Wednesday, 27 November 2024

मुजफ्फरनगर में आग का गोला बन गई चलती हुई कार, 1 की मौत 3 झुलसे

UP News : यूपी के मुजफ्फरनगर में सड़क पर दौड़ रही एक कार अचानक से आग का गोला बन गई।…

मुजफ्फरनगर में आग का गोला बन गई चलती हुई कार, 1 की मौत 3 झुलसे

UP News : यूपी के मुजफ्फरनगर में सड़क पर दौड़ रही एक कार अचानक से आग का गोला बन गई। अचानक से लगी आग ने किसी भी बचने का मौका नहीं दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर रुप से झुलस गए हैं। झुलसे हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

UP News in hindi

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के निरगजनी झाल गांव के निकट कैनाल रोड पर एक कार अपने गतंव्य की ओर जा रही थी कि अचानक से कार में आग लग गई। आग की भयावता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग ने कार में सवार लोगों को कूदने तक का मौका नहीं दिया। इस हादसे में कार सवार 30 वर्षीय निशु कुमार की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी प्रीति, बेटा अर्थ कुमार और कार चालक रमन गंभीर रुप से झुलस गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया मृतक युवक निशु कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

कार में आग लगने पर क्या करें ?

कार में आग लगने पर विंडो, सीट बेल्ट आदि काम करना बंद कर देते हैं, इसलिए कार में आग लगते ही विंडो के कांच को तोड़कर बाहर निकले।

कार की इंजन का खास ध्यान देने की जरूरत है। सही वक्त पर ऑयल फिल्टर, इंजन कूलेंट और इंजन ऑयल को बदलते रहें। इससे कार की हेल्थ ठीक रहेगी।

कार में फालतू के इलेक्ट्रिकल उपकरण लगाने से बचें। ये आपके कार की बैट्री पर एक्स्ट्रा लोड डालते हैं।

CNG/LPG किट को हमेशा की अधिकृत सेंटर से ही लें और फिट कराएं।

 कार में जरूरत से ज्यादा मोडिफिकेशन कराने से बचें। इससे कार में तकनीकी खराबी आने की संभावना बढ़ जाती है।

आज का समाचार 8 नवंबर 2023 : पूरे देश में नहीं होगी आतिशबाजी, नोएडा के स्कूलों में लॉकडाउन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post