आज की बड़ी खबर : उत्तराखंड में मिली PMमोदी व CM योगी की बहन, दोनों की मुलाकात का वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें वीडियो

24b
Rishikesh News In hindi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Aug 2023 10:06 PM
bookmark

Rishikesh News : सावन का पवित्र महीना चल रहा है। इसी महीने में बहन-भाई का पावन पर्व रक्षा बंधन भी आने वाला है। रक्षा बंधन से ठीक पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन बसंती बेन व उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी की एक अनोखी मुलाकात का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।

Rishikesh News In hindi

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इकलौती बहन बसंती देवी इन दिनों अपने पति हंसमुख व परिवारजनों के साथ उत्तराखंड आई हुई हैं। शनिवार को बसंती बेन व हंसमुख ऋषिकेश के पास भगवान नीलकंठ के मंदिर में दर्शन करने गए थे। नीलकंठ मंदिर से कुछ ही दूर आगे कोठार गांव में पार्वती मंदिर गए। पार्वती मंदिर के प्रांगण में उनकी भेंट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से हुई। दोनों बहनें आपस में गले मिलीं और खूब सारी बातें की।

वीडियो हो गया वायरल

PM Modi की बहन बसंती बेन व सीएम योगी की बहन शशि देवी की मुलाकात के दौरान परिवारजनों ने एक साथ फोटो खिंचवाई। इसी बीच किसी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर आते ही वीडियो वायरल हो गया है। नीचे लिंक में आप भी देखें वीडियो .....

https://twitter.com/ManchChetna/status/1687779820502220800?t=_3UHY5r8CjbOZEeqKo9GDA&s=08

पहली बार दिखी PM मोदी की बहन

PM मोदी की बहन बसंती बेन पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आई हैं। आपको बता दें कि PM नरेन्द्र मोदी कुल 6 भाई-बहन हैं। उनके सबसे बड़े भाई सोम भाई मोदी को सोम दादा के नाम से भी जाना जाता है। सोम भाई मोदी अपने पैतृक गांव वड़नगर में एक वृद्धा आश्रम चलाते हैं। दूसरे नंबर के भाई अमृत मोदी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरे नम्बर पर आते हैं। उनसे छोटे भाई का नाम प्रहलाद मोदी है और PM मोदी की एकलौती बहन का नाम बसंती बेन है। बहन से छोटे भाई का नाम पंकज मोदी है। बहन बसंती बेन का विवाह हंसमुख नामक व्यापारी के साथ हुआ है। बसंती बेन व हंसमुख जी इन दिनों उत्तराखंड की यात्रा कर रहे हैं।

सीएम योगी की हैं 3 बहन

अब आपको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार के बारे में बता देते हैं। योगी आदित्यनाथ के बचपन का नाम अजय बिष्ट था। 21 वर्ष की उम्र में उन्होंने गोरखपुर धाम मंदिर में पहुंचकर सन्यास ले लिया था। तब से वे योगी का जीवन जी रहे हैं। अजय बिष्ट यानि योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल रीजन के पंचूर गांव में हुआ था। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फोरेस्ट रेंजर थे।

योगी आदित्यनाथ की माताजी का नाम श्रीमती सावित्री देवी है। योगी आदित्यनाथ के 4 भाई और तीन बहनें हैं। पीएम मोदी की बहन बसंती बेन से मिलने वाली बहन का नाम शशि पयाल है। शशि पयाल उत्तराखंड के ही कोठार गांव के पास स्थित पार्वती मंदिर में चाय-पानी की एक छोटी सी दुकान चलाती हैं। इसी दुकान पर बसंती बेन और शशि देवी की आपस में मुलाकात हुई। दोनों बहनों ने एक-दूसरे का हालचाल जाना और अपने भाईयों के लिए लम्बी उम्र व स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Big News Exclusive : मनमानी करने वाले खेतान पब्लिक स्कूल समेत 4 नामी स्कूलों पर चला DM का हंटर, RC की गई जारी

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rain in Uttarakhand : पुलिस ने दी पहाड़ों की यात्रा से बचने की सलाह

15 14
Police advised to avoid travel to mountains
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jul 2023 10:06 PM
bookmark
देहरादून। उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर सोमवार को भी बारिश और भूस्खलन होने से कई मार्गों पर यातायात अवरुद्ध हुआ। भारी बारिश होने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर, राज्य पुलिस ने लोगों से बहुत जरूरी नहीं होने पर पहाड़ों की यात्रा से बचने का अनुरोध किया है।

Rain in Uttarakhand

इन स्थानों पर हुई इतनी बारिश राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोटी में सर्वाधिक 155 मिमी, भगवानपुर में 88, चकराता में 74.3, विकासनगर में 66.5, मसूरी में 60.2, पुरोला में 60, हरिद्वार में 57, कालसी में 55.5, मोरी में 53, बड़कोट में 51, धनोल्टी में 45 और लक्सर में 40 मिमी बारिश दर्ज की गयी। लगातार बारिश होने से गंगा सहित सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। हरिद्वार में सुबह आठ बजे गंगा नदी का जलस्तर 292 मीटर दर्ज किया गया जो खतरे के स्तर 294 मीटर से केवल दो मीटर नीचे है।

Bulandshahr News : पहले पत्नी की हत्या की, फिर साली से शादी, अब तीसरी दुल्हन लाया

भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन चौकस भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन लगातार चौकस है। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में प्रदेश के 13 में से 11 जिलों- हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अलमोड़ा, पौड़ी, देहरादून, टिहरी और चमोली में सोमवार और मंगलवार को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, पौड़ी, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों के स्कूलों में सोमवार को अवकाश रहा, जबकि चमोली जिला प्रशासन ने मंगलवार और बुधवार को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

Rain in Uttarakhand

Ghaziabad News : 40 फीट गहरे गड्ढ़े में गिरा युवक, हालत नाजुक

भूस्खलन से यातायात अवरुद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर छिनका के पास भूस्खलन होने से यातायात अवरुद्ध हो गया, जिसे कुछ घंटों बाद बहाल कर दिया गया। राज्य में भूस्खलन या भूधंसाव के कारण कई मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पहाड़ी मार्गों पर भूस्खलन होने की आशंका है। उन्होंने यात्रियों से बहुत ज़रूरी नहीं होने पर इस समय पहाड़ों की यात्रा करने से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक यात्रा नहीं करें, सुरक्षित स्थान पर ही रहें। किसी भी सहायता के लिए हमें 112 नंबर पर सूचना दें, हम आप तक पहुंचेंगे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #raininuttarakhand #uttarakhandnewes @deharadun
अगली खबर पढ़ें

G 20 Meeting : जी-20 प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड के मॉडल गांव ओणी का दौरा किया

20 32
G 20 Meeting
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:49 PM
bookmark

G 20 Meeting / ऋषिकेश। उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट नरेंद्रनगर में भ्रष्टाचार रोधी उपायों पर मंथन के लिए हुई जी-20 बैठक में हिस्सा लेने के बाद विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने रविवार को मॉडल गांव ओणी का दौरा किया। अतिथियों ने यहां ग्रामीण परिवेश, उनके रहन-सहन और दिनचर्या को न केवल निकट से जाना बल्कि स्वयं भी उन्होंने हाथ चक्की, मथनी और ओखली में अपने हाथ आजमाए। विदेशी मेहमानों ने गांव में पौधारोपण भी किया।

G 20 Meeting

नरेंद्र नगर में तीन दिवसीय जी-20 के भ्रष्टाचार रोधी कार्य समूह की बैठक के बाद ओणी गांव पहुंचे अतिथियों को मुख्य रूप से पांच स्थानों का भ्रमण कराया गया जिनमें मॉडर्न आंगनवाड़ी केंद्र, मॉडर्न पंचायत घर, फॉरेस्ट वाचिंग टावर, ओपन जिम तथा म्यूजियम शामिल थे।

ओणी गांव में स्थापित की गई जी-20 वाटिका में अतिथियों ने अमलसारी के पौधों का रोपण भी किया। गांव के भ्रमण के लिए अतिथियों को चार टीम में बांटा गया था और सभी टीम ने अलग-अलग समय में विभिन्न जगहों का भ्रमण कर ग्रामीण जीवन को जाना और समझा।

इस दौरान उत्साहित विदेशी मेहमानों ने स्थानीय महिलाओं के साथ हाथ से चलाई जाने वाली चक्की, दूध मथने वाली माथनी तथा ओखली में हाथ भी आजमाए। विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अतिथियों को ग्रामीणी जीवन के बारे में जानकारी दी।

ऋषिकेश से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओणी में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किए गए हैं तथा उसे मॉडल गांव के रूप में विकसित करने के लिए सौंदर्यीकरण के साथ ही उसके मकानों को पारंपरिक एपण कला तथा पारंपरिक वेशभूषा से जुड़ी चित्रकारी से जीवंत किया गया है।

महिला पहलवानों का ये अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान : राकेश टिकैत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।