Thursday, 14 November 2024

UP News: दो भाइयों की कब्र बना मकान, छत के मलबे में दबकर हुई दर्दनाक मौत

UP News: मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को दिन निकलते ही एक बड़ा हादसा हो गया। रात…

UP News: दो भाइयों की कब्र बना मकान, छत के मलबे में दबकर हुई दर्दनाक मौत

UP News: मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को दिन निकलते ही एक बड़ा हादसा हो गया। रात से हो रही बरसात के कारण एक गरीब का कच्चा आशियाना भरभरा कर गिर गया। जिसके मलबे में परिवार के 5 लोग दब गए। जिनमें दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई तो वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में मलबे से निकालकर ग्रामीणों ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

UP News

दरअसल, घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित नसीरपुर गांव की है जहां देर रात से हो रही बरसात के कारण इदरीश नाम के एक व्यक्ति के कच्चे मकान की छत दिन निकलते ही उस समय भरभरा कर गिर गई जब परिवार घर में सोया हुआ था। इस दौरान मलबे में दबकर इदरीश के 14 वर्षीय पुत्र उवैश और 13 वर्षीय भांजे असलम की मौके पर ही मौत हो गई तो वही 40 वर्षीय इदरीश और उसकी 11 वर्षीय पुत्री करीन, 16 पुत्र समीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने बामुश्किल मलबे से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के बाद जहां प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया तो वही सूचना पर पुरकाजी विधानसभा सीट से लोकदल के स्थानीय विधायक अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों का हाल-चाल जानते हुए सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीम सदर परमानंद झा ने मीडिया से से कहा कि इस घटना की जांच करा कि जाएगी यदि पीड़ित पात्रता की श्रेणी में आया तो उसको जरूरी लाभ भी दिए जाएंगे। UP News

Pregnant Man: डॉक्टरों ने ट्यूमर समझ किया ऑपरेशन तो मर्द के पेट से निकले जुड़वा बच्चे !

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post