Thursday, 26 December 2024

मामूली बात पर एक युवक ने रेत दिया दूसरे का गला, जानें क्‍या था कारण

बुलंदशहर में दो युवकों की मामूली बात पर कहासुनी हो गई जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक का गला रेत डाला।

मामूली बात पर एक युवक ने रेत दिया दूसरे का गला, जानें क्‍या था कारण

Bulandshahar News बुलंदशहर में दो युवकों की मामूली बात पर कहासुनी हो गई जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक का गला रेत डाला। गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफ़र कर दिया गया। मामूली बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया।

मामूली बात पर रेता गला

मामला बुलंदशहर के सीयाना तहसील क्षेत्र के क़स्बा बुगरासी का है। यहाँ पर दो लोगों में मामूली बात पर विवाद हो गया। इस मामूली विवाद में एक ने दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है कि जलालपुर निवासी जीशान का यहाँ के रहने वाले रोहित से किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया। जैसे ही विवाद बढ़ा तो रोहित ने पास के ही एक सैलून से उस्तरा उठाया और जीशान की गर्दन पर वार कर दिया जिससे जीशान गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही आस पास के लोगों ने इस घटना को देखा तो हैरान रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफ़र कर दिया गया है। फ़िलहाल पीड़ित का इलाज चल रहा है।

Bulandshahar News in hindi 

पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही

पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। युवक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है जिसमें बताया कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद ये घटना हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस हर पहलू से इस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। मामूली बात पर दो युवाओं में हुए झगड़े के बाद जिस तरीक़े से हमला किया गया एक ने दूसरे का गला रेता इस बात से गाँव में हड़कंप मच गया है। फ़िलहाल पूरा मामला पुलिस की निगरानी में है।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post