Sunday, 1 December 2024

Rare view of Planets : 28 मार्च को आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा

हाल ही में लोगों ने चन्द्रमा के साथ शुक्र ग्रह को चमकते हुए नजारे को देखा और तस्वीरों में कैद…

Rare view of Planets : 28 मार्च को आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा

हाल ही में लोगों ने चन्द्रमा के साथ शुक्र ग्रह को चमकते हुए नजारे को देखा और तस्वीरों में कैद भी किया लेकिन आने वाले कुछ ही दिनों में आप इससे भी बेहतर एक नजारा (Rare view of Planets) देखने वाले हैं। खगोलशास्त्र के जानकारों ने बताया कि 28 मार्च के दिन पृथ्वी से सौर मण्डल बिल्कुल स्पष्ट दिखायी देगा और आसमान में आप एक या दो नहीं बल्कि पांच ग्रहों को एक सीधी रेखा में देख सकेंगे।

Rare view of Planets

पांच ग्रहों (बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और यूरेनस) के मिलने का यह नजारा एक 50 डिग्री वाले छोटे से क्षेत्र में देखने को मिलेगा। यह भी बताया जा रहा है कि इस खगोलीय घटना को एक लम्बे समय तक लोगों के द्वारा देखा जा सकेगा।

शुक्र दिखेगा सबसे चमकीला

28 मार्च को नज़र आने वाले इस विलक्षण दृश्य (Rare view of Planets) में पांचों ग्रहों में सबसे ज्यादा चमकता हुआ ग्रह शुक्र दिखायी दे सकता है। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के बेथ बिलर बताते हैं कि बृहस्पति और शुक्र की चमक ज्यादा होने की वजह से उन्हें आसानी से देखा जा सकेगा लेकिन वहीं युरेनस को स्पॉट करना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होगा। इस दौरान मंगल और चन्द्रमा भी एक दूसरे के काफी करीब दिखने वाले हैं।

दूरबीन की नहीं पड़ेगी जरुरत

चन्द्रमा के साथ एक चाप के आकार में नजर आने वाले इन पांचों ग्रहों के नजारे (Rare view of Planets) को सामान्य आँखों से भी देखा जा सकेगा। खगोलशास्त्र विशेषज्ञ का कहना है कि भले ही युरेनस को देखने के लिए आपको विशेष उपकरण जैसे दूरबीन की आवश्यकता पड़े किन्तु बाकी सभी ग्रह आपको आसानी से दिख सकेंगे।

पहले भी हो चुकी है ऐसी अद्भुत घटना

भले ही पिछले दिनों चन्द्रमा और शुक्र के एक साथ दिखने वाले नजारे और आने वाले 28 मार्च को पांच ग्रहों के एक साथ दिखने वाले दृश्य से लोग काफी उत्साहित हों, लेकिन आपको बता दें कि इस तरह की खगोलीय घटना वर्ष 2022 में भी घट चुकी है। ज़ब बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि एक साथ आसमान में दिखायी दे रहे थे।

Related Post