Thursday, 19 September 2024

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: ऐसे शुरू हुआ विक्‍की कौशल-कटरीना कैफ का प्‍यार, इस होटल में करेंगे शादी

मुंबई:कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बाॅलीवुड के सबसे शानदार कपल में से एक हैं। दोनों ने…

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: ऐसे शुरू हुआ विक्‍की कौशल-कटरीना कैफ का प्‍यार, इस होटल में करेंगे शादी

मुंबई:कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बाॅलीवुड के सबसे शानदार कपल में से एक हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर किसी से कुछ भी साझा नहीं किया था। अभी की बात करें तो बाॅलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के बीच उनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। कटरीना और विक्की कौशल अपनी जिदंगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। दोनों 7 से 9 दिसंबर के बीच 700 साल पुराने राजस्थान के चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसको दोनों को बेसबरी से इंतजार है। कटरीना और विक्की कौशल अपनी शादी (Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding) को पूरी तरह से सीक्रेट रखने की सोच रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अब उनकी शादी के साथ लव स्टोरी का सिलसिला भी सामने आ चुका है, जिसको छुपाने का प्रयास किया गया था।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कभी भी अपने रिश्ते को कभी स्वीकारा नहीं था। ऐसे में बहुत कम लोग सुनते हैं कि दोनों की लव स्टोरी किस तरह से शुरु हुई थी।

मजाक से शुरू हुआ था उनकी लव स्टोरी का सफर
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी का सफर काफी मजेदार तरीके से शुरु हो गया था। कटरीना और विक्की की कहानी करण जौहर के चेट शो के दौरान शुरु हो गई थी। इस शो में जब विक्की कौशल बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे, तब करण जौहर ने विक्की कौशल से बताया था कि कटरीना कैफ उनके साथ काम करने का मन बना रही हैं। उनको लग रहा है कि पर्दे पर दोनों की जोड़ी काफी जमेगी। करण जौहर की इस बात पर विक्की कौशल काफी खुश हुए थे।

कई बार दोनों दिखे एक साथ
कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने प्यार को लेकर काफी खामोशी बनाए हुए थे। दोनों ने अचानक से अपनी शादी को लेकर खुलासा किया। लेकिन दोनों जब एक साथ दिखाए पड़ते थे तो उनके बीच की कनेक्शन साफ तरीके से नजर आता था। इतना ही नहीं, दोनों एक इंटरव्यू में भी एक साथ नजर आए हैं, जिसमें दोनों को एक साथ देखकर फैंस का काफी अच्छा लगा था। इसके अलावा, कटरीना और विक्की दिवाली पार्टीज से लेकर इवेंट्स तक में साथ नजर आ चुके हैं।

(Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding)

Related Post1