Thursday, 5 December 2024

Sex Scandal : हरिद्वार के होटल में चल रहा था Sex का रैकेट, पुलिस ने पकड़ा

Sex Scandal : देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार की नगर कोतवाली क्षेत्र में होटल के अंदर चल रहे सेक्स रैकेट का…

Sex Scandal : हरिद्वार के होटल में चल रहा था Sex का रैकेट, पुलिस ने पकड़ा

Sex Scandal : देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार की नगर कोतवाली क्षेत्र में होटल के अंदर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने होटल के दो  मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देह व्यापार करने वालों को पकड़ते हुए दिल्ली और पंजाब की दो युवतियों को आजाद कराया।

Sex Scandal :

हरिद्वार पुलिस ने होटल व्यू के मैनेजर अब्दुल्ला उर्फ रिहान निवासी ग्राम रसूलपुर दभेड़ी थाना कोतवाली बुढ़ाना, मुजफ्फरननगर और होटल रैमसन के मैनजर मुकेश शर्मा निवासी जींद थाना सदर जिला जींद,हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपी सोनू और सपना राजपूत की तलाश की जा रही है।

सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि पूछताछ में पीड़िताओं ने बताया कि काम धंधे की तलाश में हरिद्वार आई थी। यहां पहुंचने पर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से मुलाकात हुई।इस महिला ने ही दोनों की मुलाकात हिल व्यू होटल में काम करने वाले मैनेजर अब्दुल्ला उर्फ रिहान और सोनू से करवाई। दोनों ने युवतियों को पैसों का लालच देकर इस गलत धंधे में धकेल दिया।

Related Post