Friday, 17 May 2024

प्रधानमंत्री 7अक्टूबर को जाएंगे केदारनाथ

राष्ट्रीय ब्यूरो। केंद्र की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 अक्टूबर को दूसरी बार केदारनाथ की यात्रा…

प्रधानमंत्री 7अक्टूबर को जाएंगे केदारनाथ

राष्ट्रीय ब्यूरो। केंद्र की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 अक्टूबर को दूसरी बार केदारनाथ की यात्रा पर जा सकते हैं। इस यात्रा के दौरान वे सूबे के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं। केदारनाथ की पिछली यात्रा प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के ठीक बाद 2019 में किया था। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में अगले साल के शुरू में ही विधानसभा चुनाव होंने हैं। इस लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण हो गई है।

वहीं अक्टूबर माह में ही उत्तराखंड सरकार  ‘शहीद सम्मान यात्रा’ का आयोजन भी करने जा रही है। यह यात्रा ठीक विधानसभा चुनाव से 3-4 माह पहले होने जा रही तो इसके अपने राजनीतिक मायने भी हैं। इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर  मतदाताओं से मिलने की कोशिश की जाएगी। बतादें कि कोरोना के चलते नैनीताल उच्च न्यायालय पिछले साल चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी। लेकिन इस साल 16 सितम्बर 2021 को इस रोक को सशर्त हटा लिया गया। अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले लोग चारधाम यात्रा कर सकते हैं। नैनीताल हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद गत 16 सितम्बर से सूबे में चारधाम यात्रा यानि केदारनाथ,बद्रीनाथ,यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा की जा सकती है।

Related Post