Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कंपोजिट विद्यालय बलारपुर में तैनात एक सहायक अध्यापक को आठवीं की छात्रा को कथित रूप से प्रेमपत्र लिखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
Uttar Pradesh News in hindi
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने शनिवार को बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
प्रशासनिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कन्नौज ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बलारपुर में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात हरिओम सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ सिंह ने निलंबित कर दिया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 30 दिसंबर, 2022 को बलारपुर में ही पढ़ने वाली 8वीं की छात्रा को सहायक अध्यापक हरिओम ने नए साल का एक ग्रीटिंग कार्ड दिया और साथ ही हाथ से लिखा 12 लाइन का एक प्रेमपत्र दिया था। शिक्षक का यह ग्रीटिंग जब छात्रा घर लेकर पहुंची और उसे खोला तो उसमें प्रेम पत्र निकला।
छात्रा के पिता ने शिक्षक के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हरिओम सिंह को निलंबित करने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार को इस मामले की जांच सौंपी है।
Kanjhawala Accident Case : अदालत ने आरोपी अंकुश खन्ना को जमानत दी
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।