Sunday, 15 September 2024

Uttarakhand Rains: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, अभी तीन दिन तक रहेगा कई जिलों में अलर्ट

Uttarakhand Rains: इन दिनों केदारनाथ की यात्रा जोखिम भरी हो सकती है क्योंकि उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश…

Uttarakhand Rains: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, अभी तीन दिन तक रहेगा कई जिलों में अलर्ट

Uttarakhand Rains: इन दिनों केदारनाथ की यात्रा जोखिम भरी हो सकती है क्योंकि उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। हालाकिं हर साल इन दिनों मौसम खराब होने की वजह से केदारनाथ की यात्रा रोक दी जाती है । मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है वही रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की वजह से पांच लोगो की मौत हो गई है जिसमें से 3 गुजरात और एक श्रंद्धालु हरिद्वार व एक की पहचान होना बाकी है । इन सभी लोगों की मौत मलबे में दबने की वजह से हुई है । ये हादसा वीरवार को हुआ था लेकिन भारी वर्षा होने के कारण शुक्रवार को सभी का शव बरामद हुआ है । राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है ।

भूस्खलन से 5 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कार में सवार 5 लोगों की भूस्खलन में मलबे के नीचे दबने की वजह से मौत हो गई । मृतकों में गुजरात के तीन और एक युवक हरिद्वार व एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस एक पीड़िता की पहचान करने की कोशिश कर रही है ।

Uttarakhand Rains कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में 6 जिलों में बारिश का अलर्ट है मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक नैनीताल, देहरादून , पोड़ी, चंपावत , टिहरी और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है । केंद्र ने प्रशासन को चेतावनी दी है और लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा ।

राज्य के मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट , लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए कहा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद बारिश से प्रभावित कई जगहों का निरीक्षण किया । कोटद्वार क्षेत्र में कुछ दिन पहले भूस्खलन की वजह से एक व्यक्ति लापता हो गया था । इस भूस्खलन की वजह से कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए है । यानी भूस्खनल की वजह से उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पुल की मरम्मत करने के लिए कहा । उन्होंने कोटद्वार और भाबर को जोड़ने वाली मालन नदी के पुल का भी निरक्षण किया जो कि वैकल्पिक बनाया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों और पर्यटकों को कहा कि लोग अनावश्यक यात्रा न करें। क्योंकि अभी उत्तराखंड के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी 24 घंटे अलर्ट पर है और हर चीज की मॉनिटरिंग वो खुद कर रहे है ।

Uttarakhand Rains मौत का आंकड़ा 58 तक पहुंचा

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से राज्य में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. अकांडों के अनुसार इस मानसून के दौरान विभिन्न घटनाओं में अब तक 58 लोगों की जान जा चुकी है और 37 लोग घायल हुए हैं, जबकि 19 अन्य लापता हैं. इसके अलावा, 1,167 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें 33 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि भी बह गई. राज्य में बारिश के कारण सड़कों और पुलों को भी काफी नुकसान हुआ है । Uttarakhand Rains

Bulandshahr Accident:तेज रफ्तार ट्रक बस में घुसा, देखें वीडियो : बड़े हादसे में चार की मौत दर्जन घायल

Related Post1