Sunday, 1 December 2024

Assam : चलती ट्रेन में यात्री ने खुद को गोली मारी

गुवाहाटी। नई दिल्ली जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक यात्री ने पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास…

Assam : चलती ट्रेन में यात्री ने खुद को गोली मारी

गुवाहाटी। नई दिल्ली जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक यात्री ने पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास खुद को गोली मार ली। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। व्यक्ति पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Assam

IPL-2023 : धीमी ओवर गति के लिए डुप्लेसी पर 12 लाख का जुर्माना, आवेश को फटकार

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास हुई घटना

एनएफआर के प्रवक्ता सब्यसजी डे ने बताया कि व्यक्ति ने सोमवार रात करीब आठ बजे ट्रेन के सामान्य डिब्बे में खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पास कोई टिकट या उसकी पहचान के बाबत कोई दस्तावेज नहीं था। हम उसकी पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। न्यू जलपाई गुड़ी स्टेशन में ट्रेन से उस कोच को अलग कर लिया गया है।

Assam

Kanpur News: रजिस्टर्ड गुंडे ने थाने में लगाई पंचायत, कानपुर पुलिस कमिश्नर ने बैठाई जांच

गुवाहाटी में कामाख्या और नई दिल्ली के आनंद विहार के बीच चलती है ट्रेन

प्रवक्ता ने कहा कि फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति बंदूक लेकर ट्रेन में कहां से चढ़ा। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी में कामाख्या और नई दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलती है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post