Thursday, 19 September 2024

टनल में फंसे मजदूरों को कुछ इस तरह निकाला जाएगा बाहर

Uttrakhand News : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य युद्धस्तर…

टनल में फंसे मजदूरों को कुछ इस तरह निकाला जाएगा बाहर

Uttrakhand News : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। बचाव कार्य में जुटे जवान मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए जुटे हुए हैं। मौके पर तैनात पुलिस व आपदा मोचन बल पूरी तरह से अलर्ट है।

Uttrakhand News

आपको बता दें कि उत्तराखंड के ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा और डंडालगांव के बीच 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है। 12 नवंबर 2023 को सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था, जिससे सुरंग के अंदर काम कर रहे 40 मजदूर सुरंग के अंदर ही फंस गए थे। इन्हें निकलने के लिए पांच दिन से रेस्क्यू आपरेशन जारी है। लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली।

उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार टनल के सेव पेच में पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, मेडिकल टीमों व अन्य आपदा मोचन बल मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने और जरूरत पड़ने पर मॉक ड्रिल करवाई जा रही है।

उत्तरकाशी के एसपी ने बताया कि टनल में अत्याधुनिक मशीनों की मदद से ड्रिलिंग का काम तेजी से हो रहा है। टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं। उन्हें समय-समय पर पानी और ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। उनका मनोबल बनाए रखने के लिए परिजनों से लगातार बातचीत करवाई जा रही है। पुलिस हेल्प डेस्क से भी परिजनों से संपर्क साधकर पल-पल की अपडेट दी जी गही है।

आपदा स्थल पर पुलिस, एनडीआरएप, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और अन्य आपदामोचन बलों की टुकडियां 24 घंटे मुस्तैद हैं। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रेस्क्यू सेवाएं दी जाएगी।

सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए पुलिस और आपदा मोचन बल ने बकायदा मॉक ड्रिल भी की।मजदूरों तक पहुंचने के बाद उन्हें स्ट्रैक्चर पर लेटाकर बाहर निकाला जाएगा।

दिल्ली में नहीं मिलेगी शराब, बंद रहेंगे शराब के ठेके और बार

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1