यूपी में फर्जी मार्कशीट से बने 22 मास्टर साहबों पर गिरी गाज, 9 साल से उठाया वेतन

यूपी में फर्जी मार्कशीट से बने 22 मास्टर साहबों पर गिरी गाज, 9 साल से उठाया वेतन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 AUG 2025 08:01 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग एक बार फिर विवादों में है। उत्तर प्रदेश में फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाले 22 शिक्षकों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। अब उत्तर प्रदेश के इस भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और विभाग ने वेतन रिकवरी के आदेश भी जारी कर दिए हैं। Uttar Pradesh Samachar :

9 साल तक उठाते रहे वेतन

माध्यमिक इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) पद पर भर्ती हुई इन शिक्षकों की तैनाती 2016 में की गई थी। जांच में सामने आया कि इन 22 शिक्षकों ने फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी हासिल की थी और लगभग 9 साल तक वेतन उठाते रहे। अब जब जांच में यह बात खुलकर सामने आई है और इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है तब योगी सरकार ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके इन शिक्षकों पर कड़ा एक्शन लिया है।

जांच में खुलासा, 22 शिक्षक बर्खास्त

आजमगढ़ मंडल के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने सभी 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। जांच में पाया गया कि उन्होंने अंकपत्र और प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से तैयार किए थे। बर्खास्तगी के बाद विभाग ने इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई और वेतन वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी। इससे पहले यूपी में बेसिक स्कूलों में भी फर्जी मार्कशीट के सहारे शिक्षक बनने का मामला सामने आ चुका है। अब मामला माध्यमिक इंटर कॉलेजों तक पहुंच गया है, जिससे शिक्षा विभाग की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। Uttar Pradesh Samachar
अगली खबर पढ़ें

दिल्ली-आगरा हाईवे पर बनेंगे 7 फ्लाईओवर और अंडरपास, ट्रैफिक होगा सुगम

दिल्ली-आगरा हाईवे पर बनेंगे 7 फ्लाईओवर और अंडरपास, ट्रैफिक होगा सुगम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 AUG 2025 02:01 PM
bookmark
Uttar Pradesh Samachar : उत्तर प्रदेश के मथुरा वासियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19) पर 7 नए फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने की मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य हाईवे पर लगने वाले जाम और सड़क हादसों को कम करना है। उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और मथुरा के विकास के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एनएच-19 पर सात फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण की मांग रखी, जिसे मंत्री गडकरी ने तुरंत मंजूरी दे दी।

यातायात को मिलेगी रफ्तार, दुर्घटनाओं में कमी

मंत्री गडकरी ने फ्लाईओवर, रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), चौड़ीकरण और अंडरपास सहित सभी निर्माण कार्यों को तत्काल स्वीकृति दी। इससे मथुरा के लोगों के लिए यात्रा आसान होगी और हाईवे पर दुर्घटनाओं की संभावना में भी कमी आएगी। बैठक में हेमा मालिनी ने ब्रज क्षेत्र की 84 कोसी परिक्रमा को हेरिटेज स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा। गडकरी ने इसे जल्द मंजूरी देने का आश्वासन दिया और सभी औपचारिकताओं पर शीघ्र विचार किए जाने की बात कही।

बैठक में मौजूद अन्य अधिकारी

उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में हेमा मालिनी के साथ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा, राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी, परिवहन सचिव उमाशंकर सिंह, दीपक शिंदे (आईएएस) और मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। Uttar Pradesh Samachar
अगली खबर पढ़ें

यूपी के दो दोस्तों ने बदल दी पत्नियों की जिंदगी, थाने पहुंची अजब प्रेम की गजब कहानी

यूपी के दो दोस्तों ने बदल दी पत्नियों की जिंदगी, थाने पहुंची अजब प्रेम की गजब कहानी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 AUG 2025 00:48 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के इस जिले के दो गहरे दोस्त अनूप और पप्पू की दोस्ती ने ऐसा मोड़ लिया कि मामला दोनों की पत्नियों तक पहुंच गया। दोनों ने आपस में पत्नियों को बदल लिया और कोर्ट मैरिज तक का मामला बन गया। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की यह अजब प्रेम की गजब कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। Uttar Pradesh Samachar :

अहमदाबाद में शुरू हुई दोस्ती, बढ़ी पारिवारिक नजदीकियां

अनूप और पप्पू अहमदाबाद में एक ही प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और अक्सर एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। पप्पू की पत्नी सविता से सात साल पहले शादी हुई थी। बताया गया है कि अनूप की पत्नी के साथ नजदीकियां बढ़ीं, और धीरे-धीरे दोनों दोस्तों की पत्नियां आपस में बदल गईं।

कोर्ट मैरिज का दबाव

पप्पू का कहना है कि अनूप ने उसकी पत्नी को पिछले चार महीनों से अपने पास रखा और उसे अनूप की पत्नी से कोर्ट मैरिज करने का दबाव भी बनाया। इतना ही नहीं, उसकी पत्नी ने खुद भी कहा कि अनूप की पत्नी से शादी कर लो। पप्पू के अनुसार, इसके लिए उसे 10 हजार रुपये भी दिए गए और अनूप ने उसकी पत्नी से कोर्ट मैरिज कर ली।

महिला का बयान

अनूप की पत्नी ने बताया कि दो साल पहले उनकी शादी हुई थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद अनूप उसके साथ मारपीट करने लगा। मायके लौटने के बाद परिवार की समझाइश पर वह फिर ससुराल लौटी, लेकिन अनूप ने उसे अपने दोस्त के साथ रहने का दबाव दिया। महिला ने कहा, अब मेरे घर में मेरे लिए कोई जगह नहीं है, मुझसे कहा गया दोनों साथ में पति-पत्नी की तरह रहो। थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। दोनों पक्षों ने समझौते के प्रयास किए, लेकिन असफल रहे। पप्पू और अनूप यादव को थाने में ही रोका गया और पुलिस ने धारा 151 के तहत दोनों का चालान कर दिया है। Uttar Pradesh Samachar