UP News / मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बुर्का पहने महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीयर खरीदने पहुंची महिला को सिर कलम करने की धमकी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक कहता सुनाई दे रहा है कि तुम मुस्लिम होकर शराब खरीद रही हो। इससे दूसरे समुदाय के सामने हम लोगों की बेइज्जती हो रही है।
UP News
जानकारी के मुताबिक, रविवार को बुर्का पहने दो मुस्लिम महिलाएं शहर की एक वाइन शॉप से बीयर खरीदने गई थीं। कुछ मुस्लिम युवकों की नजर बुर्कानशीं महिलाओं पर पड़ गई। बस, फिर क्या था, नाराज होकर इन समाज के ठेकेदारों ने बीच सड़क पर उन महिलाओं को रोककर इनकी वीडियो बनाते हुए जमकर अपनी दबंगई दिखाई।
इस दौरान एक युवक ने तो इन महिलाओं की गर्दन उतारने तक की धमकी दे डाली। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए इस मामले में अधिकारियों ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने भी इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर तुरंत तीनों आरोपी आदिल, साजिद और बाकू उर्फ शाहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन आरोपियों में आदिल और साजिद सगे भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस गिरफ़्त में आए इन समाज के ठेकेदारों पर पहले भी कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, एक वीडियो वायरल में मुस्लिम महिला को कुछ लोग सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले का संज्ञान लेते हुए थाना नगर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने ही अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Cyclone Biparjoy चक्रवात ‘बिपारजॉय’ बरपाएगा बड़ा कहर, होगा बड़ा नुकसान : IMD
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।