Thursday, 2 May 2024

CEO सुंदर पिचाई की गूगल से होगी छुट्टी? आखिर क्यों उठी इस्तीफे की मांग

Sundar Pichai Google :  टेक कंपनी गूगल (Google) की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar…

CEO सुंदर पिचाई की गूगल से होगी छुट्टी? आखिर क्यों उठी इस्तीफे की मांग

Sundar Pichai Google :  टेक कंपनी गूगल (Google) की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के इस्तीफे की खबर तेजी होती जा रही है। नवंबर साल 2022 में जब OpenAI ने ChatGPT रिलीज किया था तो गूगल पर दबाव बढ़ गया था। गूगल ने इसके जवाब में AI चैटबॉट जेमिनी लॉन्च किया। लेकिन इसे ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है और यह एक तरह से मजाक का बनकर रह गया है। यही वजह है कि पिचाई पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है।

माना जा रहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं या फिर कंपनी उन्हें निकाल सकती है। पिचाई 2022 में अमेरिका में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ थे। उन्हें 22.6 करोड़ डॉलर की सैलरी मिली। अगर भारतीय रुपयों में देखें तो यह करीब 18,84,39,13,900 रुपये बैठती है। यानी पिचाई की रोजाना की कमाई पांच करोड़ रुपये से ज्यादा होती है।

आखिर क्यों देना पड़ रहा है इस्तीफा?

जेमिनी के एआई इमेज जेनरेशन टूल की इतनी आलोचना हुई कि उसने इस फीचर को अपने चैटबॉट से हटा लिया है। कंपनी का कहना है कि इसे दुरुस्त करने के बाद ही बहाल किया जाएगा। पिचाई ने भी Gemini से हुई गलतियों को स्वीकार कर लिया है। इसे ठीक किया जा रहा है और हमारी टीम लगातार इस मामले को ठीक करने के लिए 24 घंटे काम कर रही है। इस बीच गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयरों में भी गिरावट नजर आई है। इससे पहले जेमिनी के पिछले अवतार बार्ड में भी कई खामियां सामने आई थी। इससे गूगल की कल्चर पर भी सवाल उठने लगे हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि कंपनी आधे-अधूरे प्रॉडक्ट्स बाजार में लॉन्च कर रही है। इस कारण अब कंपनी के सीईओ पिचाई को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है।

Sundar Pichai Google

कल्चर पर उठ रहे सवाल

दरअसल गूगल की पहचान एक ऐसी कंपनी की रही है जो ठोक-बजाकर अपना माल बाजार लाती है। लेकिन बार्ड और अब जेमिनी की नाकामी ने कंपनी के बारे में इस धारणा को लेकर बदलाव कर दिया है, और गूगल सवालों के घेरे में आता जा रहा है। वहीं निवेशकों के बीच यह धारणा बन रही है कि गूगल एआई की रेस में पिछड़ चुकी है। एनालिस्ट बेन थॉमसन ने अपने पब्लिकेशन Stratechery ने कहा कि गूगल को अपनी संस्कृति में बड़ा बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गूगल ने जेमिनी का इमेज जेनरेशन टूल को बंद कर दिया है लेकिन इसका टेक्स्ट जेनरेशन टूल भी बेतुका है। गूगल को एआई को डोमिनेट करना चाहिए था लेकिन उसकी सबसे बड़ी बाधा उसका कल्चर है। इसी वजह से पिचाई के मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं।

Perplexity AI के सीईओ अरविंद श्रीनिवास का बयान

इस मामले में Perplexity AI के सीईओ अरविंद श्रीनिवास का कहना है कि अगर पिचाई अपने पद से हटते हैं तो उन्हें ही गूगल का सीईओ नियुक्त करना होगा। इसकी वजह यह है कि वह अल्फाबेट के भी सीईओ हैं। इससे पहले हेलिओस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा ने यह दावा किया था कि जेमिनी एआई के नाकाम होने की वजह से गूगल पिचाई को निकालने का फैसला ले सकती है। Sundar Pichai Google

Farmers Protest: बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 को रेल रोको आंदोलन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post