“सूर्य नमस्कार से क्या बिगड़ेगा?”RSS महासचिव ने योग को लेकर कह दी बड़ी बात

होसबाले ने अपने संबोधन में सवाल उठाया “सूर्य नमस्कार से मुस्लिमों का क्या बिगड़ जाएगा?” उन्होंने कहा कि अगर नमाज़ पढ़ने वाले मुस्लिम पर्यावरण के दृष्टिकोण से नदी या पेड़ों के प्रति सम्मान/पूजा की भावना अपनाएं, या प्राणायाम करें, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

दत्तात्रेय होसबाले
दत्तात्रेय होसबाले
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Dec 2025 09:59 AM
bookmark

UP News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबाले ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित एक हिंदू सम्मेलन के मंच से योग, सूर्य नमस्कार और प्रकृति-पूजा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार को संकीर्ण धार्मिक चश्मे से नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और विज्ञान आधारित अभ्यास के रूप में देखना चाहिए। होसबाले ने अपने संबोधन में सवाल उठाया “सूर्य नमस्कार से मुस्लिमों का क्या बिगड़ जाएगा?” उन्होंने कहा कि अगर नमाज़ पढ़ने वाले मुस्लिम पर्यावरण के दृष्टिकोण से नदी या पेड़ों के प्रति सम्मान/पूजा की भावना अपनाएं, या प्राणायाम करें, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

‘प्रकृति को अपनाना भारत की परंपरा

RSS महासचिव ने कहा कि प्रकृति को अपनाना भारत की सांस्कृतिक परंपरा का मूल है और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी प्रथाएं किसी भी धर्म के व्यक्ति के लिए हानिकारक नहीं हो सकतीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि RSS किसी व्यक्ति या समुदाय को दुश्मन नहीं मानता, बल्कि समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए समावेशिता में विश्वास करता है।

योग-सूर्य नमस्कार पर क्या बोले होसबाले

होसबाले ने सूर्य नमस्कार को धार्मिक बहस नहीं, स्वास्थ्य और विज्ञान से जुड़ा अभ्यास बताते हुए कहा कि इससे किसी समुदाय को नुकसान नहीं होता बल्कि शरीर और मन को लाभ मिलता है। उन्होंने जोर दिया कि योग या प्राणायाम अपनाने का मतलब किसी की इबादत या आस्था से समझौता करना नहीं है। पर्यावरण के संदर्भ में उन्होंने सवाल उठाया कि नदी-पेड़ों के प्रति सम्मान या प्रकृति संरक्षण से जुड़ी आदतें अगर कोई अपनाता है, तो इसमें आपत्ति कैसी? इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को किसी एक धर्म की सीमा में बांधकर नहीं देखा जाना चाहिए—ये ऐसे अभ्यास हैं जो व्यक्ति की सेहत, समाज की जागरूकता और प्रकृति की सुरक्षा, तीनों के लिए उपयोगी हैं।

सांस्कृतिक एकता पर जोर

गोरखपुर के खोराबार मैदान में अपने भाषण के दौरान होसबाले ने सांस्कृतिक एकता का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति धार्मिक सीमाओं से आगे बढ़कर सह-अस्तित्व, प्रकृति के सम्मान और सामाजिक सद्भाव की बात करती है। उन्होंने कहा कि ‘हिंदू-हिंदुत्व’, ‘राष्ट्र-राष्ट्रीयता’ और ‘भारत-भारतीयता’ जैसे विषयों को समझते हुए राष्ट्र निर्माण का रास्ता चरित्र निर्माण से होकर जाता है।

‘पूजा के तरीके अलग, धर्म जीवन जीने की कला’

RSS महासचिव ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक जड़ें एक हैं। पूजा के तरीके अलग हो सकते हैं, लेकिन धर्म जीवन जीने की कला है। उन्होंने सनातन परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि मानव मूल्यों की रक्षा केवल अपने लिए नहीं, बल्कि मानवता के व्यापक कल्याण के लिए जरूरी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उदाहरण देते हुए कहा कि 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाना इसी सोच की झलक है। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत में टेंडर घोटाला, तीन अधिकारी निलंबित

आजमगढ़ जिला पंचायत में तैनात रहे अपर मुख्य अधिकारी और दो अवर अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर टेंडर जारी किए और इससे व्यक्तिगत लाभ उठाने का प्रयास किया।

tender
जिला पंचायत टेंडर घोटाले का खुलासा करते हुए डीएम
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar17 Dec 2025 07:27 PM
bookmark

UP News : जिला पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया को लेकर सामने आए गंभीर अनियमितताओं के मामले में शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। आजमगढ़ जिला पंचायत में तैनात रहे अपर मुख्य अधिकारी और दो अवर अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर टेंडर जारी किए और इससे व्यक्तिगत लाभ उठाने का प्रयास किया।

आजमगढ़ से जुड़ा मामला

वर्ष 2023-24 के दौरान जिला पंचायत आजमगढ़ की ओर से कई विकास कार्यों के लिए टेंडर निकाले गए थे। इस पर स्थानीय भाजपा नेता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि जिन कार्यों के लिए टेंडर जारी किए गए, वे काम पहले ही लगभग छह महीने पहले पूरे हो चुके थे। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद शासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

निलंबित किए गए अधिकारी

*विद्या शंकर पांडेय, तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत आजमगढ़ (वर्तमान में मैनपुरी में तैनात)

* गणेश पाल, अवर अभियंता, वर्तमान तैनाती आजमगढ़

* रविंद्र यादव, अवर अभियंता, वर्तमान तैनाती हापुड़ (पूर्व में आजमगढ़ में कार्यरत)

तीनों अधिकारियों को निलंबन के बाद जिला पंचायत मुख्यालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। शासन स्तर पर अब इनके विरुद्ध विभागीय और दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

बहराइच में प्रशासनिक फेरबदल

इसी क्रम में जिला पंचायत बहराइच के अपर मुख्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र बहादुर को प्रशासनिक कारणों से उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को अपर मुख्य अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आगरा जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उमेश चंद्र और सिद्धार्थनगर के अपर मुख्य अधिकारी लालता प्रसाद के विरुद्ध भी शिकायतें प्राप्त हुई थीं। विभागीय जांच के दौरान दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया। संतोषजनक उत्तर मिलने के बाद शासन ने उन्हें फिलहाल चेतावनी जारी करते हुए निर्देश दिए कि वे भविष्य में अपने कार्यों को अधिक सतर्कता, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ करें। इस पूरी कार्रवाई से शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता, फर्जीवाड़ा या लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के इस जिले में सर्दी और कोहरे के कारण स्कूलों में छुट्टी

यह आदेश डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता द्वारा जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई स्कूल इस दौरान खुला पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पहले से निर्धारित परीक्षाएँ इस छुट्टी के दौरान भी यथावत चलेंगी।

kohra (1)
कोहरे में स्कूल जाते बच्चे
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar17 Dec 2025 06:49 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक छुट्टी का ऐलान किया गया है। यह आदेश डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता द्वारा जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई स्कूल इस दौरान खुला पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पहले से निर्धारित परीक्षाएँ इस छुट्टी के दौरान भी यथावत चलेंगी।

बरेली और आसपास के क्षेत्र पिछले दो दिनों से घने कोहरे की चपेट में

मौसम का हाल यह है कि बरेली और आसपास के क्षेत्र पिछले दो दिनों से घने कोहरे की चपेट में हैं। मंगलवार का दिन पिछले दस सालों में सबसे ठंडा रहा, जिसमें दिन का तापमान केवल 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को भी धूप नहीं निकली और तेज ठंडी हवा चलने से गलन और ठिठुरन में इजाफा हुआ। कम दृश्यता के कारण सड़कों पर वाहन धीमे चल रहे हैं।

घने कोहरे का आरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए घने कोहरे का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। ठंडी हवाओं के चलते तापमान और गिरने की संभावना बनी हुई है। कोहरे के ज्यादा घने होने से दृश्यता बहुत कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ जाती है। कोहरे से होने वाली दुर्घटना का शिकार अध्यापक, विद्यार्थी या उनके अभिभावक कोई भी हो सकते हैं, जिसे रोकने के लिए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।


संबंधित खबरें