Sunday, 19 May 2024

UP Crime : फौजी ने पड़ोसी सैन्यकर्मी की पत्नी को मार डाला

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के कैंट थाना क्षेत्र में एक फौजी ने अपने पड़ोसी सैन्यकर्मी की पत्नी की…

UP Crime : फौजी ने पड़ोसी सैन्यकर्मी की पत्नी को मार डाला

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के कैंट थाना क्षेत्र में एक फौजी ने अपने पड़ोसी सैन्यकर्मी की पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

UP Crime

Lucknow News : मेडिकल कराने के बहाने कैदी को मॉल घुमा रहे थे पुलिसकर्मी, 4 निलंबित

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि 13 मार्च को कैंट थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यूवी एरिया सिग्नल में तैनात हवलदार मनोज सेनापति की पत्नी सुदेशना (27) की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस टीम ने जांच के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की पड़ताल की और उसके आधार पर सिग्नलमैन नितीश पांडेय को सेना पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पांडेय ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अक्टूबर 2022 में शहर से बाहर गया था, तभी उसकी पत्नी के फौजी मनोज सेनापति के साथ अवैध संबंध बन गए थे। पांडेय ने पूछताछ में बताया कि मनोज के पास उसकी पत्नी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी थे, जिनके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

UP Crime

UP News : फर्जी अंकपत्र मामला : नहीं मिली पूर्व विधायक को राहत, याचिका खारिज

एसपी के अनुसार, पांडेय ने पुलिस को बताया कि 13 मार्च को वह अपनी स्कूटी से मनोज के घर पहुंचा और उसकी पत्नी सुदेशना से अपनी पत्नी के फोटो व वीडियो डिलीट करने के लिए मनोज को बुलाने को कहा, जिससे वह तैश में आ गई और झगड़ा करने लगी। इसके बाद उसने अपने बैग से चाकू निकालकर सुदेशना की गर्दन और शरीर के कई अन्य हिस्सों पर लगातार वार किए। पांडेय ने बताया कि सुदेशना की हत्या के बाद उसने हाथ धोकर चाकू अपने बैग में रखा और वहां से अपनी स्कूटी लेकर चर्च चौराहा जाते समय रास्ते में चाकू व अन्य सामान फेंक दिया।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post