुले सुशील चन्द्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनया गया है और प्रभाकर चौधरी को लखनऊ भेज दिया है। अब आईपीएस प्रभाकर चौधरी सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक, अपराध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ.प्र. लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे राठौर किरीट कुमार हरिभाई को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के लिए भेजा गया है।
किस अफसर को कहां भेजा गया
प्रभाकर चौधरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा है।
राठौर किरीट कुमार हरिभाई को पुलिस अधीक्षक, अपराध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ.प्र. लखनऊ से सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के लिए भेजा है।
घुले सुशील चन्द्रभान को पुलिस अधीक्षक, जनपद सीतापुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली की जिम्मेदारी दी गई है।
संतोष कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक, जनपद मिर्जापुर से पुलिस अधीक्षक, अपराध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. लखनऊ के लिए भेजा गया है।
कुँवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक, जनपद कन्नौज से पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा की जिम्मेदारी मिली है।
विनीत जायसवाल को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, जनपद चन्दौली की जिम्मेदारी मिली है।
2014 बैच के आईपीएस अभिनन्दन को पुलिस अधीक्षक, जनपद बांदा से पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा बनाया गया है।
मोहम्मद मुश्ताक को पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा से पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर बनाया गया है
अमित कुमार आनन्द को पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर से पुलिस अधीक्षक, जनपद कन्नौज बनाया गया है।
अंकुर अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक, जनपद चन्दौली से पुलिस अधीक्षक, जनपद बांदा बनाया गया है।
चकेश मिश्र पुलिस अधीक्षक, जनपद सम्भल से पुलिस अधीक्षक, जनपद सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है।
आदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा से पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा बना दिया है।
अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर से पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी दी गई है।
कुलदीप सिंह गुनावत को पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल की जिम्मेदारी दी गई है।
Seema Haider News: ग्रेटर नोएडा : सीमा हैदर और सचिन के सामने रोटी के लाले, पैसा खत्म, राशन खत्म, कैसे भरा जाए पेट
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।