Thursday, 28 November 2024

Patna : हवाई अड्डे पर बम की सूचना से अफसरों में हड़कंप

पटना। पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में बम होने की सूचना पर सुरक्षा अफसरों में हड़कंप मच…

Patna : हवाई अड्डे पर बम की सूचना से अफसरों में हड़कंप

पटना। पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में बम होने की सूचना पर सुरक्षा अफसरों में हड़कंप मच गया। किसी शरारती तत्व ने फोन कर इस बात की जानकारी दी थी। सूचना पर एलर्ट हुए सुरक्षा अफसरों ने पूरे परिसर की गहन जांच की। बाद में यह जानकारी फर्जी पाई गई।

Patna

Shri Ram Viral Photo : भगवान राम भी हुए वायरल, AI से निकाली गई भगवान राम की तस्वीर देखिए

जांच व तलाशी में नहीं मिला कोई बम

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि एक लैंडलाइन नंबर पर सुबह आए फोन कॉल में हवाई अड्डा परिसर में बम होने की सूचना दी गई थी। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सूचना के आधार पर हवाई अड्डा बम धमकी आकलन समिति ने इसका विश्लेषण किया और इसे विशिष्ट नहीं पाया। उन्होंने बताया कि पूरे टर्मिनल भवन, पार्किंग क्षेत्र और कार्यालय भवन की सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी जांच की, लेकिन कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।

Patna

Nagar Nikay Chunav : नगरीय निकाय चुनाव अकेले ही ताल ठोकेगी सुभासपा

हवाई अड्डे पर बढ़ाई गई सुरक्षा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि हां, फोन कॉल आया था कि हवाई अड्डा परिसर में बम रखा गया है, लेकिन यह अफवाह निकली। अब तक कुछ नहीं मिला है। एयरपोर्ट की पूरी बिल्डिंग की अच्छी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यात्रियों को कोई असुविधा पहुंचाए बिना तलाशी अभियान चलाया गया। मामले की और जांच की जा रही है। शहर के हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर यात्रियों की दो से तीन बार तलाशी ली जा रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post