Saturday, 18 May 2024

UP Board Result 2023 : बोर्ड के छात्रों को नंबर बढ़ाने का झांसा दे रहे साइबर ठग, छात्रों के पास लगातार आ रही फर्जी कॉल

UP Board Result 2023 / कानपुर। यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षार्थियों का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक…

UP Board Result 2023 : बोर्ड के छात्रों को नंबर बढ़ाने का झांसा दे रहे साइबर ठग, छात्रों के पास लगातार आ रही फर्जी कॉल

UP Board Result 2023 / कानपुर। यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षार्थियों का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी होने का अनुमान है। इस बीच परीक्षा में अंक बढ़ाने के लिये पंजीकृत मोबाइल नंबर पर फर्जी काल आने से परीक्षार्थी परेशान हो रहे हैं। साइबर ठग परीक्षार्थियों को उनके फोन कर नबंर बढ़ाने का झांसा दे रहे हैं। अभिभावकों से उनके बेटे के एक दो विषय में फेल होने की बात कह तीन हजार रुपये की मांग कर नंबर बढ़ाने की बात कह रहे हैं। ऐसे फोन कानपुर, भीतरगांव व घाटमपुर इलाके के कई परीक्षार्थियों के पास फोन आये हैं।

UP Board Result 2023

गणित में 26 नंबर बता तीन हजार रुपये मांगे

कस्बा भीतरगांव निवासी एक इंटर परीक्षार्थी के पिता के मोबाइल नंबर में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे 9679828011 से काल आयी। बताया प्रयागराज बोर्ड से बोल रहे हैं। छात्र के मैथ में केवल 26 नंबर हैं। नंबर बढ़ाने के लिए उसने तीन हजार रुपये की मांग की। घाटमपुर निवासी छात्र समीर के पास भी शुक्रवार शाम 3.30 बजे प्रयागराज बोर्ड आफिस का अधिकारी बताकर काल किया गया। इसी तरह कई अन्य परीक्षार्थियों के भी मोबाइल पर फोन आ रहे हैं। वहीं कानपुर के एक बच्चे के पास फोन आया, तो उसके अभिभावक ने जिला विद्यालय निरीक्षक से इस तरह की कॉल आने की शिकायत की तो उन्होंने इसे फर्जी कॉल बताया।

रोल नंबर व माता-पिता का नाम बताकर करता है वेरीफाई

छात्रों द्वारा बोर्ड फार्म में भरे गये विवरण में जो मोबाइल नंबर पंजीकृत किया गया है, जालसाज उसी नंबर पर फोन कर रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कॉल करने वाले बकायदा छात्रों को उनका नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि के साथ माता-पिता का नाम आदि बताकर पहले वेरीफाई कराता है। जिससे परीक्षार्थी और अभिभावक भ्रमित हो रहे हैं। जालसाज द्वारा छात्रों को जिस तरीके से सही सही डिटेल बता रहा है इससे सवाल उठता है कि उनके पास यह जानकारी आई कहां से है।

अभिभावक रहें अलर्ट

कानपुर जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहबहादुर सिंह ने कहा कि परीक्षार्थी और उनके अभिभावक समझ लें कि बोर्ड से ऐसी काल कभी नहीं की जा सकती। फिर अंक बढ़ाने के नाम पर पैसा मांगना फर्जीवाड़ा के अलावा कुछ नहीं है। ऐसे जालसाज और साइबर ठगों से परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों को अलर्ट रहना होगा।

ये देश का पहला डिजिटल कोर्ट, यहां हर कार्य होता है पेपरलेस Digital court of India

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post