Monday, 14 October 2024

Youtuber: किसान का बेटा बना यूट्यूब स्टार, मिला सिल्वर बटन, तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर

  Youtuber: फर्रुखाबाद। अगर आपके मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता।…

Youtuber: किसान का बेटा बना यूट्यूब स्टार, मिला सिल्वर बटन, तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर

 

Youtuber: फर्रुखाबाद। अगर आपके मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। ये साबित किया है यूपी के फर्रुखाबाद जिले के सुरजीत कुमार ने। उन्होंने मात्र एक वर्ष में ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके सिल्वर बटन हासिल कर लिया है। उनके यूट्यूब चैनल पर इस समय सवा तीन लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

कोविड में आए गांव और बनाया चैनल

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव भटकुर्री निवासी किसान सुभाष चंद्र सक्सेना के पुत्र सुरजीत कुमार (26) उर्फ राज सक्सेना ग्रेटर नोएडा में ओप्पो कंपनी में नौकरी करते थे। कोविड-19 संक्रमण के दौरान लॉकडाउन लग गया और नौकरी जाने की बात आ गई, तो वह अपने गांव वापस आ गए। यहां उन्होंने यूट्यूब पर रजिस्ट्रेशन कर Rajshorts52 नाम से चैनल बनाया। इस पर उन्होंने कॉमेडी, इमोशनल, भक्ति जैसी वीडियो बनाकर अपलोड करनी शुरू कर दिये। देखते ही देखते लोगों ने उनके चैनल को पसंद करना शुरू कर दिया। सिर्फ एक वर्ष में उन्होंने यूट्यूब पर सिल्वर बटन हासिल कर लिया। अब वह गोल्डन बटन पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

लोगों ने मना किया, पर अपनी मेहनत में लगा रहा

सुरजीत ने बताया कि उनके पिता किसान हैं और मां गृहणीं। उन्होंने बीएससी तक पढ़ाई की है। नौकरी छोड़कर जब चौनल की शुरुआत की तो परिवार के लोगों ने काफी विरोध किया, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। मैं अपनी मेहनत में लगा रहा और लगातार अलग अलग तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करता रहा। जब उनका सिल्वर बटन आया तो परिवार के सभी लोगों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।

अब गोल्डन बटन पाना है

उन्होंने बताया कि जब से सिल्वर बटन आया है जिले व आसपास के लोग उनको बधाई देने के लिए घर पर आ रहे हैं। वह अपने सभी दर्शकों का धन्यवाद देते हैं। जिनके प्यार से उनको सिल्वर बटन प्राप्त हुआ है। अब मैं और मेहनत करना चाहता हूं। दर्शकों का प्यार ऐसे ही बना रहा तो जल्द ही गोल्डन बटन भी प्राप्त कर लूंगा।

Gulabi Gang: डेनमार्क में सजेगी गुलाबी गैंग की लीडर संपत पाल की पेंटिंग

Related Post