Sunday, 19 May 2024

Gold Price: गोल्ड की खरीदारी करना हुआ महंगा, कीमत ने दुबारा लगाई छलांग

नई दिल्ली: गोल्ड-सिल्वर के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव( Gold Price) देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते अभी देखा जाए…

Gold Price: गोल्ड की खरीदारी करना हुआ महंगा, कीमत ने दुबारा लगाई छलांग

नई दिल्ली: गोल्ड-सिल्वर के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव( Gold Price) देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते अभी देखा जाए तो गिरावट के बाद गोल्ड प्राइस में फिर से बढ़त होना शुरू हो गई है। आज गुरुवार, 13 अक्टूबर, 2022 को सोने की वायदा कीमतें 51,000 (प्रति 10 ग्राम) पर पहुंच गया है। सुबह 10:25 पर मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 35 रुपये या 0.07% की बढ़त लेकर 50,940 रुपये के स्तर कारोबार कर रहा था।

इस दौरान एवरेज प्राइस 50,911.82 रुपये प्रति यूनिट पर दर्ज किया गया है। वहीं इसकी लास्ट क्लोजिंग 50,905 रुपये पर हो गई थी।

इस दौरान सिल्वर फ्यूच (Gold Price) भी हरे निशान में ट्रेड जारी था। 50 रुपये या 0.09% की तेजी करने के बाद चांदी 57,375 रुपये प्रति किलोग्राम के दर पर बना हुआ था। इसका एवरेज प्राइस 57,377.14 रुपये हो गया था और यह पिछले सेशन में 57,325 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था।

यूएस मार्केट में गोल्ड-सिल्वर ने गिरावट दर्ज की है। यूएस गोल्ड 8.50 डॉलर या 0.50% की गिरावट के साथ 1677.50 के स्तर पहुंच गया है। वहीं, सिल्वर 0.549 डॉलर या 2.82% के नुकसान के साथ 18.938 डॉलर प्रति औंस का स्तर पर कारोबार जारी है।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में देखा जाए तो बुधवार को मेटल्स में गिरावट हुई है। गोल्ड जहां 20 रुपये की हल्की गिरावट करने के बाद 51,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंच गया है। पिछली क्लोजिंग 51,175 रुपये पर बना हुआ है। चांदी में 473 रुपये की गिरावट हो चुकी है और यह 58,169 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

Related Post