Saturday, 23 November 2024

UP News : शामली के पत्रकार की मौत का मामला, आरोपी डाक्टर के खिलाफ होगी कार्यवाही

UP News / लखनऊ। शामली में चिकित्सक की उपेक्षा से इलाज के अभाव में हुई पत्रकार की मृत्यु के मामले…

UP News : शामली के पत्रकार की मौत का मामला, आरोपी डाक्टर के खिलाफ होगी कार्यवाही

UP News / लखनऊ। शामली में चिकित्सक की उपेक्षा से इलाज के अभाव में हुई पत्रकार की मृत्यु के मामले में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डिप्टी सीएम पाठक को आज हजरतगंज में एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने ज्ञापन देकर उन्हें शामली प्रकरण से अवगत कराया।

UP News

ज्ञापन के माध्यम से ब्रजेश पाठक को अवगत कराया गया कि शामली में 19 मई को युवा पत्रकार अमित मोहन गुप्ता को ब्रेन हेमरेज हुआ था। उन्हें परिजन तत्काल नगर के चिकित्सक डा. मुकेश गर्ग के नर्सिंग होम ले गए, किंतु पत्रकार के परिजन चिकित्सक की निर्धारित फीस नहीं दे सके। फीस में 100 रुपए कम रह गए थे। इसलिए पत्रकार को उपचार नहीं दिया गया। इलाज के अभाव में पत्रकार की आधे घंटे में मृत्यु हो गई। इस असंवेदन शील घटना ने सम्पूर्ण पत्रकार जगत को झकझोर दिया है तथा पत्रकारों में आक्रोश है।

उप मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि दोषी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पत्रकार के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, क्योंकि वे चिकित्सक को फीस भी नहीं दे सके। अत: पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने मामले को सुनकर आश्वासन दिया कि जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। ज्ञापन की प्रति महानिदेशक स्वास्थ्य एवम चिकित्सा, मंडलायुक्त सहारनपुर तथा आईएमए के अध्यक्ष को भी प्रेषित की गई है।

Noida News : सावधान; बैंक में भी सुरक्षित नहीं है आपका सोना, चोरों ने उड़ाए NRI महिला के 30 लाख के जेवर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post