Tuesday, 5 December 2023

Petrol-Diesel Price: आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़त, तुरंत चेक करें रेट

नई दिल्ली: तेल कंपनियों की तरफ से आज भी पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं।…

Petrol-Diesel Price: आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़त, तुरंत चेक करें रेट

नई दिल्ली: तेल कंपनियों की तरफ से आज भी पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज भी तेल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर तो दूसरी ओर डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये पर पहुंच गई है व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर।

कोलकाता में पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) का की कीमत115.12 रुपये पहुंच गई है जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंच जाने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दिया था। तेल डीलरों ने जानकारी दिया है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि होने जा रही है।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी पहुंच चुकी है कीमत

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 96.67 105.41
मुंबई 104.77 120.51
कोलकाता 99.83 115.12
चेन्नई 100.94 110.85

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पहुंचा है पेट्रोल का भाव

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा हो चुकी है।

जानिए आपके शहर में कितना पहुंच गया है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत को देखा जाए तो एसएमएस के जरिए भी जानकारी चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखने के बाद 9224992249 नंबर पर भेजने की जरुरत होती है। हर शहर का कोड अलग-अलग होता है।

 

Advertisement

Related Post