Wednesday, 27 November 2024

Sakshi Murder Case : अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शाहबाद डेयरी इलाके में एक किशोरी की निर्मम हत्या करने के आरोपी युवक…

Sakshi Murder Case : अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शाहबाद डेयरी इलाके में एक किशोरी की निर्मम हत्या करने के आरोपी युवक की हिरासत की अवधि बृहस्पतिवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी। अदालत के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से आरोपी साहिल (20) को ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया।

Sakshi Murder Case

Delhi Crime : कृष्णा नगर के फ्लैट से मिली माँ बेटी की लाश, पड़ोसियों ने दी थी सूचना

28 मई को हुई थी साक्षी की हत्या

साहिल ने पिछले रविवार 28 मई की शाम को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय साक्षी की चाकू से 20 से अधिक वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इस दौरान, पास से गुजर रहे राहगीर तमाशबीन बने रहे थे। पुलिस के मुताबिक, साक्षी के शरीर पर जख्म के 34 निशान थे और उसकी खोपड़ी भी टूट गई थी। साहिल को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उसकी बुआ के घर से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया था।

Sakshi Murder Case

R Madhavan Birthday Special- बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने हॉलीवुड से किया था एक्टिंग डेब्यू

बार-बार बयान बदल रहा है आरोपी

ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ज्योति नयन ने मंगलवार को पुलिस को साहिल को दो दिन तक हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति दी थी। पुलिस ने इस आधार पर साहिल की हिरासत की मांग की थी कि वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं किया जा सका है और आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post