UP Crime news: यूपी के बांदा में शराब के नशे में एक बेटे ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी का कहना है कि उसके पास महादेव आये थे। उन्होंने बताया था कि वह महादेव का अवतार हैं, इस युग में उसे नारी का वध करने आना था। उसने कहा कि मैंने मां को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया…लोगों के मुताबिक महिला का बड़ा बेटा शराब के नशे में था। पुलिस ने हत्यारे बेटे को हिरासत में ले लिया है। मामला नरैनी थाना क्षेत्र का है, जहां मोहल्ला राजनगर निवासी महिला रामानंदी (50) पत्नी स्व. मंगल को उसके बेटे ने मार डाला।
UP Crime news: विवाद के बाद शराब के नशे में दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला अपने तीन बेटों रामबाबू, श्याम बाबू व सुनील के साथ रहती थी। रामबाबू और श्यामबाबू की शादी हो चुकी है। वहीं, सुनील बाहर मजदूरी करता है। मोहल्ले वालों के अनुसार बीती रात घर में रामानंदी का बड़े बेटे रामबाबू से विवाद हो गया। इस पर रामबाबू ने अपने मां के सर पर डंडों से हमला कर मरणासन्न कर दिया। घटना के समय बड़े बेटे रामबाबू ने अपने छोटे भाई श्याम बाबू को कमरे के अंदर बंद कर दिया था। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और गंभीर अवस्था में घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां पर डॉ. विपिन शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की रास्ते में मौत हो गई।
UP Crime news: महादेव सपने में आए थे !
पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रामबाबू का कहना है कि उसके पास महादेव आये थे। उन्होंने बताया था कि वह महादेव का अवतार हैं, इस युग ने उसे नारी का वध करने आना था। उसने कहा कि मैंने मां को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है।
छोटे भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि नरैनी कस्बे के राजनगर निवासी स्वर्गीय मंगल की 50 वर्षीया पत्नी रामानंदी को उसके पुत्र रामबाबू ने मामूली विवाद को लेकर डंडे से पीटकर घायल कर दिया है। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवा कर घायल मां रामानंदी को घर से बाहर निकाला और नरैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के छोटे बेटे श्यामबाबू की तहरीर के आधार पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है। नरैनी कोतवाली में दर्ज किया गया। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक राम बाबू को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है। आरोपी बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त व सनकी है।