Tuesday, 30 April 2024

Dadri Land Scam : सबसे बड़े भूमि घोटाले में नेताओं का था संरक्षण

Dadri land scam : दादरी/नोएडा । उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े भूमि घोटाले में रोज नए-नए तथ्य उजागर हो रहे…

Dadri Land Scam : सबसे बड़े भूमि घोटाले में नेताओं का था संरक्षण

Dadri land scam : दादरी/नोएडा । उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े भूमि घोटाले में रोज नए-नए तथ्य उजागर हो रहे हैं। अब पता चला है कि इस घोटाले में शामिल भू-माफियाओं को कई बड़े नेताओं का संरक्षण भी प्राप्त था। आरोप है कि जांच कर रहे अधिकारी इस मामले में केवल लीपापोती का प्रयास कर रहे हैं। अरबों रूपये के जमीन घोटाले (Dadri land scam) का यह अवैध धंधा सरकारी भ्रष्ट अफसरों के संरक्षण में चल रहा था। अब पता चला है कि इस माफिया को देश के कई बड़े राजनेताओं का संरक्षण भी प्राप्त था।

यही वजह रही कि प्रदेश के सबसे बड़े भूमि घोटाले (Dadri Land Scam) में शामिल भू-माफिया व उसके साझीदार आज भी मौज कर रहे हैं। भूमाफिया का राजनीतिक कोकस इतना शक्तिशाली था कि किसी भी दल की सरकार रही हो उसके राजनीतिक संरक्षणकर्ता उसे बचाने में हमेशा आगे रहते थे। हर सरकार में उसके राजनीतिक आका ढाल बनकर उसको बचा लेते थे। मालूम हो कि इस अंतर्राज्यीय भूमाफिया ने अकेले जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव चिटैहरा में हजारों बीघा जमीन हड़प कर मोटी रकम लेकर अपात्रों को फर्जी पटटे कर दिये। ग्रामीणों को जब इस बड़े घोटाले का पता चला तो उन्होंने प्रशासन से शिकायत की। लेकिन कहीं भी कोई सनवाई नहीं हुई।

इसी प्रकार यशपाल तोमर नामक इस भूमाफिया का धंधा गाजियाबाद, मेरठ एवं उत्तराखंड के कई शहरों में भी फलता-फूलता रहा है। कुछ दिन पूर्व यशपाल तोमर उत्तराखंड पुलिस के चंगुल में फंसा है। उसके साझीदार अफसर व संरक्षक नेता उसे बचाने के लिए सभी प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। उसके गिरोह में शामिल चिटहैरा गांव के कुछ सफेदपोश भी प्रयास कर रहे हैं कि यह मामला अधिक तूल न पकड़े तथा उनके नाम उजागर न होने पाए।

Related Post