Friday, 23 May 2025

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: किसको होगी जीत नसीब, किसकी होगी उम्मीद खत्म?

चेतना मंच |

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: 13वें विश्व कप में 26 अक्तूबर, गुरुवार को इस विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली दो टीमों इंग्लैंड और श्रीलंका की भिड़ंत होगी। ये दोनों ही टीमों इंग्लैंड और श्रीलंका का 5वां मैच होगा। दोनों ही टीमों को अपने 4 मैचों में 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ 1-1 ही जीत नसीब हुई है। अंक तालिका में इस समय श्रीलंका 8वें तो इंग्लैंड 9वें स्थान पर है।

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: दोनों ही टीमों के सितारे हैं गर्दिश में

इस समय इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों ही टीमों ही हालत खस्ता नजर आ रही है। दोनों ही टीम खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म को लेकर समस्या का सामना कर रही हैं। इंग्लैंड को फॉर्म में चल रहे गेंदबाज रीस टॉपली के बाहर होने से तगड़ा झटका लगा है।

उनके स्थान पर टीम ने ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से को टीम में जगह दी है। टीम के ज़्यादातर खिलाड़ियों को खराब फॉर्म से जूझना पड़ रहा है। इससे डिफेंडिंग चैम्पियन टीम के लिए नॉक आउट स्टेज में पहुंचने के रास्ते बंद होते नजर आ रहे हैं।

नोएडा के इस रेस्टोरेंट में मिलता है 99 रुपये में अनलिमिटेड खाना

श्रीलंका की कहानी भी कुछ अलग नहीं है। पूर्व विश्व विजेता टीम को भी लगातार खिलाड़ियों की इंजरी सिरदर्द बनी हुई है। कप्तान दासुन शनाका के बाहर हो जाने के कारण टीम को पहले ही बड़ा झटका लग चुका था, अब तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी बाहर हो गए हैं।

उनकी जगह टीम की खस्ता हालत को देखते हुए अनुभवी खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज को जगह दी गई है। टीम की एक और समस्या खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म भी है, जोकि चिंता का विषय है।

खराब रहा है इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों का प्रदर्शन

इस विश्व कप में गत विजेता इंग्लैंड और पूर्व विजेता श्रीलंका दोनों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से शिकस्त खानी पड़ी है। उसने सिर्फ बांग्लादेश को ही हराया है, वो जीत भी आसान जीत नहीं थी। इस प्रदर्शन के कारण उसके नॉक आउट में जाने की संभावना न के बराबर ही नजर आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स: ऑस्ट्रेलिया हारा, तो बढ़ जाएंगी मुश्किल

दूसरी ओर श्रीलंका को साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसे एकमात्र जीत नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली है। सिर्फ विश्व कप ही नहीं इससे पहले भी एशिया कप 2022 को अपवाद मान लें, तो लंबे उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इतना खराब कि वो इस बार विश्व कप में सीधे क्वालिफ़ाई भी नहीं कर सकी थी, उसे क्वालिफायर खेल कर विश्व कप में प्रवेश मिला।

हमास-इज़राइल युद्ध 19वें दिन भी जारी, युद्ध विराम के प्रयास हुए तेज

दोनों देशों इंग्लैंड बनाम श्रीलंका की टीमें – 

इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर (कप्तान), ब्रायडन कार्से, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

श्रीलंकाई टीम:

कुसल मेंडिस (कप्तान), एंजलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षना, डुनिथ वेललागे, कासुन रजिथा, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

कानपुर में मासूम बच्‍चों को चढ़ा दिया संक्रमित खून, 14 बच्‍चों की जिंदगी दांव पर

चेतना मंच |

Kanpur HIV News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में स्थित एक सरकारी अस्पताल की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि 14 बच्चों की जिंदगी दांव पर लग गई। इन बच्‍चों को एक अस्‍पताल ने लापरवाही की वजह से संक्रमित ब्लड चढ़ा दिया। इससे वे बच्‍चे एड्स और हेपेटाइटिस जैसी घातक संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि खून चढ़ाने से पहले उसका परीक्षण नहीं किया गया। यूपी के कानपुर के हैलट अस्पताल में यह घटना तब घटी जब थैलेसीमिया से पीड़ित 14 बच्चों को HIV और हेपेटाइटिस B-C संक्रमित ब्लड चढ़ा दिया गया। इससे बच्चे HIV और हेपेटाइटिस B-C से पीड़ित हो गए। इसका खुलासा तब हुआ, जब 4 दिन पहले कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज यानी हैलट अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित 180 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई।

ब्‍लड टेस्‍ट की जांच में बरती गई लापरवाही

कानपुर में अस्‍पताल के डॉक्टरों की लापरवाही ने 14 बच्चों की जिंदगी दांव पर लगा दी है। इन बच्चों का खून बदलने के बाद लाला लाजपत राय अस्पताल में टेस्ट हुआ था। टेस्ट में इन बच्चों को हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी और एचआईवी के संक्रमण से पीड़ित पाया गया। इससे कानपुर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सभी पीड़ित बच्चे नाबालिग हैं। अस्पताल को जब उनके संक्रमित होने की जानकारी मिली इसके बाद यह जांच शुरू हो गई है कि संक्रमित होने का कारण क्या है। हालांकि पहली नजर में बच्चों के संक्रमण का कारण उन्हें चढ़ाए जाने से पहले डोनेशन के तौर पर मिले खून के टेस्ट में लापरवाही बरतने का लग रहा है।

सच्‍चाई का पता लगाना मुश्किल

सच्‍चाई यह है कि स्वास्थ्य विभाग को पक्के तौर पर संक्रमण का कारण पता लगाना बेहद मुश्किल होगा। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इन सभी को LLR में ब्लड ट्रांसफ्यूजर के दौरान यह बीमारी लगी है या बीच में निजी अस्पतालों में ट्रांसफ्यूजन के दौरान ये संक्रमण की चपेट में आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन बच्चों में से सभी की उम्र 6 साल से 16 साल के बीच है। इनमें 7 बच्चों के हेपेटाइटिस-बी से, 5 को हेपेटाइटिस-सी से और 2 को एचआईवी से पीड़ित पाया गया है।

Kanpur HIV News

कानपुर के आसपास के हैं बच्‍चे

ये सभी बच्चे कानपुर शहर, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, औरेया, इटावा और कन्नौज और अन्य जनपद के रहने वाले हैं। LLR अस्पताल के पीडियाट्रिक्स विभाग के एचओडी डॉ. अरुण आर्या ने बताया कि बच्चों में ऐसे गंभीर संक्रमण के लक्षण मिलना चिंता की बात है। हालांकि ब्लड चढ़ाने में यह रिस्क बना रहता है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने साधा निशाना
दूसरी ओर विपक्ष को भी यह बढि़यां मौका हाथ लगा है। संक्रमण के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ” डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है। यूपी के कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया, जिससे इन बच्चों को HIV AIDS और हेपेटाइटिस B, C जैसी चिंताजनक बीमारियां हो गई हैं। ये गंभीर लापरवाही शर्मनाक है। मासूम बच्चों को भाजपा सरकार के इस अक्षम्य अपराध की सजा भुगतनी पड़ रही है।

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एनसीआरटी किताबों पर रार, कर रहे एक दूसरे पर वार

चेतना मंच |

NCERT News एनसीईआरटी की किताबों में अब इंडिया की जगह भारत का जिक्र होने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि एनसीईआरटी की एक कमेटी ने न सिर्फ इंडिया की जगह भारत लिखने की सिफारिश की है, बल्कि भारतीय ज्ञान प्रणाली को शामिल करने की अनुशंसा की है। अब एनसीईआरटी की किताबों में इंडिया की जगह भारत होगा या नहीं इसे लेकर सियासत जरूर होने लगी है। तमाम सियासी दलों की इस फैसले पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस पार्टी ने जहां इसे भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिक्षा में सियासत करने का आरोप लगाया है। वहीं कई नेताओं ने इसे लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

विवादों को जन्म देना बीजेपी की आदत है : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश सिंह कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ सियासत के मकसद से इस तरीके की अफवाहों और कुतर्को के माध्यम से अपनी बात को आगे रखने की सियासत कर रही है। अखिलेश सिंह कहते हैं कि केंद्र सरकार को अगर इंडिया के नाम से इतनी ही आपत्ति है, तो हर जगह इंडिया बदल दिया जाना चाहिए। केंद्र सरकार के इशारे पर चलने वाले सरकारी महकमे भी उन्हीं की भाषा में बात कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश सिंह कहते हैं कि सिर्फ विवादों को जन्म देना ही भारतीय जनता पार्टी की आदत है, उसी को आगे भी करने की तैयारी में है।

अनुछेद एक अर्थ नहीं समझ पा रहा हूं: मनोज झा

NCERT पैनल की सिफारिश पर स्कूली किताबों में ‘भारत’ के साथ ‘इंडिया’ को बदलने पर, आरजेडी सांसद मनोज झा ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन का जन्म हुआ है, तब से बीजेपी नेताओं की कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि कैसे इंडिया गठबंधन पर हमला किया जाए। मुझे लगता है कि यह एक उन्मादी प्रतिक्रिया है। अब एनसीईआरटी ऐसा कर रहा है। आप अनुच्छेद 1 के साथ क्या करेंगे जो कहता है इंडिया जो भारत है। मैं इसका अर्थ समझ नहीं पा रहा हूं। यदि इंडिया गठबंधन अपना नाम बदलकर भारत कर लेता है, तो वे क्या करेंगे।

NCERT News

भारतीय ढांचे को बदलना चाहती है बीजेपी

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने पीटीआई से कहा, कि केंद्र की बीजेपी सरकार भारतीय ढांचे को बदलना चाहती है। हम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय प्रशासनिक सेवा क्यों कह रहे हैं? हमारे सभी पासपोर्ट में भारत गणराज्य लिखा है। यह सरकार कुछ गलत करना चाहती है। कौन कह रहा है कि हम भारतीय नहीं हैं, हमें गर्व है कि हम इंडियंस हैं।

इंडिया गठबंधन से डरे हैं पीएम: AAP

एनसीईआरटी की इस सिफारिश पर आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि पीएम मोदी को इंडिया गठबंधन से कितना डर है। नाम बदलने के बजाय बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया जाना चाहिए।

डीएमके ने भी बीजेपी पर निशाना साधा

एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश पर डीएमके प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने कहा,  बीजेपी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने की राजनीति कर रही है।

एनसीईआरटी समिति ने की सिफारिश

एनसीईआरटी समिति ने सर्वसम्मति से सभी कक्षाओं के सिलेबस के लिए INDIA  की जगह भारत नाम इस्तेमाल करने की सिफारिश की। एनसीईआरटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप स्कूल के किताबों को संशोधित कर रहा है। एनसीईआरटी ने हाल ही में इसके लिए 19 सदस्यीय नेशनल सिलेबस एंड टीचिंग लर्निंग मटेरियल कमेटी (NSTC) का गठन किया था।

जमीन विवाद को लेकर युवक को ट्रैक्‍टर से रौंद कर मार डाला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida News बिजली विभाग का अनोखा फरमान, पैसे दो तो मिलेगी बिजली

Chetna Manch | Updated :

नोएडा के बिजली विभाग ने एक अनोखा फरमान जारी किया है। यह फरमान किसी आम व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि हजारों मरीजों की जान बचाने वाले सरकारी अस्पताल के खिलाफ है। नोएडा शहर के सेक्टर-39 में स्थित सरकारी विभाग के अधिकारियों को नोएडा के बिजली विभाग ने साढ़े चार करोड़ रूपए जमा करने का फरमान सुनाया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन (UPPCL) की तरफ से नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित अस्पताल में बिजली सप्लाई को सुचारू व्यवस्था के लिए सैपरेट लाइन डालने का काम चल रहा था। इस काम को नोएडा में तैनात बिजली विभाग के अधिकारियों ने बीच में ही बंद कर दिया है। बिजली विभाग ने सरकारी अस्पताल के अधिकारियों से कहा है कि वे कम से कम साढ़े चार करोड़ रूपए बिजली विभाग के खाते में जमा कराएं। पैसा जमा न कराने की स्थिति में बिजली की सैपरेट लाइन नहीं डाली जा सकती है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-39 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। इस अस्पताल को भी पूरे शहर की तरह UPPCL बिजली की आपूर्ति करता है। आरोप है कि लाइनों में खराबी व टूट-फूट के कारण अस्पताल की बिजली आपूर्ति आए दिन ठप्प रहती है। इस कारण नोएडा के सरकारी अस्पताल में सीएमएस ने बिजली विभाग से कहा था कि सरकारी अस्पताल के लिए अंडर ग्राउंड सैपरेट बिजली की लाइन डाल दी जाए।

इस मांग के आधार पर नोएडा में तैनात बिजली विभाग के अधिकारियों ने अंडर ग्राउंड लाइन सैपरेट लाइन डालने के लिए 10 करोड़ रूपए का टेंडर जारी किया था। इस टेंडर के आधार पर पांच किमी लम्बी बिजली की लाइन डालने का काम भी शुरू हो गया था। अब अचानक नोएडा में तैनात बिजली विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल की लाइन डालने का काम बंद कर दिया है। साथ ही नोएडा के जिला अस्पताल के सीएमएस को फरमान सुना दिया है कि बिजली विभाग के खाते में साढ़े चार करोड़ रूपए जमा करें तो ही अलग लाइन से बिजली मिलेगी।

नोएडा में तैनात बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने इस फरमान की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को बता दिया गया है कि साढ़े चार करोड़ रूपए जमा करने के बाद ही बिजली की अलग लाइन डालने का काम शुरू किया जा सकेगा। यह मामला पूरे नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

महिलाओं का दु:ख-दर्द सुनेंगी महिला पुलिसकर्मी, नहीं होगी समस्या

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महिलाओं का दु:ख-दर्द सुनेंगी महिला पुलिसकर्मी, नहीं होगी समस्या

Chetna Manch |

Noida News (गौतमबुद्धनगर) पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने महिलाओं के प्रति अपराध को जीरो टोलरेंस करार दिया है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर का साफ मत है कि महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध सबसे घृणित की श्रेणी में आते हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नरी क्षेत्र (गौतमबुद्धनगर जिले) में अब महिलाओं का दु:ख-दर्द सुनने के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Noida News in hindi

अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह लगातार खास अभियान चला रही हैं। इसी अभियान को नोएडा पुलिस ने और अधिक तेज किया है। नोएडा कमिश्नरी के क्षेत्र में दो नए पुलिस पिंक बूथ शुरू कर दिए गए हैं। चार पिंक बूथ पहले से ही कार्यरत हैं। इस प्रकार नोएडा कमिश्नरी के क्षेत्र में अब 6 पिंक बूथ हो गए हैं।

क्या है पिंक बूथ

आपको बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खास अभियान चलाया जा रहा है। इस खास अभियान का नाम “मिशन शक्ति-4.0” रखा गया है। इसी मिशन शक्ति-4.0 के तहत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने विशेष पहल की है। इस पहल के तहत नोएडा व ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के खास बूथ स्थापित किए जा रहे हैं। इन खास बूथों को पिंक बूथ का नाम दिया गया है। पिंक बूथ केवल महिलाओं के लिए बनाए गए हैं। पिंक बूथ में विशेष रूप से ट्रेंड महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

कोई भी महिला अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत पिंक बूथ में दर्ज करा सकती है। महिलाओं के लिए महिला पुलिसकर्मी को आपबीती सुनाना बेहद आसान होता है। उन्हें पूरी घटना का विवरण महिला के सामने बताने में कोई परेशानी नहीं होती है। नोएडा के गेझा तथा बरौला गांव में मंगलवार को दो नए पिंक बूथ शुरू किए गए हैं। इससे पूर्व गौतमबुद्धनगर जिले में चार पिंक बूथ बनाए जा चुके हैं। इस प्रकार नोएडा की पुलिस कमिश्नरी के क्षेत्र में अब आधा दर्जन पिंक बूथ हो गए हैं।

हर थाने में महिला हेल्प डेस्क

आपको बता दें कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को सबसे घृणित अपराध मानती हैं। इसी के चलते उनके निर्देशन में नोएडा की पुलिस कमिश्नरी क्षेत्र के प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क कार्य कर रही है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर खुद औचक निरीक्षण करके महिला हेल्प डेस्क के काम-काज को चेक करती हैं। साथ ही उन्होंने नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तैनात सभी पुलिस अफसरों को निर्देश जारी किए हैं कि महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए तथा उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

नोएडा में बहन के घर आ रहे व्यवसायी के बेटे का ड्राइवर ने किया अपहरण

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम बच्चे की जान पर बनी, पिता ने लगाई गुहार

चेतना मंच |

Bulandshahar News बुलंदशहर में झोलाछाप के इलाज के कारण एक मासूम बच्चे की हालत बिगड़ गई। मासूम बच्चे की हालत इतनी बिगड़ी कि वह मुश्किल से जीवित बच सका। परिवार ने तुरंत इसकी शिकायत की। बुलंदशहर के इस मामले में कार्रवाई न होता देख पीड़ित बच्चे के पिता ने CMO से कार्रवाई की गुहार लगायी है। CMO ने नोडल अधिकारी को जाँच के आदेश दिए हैं।

झोलाछाप के इंजेक्शन से बच्चे की बिगड़ी तबीयत

मामला बुलंदशहर के अगोता थाना क्षेत्र के गड़िया चौराहा पर मौजूद एक क्लीनिक का है। बुलंदशहर के पबसरा गाँव निवासी जितेंद्र चौहान पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बच्चे को तेज बुखार आया था। कुछ दिन पहले बुखार आने के बाद वह उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुँचे। बुलंदशहर का यह झोलाछाप डॉक्टर ख़ुद को डिग्री धारक डॉक्टर बताता था। उसने अपने झोलाछाप होने की किसी को जानकारी नहीं दी थी। पीड़ित ने बताया कि झोलाछाप के इलाज के बाद से ही बेटा बेहोश होता चला गया। झोलाछाप डॉक्टर ने बेटे को इंजेक्शन लगाए थे। पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि बेटे की हालत ख़राब होने के बाद शहर के एक बड़े अस्पताल में उसे दिखाया गया जहाँ पर बच्चे की हालत को नाज़ुक बताने पर उसे नोएडा के एक बड़े अस्पताल ले जाया गया। किसी तरीक़े से बच्चा 10 दिन आइसीयू में रहने के बाद ठीक हो सका। पिता ने कहा कि वह आर्थिक तौर पर बहुत ज़्यादा संपन्न नहीं है। किसी तरीक़े से लोगों से पैसे उधार लेकर उसने बच्चे का इलाज कराया है। पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि जिस जगह बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया वह पक गया है और डॉक्टर ने वहाँ का भी ऑपरेशन करने के लिए कहा है।

Bulandshahar News

पीड़ित पिता ने लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित बच्चे के पिता ने अब झोलाछाप पर कार्रवाई की गुहार लगायी है। साथ ही उसने बताया कि जब वह बुलंदशहर के झोलाछाप के पास शिकायत लेकर पहुँचा तो उसने उल्टा पीड़ित बच्चे के पिता को ही डराना धमकाना शुरू कर दिया।

कबाड़ी की दुकान में लगी आग, हजारों का माल हुआ खाक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में बहन के घर आ रहे व्यवसायी के बेटे का ड्राइवर ने किया अपहरण

Chetna Manch |

Noida News : फरीदाबाद से नोएडा अपनी बहन के घर टीका कराने के लिए नोएडा आ रहे एक व्यवसायी के बेटे का अपहरण उसी के कार ड्राइवर ने अपने साथी की मदद से कर लिया। हालांकि कारोबारी के बेटे को पुलिस ने उसी की कार की डिग्गी से बरामद कर लिया और कार ड्राइवर व उसके साथी को गिरफ्तार कर ​लिया है।

Noida News in hindi

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद निवासी व्यवसायी आशीष अग्रवाल का 18 वर्षीय बेटा ईशांत अपनी चचेरी बहन के घर टीका कराने के लिए अपने ड्राइवर के साथ घर से नोएडा के सेक्टर 44 के लिए निकला था। ईशांत के घर से जाने के करीब एक घंटे बाद जब आशीष अग्रवाल ने अपने बेटे को फोन किया तो उसका फोन बंद बता रहा था। जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर का नंबर मिलाया, वह भी नहीं मिला तो उन्होंने ईशांत के जीजा के पास फोन किया जहां से पता चला कि वह वहां पर नहीं पहुंचा है।

फास्ट टैग के मैसेज से मिली जानकारी

मंगलवार की दोपहर में कारोबारी आशीष अग्रवाल के फोन पर मैसेज आया कि गाड़ी ने यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल प्लाजा को पार कर लिया है। मैसेज देखते ही वे घबरा गए। जेवर टोल से उसकी बहन का घर करीब 40 किमी. दूर है। इसकी जानकरी उन्होंने अपने दामाद पारस गुप्ता को दी। पारस ने नोएडा पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं दूसरी तरफ ईशांत के पिता ने आगरा कॉरीडोर कंट्रोल के हेल्प लाइन नंबर मामले की सूचना दी। कॉरीडोर कंट्रोल की टीम ने खंदौली टोल प्लाजा पुलिस चौकी पर सुलिस को सूचना दी।

आगरा पुलिस ने पीड़ित छात्र को बचाया

सूचना के बाद आगरा पुलिस ने खंदौली टोल प्लाजा पर सघन चेकिंग शुरू कर दी। कार जैसे ही टोल प्लाजा पहुंची तो पुलिसवालों ने उसे घेर लिया। उस वक्त कार में ईशांत नहीं मिला। लेकिन जब कार की डिक्की खुलवाई तो सभी के होश उड़ गए। आरोपियों ने इशांत के हाथ पैर बांध कर कार की डिग्गी में डाल रखा था। पुलिस ने ईशांत को बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने कार ड्राइवर आकाश यादव और उसके साथी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। दोनों आरोपी मैनपुरी के किशनी के रहने वाले हैं। दोनों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।

घर से थोड़ी दूरी पर बनाया था बंधक

पीड़ित ईशांत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि घर से निकलने के बीस मिनट बाद ही उसे कैद कर लिया गया था आरोपी ड्राइवर ने लघुशंका का बहाना बनाकर कार को रोका था, जहां से दूसरा आरोपी भी कार में सवार हो गया था। दोनों आरोपियों ने गोली मारने के भय से उसे बंधक बना लिया और उसका मोबाइल बंद कर दिया।

मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी हों, आन बान शान की पहचान हैं मूंछ

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दशहरा के दूसरे दिन सभी पापों से मुक्ति देने वाली : पापांकुशा एकादशी

चेतना मंच |

Papankusha Ekadashi 2023: पापांकुशा एकादशी कुँआर मास शुक्ल पक्ष दशहरा के दूसरे दिन सभी पापों से मुक्ति देने वाली भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी हे । सभी एकादशियों में श्रेष्ठ मानवकृत पाप विमोचित इस पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को यम का भय नहीं सताता । मृत्यु के समय यम के दूत उसे स्पर्श भी नहीं कर पाते। वह मृत्यु के पश्चात वह सीधे विष्णु के धाम बैकुंठ को जाता है ।

पापांकुंशा एकादशी व्रतकथा :-

प्राचीन काल में विंध्य पर्वत पर क्रोधन नाम का एक बहेलिया रहता था । वह अत्यंत ही क्रूर स्वभाव का था । उसका सारा जीवन जंगल में हिंसा,लूटपाट चोरी, मद्यपान और गलत कार्यों में संलग्न रहकर बीता । मृत्यु के एक दिन पहले उसे चेतावनी देने यम के दूत आये और उससे बोले अब तुम्हारा अंत समय निकट है । हम तुम्हें कल लेने आयेंगे तैयार रहना । यह चेतावनी सुनकर बहेलिया परेशान हो गया और अंगिरा ऋषि के आश्रम में जाकर उनके चरणों में गिरकर अपने दुष्कृत्यों की क्षमा मांगते हुये प्रार्थना करने लगा कि मुझे कोई ऐसा उपाय बतलाइये जिससे मैं अपने इन पाप कर् से मुक्त हो मोक्ष को प्राप्त कर सकूं ।

Papankusha Ekadashi 2023

तब उसकी स्थति को देखकर उस पर दया करते हुये ऋषि ने उससे कहा कल आश्विन मास शुक्ल पक्ष की पापांकुशा एकादशी है जिसके करने से मनुष्य को अपने जीवन में किये गये समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। अपने पापों से मुक्ति पाकर ही मोक्ष को प्राप्त करता है। इस तरह महर्षि अंगिरा से ज्ञान प्राप्त कर उसने एकादशी का निराहार व्रत करते हुये समस्त विधि-विधान से विष्णु भगवान का पूजन किया । रात्रि को जब यमराज के दूत उसे लेने आये तो वह चकित रह गये क्यों कि वहां पर बैकुंठ लोक से आये भगवान विष्णु के पार्षद पहले से ही उसे ससम्मान ले जाने के लिये विमान लेकर खड़े थे । यह आश्चर्य देख वह चकित रह गये और अंत में उसे प्रणाम कर विष्णुलोक जाते हुये देख प्रणाम कर यमलोक चले गये । इस। तरह से पापांकुशा एकादशी के द्वारा उस बहेलिये ने मोक्ष को प्राप्त किया जब कि उसे अपने क्रूर कार्य और जीवन भर किये पापकर्मों के कारण यमलोकजाना पाया चाहिये था । इस जगत के पालन हार भगवान विष्णु को प्रिय एकादशी का अपना महत्व है ।

उषा सक्सेना

Papankusha Ekadashi 2023

Vijayadashami 2023 : दशहरा पर्व को विजयादशमी क्यों कहते हैं ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी हों, आन बान शान की पहचान हैं मूंछ

Chetna Manch |

Mustache Style : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी का डायलॉग ‘मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी हो’ शायद आपको याद ही होगा। मूंछ पर लिखा गया यह डायलॉग खूब हिट हुआ था। लेकिन मूंछ किसी भी पुरुष की आन बान और शान का प्रतीक है। मूंछ पुरुष के चेहरे को जहां रौबदार बनाती है, वहीं किसी पर अपनी धाक जमानी हो तो मूंछ पर तांव देना तो बनता ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं मूंछ कितने प्रकार की होती है और आपके चेहरे पर मूंछ कैसी होनी चाहिए।

Mustache Style

मूंछें व्यक्ति के चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाती हैं और उसे एक शानदार लुक देती हैं। हालांकि यह निर्भर करता है कि व्यक्ति की प्राकृतिक मूंछों की गुणवत्ता क्या है और वह उन्हें कैसे संभालता है। कुछ लोगों की मूंछें घनी, चमकदार और सुंदर होती हैं, जबकि कुछ लोगों की मूंछें कम घनी होती हैं, लेकिन मूंछ कई तरह की होती है, जिन्हें अपने चेहरे पर रखने का अंदाज ही सबका अलग होता है।

होठ और नाक के बीच की जो पतली-सी पट्टी होती है, उसे कमतर आंकने की भूल हरगिज न करें। वह हमारे शरीर का ऐसा हिस्सा है जिसे हम अपनी आन, बान और शान से जोड़कर देखते हैं। हिंदी भाषा में ‘नाक का बाल होना’ एक मुहावरा है। इसका मतलब होता है ‘अत्यंत प्यारा’ होना। इसी नाक के बाल के ठीक नीचे हमारी आन, बान और शान की शानदार प्रतीक ‘मूंछ का ठिकान’ है।

भारतीय समाज में मूंछ की अहमियत इस बात से समझा जा सकता कि जब हम किसी को चुनौती देने के मूड होते हैं, तो अपनी मूंछों पर ताव देते हैं। जब हम किसी बात की सच्चाई का दावा कर रहे होते हैं, तो गलत साबित होने पर मूंछ कटा लेने की बात करते हैं। पुराने जमाने में तो मूंछ के बाल की जमानत तक की बात कही जाती थी।

मूंछ हमारी पर्सनालिटी का हिस्सा है। इससे हमारे लुक में चार चांद लगता है। हर मूंछ निराली होती है, लेकिन कोई जरूरी नहीं कि सभी चेहरों पर यह सूट करे। अलग-अलग चेहरों पर अलग तरह की मूंछें जंचती हैं।

कौन कौन सी होती हैं मूंछ

राजसी मूंछें- नोकदार, लंबी, ऊपर की ओर उठी हुई मूंछें राजसी कहलाती हैं।
झुकी हुईं मूंछें- ये दोनों किनारों से नीचे की ओर झुकी हुई रहती हैं।
राजपूती मूंछें- प्राय: इसे तलवार कट मूंछें भी कहते हैं।
तितली मूंछें- नाक के ठीक नीचे व ऊपरी होंठ के मध्य में बालों का गुच्छा होता है, जो दूर से तितली जैसा लगता है।

कटी हुई मूंछ
झुकी हुई मूंछ
मक्खी मूंछ
आधी मूंछ (हिटलर टाइप)
घुमावदार मूंछ
टूथब्रश मूंछ

पेंसिल मूंछ : पेंसिल मूंछें एक पतली मूंछें होती हैं जो होंठ के पास या थोड़ा ऊपर पाई जाती हैं। स्टाइल को बड़े करीने से काटा गया है, ताकि मूंछें एक पतली रेखा का रूप ले लें, जैसे कि इसे पेंसिल का उपयोग करके खींचा गया हो। नाक और मूंछों के बीच एक बड़ा गैप छोड़ा जाता है।

शेवरॉन मूंछें
अगर आपने ये स्टाइल हाल ही में अपनाया है तो कुछ दिनों तक अपनी मूंछों को घनी होने का इंतज़ार करें। अगर आपकी मूंछों के बाल घने हैं और लिप्स पर आने लगें तो इन्हें ट्रिम करें। इन्हें इस प्रकार से ट्रिम करें कि ये ऊपरी होठों को कवर न करें।

काउबॉय मूंछें
इस स्टाइल की मूंछें शेवरॉन मूंछ की तरह ही होती हैं बस इनमें एंड में ट्विस्ट होता है यानी ये अंत में घुमावदार होती हैं। इन्हें आप कैंची और कॉम्ब की मदद से ट्रिम कर सकते हैं। ध्यान रहे आपको एक्स्ट्रा या लंबे बाल ही ट्रिम करने हैं। अगर बाल अधिक हैं तो आपको इन्हें कैंची की मदद से शेप में लाना होगा।

वालरस मूंछें
पुरुषों के बीच मूंछों का ये स्टाइल बहुत फ़ेमस है। इन्हें पूरी तरह ग्रो होने में 3-4 महीने लग सकते हैं। जब ये पूरी तरह ग्रो हो जाएं तो इनकी देखभाल करनी होती है। पहले आपको कैंची से एक्स्ट्रा बाल ट्रिम करने होते हैं, इसके बाद बालों को नीचे की तरफ कॉम्ब कर उन पर अच्छे से वैक्स लगाएं। अब आपकी मूंछें खिलने लगेंगी।

पिरामिड मूंछें
इनकी देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि ये बीच से उठी और दोनों छोर से पिरामिड की तरह झुकी होती हैं। Horizontal ट्रिमिंग के मेथड के ज़रिये पहले बीच के हिस्से को ट्रिम करें। इसके बाद डाउन ट्रिम करते हुए दोनों छोरों को ट्रिम करें।

पेंसिल-थिन मूंछें
इस तरह की मूंछें आपको विंटेज लुक देती हैं। इनकी ज़्यादा देखभाल करने की ज़रूरत नहीं होती। बस आपको समय-समय पर इन्हें ट्रिम करना है ताकी ये स्लिम शेप में रहें।

डाली मूंछें
इस प्रकार की मूंछें लंबी और सिर से नुकीली होती हैं। इन्हें आप अपने स्टाइल के हिसाब से ऊपर या नीचे की ओर रख सकते हैं. इन्हें ट्रिम करते रहें और वैक्स लगाकर उन्हें ऊपर की ओर उंगलियों से थोड़ा मोड़ दें, ये ऊपर बनी रहेंगी।

Mustache Style – हॉर्स शू मुस्टैच
इन्हें U शेप वाली मूंछें भी कहते हैं। इनका ख़्याल रखना थोड़ा कठिन है क्योंकि ऊपर से नीचे की ओर ग्रो करती हैं। इन्हें गाल और चिन पर ट्रिम करें। इसके बाद इनमें वैक्स लगाएं। Mustache Style

नोएडा का एक ऐसा पार्क जहां नक्षत्र, राशि व ग्रहों के आधार पर लगेंगे पेड़

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शादी के जश्‍न से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, CCTV  फुटेज वायरल

चेतना मंच |

Bulandshahar News बुलंदशहर में एक युवक देर रात शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था, तभी उस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बुलंदशहर में जहां यह घटना हुई, यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में क़ैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार बदमाश युवक पर हमला कर देते हैं फिर वहाँ से फ़रार हो जाते हैं। पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

युवक पर लाठी डंडों से हमला

बुलंदशहर की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के यमुना पुरम इलाक़े में युवक रहता है। युवक बीती रात एक शादी समारोह में गया हुआ था। शादी से वह लौट कर अपने घर जा रहा था, तभी उसके साथ एक वारदात हो गई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में क़ैद हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है के आधा दर्जन के क़रीब युवकों ने पहले तो शादी से लौट रहे युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। उसके बाद फ़ायरिंग भी की थी। मारपीट और फ़ायरिंग की घटना CCTV में क़ैद हो गई। पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।

Bulandshahar News

CCTV में क़ैद हुई घटना

युवक पर बदमाशों द्वारा हमला करने का ये पूरा मामला एक CCTV कैमरे में क़ैद हो गया जिसके बाद CCTV फ़ुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। CCTV कैमरे में दिख रहा है कि युवक अपने घर वापस जा रहा है तभी बदमाश आते हैं और उस पर हमला कर देते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। बुलंदशहर पुलिस ने मौक़े से तथ्य जुटाना शुरू कर दिया है। पुलिस पीड़ित व्यक्ति से भी संबंधित मामले में पूछताछ कर रही है। बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। घटना का CCTV फ़ुटेज वायरल होने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कबाड़ी की दुकान में लगी आग, हजारों का माल हुआ खाक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास भी करें पीएम मोदी, मुस्लिम समुदाय की अपील

चेतना मंच |

अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास: अयोध्या में राम मंदिर का काम ज़ोर-शोर से जारी है। उम्मीद की जा रही है कि ये जनवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। राम मंदिर के उद्घाटन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे।

ऐसे में अयोध्या के मुसलमान समुदाय ने उनके सामने एक मांग रखी है। मुस्लिम समुदाय के कई नेताओं ने पीएम से अपील की है, कि जब पीएम मोदी राम मंदिर के लिए उद्घाटन के लिए अयोध्या आएं, तो साथ में अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास भी करें।

हमास-इज़राइल युद्ध 19वें दिन भी जारी, युद्ध विराम के प्रयास हुए तेज

मुस्लिम समुदाय की मांग पीएम करें अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास

अयोध्या के कई वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मस्जिद की नींव भी रखें। इंडियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल अंसारी ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री शुभ अवसर पर अयोध्या आ रहे हैं। हमारी उनसे इल्तिजा है कि वे मस्जिद का काम भी शुरू कर दें। ये हमारी दिली इच्छा है।”

इंडियन मुस्लिम लीग के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नजमुल हसन गनी ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जो मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन दी गई है, उस पर मस्जिद बनेगी। हमारा कहना है कि प्रधानमंत्री मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या आ रहे हैं, तो वे जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी और ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर इलियासी को अपने साथ लेते आएं और धन्नीपुर मस्जिद की भी बुनियाद रखें।”

अयोध्या मस्जिद का शिलान्यास: ताजमहल जैसी भव्य हो मस्जिद

मुफ्ती अब्दुल्लाह बादशाह खान ने इस मस्जिद को भव्य मस्जिद बनाने की मांग करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री पूरे हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हैं, यहां रहने वाले सभी लोगों के प्रधान हैं। वे अयोध्या में हिंदुओं के मंदिर का उद्घाटन करने आ रहे हैं। उन्होंने इसका शिलान्यास भी किया था।”

मुफ्ती अब्दुल्लाह बादशाह खान ने आगे कहाइसी तरह सुप्रीम कोर्ट ने धन्नीपुर में मस्जिद के लिए जो जगह दी है, वे यहां आएं और मस्जिद का शिलान्यास करें। यहां ऐसी मस्जिद बनाई जाए जिसे पूरी दुनिया में पहचाना जाए। जैसे ताजमहल को दुनियाभर में जाना जाता है, ये मस्जिद उससे भी ज्यादा नाम कमाए।”

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

सावधान: जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाना है तो 60 दिन में कर दें पूरा भुगतान

Chetna Manch |

Greater Noida : जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि यदि 60 दिन में पूरा भुगतान नहीं किया तो आपके प्लॉट का आवंटन रद्द हो जाएगा। आवंटन रद्द हो जाने पर जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना केवल सपना ही बनकर रह जाएगा।

Greater Noida News

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर की बगल तमें यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। ग्रेटर नोएडा शहर के सामुदायिक केन्द्र में 18 अक्टूबर को प्लॉटों की योजना का ड्रॉ निकाला गया था। ड्रॉ के द्वारा 1184 आवेदकों को प्लॉट का आवंटन किया गया था। इस आवंटन में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी संख्या में प्लॉट मिले थे। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने आंवटियों को आवंटन-पत्र जारी करने शुरू कर दिए हैं। आवंटन-पत्र में 60 दिन के अदंर प्लॉट की पूरी कीमत का भुगतान करने का निर्देश दिया जा रहा है।

शुरू हुआ आवंटन-पत्र वितरण

यीडा के CEO डा. अरूणवीर सिंह के निर्देश पर आवासीय भूखंडों के आवंटन-पत्र जारी करने का काम शुरू कर दिया गया है। 120 वर्ग मीटर से लेकर दो हजार वर्ग मीटर के आवंटित प्लॉटों के आवंटन पत्र ड्रॉ में सफल हुए 1184 आवंटियों को डाक व ई-मेल के द्वारा भेजे जा रहे हैं। बुधवार से आवंटन-पत्र भेजने का काम विधिवत शुरू कर दिया गया है। इन आवंटन पत्रों में एक खास शर्त लगाई गई है।

60 दिन में पूरा भुगतान जरूरी

यीडा के CEO डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि यीडा की योजना में जिन आवंटियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। उन्हें आवंटन-पत्र भेजे जा रहे हैं। आवंटन पत्रों में स्पष्ट लिखा गया है कि आवंटन पत्र जारी होने के 60 दिन के अंदर प्लॉट की पूरी कीमत जमा करनी पड़ेगी। जो आवंटी 60 दिन के अंदर प्लॉट की पूरी कीमत की धनराशि यमुना प्राधिकरण के खाते में जमा नहीं कराएंगे उन आंवटियों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। पूरी राशि जमा न कराने की स्थिति में किसी भी प्रकार की छूट देने का कोई प्रावधान नहीं है।

Greater Noida – डीलर हुए सक्रिय

इस बीच जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉटों की खरीद-फरोख्त करने के लिए नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर भी सक्रिय हो गए हैं। जिन 1184 नागरिकों को ड्रॉ में प्लॉट मिले हैं उनकी सूची निकालकर प्रोपर्टी डीलर उन आवंटियों से संपर्क कर रहे हैं, जो आवंटी प्लॉट का पैसा एकमुश्त जमा करने की स्थिति में नहीं हैं प्रोपर्टी डीलर उनके प्लॉट बाजार भाव से सस्ती दरों पर खरीद रहे हैं। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने 25 हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से भूखंडों का आवंटन किया है। बाजार में भूखंडों की कीमत साइज के हिसाब से 50 हजार रूपए से लेकर 70 हजार रूपए प्रतिवर्ग मीटर तक बताई जा रही है। छोटे साइज के भूखंड अधिक महंगे व बड़े साइज के भूखंड सस्तें दामों पर बिक रहे हैं।

नोएडा का एक ऐसा पार्क जहां नक्षत्र, राशि व ग्रहों के आधार पर लगेंगे पेड़

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रावण का पुतला दहन होते ही हजारों दर्शकों ने लगाये जय श्री राम के जयकारे

चेतना मंच |

Ravana Dahan 2023 जेवर। नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री दुर्गे मंदिर जेवर पर चल रहे मेला के अंतिम दिन दशहरा को राम रावण युद्ध के बाद रावण का पुतला दहन कर रामलीला का पुरस्कार वितरण करने के बाद समापन हो गया। श्री दुर्गे मंदिर पर रामलीला महोत्सव व रावण दहन में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी सेंकी ठाकुर व गाजियाबाद से आये उद्योगपति अशोक झा का मेला प्रांगण में पहुंचने पर मेला कमेटी ने उनके गले में फूल माला डालकर, सिर पर पगड़ी बांधकर, मां शेरावाली व श्री खाटू श्याम की सुन्दर प्रतिमा तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर शानदार स्वागत किया। इसके बाद समाजसेवी सेंकी ठाकुर व अशोक झा ने अपने साथियों व कमेटी के पदाधिकारियों के साथ श्री दुर्गे मंदिर परिसर व श्री खाटू श्याम मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।

राम ने अपने बाण से रावण के पुतले का किया दहन

वृन्दावन मथुरा के कलाकारों द्वारा दर्शायी जा रही रामलीला में राम रावण युद्ध का मंचन को देखने के हजारों दर्शकों की मौजूदगी में दोनों अतिथियों की मौजूदगी में राम ने अपने बाण से रावण के पुतले का दहन कर दिया जहां हजारों दर्शकों ने जय श्री राम के नारों का जयघोष किया। रावण दहन के बाद काली अखाड़ा,  झांकी, रामलीला के पात्रों को पुरस्कार, शाल व स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया और मेला का समापन हो गया।

Ravana burning News

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,नरेन्द्र गोयल,अजय शर्मा वैध,सुभाष गर्ग,कुलदीप पंडित,सुनील शर्मा, सौरभ ठाकुर,कौशल मणि तायल,दीपु जैन,पंकज सांवरिया, कुलदीप मेम्बर,विकास शर्मा,सोनू प्रजापति समेत आदि मौजूद थे।

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तराखंड में दीपावली को यादगार बनाएंगे पीएम मोदी! जानिये क्यों

चेतना मंच |

Uttarakhand News इस बार की दीपावली उत्तराखंड वासियों के लिए बेहद खास हो सकती है, क्योंकि छोटी दीपावली को पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की यात्रा पर आ सकते हैं। यहां पीएम केदारनाथ बाबा के दर्शन करेंगे। हालांकि, अभी तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि पीएम मोदी 9 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आदिकैलाश दर्शन के लिए आये थे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और सेना के जवानों से भी मिले थे।

   राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति भी कर सकते हैं दौरा

आने वाला नवंबर महीना उत्तराखंड में वीवीआईपी मूवमेंट के लिए यादगार रह सकता है। 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकती हैं। वहीं, संभावना है कि उपराष्ट्रपति भी उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते हैं।

Uttarakhand News

चुनाव से पहले केदारनाथ का आशीर्वाद लेते हैं मोदी

पीएम मोदी कह चुके हैं कि उत्तराखंड से उनका विशेष आध्यात्मिक रिश्ता रहा है। इसलिए वह समय-समय पर यहां आते रहते हैं। मोदी लोकसभा चुनाव से पहले केदारनाथ बाबा के दर्शन करने अवश्य आते रहे हैं। माना जाता है कि केदारनाथ बाबा का आशीर्वाद लेकर मोदी हमेशा चुनावी अभियान शुरू करते हैं। पीएम मोदी की आस्‍था देवताओं के दर्शन में है, इसी कारण वे आदि कैलाश यात्रा से लेकर बाबा केदारनाथ का दर्शन लाभ प्राप्‍त करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। खासकर वे चुनाव के समय यहां देवताओं के दर्शन करके अपनी जीत की प्रार्थना करना नहीं भूलते हैं।

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा समेत पूरे एनसीआर में भी लग सकता है पटाखों पर प्रतिबंध !

Chetna Manch |

Noida News : दिल्ली एनसीआर में ठंड के साथ साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ने लगता लगता है। ऐसे में दिवाली पर पटाखों और आतिशबाजी के बाद राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में वायु प्रदूषण लेवल भी बढ़ जाता है। इसे लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एनसीआर से जुड़े शहरों में भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की है। उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रदूषण के स्तर को तब तक कम नहीं किया जा सकता, जब तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में प्रदूषण के स्रोत बंद न हो।

Noida News in hindi

दिल्ली सरकार के पर्यावरण और वन मंत्री गोपाल राय ने कहा इस वर्ष दशहरा व पिछले साल की तुलना में बहुत कम पटाखे जलाए गए हैं, जो दिल्ली पर्यावरण के लिए बेहतर है। गोपाल राय ने कहा कि पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में केवल 31 प्रतिशत प्रदूषण राष्ट्रीय राजधानी के स्रोतों से होता है, बाकी 69 प्रतिशत प्रदूषण एनसीआर से आता है। इस पर चिंता जाहिर करते हुए गोपाल राय ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कारकों के निपटारे को लेकर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाई जाए।

प्रदूषण को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान

गोपाल राय ने कहा कि हम हर स्थिति का विश्लेषण कर रहे है इससे पता चलता है कि दिल्ली में पीएम 10 का प्रदूषण कम हो रहा है। इसे रोकने के लिए पूरी दिल्ली में धूल विरोधी अभियान चलाया गया है, जिसके लिए सभी क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि धूल कण को रोका जा सके। उनहोंने कहा कि 26 अक्टूबर से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ जन जागरूकता अभियान भी शुरू किया जा रहा है।

दिल्ली में AQI 190

आपको बता दे कि बढ़ती ठंड के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण की समस्या भी गंभीर होती चली जाती है। आज लाल किले के आस पास प्रदूषण स्तर बहुत ज्यादा देखा गया। प्रदूषण के कारण सुबह 06 से 07 बजे के बाद सैर करना बेहद मुश्किल हो जाता है। आज सुबह दिल्ली में AQI 190 था, जो मध्यम श्रेणी में आता है। जबकि सोमवार को यह 306 तक पहुंच गया था, जो खराब श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा में आज AQI 218 था जो खराब श्रेणी में आता है।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में किस्मत से नहीं हुनर के दम पर लगा पाएंगे फैक्ट्री

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

छोटे से दूधिया से “मिल्क किंग” बने वेदराम नागर की अदभुत कहानी

Chetna Manch |

Noida News : 25 अक्टूबर 2005 का दिन आज फिर से याद आ रहा है। यही वह दिन था जब नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र ने ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत ने एक चमकता हुआ सितारा खो दिया था। उस चमकते हुए सितारे का नाम था चौ. वेदराम नागर। बुधवार 25 अक्टूबर 2023 को पूरे देश में चौ. वेदराम नागर की 18वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। आज ही के दिन 25 अक्टूबर 2005 को चौ. वेदराम नागर का निधन हो गया था।

Noida News in hindi

पारस के नाम से दूध का व्यापार करने वाली वी.आर.एस. फूडस लिमिटेड कंपनी के संस्थापक चौ. वेदराम नागर की पुण्यतिथि पर उन्हें शिद्दत से याद किया जा रहा है। चौधरी वेदराम नागर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक अनोखी मिसाल कायम करने वाले उद्योगपति थे। चौधरी वेदराम नागर ने एक छोटे से दूधिया (दूध बेचने वाला) के तौर पर अपना जीवन शुरू किया था। अपनी मेहनत, लगन, ईमानदारी व दूध की क्वालिटी के कारण उन्हें “मिल्क किंग” के नाम से नवाजा गया।

कौन थे चौधरी वेदराम नागर

20 अप्रैल 1933 के दिन बागपत जिले के खेकड़ा में जन्में चौधरी वेदराम नागर पारस उद्योग समूह के संस्थापक थे। 27 वर्ष की आयु में वर्ष-1960 में चौधरी वेदराम नागर ने दूध बेचने का व्यापार शुरू किया था। शुरू में वे मात्र 50 से 60 लीटर दूध प्रतिदिन बेचते थे। अब उनके द्वारा स्थापित वी.आर.एस. फूडस लिमिटेड कंपनी द्वारा देशभर में स्थापित फैक्ट्रियों से प्रतिदिन 36 लाख लीटर से भी अधिक दूध का व्यापार किया जाता है। चौधरी वेदराम नागर की खास पहचान बुलंदशहर जिले के गुलावठी कस्बे में स्थित पारस के दूध प्लांट से जुड़ी हुई है। यह अलग बात है कि आज पारस उद्योग समूह के देश भर में दूध प्लांट हैं तथा उनकी अगली पीढ़ी यानि उनके बेटे आधा दर्जन से अधिक बड़ी-बड़ी कंपनियों के जरिए हजारों करोड़ रूपये का व्यापार कर रहे हैं।

चौधरी वेदराम नागर की विकास यात्रा एक नजर में

चौधरी वेदराम नागर की विकास यात्रा पर एक नजर डालें तो यह एक अदभुत कहानी लगती है। वर्ष-1960 में 60 लीटर दूध प्रतिदिन बेचने वाले चौ. वेदराम नागर की कंपनी आज 36 लाख लीटर प्रतिदिन से भी अधिक दूध का व्यापार कर रही है। चौ. वेदराम नागर ने सबसे पहली फर्म वेदराम वीर सिंह के नाम से वर्ष-1980 में स्थापित की थी। उसके बाद वर्ष-1984 में उन्होंने बुलंदशहर के गुलावठी में दूध व दूध से बनने वाले उत्पादों की एक छोटी यूनिट लगाई थी। वर्ष-1986 में उन्होंने वी.आर.एस. फूडस के नाम से कंपनी की स्थापना की थी।

वर्ष-1987 में उन्होंने गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में दूध का एक बड़ा उद्योग स्थापित किया था। वर्ष-1992 में एक बडा दूध का प्लांट गुलावठी में लगाया था। यह यात्रा आगे बढती गई और एक के बाद एक दूध की नई फैक्टरी चौ. वेदराम नागर लगाते चले गए। वर्ष-2004 में उन्होंने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दूध की फैक्ट्री की स्थापना की और पुरानी फैक्ट्रियों की उत्पादन क्षमता बढ़ाते रहे।

वर्ष-2008 में उनकी कंपनी का नाम बदलकर वेदराम एंड संस प्राइवेट लिमिटेड हो गया। साल-दर-साल गुजरते चले गए और चौ0 वेदराम नागर देश के अलग-अलग हिस्सों अहमदनगर, कानपुर, लखनऊ समेत अनेक स्थानों पर फैक्ट्रियां खोलते रहे। यह चौ. वेदराम नागर का सपना ही था कि अब पारस उद्योग समूह दूध उत्पादन के मामले में टॉप-10 दूध उत्पादकों में शामिल हो गया है।

Noida News – पुत्रों ने बढ़ाया कारोबार को आगे

जाने-माने राजनेता तथा राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर स्वर्गीय चौधरी वेदराम नागर के पुत्र हैं। अपने बड़े भाई राजेन्द्र सिंह नागर, छोटे भाई गजेन्द्र सिंह नागर, डॉ. धर्मेद्र सिंह नागर, नरेन्द्र सिंह नागर तथा हरेन्द्र सिंह नागर के साथ मिलकर उन्होंने अपने पिता के द्वारा स्थापित पारस उद्योग समूह को नई बुलंदियां प्रदान की हैं। अब पारस उद्योग समूह केवल दूध का व्यापार ही नहीं करता है बल्कि हेल्थ केयर, रीयल स्टेट, शिक्षा व दवा उत्पादन समेत अनेक क्षेत्रों में पारस उद्योग समूह में अपनी पहचान बनाई है। सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर व उनके भाईयों ने गुलावठी में अपने पिता स्व. चौ. वेदराम नागर की प्रतिमा भी स्थापित की है। उनकी प्रतिमा स्थल पर प्रत्येक वर्ष उनका जन्मदिन व पुण्यतिथि पूरी शिददत के साथ मनाया जाता है।

सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर की देखरेख में गठित किया गया चौ. वेदराम चैरिटेबल ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में भी अनेक कार्य कर रहा है। इस प्रकार एक छोटे से दूधिया से अपनी यात्रा शुरू करने वाले चौ. वेदराम नागर दुनिया से जाने के बाद भी मिल्क किंग के नाम से प्रसिद्ध हैं। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों व मजदूरों खासतौर से गुर्जर समाज में उनका नाम बेहद श्रद्धा व सम्मान के साथ लिया जाता है। भाजपा नेता व सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर अपने पिता स्व. चौ. वेदराम नागर को याद करते हुए कहते हैं कि उनके पिता हमेशा अपनी उन्नति से पहले देश व समाज की उन्नति की चिंता करते थे। उनका प्रयास है कि वे अपने पिता द्वारा स्थापित आदर्शों को आगे बढ़ाते रहें। Noida News

देश का सबसे आधुनिक शहर बसेगा न्यू नोएडा के नाम से

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जमीन विवाद को लेकर युवक को ट्रैक्‍टर से रौंद कर मार डाला

चेतना मंच |

भरतपुर (राजस्थान)। राजस्थान के भरतपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों के बीच हुए जमीन विवाद में एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। और हद तो तब हुई जब यह ट्रैक्‍टर उस युवक पर कई बार चढ़ाकर उसे रौंद डाला गया। इस घटना का वीडियो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो के माध्‍यम से शेखावत ने गहलौत सरकार को कटघड़े में खड़ा किया है। उन्‍होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

एएसपी ने दिया बयान

भरतपुर के गांव अड्डा में जमीन को लेकर गुर्जर समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि इस घटना के दौरान एक शख्स पर दूसरे पक्ष द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाया गया है, जिसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। एएसपी ने बताया कि इस घटना में अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले तीन दिन पहले भी दोनों गुटों में झड़प हुई थी।

दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे से विवाद चल रहा था

भरतपुर के गांव अड्डा में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा था। जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझ नहीं रहा था, और एक बार फिर से विवाद शुरू हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के शख्स ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। और उसे अपने ट्रैक्‍टर से कई बार रौंद डाला।

Crime News

करीब आठ बार युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाया

इस आरोपी ने इंसानियत की सारी हदों को पार करते हुए करीब आठ बार युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चला रहे शख्स को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और बार-बार युवक पर तब तक ट्रैक्टर दौड़ाता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को घेरा

शेखावत अपने ट्वीटर एकाउंट एक्‍स पर इस घटना का जिक्र किया है और उसमें उन्‍होंने लिखा कि ‘भरतपुर के बयाना क्षेत्र में युवक की सरेआम ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या की वारदात दिल दहला देने वाली है। वो भी बार बार उस पर ट्रैक्‍टर चढ़ाकर जब तक वह मर नहीं गया तब तक रौंद कर उसे मारा गया है। क्योंकि मामला पुलिस के संज्ञान में था, इसलिए उस पर सवाल उठना स्वाभाविक है। यह अत्यंत निंदनीय हादसा है, जो गहलोत सरकार के कार्यकाल में उपजी आपराधिक-अराजक मानसिकता का परिणाम है।

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इन्वेस्टर्स समिट सफल हुआ तो बदल जाएगी उत्तराखंड की सूरत

चेतना मंच |

Uttarakhand News इन दिनों उत्तराखंड में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 2.5 करोड़ का निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं. हो भी क्यों न, इस इन्वेस्टर समिट से प्रदेश को बहुत आशाएं हैं, क्योंकि यह इन्वेस्टर्स समिट सफल हुआ तो प्रदेश न सिर्फ आर्थिक रूप से, बल्कि सामाजिक, शैक्षिक एवं जीवन स्तर में भी तरक्की करेगा. आइये जानते हैं समिट से प्रदेश को क्या लाभ होंगे :-

निवेश से उत्तराखंड को क्या होंगे लाभः

– इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा.
– रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
– राज्य की जीडीपी (2022-23 में 3 लाख 2 हजार करोड़) में वृध्दि होगी, राज्य अगले 5 वर्षों में दोगुनी जीडीपी को हासिल करने के लक्ष्य को हासिल कर सकेगा.
– पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क, परिवहन, संचार सेवाओं में सुधार होगा. इससे पलायन में भी लगाम लगेगी.
– आर्थिक स्तर सुधरने से सामाजिक, शैक्षिक एवं जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा.

आज चेन्नई रवाना हो सकते हैं सीएम : सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड-शो तीन महानगरों में होगा. इनमें चेन्नई, अहमदाबाद व मुंबई हैं. रोड-शो की शुरुआत चेन्नई से होगी. सीएम ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को निवेश हेतु आकर्षित करने का प्रयास करेंगे. बुधवार यानी आज सीएम चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं.

Uttarakhand News
Uttarakhand News

ब्रिटेनए यूएई में भी कर चुके रोड-शोः: सीएम धामी ने पिछले दिनों ब्रिटेन व यूएई का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने बड़े शहरों में रोड-शो कर वहां के निवेशकों को उत्तराखंड की विशेषताओं के बारे में बताते हुए निवेश के लिए आमंत्रित किया था. कई बड़े निवेशको के साथ सीएम ने कई हजार करोड़ के निवेश का एमओयू साइन भी किया था.

2.5 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्यः उत्तराखंड सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समित में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य तय किया है जिसमें अभी तक 54.5 हजार करोड़ के निवेश पर साइन हो चुके हैं. अब सरकार का पूरा फोकस देश के बड़े निवेशकों पर है.

UP के गांवों में अब नहीं होंगे जमीनी विवाद, सरकार ने बनाई योजना

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

 

NCRT की किताब में INDIA की जगह लिखा जाएगा भारत

Chetna Manch |

NCRT Book : नई दिल्ली : देशभर के स्कूलों में पढ़ाई जा रही एनसीआरटी (NCRT) की किताबों से जल्द ही इंडिया नाम को बदलकर भारत किया जाएगा। एनसीआरटी पैनल ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया है। बता दें कि विपक्षी पार्टियों द्वारा 2024 में चुनाव लड़ने के लिए जो गठबंधन बनाया गया है उसे I.N.D.I.A. नाम दिया गया है। वहीं पिछले दिनों देश की नई संसद के उदघाटन मौके पर जो निमंत्रण पत्र बांटे गए थे उसमें भी इंडिया की जगह भारत लिखा गया था।

NCRT Book

देशभर के स्कूलों में एनसीआरटी की किताबों से जल्द ही इंडिया नाम गायब हो जाएगा। इंडिया की जगह अब किताबों में भारत लिखा जाएगा। केन्द्र की मोदी सरकार ने इस मुददे पर एनसीआरटी का एक पैनल बनाया था जिसने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि इंडिया शब्द गुलामी का प्रतीक है। इसलिए इसे बदला जाना चाहिए।

एनसीईआरटी पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने कहा कि एनसीईआरटी किताबों के अगले सेट में इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा। कुछ माह पहले यह प्रस्ताव दिया गया था, जो कि अब स्वीकार कर लिया गया है। समिति ने पाठ्यपुस्तकों में “हिंदू विक्ट्रीज” को उजागर करने की भी सिफारिश की है।

समिति ने पाठ्यपुस्तकों में ‘एंशि‍एंट हिस्ट्री’ के स्थान पर ‘क्लासिकल हिस्ट्री’ को शामिल करने की सिफारिश की। इतिहास को अब प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में विभाजित नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे पता चलता है कि भारत एक पुराना और ब्रिटिश साम्राज्यवाद से अनजान राष्ट्र है।

सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) यानी इंडियन नॉलेज सिस्टम की शुरूआत भी इस नये बदलाव का हिस्सा है। आपको बता दें कि यह समिति उन 25 समितियों में से एक है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रम को बदलने के लिए केंद्रीय स्तर पर एनसीईआरटी के साथ काम कर रही है।

देश का सबसे आधुनिक शहर बसेगा न्यू नोएडा के नाम से

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब गाजियाबाद के जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प

चेतना मंच |

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कवायद शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश द्वारा इस दिशा में जिला एमएमजी अस्पताल को बहु मंजिला बनाकर कायाकल्प किया जाएगा। जिला अस्पताल में अब 200 मरीजों को बिस्तर की सुविधा उपलब्ध होगी और 100 बिस्तर का क्रिटिकल यूनिट भी बनेगा। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक से युक्त सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर को भी नए सिरे से बनाया जा रहा है। जिला अस्पताल के कायाकल्प की शुरुआत वहां के आवासीय कर्मियों की बिल्डिंग से शुरू कर दी गई है।

मरीज को मिल सकेंगी बेहतर सुविधाएं

जिला अस्पताल में कायाकल्प के साथ मरीजों और अस्पताल के कर्मियों के लिए बेहतर व्यवस्था होगी। और आवासीय परिसर को दुरस्त बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसके पीछे मकसद यह है की आवासीय परिसर में अगर कर्मचारी नजदीक होंगे और उन्हें रहने की व्यवस्था होगी तो इसका लाभ भी मरीज को ही मिलेगा। दूसरी तरफ बहु मंजिला जिला अस्पताल बनने से बिस्तरों की संख्या बढ़ेगी और मरीजों की देखभाल के तमाम आधुनिक उपकरणों सहित अस्पताल को नए सिरे से निर्माण किया जाएगा।

Ghaziabad News

अस्पताल के कायाकल्प के लिए जर्जर आवासीय इमारत को तोड़ने का कार्य शुरू

बता दें अस्पताल में बहुउद्देशीय निर्माण के साथ कर्मचारियों के लिए बनी जर्जर और पुरानी आवास या बिल्डिंग को तोड़ने का काम शुरू किया जा चुका है। इसके स्थान पर परिसर में कर्मचारियों के लिए नई आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा। जानकार सूत्रों का कहना है की भवन तोड़ने के लिए लगभग 55 लाख का ठेका दिया गया है और भवन तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

सांसद जनरल वीके सिंह ने किया जिले में अस्पतालों के कायाकल्प की घोषणा की थी

उल्लेखनीय है सांसद जनरल वीके सिंह ने जिले के तमाम क्षेत्र के अस्पतालों के कायाकल्प और नए जिला चिकित्सालय अप चिकित्सालय और क्रिटिकल यूनिट बनाने की घोषणा की थी और उनका शिलान्यास भी किया था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले को विकसित शहर बनाने की बाबत तमाम कार्य योजनाएं चल रही हैं, जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य रेलवे और सड़क कनेक्टिविटी को प्रमुखता दी गई है। उसी के तहत जिले में पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ तेज गति वाली ट्रेन रैपिडेक्स रेल गाजियाबाद को समर्पित की है। वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य की तरफ तेज गति से कार्य करने की तरफ प्रमुखता दी जा रही है। इस दिशा में जल्दी ही जिला अस्पताल का कायाकल्प होगा और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

प्रस्तुति मीना कौशिक

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अखिलेश यादव ने गंगा दर्शन कर की पूजा, देवप्रयाग में परिवार सहित पहुंचे

Chetna Manch |

Uttrakhand News : देहरादून उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव व परिजनों के साथ विजय दशमी पर्व पर संगम स्थल पर गंगा दर्शन और पूजन किया। इस दौरान उनको देखने और मिलने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। जबकि कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली।

Uttrakhand News

सपा नेता अखिलेश यादव अपनी पत्नी व सांसद डिंपल यादव तथा परिवार के साथ अचानक देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी के संगम पर पहुंचे। अखिलेश के परिवार के साथ पहुंचने पर पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान गंगा स्नान के बाद तीर्थ पुरोहित पंडित हजारी लाल भट्ट ने गंगा पूजन करवाया।

अखिलेश ने कहा कि वह शीतकाल में दोबारा अवश्य गंगा स्नान के लिए देवप्रयाग संगम पर पहुंचेंगे। संगम स्थल पर पूजन के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मंदिर के पूर्व पुजारी सोमनाथ भट्ट ने इस स्थान का ऐतिहासिक महत्व भी बताया।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘आज माँ गंगा के आँचल में सबके मंगल जीवन के निर्विध्न प्रवाह के लिए प्रार्थना के कुछ पल।’

देश का सबसे आधुनिक शहर बसेगा न्यू नोएडा के नाम से

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

देश का सबसे आधुनिक शहर बसेगा न्यू नोएडा के नाम से

Chetna Manch |

New Noida : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर से लगा हुआ न्यू नोएडा शहर भारत का सबसे आधुनिक शहर बनेगा। न्यू नोएडा को बसाने के लिए 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। न्यू नोएडा शहर में आवासीय भूखंड, आवासीय फ्लैट, औद्योगिक, व्यवसायिक तथा संस्थागत (इंस्टीट्यूशनल प्लाट) विकसित किए जाएंगे। न्यू नोएडा शहर के बसने से दादरी व सिकन्द्राबाद कस्बों का नक्शा भी बदल जाएगा।

New Noida News

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में न्यू नोएडा शहर बसाने की तैयारी की गई है। न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए कोई नया प्राधिकरण नहीं बनाया जाएगा। नोएडा विकास प्राधिकरण ही न्यू नोएडा शहर को विकसित करने तथा इसका रखरखाव करने का काम करेगा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा हाल ही में तैयार किए गए मास्टर प्लान-2041 के तहत न्यू नोएडा शहर बसाया जाएगा।

हर वर्ग के लिए होगा खास

नोएडा प्राधिकरण के प्लानिंग विभाग के अधिकारियों की मानें तो न्यू नोएडा शहर भारत का सबसे आधुनिक शहर होगा। न्यू नोएडा शहर में किसानों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, विभिन्न प्रकार की संस्थाएं चलाने वालों, खिलाडिय़ों तथा महिलाओं के लिए खास योजनाएं जमीन पर उतारी जाएंगी। न्यू नोएडा को विकसित करते समय नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना को बसाने में जो कमियां रह गई थीं उनको ध्यान में रखा जाएगा।

न्यू नोएडा को बसाने के लिए जो भूमि अधिसूचित की जाएगी उस भूमि को तीन जोन में बांटा जाएगा। इन जोन के नाम नार्थ जोन, सेंट्रल जोन तथा साउथ जोन रखे जाएंगे। तीनों जोन को विभिन्न मार्गों के द्वारा नोएडा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद के साथ ही साथ जेवर एयरपोर्ट के साथ भी कनैक्ट किया जाएगा।

नए शहर में कच्चे माल का बाजार तथा तैयार माल के लिए लॉस्टिक हब भी बनाए जाएंगे। नए नोएडा में अपना धर बनाकर रहने वाले नागरिकों के लिए सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए नोएडा के मास्टर प्लान 2041 में विशेष प्रावधान किए गए हैं।

New Noida – उत्साहित हैं दादरी वाले

न्यू नोएडा शहर बसाने की घोषणा होने से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी नगर व बुलंदशहर जिले के सिकन्द्राबाद क्षेत्र के नागरिक बेहद उत्साहित हैं। नागरिकों का कहना है कि न्यू नोएडा शहर बस जाने से उनके क्षेत्र को भी व्यापक लाभ मिलेगा।

दादरी में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आनंद आर्य ने चेतना मंच को बताया कि न्यू नोएडा शहर बसाने की घोषणा का दादरी के नागरिकों ने व्यापक स्वागत किया है। न्यू नोएडा बस जाने से दादरी नगर की दशा सुधर जाएगी। पूरे क्षेत्र में खूब विकास होगा। इस विकास का लाभ समाज में हर व्यक्ति को मिलेगा।

नोएडा की सॉफ्टवेयर कंपनी पर साइबर अटैक करके मांगी फिरौती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कबाड़ी की दुकान में लगी आग, हजारों का माल हुआ खाक

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में कबाड़ की दुकान में आग लग गई जिससे हजारों रुपये का माल खाक हो गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बहलोलपुर चौकी के पास छिजारसी गांव में रात करीब 2.30 बजे पप्पू की कबाड़ी की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंची तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है। आग लगने के बाद वहां रखा सारा माल जल कर खाक हो गया। जिससे कबाड़ी का काफी नुकसान हो गया।

नोएडा स्टेडियम में आज शाम डांडिया उत्सव

नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आज रामलीला मंचन के बाद डांडिया उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान श्री सनातन धर्म मंदिर समिति के पदाधिकारी तथा गणमान्य अतिथि तथा महिलाएं डांडिया उत्सव का आनंद उठाएंगी। कार्यक्रम में वॉलीबुड के नामचीन गायक अपने नगमों से समां बांधेंगे।

Noida  News

डांडिया उत्सव सायं 7 से लेकर रात 10 बजे तक चलेगा

समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि डांडिया उत्सव सायं 7 से लेकर रात 10 बजे तक चलेगा। इसके पूर्व रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान भगवान राम का वन से 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने, भरत मिलाप तथा श्रीराम के राज्याभिषेक का मंचन किया जाएगा।

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा की सॉफ्टवेयर कंपनी पर साइबर अटैक करके मांगी फिरौती

Chetna Manch |

Noida News : साइबर ठगों ने अब बाकायदा फिरौती मांगनी शुरू कर दी है। नोएडा शहर में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी पर साइबर अटैक करके साइबर ठगों ने बाकायदा फिरौती की मांग की है। इस घटना से आईटी सेक्टर में हडक़ंप मच गया है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करके मामले की जांच IT सेल को सौंप दी है।

आपको बता दें कि साइबर अटैक का यह मामला नोएडा के सेक्टर-127 से जुड़ा हुआ है। नोएडा के सेक्टर-127 में लॉटस बिजिनिस पार्क में फॉर आई टैक्नोलॉजी प्रा.लि. नामक कंपनी स्थापित है। इस कंपनी की वेबसाइट पर साइबर गिरोह ने हमला करके पहले वेबसाइट को हैक कर लिया और फिर बाकायदा फिरौती की मांग कर डाली। फिरौती न देने पर पूरी वेबसाइट को हमेशा के लिए नष्ट करने की धमकी दी गई। कंपनी ने बड़ी मुश्किल से अपनी वेबसाइट को बचाया है। इस मामले में नोएडा के सेक्टर-126 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सचिव ने दर्ज कराई FIR

सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट पर साइबर अटैक करने के मामले में नोएडा के सेक्टर-126 थाने में कंपनी की सचिव आकांक्षा जैन ने FIR दर्ज कराई है। FIR में आरोप है कि अनजान साइबर अपराधी ने उनकी कंपनी की साइट पर अटैक करके हैक कर लिया। हैकर्स ने कंपनी का बहुत सारा डाटा चोरी कर लिया तथा बचे हुए डाटा को करप्ट कर दिया। इतना ही नहीं वेबसाइट को सुरक्षित करने की एवज में हैकर्स ने कंपनी को संदेश भेजकर बाकायदा फिरौती भी मांग ली। हैकर्स ने धमकी दी कि यदि उन्हें फिरौती की रकम नहीं दी गयी तो वे वेबसाइट को हमेशा के लिए नष्ट कर देंगे। साइबर गिरोह द्वारा फिरौती मांगे जाने का नोएडा में यह पहला मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की खबर फैलते ही पूरे आईटी उद्योग में हडक़ंप मच गया है।

Noida News आईटी सेल करेगी जांच

नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर साइबर अटैक के मामलों की जांच का काम नोएडा पुलिस कमिश्नरी की आईटी सेल के जिम्मे है। उसी व्यवस्था के तहत इस साइबर अटैक मामले की जांच भी नोएडा के सेक्टर-126 थाने से आईटी सेल को ट्रांसफर कर दी गई है।

आईटी सेल के प्रभारी संजीव उपाध्याय ने चेतना मंच को बताया कि अभी उनकी खुद की तथा उनकी टीम की वीआईपी डयूटी लगी हुई है। वीआईपी ड्यूटी से वापस नोएडा पहुंचने के बाद ही इस मामले की छानबीन शुरू हो जाएगी। Noida News

Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण देश विदेश में मचाएगा भारी तबाही

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मेरठ पुलिस की लापरवाही आई सामने, 18 महीने में 836 ट्रांसफार्मर चोरी

चेतना मंच |

UP News मेरठ में पुलिस ने नलकूप और गांवों के बाहर लगे बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग के तीन बदमाशों और माल खरीदने वाले दो कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर लाखों की कीमत का माल बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनके गिरोह के कुछ साथी फरार हैं। इस मामले में गाजियाबाद के एक बड़े फैक्ट्री मालिक का नाम भी सामने आया है, जो चोरी के माल को खरीद कर इस्तेमाल करता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मेरठ में 18 महीने में 836 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात हुई

दरअसल मेरठ में 18 महीने में 836 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात हो चुकी है । बिजली विभाग इस बाबत पुलिस को एक दर्जन रिमांडर भी भेज चुका है , PVVNL को ट्रांसफार्मर चोरी होने से अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है।

UP News

इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि सोमवार देर रात भोला झाल चौराहा पर चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध युवकों को पकड़ा था। आरोपियों से ट्रांसफार्मर का सामान बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान अंकित कश्यप निवासी कंकरखेड़ा, विशाल निवासी परतापुर और रोहित निवासी गाजियाबाद मोदीनगर के रूप में हुई। आरोपियों को थाने लाया गया और पूछताछ की गई। खुलासा हुआ कि यह गैंग वेस्ट यूपी के कई जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात अंजाम दे चुका है। गिरोह में मोहित, सलमान, फरीद, साजिद अलवी, कुणाल, अंकित और फरीद भी शामिल बताए गए। आरोपियों की निशानदेही पर कुछ अन्य सामान बरामद किया गया। मेरठ के जानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

10 फीसदी चोरी की वारदात भी नहीं खोल सकी पुलिस

सरधना विधायक अतुल प्रधान ने पिछले माह ट्रांसफार्मर चोरी का मामला जिला पंचायत कार्यालय में हुई मीटिंग के दौरान उठाया था।उन्होने बताया था कि करीब 500 ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं और पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। इसके बाद शासन तक मामला पहुंचा और मेरठ पुलिस प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई थी।

bjp नेत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, वाहन में जिंदा जली सरिता सिंह

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

UN चीफ के बयान से इजराइल नाराज, UN अधिकारियों को वीजा नहीं देगा

चेतना मंच |

Israel hamas war  19 दिन बीत जाने के बाद भी इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का कोई समाधान नहीं निकल सका है। और ताजे घटनाक्रम में इजराइल UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के बयान से नाराज है। क्‍यों कि गुटेरेस ने कहा है कि– फि‍लिस्‍तीनी इस जंग में काफी कुछ सह रहे हैं। और हमास की गलती की सजा फि‍लिस्‍तीनियों को मिलना भी गलत है। उनके इसी बयान से इजराइल काफी नाराज है। गुटेरेस के फि‍लिस्‍तीनियों के पक्ष में दिए गए बयान के बाद इजराइली प्रतिनिधि ने उनके इस्तीफे की मांग तक कर डाली थी। दूसरी ओर अमेरिका ने भी कहा कि वो अभी सीजफायर के समर्थन में नहीं है, क्योंकि इससे हमास को ही फायदा होगा।

इजराइल UN अधिकारियों को वीजा नहीं देगा

इजराइल UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के बयान से नाराज है।   UN में इजराइल के एम्बेसडर गिलाद इरदान ने बताया है कि इजराइल UN अधिकारियों को वीजा नहीं देगा। इरदान ने बताया- हमने पहले ही मानवीय मामलों के अधिकारी मार्टिन ग्रिफिथ्स को वीजा देने से इनकार कर दिया है।

Israel hamas war

सीरिया के मिलिट्री बेस पर किया हमला

इससे पहले इजराइली सेना ने मंगलवार रात को सीरिया के मिलिट्री बेस पर हमले किए। IDF ने बताया है कि सीरिया की तरफ से गोलन हाइट्स में इजराइली समुदाय पर रॉकेट दागे गए थे, जिसके बाद उन्होंने ये कार्रवाई की। सीरिया ने कहा है कि इस कार्रवाई में उनके 8 सैनिकों की मौत हुई है।

अस्पताल पर इजराइल ने किया हमला

अलजजीरा के मुताबिक, इजराइल ने मंगलवार को गाजा के खान यूनिस में रेड क्रिसेंट के हेडक्वार्टर और अल-अमल अस्पताल पर एयरस्ट्राइक की। यहां करीब 4 हजार फिलिस्तीनियों ने पनाह ले रखी है। हालांकि, इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं, इसकी पुख्‍ता जानकारी सामने नहीं आई है।

 गाजा में तेल की कमी से कई अस्पताल बंद

दूसरी ओर इजराइल की पाबंदियों के बाद गाजा में तेल की जबरदस्‍त कमी हो गई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कहा है कि फ्यूल की कमी के चलते गाजा के 6 हॉस्पिटल बंद करने पड़े हैं। इनमें एक हजार लोग डायलिसिस पर हैं, जबकि 130 प्रीमैच्योर बच्चे हैं। अगर यही हालात रहे तो ICU में मौजूद दूसरे अस्पतालों के मरीजों की जान जा सकती है।

गाजा में अब तक राहत सामग्री लेकर कुल 54 ट्रक पहुंचे हैं। परेशानी की बात यह है कि इनमें से किसी में भी फ्यूल नहीं था। दवाइयां और फूड आयटम्स के साथ ही पानी भेजा गया है। 250 ट्रक इस हफ्ते पहुंचेंगे, लेकिन इनमें पेट्रोल और डीजल भेजा जाएगा या नहीं, ये बात अभी तक साफ नहीं है। यही हाल रहा तो राहत सामग्री लेकर आने वाले वाहनों को भी परेशानी हो जाएगी।

इजराइल ने एक दिन में 400 टारगेट हिट किए

इजराइल ने कहा है कि उसने एक दिन में 400 टारगेट्स हिट किए। खान यूनिस इलाके में एक गैस स्टेशन को तबाह कर दिया गया। हालांकि, इजराइल की तरफ से सिर्फ 47 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है। जबकि ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के हवाले से बताया है कि सोमवार और मंगलवार के बीच गाजा में 47 हवाई हमले हुए। इनमें 704 लोग मारे गए। यह आंकड़ा जंग शुरू के बाद से एक दिन में मारे गए लोगों के हिसाब से सबसे बड़ा है।

बंधकों का सुराग देने वालों को इजराइल इनाम देगा

इजराइल की आर्मी ने मंगलवार को गाजा में कुछ पर्चे गिराए। इन पर लिखा था कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों का सुराग देने वालों को इनाम दिया जाएगा। AFP के मुताबिक, अरबी भाषा वाले इन पर्चों पर लिखा था- इजराइली फौज आपकी हिफाजत और इनाम का वादा करती है। इसमें एक फोन नंबर के साथ टेलिग्राम, वॉट्सअप और सिग्नल मैसेज सर्विस के IDs भी दिए गए हैं।

जंग से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी..

  • इजराइल ने वेस्ट बैंक में 11 और लोगों को गिरफ्तार किया। यहां अब तक करीब 1300 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।
  • ऑस्ट्रेलिया ने क्षेत्र में रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए मिडिल-ईस्ट में सैनिकों और दो ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की तैनाती की घोषणा की है।
  • अमेरिका ने कहा- उन्हें पूरा विश्वास है कि अल-अहली अरब अस्पताल पर हमले के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है।
  • इजराइल ने बताया- मंगलवार को हमास के कई लड़ाकों ने समुद्र के रास्ते इजराइल में घुसने की कोशिश की। सभी लड़ाकों को सेना ने मार गिराया है।

कट्टरपंथ की वजह से होते हैं युद्ध, संघ के वार्षिक उत्सव में बोले संघ प्रमुख

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में किस्मत से नहीं हुनर के दम पर लगा पाएंगे फैक्ट्री

Chetna Manch |

Noida News : यदि आप नोएडा अथवा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में फैक्ट्री लगाना चाहते हैं तो आसानी से लगा सकते हैं। फैक्ट्री लगाने के लिए औद्योगिक भूखंड अब लॉटरी यानि ड्रॉ द्वारा नहीं मिलेगा। अब आपके हुनर, योग्यता तथा आर्थिक क्षमता के आधार पर आपको फैक्ट्री लगाने के लिए प्लॉट मिलेगा।

Noida News in hindi

नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में फैक्ट्री (उद्योग) लगाने के लिए भूखंड आवंटन की नीति में आमूल-चूल परिवर्तन कर दिया गया है। वर्ष-1976 में नोएडा की स्थापना से लेकर अब तक फैक्ट्री के भूखंडों के आवंटन के तरीकों में कई बार बदलाव किए गए हैं। आवंटन में बदलाव के सभी तरीके ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी अपनाता रहा। अब एक बार फिर नोएडा व ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री लगाने के लिए भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया बदली गयी है।

नई प्रक्रिया पर अभी तक विचार-विमर्श किया जा रहा था। अब नई प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है। तय किया गया है कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में फैक्ट्री लगाने के लिए किस्मत के भरोसे होने वाले ड्रॉ के जरिए प्लॉट नहंीं मिलेगा। बल्कि उद्योग लगाने वाले के हुनर को नापकर साक्षात्कार तथा रैकिंग के आधार पर प्लॉट का आवंटन किया जाएगा।

क्या है नई योजना

आपको बता दें कि अब नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में औद्येागिक भूखंडों का आंवटन ड्रॉ, लाटरी अथवा ई-नीलामी से नहीं होगा। अब फैक्ट्री लगाने के इच्छुक उद्योगपतियों की एक मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मैरिट के आधार पर उद्योगपति का इंटरव्यू लिया जाएगा।

मैरिट व इंटरव्यू में मिलने वाले स्कोर के आधार पर नोएडा प्राधिकरण व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण फैक्ट्री लगाने के लिए भूखंड का आवंटन करेंगे। पूर्व की भांति स्कीम की घोषणा करके उद्योगपतियों से आवेदन मांगे जाएंगे इसके बाद मैरिट लिस्ट बनेगी फिर इंटरव्यू किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में सफल होते ही आवेदक को आवंटन-पत्र जारी कर दिया जाएगा।

ऐसे बनेगी मैरिट लिस्ट

नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में फैक्ट्री लगाने के लिए एक मैरिट लिस्ट बनाने का फैसला किया है। यह मैरिट लिस्ट 100 अंकों की होगी। मैरिट लिस्ट में सर्वाधिक 20 अंक सनराईज सेक्टर का उद्योग लगाने वाले उद्योगपति को मिलेंगे।

जिस उद्योग में विदेश निवेश होगा उसके लिए 10 अंक, अपने उत्पाद को एक्सपोर्ट करने वाले के लिए 10 अंक, कुल पूंजी निवेश के आधार पर 10 अंक, आर्थिक स्थिति के लिए 10 अंक, तकनीकी योग्यता के लिए 10 अंक, टर्नओवर के लिए 10 अंक, स्टार्टअप के लिए 07 अंक, पहले से लगे हुए उद्योग के विस्तार करने पर 05 अंक, कितने रोजगार सृजित होंगे इसके लिए 05 अंक तथा महिलाओं व एससी/एसटी को आरक्षण देने के लिए 03 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसी मैरिट लिस्ट के आधार पर आगे से नोएडा व ग्रेटर नोएडा शहर में फैक्ट्री लगाने के लिए प्लॉट आवंटित किए जांएगे।

नोएडा का एक ऐसा पार्क जहां नक्षत्र, राशि व ग्रहों के आधार पर लगेंगे पेड़

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा का एक ऐसा पार्क जहां नक्षत्र, राशि व ग्रहों के आधार पर लगेंगे पेड़

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-108 में एक ऐसा पार्क विकसित कर रहा है जहां पर नक्षत्र, राशि तथा ग्रहों के आधार पर पौधे लगाए जाएंगे। तारामंडल की थीम पर आधारित यह पार्क न सिर्फ नोएडा बल्कि प्रदेश व देश में भी आकर्षण का केन्द्र साबित होगा। इस पार्क में लोगों को नक्षत्रों तथा पौधों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। यहां पर आगंतुकों के लिए पाथ-वे बनाया जाएगा।

Noida News in hindi

नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर-78 में वेदवन पार्क की सफलता से उत्साहित प्राधिकरण अब शहर में नक्षत्र वन के रूप में नया थीम पार्क विकसित करने जा रहा है। यह पार्क सेक्टर-108 में आठ एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा, जिसमें 27 नक्षत्र, 12 राशि, नौ ग्रह से संबंधित पौधों को लगाया जाएगा, जिसमें लोग सुबह शाम टहलने आ सकेंगे। यहां पर नक्षत्र, राशि व ग्रहों से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे। यह थीम पार्क प्राधिकरण अपनी ग्रीन बेल्ट पर विकसित करने जा रहा है, जिसमें राशि, ग्रह, नक्षत्र से संबंधित पौधों का रोपित किया जाएगा।

दरअसल, चंद्रमा और सितारों के समूहों के तालमेल और संयोग को नक्षत्र कहा जाता है। जिन 27 सितारों के समूह के बीच से चंद्रमा गुजरता है वही अलग अलग 27 नक्षत्र के नाम से जाने जाते हैं। यानी हमारा पूरा तारामंडल इन्हीं 27 समूहों में बंटा हुआ है और चंद्रमा का हर एक राशि चक्र 27 नक्षत्र में विभाजित है। किसी भी व्यक्ति के जन्म के समय चंद्रमा जिस नक्षत्र में होगा या सितारों के जिस समूह से होकर गुजर रहा होगा वही उसका जन्म नक्षत्र माना जाता है। यही आपकी किस्मत की चाभी होती है। इन्हीं नक्षत्र, राशि, ग्रहों को लेकर नोएडा प्राधिकरण थीम पार्क के जरिये लोगों के समक्ष रखने जा रहा है।

नौ ग्रह व उनसे संबंधित पौधे

सूर्य- बोलो, आसोपालव, पीपल, गोख

चंद्र – खेर, उंबरा, जामुन, जीरु

मंगल- अनंतूल, पलाश, खीजड़ो, रुखड़ो भोंपाथरी

बुध- त्रिधारो, थोर, त्रीण्रधारी, हाडसांकली, पीपल, बीली, अरडुसी, वरधारो

गुरु- केला, अशोक, बदगद, लाल चणोठी

शुक्र- शरपंखो, बोरसल्ली, गुलमोहर, धोली, चणोठी, गरमाला

शनि- बिछड़़ो, शमी, रावणो, ताड़ पृश्निपर्णी

राहू- पीपल, श्रेवतचंदन, खीजड़ो, अधेड़ो

केतु- अध्वगंधा, नीम, अर्जुन, इमली, चंदन

12 राशि व उनसे संबंधित पौधे

मेष- गरमाल, आंवला, अर्जुन

वृषभ- बारसल्ली, गुलमोहर , शिरीष

मिथुन- नीम, पीपल , चंपा

कर्क- अशोक , खेर , नीम

सिंह- पीपल, आशोपालव, पिपर

कन्या- पीपल, अरडुसी बोलो

तुला- बोरसल्ली, मोठीआंबल, गुलमोहर

वृश्चिक – खाखरा, पलाश, गूगल, नागोड

धनु- देसी आम, बरगद, शेमला

मकर- खीजड़ो, रुखड़ा, बरगद

कुंभ- कदम्ब, बरमाला, खीजी

मीन- बीली, महुडो, बहेड़ा

27 नक्षत्र व उनसे सबंधित पौधे

आश्विनी- कुचला, झेरकुचला
भरणी- आवला, अमालका
कृतिका – उंबर औदंबर
रोहणी- जामुन
मृगशीर्ष – खेर
आर्द्रा- अगर चंदन
पुनर्वसु – बांस
पुष्य- पीपल
आश्लेषा- नागचंपा
माघा- बरगद
पूर्वा फाल्गुनी- पलाश
उत्तरा फाल्गुनी- पीपर पाकड़
हस्त- पीली जुई, सगरगोटा
चित्रा- बेल
स्वाति- अर्जुन कथीरा
विशाखा- विर्क्कत , बबूल, विकलो
अनुराधा- बकुल, मोरसती, नागकेशर
ज्येष्ठा- लोध्र शिमला
मूल- सर्च, राल , गरमालो
पूर्वापाढा- वैत, नेतर
उत्तरापाढा- कटहल, फणस , स्थलवेतस
क्षवण-अर्क, आकडो
धनिष्ठा-खिजडो, शमी
शततारका-कदम्ब
पू. भाद्रपद-आम
उ. भाद्रपदा-नीम, अरीठो
रेवती -महुडा (Noida News)

Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण देश विदेश में मचाएगा भारी तबाही

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

bjp नेत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, वाहन में जिंदा जली सरिता सिंह

चेतना मंच |

UP News हादसे में भाजपा नेत्री की हुई दर्दनाक मौत . नूरपुर से मुरादाबाद घर जा रही थी भाजपा नेत्री, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा नौगावां, सादात क्षेत्र के नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग की घटना.

बीते सोमवार रात करीब एक बजे के आस-पास वह अकेली ही कार चलाकर अपने घर नूरपुर से मुरादाबाद जा रही थीं. तभी अचानक सामने से तेज गति से आते ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही गाड़ी में आग लग गई. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद से ट्रक चालक गायब है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

गुलावठी थाने में तैनात सिपाही ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

UP News

क्या है पूरा मामला 
मृतक सरिता बीते सोमवार की रात  बिजनौर जिले के नूरपुर से मुरादाबाद जा रही थी तभी यह हादसा हुआ है. दरअसल, अमरोहा जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के कुमखीया चौकी के पास बिजनौर जिले के चंद्रनगर मंडल की भाजपा की उपाध्यक्ष सरिता अपनी कार को खुद चलाकर अपने घर मुरादाबाद जा रही थी , बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी गाड़ी कुमखीय पुलिस चौकी के पास पहुंची वैसे ही सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयंकर थी कि टक्कर लगते ही गाड़ी में आग लग गई. भाजपा नेता सरिता गाड़ी में ही बुरी तरह जल गई. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें अस्पताल भेजा लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

गोवंश को बचाया तो दबंगों ने किया लाठी डंडों से हमला, कार्यवाही के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हमास-इज़राइल युद्ध 19वें दिन भी जारी, युद्ध विराम के प्रयास हुए तेज

चेतना मंच |

हमास-इज़राइल युद्ध का आज 19वां दिन है, लेकिन फिलहाल युद्ध थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हमास के हमले के बाद से इजरायल ने हमास को तबाह करने तक चैन से नहीं बैठने की कमस खा ली है। हमास को तबाह करने के लिए इज़राइल लगातार गाजा पट्टी के इलाकों में जमकर हमले कर रहा है। अब तक इज़राइल को टक्कर दे रहे आतंकी संगठन हमास के हौसले अब पस्त होते दिख रहे हैं।

हमास ने इजरायल के 1400 लोगों की जान ले ली है, जबकि इजरायल गाजा पट्टी में अब तक करीब 5 हजार लोगों को मार चुका है। अब हमास ने इज़राइल से बंदी बनाए गए 50 बंधकों को रिहा करने के बदले फ्यूल की मांग की है।

नोएडा के इस रेस्टोरेंट में मिलता है 99 रुपये में अनलिमिटेड खाना

हमास-इज़राइल युद्ध: मानवीय सहायता के लिए युद्ध विराम की मांग

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच अमेरिका, रूस, अरब देशों सहित कई देशों ने फिलिस्तीनी के नागरिकों को मानवीय सहायता की अनुमति देने के लिए इज़राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को रोकने की मांग की है। जिससे इस युद्ध से प्रभावित हुए लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके। हमास के कारण इस युद्ध में आम लोगों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मिस्र ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा युद्ध विराम की मांग वाले प्रस्ताव विफल होने पर निराशा व्यक्त की।

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स: ऑस्ट्रेलिया हारा, तो बढ़ जाएंगी मुश्किल

हमास-इज़राइल युद्ध: गुतारेस ने इज़राइल पर ठीकरा फोड़ा

पश्चिम एशिया पर सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा है कि “सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है।” उन्होंने इजराइली सेना द्वारा हमास के खात्मे के लिए गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी पर गहरी चिंता व्यक्त की और दोनों पक्षों से हिंसा बंद करने की अपील भी की।

गुतारेस ने आगे कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में इस समय स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। गाजा में युद्ध गंभीर रूप ले रहा है और इसके पूरे क्षेत्र में फैलने का खतरा है। इस संयुक्त राष्ट्र दिवस पर मैं सभी से अपील करता हूं, कि संघर्ष छोड़ दें, इससे पहले कि हिंसा और अधिक लोगों की जान ले ले और दूर तक फैल जाए। इज़राइल का गाजा पर हमला अनावशयक है।”

इज़राइल ने जताई गुतारेस के बयान से नाराजगी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के इस बयान से इज़राइल नाराज है और उसने अपनी नाराजगी कड़े शब्दों में व्यक्त कि है। इज़राइल का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि गुतारेस आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उनके बयान से आतंकियों के हौसले बुलंद होंगे। उसका कहना है कि सही निर्णय नहीं ले पाने के कारण संयुक्त राष्ट्र के होने का कोई महत्व नजर नहीं आ रहा है।

हमास-इज़राइल युद्ध

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

Supriya Srivastava |

बदले हुए मौसम के साथ बदली है हवा। त्योहारों के इस सीजन का असर हवा की गुणवत्ता पर भी देखने को मिला है। पिछले कुछ सालो से इस मौसम में वायु प्रदूषण का प्रकोप कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है। खासतौर पर मेट्रो सिटीज में तो खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल होता है।

बदले हुए मौसम एवं वायु प्रदूषण के चलते सांस संबंधी कई बीमारियां बच्चों एवं बूढ़ों के साथ-साथ हर उम्र वर्ग के लोगों को परेशान करने लगी है। आज के इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे डाइट के विषय में चर्चा करने वाले हैं, जिन्हें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करके वायु प्रदूषण के प्रकोप से काफी हद तक बचा जा सकता है और ये घरेलू नुस्खे शरीर को डिटॉक्सिफाई करने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करेंगे।

वायु प्रदूषण से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें :

घी : घी पौष्टिक होने के साथ-साथ प्रदूषकों के दुष्प्रभाव को कम करने में मदद करता है। रोजाना की डाइट में एक चम्मच गरम घी शामिल करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जो कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित करता है। इसके साथ ही सीने की जकड़न को कम करने के लिए गरम घी से नथुने और पैर की मालिश करें। छोटे बच्चों की घी से मालिश करने पर उनके सीने की जकड़न काफी हद तक काम हो जाती है।

तुलसी का पत्ता : तुलसी के पेट में कई एंटीबैक्टीरियल एवं एंटीवायरस गुण पाए जाते हैं। फेफड़ों की सफाई एवं वायु प्रदूषण संबंधित बीमारियों में चाय में तुलसी का पत्ता डालकर पीने से काफी राहत मिलती है। इसके अल्लामा तुलसी के पत्ते को पानी में उबालकर, इस पानी में शहद और गुड़ मिलाकर पीने से काफी राहत मिलती है।

हल्दी : लगभग हर किचन में मौजूद हल्दी सिर्फ खाने के स्वाद और रंगत को बढ़ाने के लिए ही नहीं जानी जाती। बल्कि इस हल्दी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। यह एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरस गुना से भरपूर होती है। फ्लो अस्थमा, बुखार, ब्रोकाइंटिस व फेफड़ों के संक्रमण से संबंधित किसी भी बीमारी में हल्दी औषधि का काम करता है। रोजाना रात में सोने से पहले गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीने से गले की खराश तुरंत खत्म होती है। इसके साथ ही यह इम्युनिटी पावर को भी बढ़ाने का काम करता है।

फलों एवं हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन : रोजाना की डाइट में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों एवं सब्जियों का सेवन करना चाहिए। कीवी, शकरकंद गाजर, चुकंदर, पत्तेदार साग, ब्रोकोली, लेट्यूस, बटरनट स्क्वैश, अनार, संतरा इत्यादि की थोड़ी थोड़ी मात्रा अपने भोजन में शामिल करें।

गुड़ का सेवन : रोजाना भोजन के पश्चात गुड़ का सेवन अवश्य करें। इससे शरीर की इम्यून क्षमता मजबूत होती है।

बढ़ते वायु प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय

2050 तक बुजुर्गों का देश बन सकता है भारत, जानिए चौंकाने वाले आंकड़े…

चेतना मंच |

UNFPA Report : आने वाले समय में दुनिया में बुजुर्गों की आबादी कई गुना बढ़ने वाली है. हैरानी की बात है कि भारत पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ने का अनुमान है. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने इंडिया एजिंग रिपोर्ट-2023 जारी की, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जो भारत के लिए बेहद चिंताजनक हैं. आइए जानते हैं रिपोर्ट के मुख्य बिंदुः

20 प्रतिशत से ज्यादा होगी बुजुर्ग आबादीः

वर्ष 2050 तक भारत में बुजुर्ग आबादी (60 वर्ष से अधिक) का प्रतिशत 20.8 (34.7 करोड़) तक हो सकता है, जो 2022 की तुलना में दोगुना है. यानी हर पांच में से एक व्यक्ति बुजुर्ग होगा. यह संख्या काफी अधिक है. इस लिहाज से भारत, चीन को भी पछाड़ सकता है.

2046 तक बच्चों से ज्यादा होंगे बुजुर्गः रिपोर्ट के अनुसार, 2046 तक बुजुर्गों की आबादी बच्चों (15 वर्ष से कम आयु) की संख्या से ज्यादा हो सकती है. इसका मतलब है कि भारत बुजुर्ग आबादी बहुल देश कहलाएगा.

28 साल में 279 प्रतिशत ब़ढ़ेगी आबादीः वर्ष 2022 से 2050 के बीच में 80 वर्ष से ज्यादा आयु वाले बुजुर्गों की आबादी लगभग 279 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है.

40 प्रतिशत बुजुर्ग कमजोर वर्ग मेः भारत में रहने वाले 40 प्रतिशत बुजुर्ग आबादी गरीब वर्ग से है. इस कारण उन्हें शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इससे उनके जीवन स्तर पर भी बुरा असर पड़ता है.

UNFPA Report

बुजुर्ग आबादी बढ़ने से क्या होते हैं नुकसानः

– किसी भी देश में युवा आबादी को देश की पूंजी माना जाता हैए क्योंकि वे उत्पादन एवं सेवा क्षेत्र में नौकरी करते हैं और अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद करते हैं, लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति सेवा करने योग्य नहीं होते.
– बुजुर्ग नागरिकों को जीवन यापन में आर्थिक सहायता हेतु केंद्र व राज्य सरकारें पेंशन व अन्य लोककल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं. बुजुर्ग आबादी बढ़ने से सरकारों पर भी वित्तीय बोझ बढ़ेगा.
– बुजुर्ग आबादी अधिक होने से भारत में खुशहाली जीवन स्तर पर भी बुरा असर पड़ेगा.
– भविष्य में श्रम संसाधनों का संकट पैदा होने की आशंका बनी रहेगी.
– विदेशी निवेश पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

कौन जारी करता है रिपोर्टः

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA), अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (IIPS) संबंधित देश के सहयोग से समय-समय पर यह ‘एजिंग रिपोर्ट’ जारी करते है. इसका उद्देश्य यह है कि विश्व के समस्त देशों में हो रहे जनसांख्यिकी परिवर्तनों को सामने लाया जा सके, ताकि उनसे उत्पन्न चुनौतियों से समय पर निपटा जा सके.

UP के गांवों में अब नहीं होंगे जमीनी विवाद, सरकार ने बनाई योजना

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

त्यौहार आते ही सब्जियों की बढ़ी डिमांड, ..जानिए क्यों

चेतना मंच |

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों हरी सब्जियों की डिमांड बढ़ गई है। इसकी वजह भी कहीं न कहीं डेंगू और बुखार की बीमारी होना बताया जा रहा है क्योंकि डॉक्टर्स भी बदलते मौसम में हरी सब्जी का सेवन करने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में लखनऊ शहर की मंडियों की बात करें तो यहां की मंडियों में पहले की अपेक्षा कई हरी सब्जियों की कीमतें कम हुई हैं और खरीदारों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है। दुबग्गा सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि त्यौहार आते ही हरी सब्जियों की डिमांड पहले से बढ़ गई है डिमांड ज्यादा होने से कीमतों में तेजी आई है। लहसुन, हरी मिर्च, अदरक, धनिया और नीबू की कीमतों में तेजी बरकरार है।

मंडी में इस दाम में बिक रही सब्जियां

परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 80 रुपये किलो, तोराई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो है।

Lucknow News

डिमांड बढ़ी इसलिए महंगी हुई सब्जियां

फुटकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि हरी सब्जियों की कीमतें बढ़ी हैं। ऐसा डिमांड बढ़ने की वजह से है। हालांकि सब्जियों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण उम्मीद के अनुसार दुकानदारी नहीं हो रही है। वहीं सब्जी खरीदने आई सुनीता ने बताया कि लगभग सभी सब्जियों के दाम 40 रुपये के आसपास ही हैं। ऐसा लगता है कि फुटकर दुकानदारों और फेरीवालों के बीच कोई समझौता हो गया है। यही वजह है कि मंडी में सब्जियों की कीमतें कम होने के बाद भी इन लोगों के भाव बढ़े हुए रहते हैं। सब्जियों के दाम में लगातार वृद्धि से गृहस्थी संभालने में काफी परेशानी हो रही है। घर का बजट बिगड़ा हुआ है। सब्जियां महंगी होने की वजह से दूसरी जरूरतें पूरी करने में हालत खराब हो रही है।

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जमुई गांव के शैलेश कुमार ने जीता चीन में गोल्ड मैडल!

Anuradha Audichya |

चीन के हांगझु स्टेडियम में चल रहे पैरा एशियन गेम्स में बिहार के लाल शैलेश कुमार ने हाई जम्प केटेगरी में गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। जमुई के बेहद साधारण किसान परिवार से आने वाले शैलेश की इस कामयाबी ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले, गांव, पंचायत और देश का सिर गर्व से ऊँचा किया है।

 

इससे पहले भी देश के लिए जीत चुके हैं मैडल

बाएं पैर से दिव्यांग शैलेश कुमार ने हाल ही में जुलाई में आयोजित हुए पेरिस पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। इसके अलावा अन्य कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भी उन्होंने ढेरों मैडल जीते हैं। उनकी माँ ने बताया कि परिवार में आर्थिक समस्याएं तो काफ़ी हैं लेकिन उनका बेटा विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ेगा। उनके पिता शिवानंद जी ने बताया कि शैलेश खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है और बचपन में वह अपने गांव में कंचे खेलने के लिए बहुत मशहूर थे और आज उन्हें देश के प्रधानमंत्री से शाबाशी मिल रही है जो उनके लिए बेहद गर्व की बात है।

 

पीएम मोदी एवं नीतिश कुमार ने दी शाबाशी

चीन में जारी पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर शैलेश कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये उन्हें शुभकामनायें दी। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने भी शैलेश कुमार को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

300 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं भाग

22 अक्टूबर से शुरू हुए पैरा एशियन गेम्स में भारत की तरफ से लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और बेहतेरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं। मरियप्पन थांगावेल्लू ने सिल्वर तो वहीं राम सिंह पाधियार ने ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा किया।

इससे पहले एशियन गेम्स में भी भारत ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और 107 मैडल जीते थे।

शैलेश कुमार के भारत वापस लौटने का इंतज़ार उनका परिवार बेसब्री से कर रहा है। उनके वापस लौटने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उनसे मुलाक़ात कर सकते हैं।

जेवर के लाल ने विदेश में बढ़ाया भारत का मान, पैरा एशियाई खेलों में जीता स्वर्ण पदक

Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण देश विदेश में मचाएगा भारी तबाही

Chetna Manch |

Chandra Grahan 2023: आगामी 28 अक्टूबर 2023 शरण पूर्णिमा के दिन साल 2023 का अंतिम चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। जब भी कोई ग्रहण लगता है तो उसके बाद शुभ और अशुभ परिणाम भी सामने आते हैं। ऐसे में यह चंद्रग्रहण भारत ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर भारी तबाही मचाने वाला साबित हो सकता है।

Chandra Grahan 2023 / चंद्रग्रहण 2023

वैदिक पंचांग के अनुसार, बताया कि भारतीय समय के अनुसार साल के ग्रहण की शुरुआत शनिवार 28 अक्टूबर को मध्य रात्रि 1:05 बजे से होगी और मध्य रात्रि 2:24 बजे खत्म हो जाएगा। ग्रहण का सूतक काल शनिवार 28 अक्टूबर की दोपहर 4:05 मिनट से शुरू हो जाएगा। चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा जिस कारण से इसका सूतक काल मान्य रहेगा।

किन लोगों के लिए शुभ रहेगा चंद्रग्रहण

ज्योतिष के अनुसार, 28 अक्टूबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि में हो रहा है। अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि में जन्मे व्यक्तियों के लिए विशेष अशुभ फलदाता और दुर्घटना का भय रहेगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी ग्रहण लगता है तो इसका शुभ और अशुभ दोनों ही तरह का प्रभाव सभी राशि के जातकों के ऊपर पड़ता है।

यह चंद्रग्रहण वृषभ, मिथुन, कन्या, धनु और मकर वालों के लिए फायदा दिलाने वाला साबित होगा। इन राशि वालों के रूके हुए काम जल्द पूरे होंगे। मान-सम्मान में इजाफा देखने को मिलेगा। अचानक से धन लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में उपलब्धियों की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में प्रमोशन और वेतनवृद्धि के योग बनेंगे। जो लोग बिजनेस करते हैं उन्हें कोई अच्छी डील मिल सकती है। पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावना भी है। कानूनी मामलों में इन राशि के जातकों की जीत होगी।

प्राकृतिक आपदाओं की आशंका

ज्योतिष के अनुसार जब एक ही माह में दो ग्रहण पड़ते हैं तो इनका विपरित असर भी पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगा था और इसके बाद अब 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण के बाद अक्टूबर नवंबर माह में अग्निकांड सड़क दुर्घटनाएं भूकंप प्राकृतिक आपदाएं होगी। पूरे विश्व में ज्यादा हिंसा होगी होगी।

ग्रहण की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का ज्यादा प्रकोप देखने को मिलेगा। भूकंप, बाढ़, सुनामी, विमान दुर्घटनाएं, किसी बड़े गुनाहगार का देश में वापस आने का संकेत मिल रहे हैं। फिल्म एवं राजनीति से दुखद समाचार मिलेंगे। वायुयान दुर्घटना होने की संभावना। पूरे विश्व में राजनीतिक अस्थिरता यानि राजनीतिक माहौल उच्च होगा। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा होंगे। सत्ता संगठन में बदलाव होंगे। पूरे विश्व में सीमा पर तनाव शुरू हो जायेगा। देश में आंदोलन, हिंसा, धरना प्रदर्शन हड़ताल, बैंक घोटाला, वायुयान दुर्घटना, विमान में खराबी, उपद्रव और आगजनी की स्थितियां बन सकती है।

चंद्र ग्रहण के अनुकूल प्रभाव

चंद्र ग्रहण के बाद व्यापार में तेजी आएगी। बीमारियों में कमी आएगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आय में इजाफा होगा।

ग्रहण काल में क्या करें ?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक काल में किसी भी तरह का शुभ कार्य और पूजा-पाठ करने की मनाही होती है। ग्रहण के दौरान कई तरह की विशेष सावधानियां बरती जाती है। गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नहीं देखना चाहिए, ग्रहण के बाद दान-पुण्य,स्नान और अपने इष्ट देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए।

कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण

चंद्र ग्रहण भारत के ग्रहण दिल्‍ली, गुवाहटी, जयपुर, जम्‍मू, कोल्‍हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, शिमला, सिल्‍चर, उदयपुर, उज्‍जैन, बडौदरा, वाराणसी, प्रयागराज, चेन्‍नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, कानपुर, आगरा, रेवाड़ी,अजमेर, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु भोपाल, भुवनेश्‍वर, चंडीगढ़, देहरादून, लुधियाना समेत कई शहरों में नजर आएगा।

इसके अलावा नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, मंगोलिया, चीन, ईरान, रूस, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, सूडान, इराक, तुर्की, अल्जीरिया, जर्मनी, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, इटली, यूक्रेन, फ्रांस, नॉर्वे, ब्रिटेन, स्पेन, स्वीडन, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया में भी देखा जाएगा।

Delhi Metro : DMRC ने उठाया बड़ा कदम, यात्रियों की सहूलियत के लिए किया ये काम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बढ़ते वायु प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय

Supriya Srivastava |

वायु प्रदूषण से बचाव : मौसम बदलने के साथ, त्योहारों का सीजन आ गया है, और इसी के साथ बढ़ गया है वायु प्रदूषण। पिछले कुछ सालों से लगातार त्योहारों के इस सीजन में वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है। खासकर मेट्रो सिटीज में एयर पॉल्यूशन का खूब प्रकोप देखने को मिलता है। वायु प्रदूषण के साथ बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। खासतौर पर बच्चों एवं बुजुर्गों में सांस में तकलीफ से जुड़ी बीमारियां खूब देखने को मिलती हैं।

इस बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के प्रकोप से कैसे बचा जाए ? ये सबके लिए एक बड़ा सवाल होता है। आज के इस पोस्ट में हम ऐसे कुछ आसान से नुस्खे लेकर आए हैं, जिसमें कुछ आसान उपाय और घरेलू उपचार की मदद से वायु प्रदूषण से प्रभावित हुई इम्यूनिटी और बीमारियों से बचा जा सकता है।

वायु प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय :

  • जब भी घर से बाहर निकले मुंह पर मास्क लगाना ना भूले।
  • आंखों के इंफेक्शन से बचने के लिए आंखों पर चश्मा लगा कर ही घर से बाहर निकलें।
  • एक बार मास्क का इस्तेमाल करने के पश्चात इसे भलीभांति साफ करने के पश्चात ही दोबारा इस्तेमाल करें।

घर की सुरक्षा के लिए करे ये उपाय :

  • घर के अंदर प्रदूषण के असर को खत्म करने के लिए रखे साफ सफाई का विशेष ख्याल।
  • घर के बाहर सड़कों को गीला करके रखें, जिससे दूषित कण हवा में ना उड़े।
  • घर में इस्तेमाल होने वाले अप्लायंसेज जैसे एसी, कूलर को समय-समय पर साफ करते रहे।
  • अगर संभव हो तो घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।
  • घर में लगे पेड़-पौधों पर भी समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करते रहे।
  • घर के किसी भी एरिया में धूल-मिट्टी न जमा होने दे।

बढ़ाएं इम्यूनिटी :

  • खाना खाने के बाद थोड़ा सा गुड़ खाएं, इससे खून साफ होता है, इम्यूनिटी बढ़ती है, और प्रदूषण से भी बचाव होता है।
  • खून को साफ रखने के लिए और शरीर में मौजूद दूषित तत्वों को बाहर निकालने के लिए अजवाइन के पत्ते का पानी पिएं।
  • तुलसी के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल एंटीवायरस गुण पाए जाते हैं जो कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ा देते हैं। तुलसी के पत्तों का पानी रोजाना पीने से वायु प्रदूषण के प्रकोप से बचा जा सकता है।
  • रोजाना रात में सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में हल्दी मिलाकर जरूर पिए, इससे फेफड़ों को धूल के कणों से निजात मिलती है।
  • हानिकारक धूल के कानों से बचने के लिए अदरक का रस व सरसों के तेल की कुछ बूंदे नाक में डालें।
  • फेफड़ों में जमीन कफ और गंदगी को बाहर निकालने के लिए शहद में काली मिर्च मिलाकर खाएं।
  • बदलते हुए इस मौसम में ठंडा पानी सबसे अधिक नुकसान करता है, ऐसे में इससे बचने के लिए गरम पानी पिएं।

ड्राई क्लीन से कम खर्च में घर पर ही कंबल और रजाई को कर सकते हैं साफ

Delhi Metro : DMRC ने उठाया बड़ा कदम, यात्रियों की सहूलियत के लिए किया ये काम

Chetna Manch |

Delhi Metro : देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी शुरू होने के साथ ही प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है। हालात यह है कि दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में धंधु की चादर छाई हुई है। राजधानी के लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली रेल मेट्रो कॉरपोरेशन (DMRC) ने बड़ा कदम उठाया है। आज से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेट्रो के फेरों बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो बुधवार से प्रत्येक कार्य दिवस के दिन 40 फेरे अतिरिक्त लगाएगी।

Delhi Metro News

आपको बता दें कि पिछले शनिवार को प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। इसके अगले दिन रविवार को एयर इंडेक्स 300 के पार बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था। इसके मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एनसीआर में दूसरे चरण के ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के प्राविधानों को लागू कर मेट्रो के फेरे बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

इसके साथ ही लोगों से निजी वाहन छोड़कर सार्वजनिक वाहन और मेट्रो से सफर करने की अपील की थी। इसके बाद डीएमआरसी फेरे बढ़ाने की तैयारियों में जुट गया था।

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने कहा कि मौजूदा समय में मेट्रो प्रतिदिन करीब 4300 फेरे लगाती है। सीएक्यूएम के निर्देश को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) को 40 फेरे ज्यादा लगाएगी। इसलिए मेट्रो प्रतिदिन करीब 4340 फेरे लगाएगी।

UP के गांवों में अब नहीं होंगे जमीनी विवाद, सरकार ने बनाई योजना

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ड्राई क्लीन से कम खर्च में घर पर ही कंबल और रजाई को कर सकते हैं साफ

चेतना मंच |

Wash Blankets At Home हल्की गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है और सभी को कंबल और रजाई की जरूरत पड़नी शुरू हो जाएगी। कई  महिनों से बंद करके रखें होने के कारण इसकी साफ-सफाई की आवश्यकता पड़ती है ।लेकिन इन्‍हें साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। इसकी सफाई में सबसे ज्‍यादा मुश्किल ये आती है कि इन्हें पानी में डालते ही ये इतने भारी हो जाते हैं कि इन्‍हें सम्‍हालना, उठाना और ड्राई करना असंभव जैसा लगता है। साथ ही बार-बार पानी से धोने पर इसकी क्वालिटी भी खराब होने लगती है। इसलिए कई लोग इसे घर पर धोने के बजाय ड्राई क्लीन करवाते हैं।

लेकिन हम आपको यहा कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें है जिससे आप बिना किसी मेहनत और ज्यादा खर्चे के इन्हें  घर पर ही साफ कर सकते हैं।

How To Wash Blankets At Home

धूप मे नमी और गंध को निकालें:

सबसे पहले भारी कंबल और रजाई को धूप मे दो तीन दिनों तक रखें । जिससे उसमे से नमी और गंध निकल जायें । फिर उसे अच्छे से झाड़ कर साफ कर लें ।

बेकिंग सोडा से साफ करें:

अगर आप कंबल को बिना धोएं सूखा ही साफ करना चाहतें है तो फिर इसे साफ करने के लियें आप किचन मे इस्तेमाल होने वाले बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकतें है । इसके लिए बेकिंग सोडा को कंबल या रजाई पर छिड़क कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर कंबल को वैक्यूम से क्लीन करने के बाद यूज करें।

घर पर हाथ से कैसे धोएं:

छोटे और हल्के कंबल को आप घर पर भी धो सकतें है । इसके लियें आप एक बड़े से टब मे पानी भर कर उसमें लिक्विड सोप डाले और इसमे कंबल को 10 से 15 के लियें भिगोकर रख दें । फिर इसे हल्के हाथों से रगड़ कर साफ कर लें । फिर 3 से 4 बार साफ पानी से खंगालकर बाथरूम में ही स्‍टूल पर रखकर कुछ देर छोड़ दें। इसका पानी जब निकल जाए तो इन्‍हें धूप में फैला दें।

वॉशिंगमशीन मे कैसे धोएं:

अगर आपका कंबल माईक्रोफाइबर वाला है तो आप इसे आसानी से वॉशिंगमशीन मे धो सकतें है । इन कंबल को धोने के लियें आप गर्म कपड़े धोने वाले लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें । फिर इसे मशीन मे सुखा कर धूप मे डाल कर अच्छी तरह सुखा ले।

फैब्रिक स्प्रे :

कंबल को साफ करने के लियें आप फैब्रिक स्प्रे या फैब्रिक सैनीटाईजर का इस्तेमाल कर सकतें हैं । यें मार्केट मे आसानी से मिल जाता है । इसके लियें आप आधा कप पानी मे आधा कप स्प्रे मिलायें फिर इसे बोतल मे भर कर कंबल पर स्प्रे करें और कपड़े से या टिशू पेपर से रगड़ कर साफ करें । जब तक दाग साफ ना हो जायें ये क्रिया दोहराते रहें ।

कंबल और रजाई मे कवर जरुर लगाये:

कंबल को गंदा होने से बचाने के लियें आप इन पर कवर लगा कर रखें । कवर लगाने से आपके रजाई और कंबल गंदे होने से बचेंगे कुछ समय मे आप इनका कवर बदल कर कवर को धो सकतें है ।

ध्यान देने वाली बात यें है कि वॉशिंग के लियें कभी भी हार्ड डिटर्जेंट या गरम पानी का इस्तेमाल नही करना चाहिए । इससे कंबल खराब होने का डर रहता है ।

किस काम को करने के बाद व्यक्ति को जरुर नहाना चाहिए

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

UP के गांवों में अब नहीं होंगे जमीनी विवाद, सरकार ने बनाई योजना

Chetna Manch |

Property dispute in UP : उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति बंटवारे और जमीन को लेकर होने वाले विवादों को खत्म करने के लिए प्रदेश की यूपी सरकार नई योजना बनाने जा रही है। इस योजना के लागू हो जाने के बाद गांवों में होने वाले झगड़े फंसाद कम होंगे। प्रदेश का राजस्व परिषद शहरों की तरह गांवों में भी संपत्तियों के म्यूटेशन यानी नामांतरण की सुविधा देने जा रहा है। इसका उद्देश्य संपत्तियों के बंटवारों को लेकर होने वाले विवादों को समाप्त करना और कोर्ट में चल रहे मामलों में कमी लाना है।

Property dispute in UP

आपको बता दें कि आज भी यूपी के गांवों में जमीन को लेकर न केवल पारिवारिक विवाद होते हैं, बल्कि हिंसा भी होती आई है। गांवों में जमीनी विवादों को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण आबादी (भूमि, भवन एवं परिसंपत्ति) अधिकार अधिनियम-2023 बनाने की तैयारी योगी सरकार द्वारा की जा रही है। अधिनियम के मसौदे पर बोर्ड की बैठक में चर्चा हो चुकी है। उच्च स्तर से अनुमति मिलने के बाद कैबिनेट से मंजूरी के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

आपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों में संपत्तियों के म्यूटेशन के लिए तो व्यवस्था है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी सुविधा नहीं है। मौजूदा समय खेत लेने पर खतौनी में नाम दर्ज कराने की सुविधा है और संपत्तियों के बंटवारे या फिर बेचने पर घरौनी में नाम दर्ज करने की सुविधा है।

इन कामों में काफी समय लग जाता है। खतौनी के लिए एसडीएम कार्यालय में मामला जाता है और कभी-कभार लंबा समय लग जाता है। राजस्व परिषद चाहता है कि संपत्तिों के नामांतरण की सुविधा दे दी जाए, जिससे इसे बेचने या फिर बांटवारे पर इसमें नाम दर्ज कराना आसान हो जाए।

नामांतरण के लिए आवेदन करना होगा और इस पर आपत्तियां मांगने के बाद किसी तरह का कोई विवाद न होने पर इसे स्वीकार कर लिया जाएगा।

नामांतरण कराने वाले व्यक्ति को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसमें यह स्पष्ट रूप से लिखा होगा कि उस संपत्ति पर उसका अधिकार है। अधिनियम में ऐसी संपत्ति को उत्तराधिकारियों के बीच विभाजित करने का प्रावधान भी होगा।

नोएडा के इस रेस्टोरेंट में मिलता है 99 रुपये में अनलिमिटेड खाना

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स: ऑस्ट्रेलिया हारा, तो बढ़ जाएंगी मुश्किल

चेतना मंच |

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना नीदरलैंड्स से होगा। ये दोनों टीमों का इस विश्व कप में 5वां है। विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 4 मैच खेले हैं, इनमें से उसने 2 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं। जबकि नीदरलैंड्स ने अपने 4 में सिर्फ 1 मैच जीता हैं, 3 मैच में उसे हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया के नॉक आउट में पहुंचने की दृष्टि से ये मैच बहुत महत्वपूर्ण है।

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया

क्या ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान होगा ये मैच?

विश्व कप 2023 के इस 24वें मैच को एक शक्तिशाली और एक कमजोर टीम की लड़ाई समझा जा रहा है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, ऑस्ट्रेलिया इस बात को जानती है। चूंकि अतीत में कुछ अवसरों पर कमजोर समझी जाने वाली टीमों जिम्बाब्वे, बांग्लादेश आदि ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है, इसलिए इस मैच के महत्व को जानते हुए हल्के में लेने की जरा भी भूल नहीं करेगी। वर्ना उसके आगे के रास्ते बंद भी हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स

वैसे भी हाथी को कभी-कभी चीटीं परेशान कर देती है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया इस मैच में पूरी सावधानी बरतेगी। इस विश्व कप में नीदरलैंड्स का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा है। उसने भले ही अपने 4 में से 3 मैच गँवाए हों, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया है। उसने सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। इसलिए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया के लिए कतई आसान नहीं माना जा सकता।

कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स दोनों टीमों का प्रदर्शन?

ऑस्ट्रेलियाई टीम हर बार विश्व कप में चैम्पियनों की तरह खेलती है। लेकिन इस बार उसका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, यही वजह है ऑस्ट्रेलिया के नॉक आउट में पहुंचने पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। दूसरी तरफ अग्रर बात की जाए नीदरलैंड्स की तो उसने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। भले ही उसने ज्यादा मैच न जीते हों, लेकिन दिल जरूर जीतें हैं। उसके पास भले ही बड़े सुपर स्टार न हों, लेकिन टीम ने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया है।

नोएडा के इस रेस्टोरेंट में मिलता है 99 रुपये में अनलिमिटेड खाना

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स: दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

नीदरलैंड की टीम:

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

नोएडा के इस रेस्टोरेंट में मिलता है 99 रुपये में अनलिमिटेड खाना

Chetna Manch |

Noida News : यदि आपको एक सौ रुपये से भी कम कीमत में अनलिमिटेड भोजन करना है तो चले आईए नोएडा के सेक्टर 71 में। यहां पर आपको मात्र 99 रुपये में अनलिमिटेड भोजन करने को मिलेगा। इस अनलिमिटेड भोजन में आपको पनीर, राजमा, छोले, चावल और रायता समेत मिठाई भी खाने को मिलेगी।

Noida News in hindi

अब हम आपको विस्तार से बताते हैं कि 99 रुपये में अनलिमिटेड खाना कौन दे रहा है। मूलरूप से बिहार की रहने वाली अंजू गिरी ने यह सुविधा शुरू की है। अंजू गिरी को खाना बनाने का शौक है और इसी शौक को अंजू ने अब अपना कारोबार बना लिया है। गृह​णी किचन के नाम से वह सफल उद्यमी की तरह काम कर रही है और दूसरे लोगों को रोजगार भी दे रही है।

नोएडा के सेक्टर-71 में रहने वाली अंजू गिरी मात्र 99 रुपये में भरपेट और क्वालिटी वाला भोजन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने यह बिजनेस वर्ष 2021 में शुरू किया था। अंजू के पति पावर सेक्टर में जॉब करते हैं। उनका पुत्र आईटी में जॉब करता है। एक बेटी भी है जिसकी शादी हो चुकी है। बेटी और दामाद ने खाने का बिजनेस शुरू करने की सलाह दी और बिजनेस सेटअप करने में मदद की।

2 टिफिन से शुरू किया काम

Noida News
Noida News

अंजू गिरी ने बताती है कि उन्होेंने वर्ष 2021 में मात्र दो टिफन से काम की शुरुआत की, बाद में बेटी ने काम बढ़ाने की सलाह दी। जिसके बाद टिफन की संख्या लगातार बढ़ती गई और बल्क में खाना जाने लगा। हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। अंजू ने बताया कि, कारपोरेट्स में खाना देते समय हमें समझ आया कि 99 से 150 रुपये के बीच में हमें काफी लोगों को खाना खिलाना होता है, जिसमें वेरायटी और 9 से 10 आइटम देने होते हैं। इस आइडिया को मेरी बेटी ने रिटेल में बफेट की तरह लाने का प्लान किया। जिसकी शुरुआत हमने अपने पहले स्टोर नोएडा के सेक्टर-62 स्थित आई-थम टॉवर (I- Thum Tower) से की, जहां से आज हमें काफी ऑडर्स आते हैं। कस्टमर की डिमांड की वजह से अब हम ग्रेटर नोएडा सहित नोएडा की दो और लोकेशंस पर आ रहे हैं। जहां पर हमारी 1500 से 2000 लोगों को डेली खाना खिलाने की कैपेसिटी होगी।

कम से कम 10 आर्डर

अंजू बताती है कि वह कम से कम दस और ज्यादा से ज्यादा 1000 आर्डर को करने की क्षमता रखती हैं। इसके लिए उनके पास एक पूरी टीम है। भोजन पकाने के लिए ज्यादातर महिलाएं है। खास बात यह है कि उनके यहां मिलने वाला भोजन घर जैसा खाना है। 99 रुपये में एक पनीर की सब्जी, एक सूखी सब्जी, एक दाल, छोले, राजमा, स्टीम राइस, तवा रोटी, तीन तरह के सलाद, रायता, एक मीठा मिलता है। यह सभी आइटम बारी-बारी से लंच में डिनर के अनुसार बदलते रहते हैं।

खड़े मसालों का होता प्रयोग

अंजू गिरी की गृहणी किचन में केवल और केवल खडे मसालों का प्रयोग किया जाता है। अनलिमिटेड खाना सिर्फ 99 रुपये में मिलता है। उनके इस बिजनेस में करीब 6 अन्य महिलाएं भी काम करती हैं। वह बताती है कि जल्द ही उनकी योजना नॉनवेज तैयार करने की भी है। यह नई लोकेशन पर शुरू किया जाएगा।

मुसीबत में छोटे कारोबारियों की मदद करेगा Google Pay, मिनटों में मिलेगा लोन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मुसीबत में छोटे कारोबारियों की मदद करेगा Google Pay, मिनटों में मिलेगा लोन

Chetna Manch |

Google Pay Loan : विश्व की नंबर वन इंटरनेट कंपनी गूगल इंडिया के छोटे कारोबारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। यदि किसी छोटे कारोबारी को कारोबार में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो गूगल तुरंत ही उसकी इस समस्या का निदान कर देगा और कारोबारी के खाते में रुपया आ जाएगा। दरअसल, गूगल इंडिया की ओर से भारत में संचालित गूगल पे Google Pay ने छोटे कारोबारियों के लिए लोन की सुविधा लांच की है। इस सुविधा के तहत कुछ स्टेप्स पूरे करने के तुरंत बाद आपके खाते में पैसा आ जाएगा।

Google Pay Loan

गूगल पे एप्लिकेशन (Google Pay App) के जरिए छोटे कारोबारी 15 हजार से एक लाख रुपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लोन को चुकाने के लिए गूगल पे द्वारा एक साल तक का समय दिया जाएगा। दरअसल, छोटे कारोबारियों को लोन की सुविधा मुहैया कराने के लिए गूगल पे ने DMI Finance के साथ पार्टनरशिप की है।

कैसे मिलेगा गूगल पे से लोन

गूगल पे से लोन लेने के लिए व्यक्ति का खुद का कारोबार होना जरुरी है। कारोबारी के मोबाइल में गूगल पे एप्लिकेशन का होना भी बेहद जरुरी है। लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर अकाउंट होना चाहिए।

सबसे पहले अपना Google Pay for Business ऐप खोलें।

इसके बाद Loans सेक्शन में जाएं और Offers टैब पर क्लिक करें।

वहां पर आपको जितना लोन चाहिए, उसे सेलेक्ट कर के Get started पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आप लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

इसके बाद अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें। वहां आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भी देनी होंगी। साथ ही लोन अमाउंट तय करना होगा और बताना होगा कि लोन कितनी अवधि के लिए लिया जा रहा है।

इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को e-sign करना होगा।

इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको कुछ KYC दस्तावेज जमा करने होंगे, जिससे आपका वेरिफेकेशन होगा।

इसके बाद EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा।

अगले स्टेप में आपको अपनी लोन एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा और लोन आपको मिल जाएगा। आप अपने ऐप के My Loan सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक कर सकते हैं।

गूगल पे के वाइस-प्रेसिडेंट अंबरीश केनगहे Ambarish Kenghe ने बताया कि पिछले 12 महीनों में 167 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू यूपीआई के जरिए प्रोसेस हो चुकी है। अब तक गूगल पे की तरफ से जितना भी लोन दिया गया है, उसमें से करीब आधा ऐसे लोगों को दिया गया है, जिनकी मंथली इनकम 30 हजार रुपये से कम है। इनमें से अधिकतर लोग टीयर-2 शहर या उससे भी नीचे की कैटेगरी के शहरों से हैं।

नोएडा में दो लाख बैंक खातों में फंसे हैं 10 हजार करोड़ रुपये, लेनदेन है जीरो

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में दो लाख बैंक खातों में फंसे हैं 10 हजार करोड़ रुपये, लेनदेन है जीरो

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो लाख ऐसे बैंक खातों का पता चला है, जिनमें पिछले दो साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। इन बैंक खातों में दस हजार से अधिक रुपये फंसे हुए हैं। लेनदेन ना होने की वजह से बैंकों ने इन खातों को निष्क्रिय घोषित कर दिया। निष्क्रिय हुए कुल दो लाख बैंक खातों में एक लाख 55 हजार बैंक खातें सेविंग एकाउंट है और 55 हजार खाते करंट एकाउंट हैं। सबसे ज्यादा पैसा करंट एकाउंट में जमा है।

Noida News

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विभिन्न राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों की 570 ब्रांच संचालित हैं। इन ब्रांचों में करीब 12 लाख 5 हजार खाताधारक हैं। सभी बैंकों के खातों की लेनदेन प्रक्रिया पर गौर किया जाए तो दो लाख से अधिक ऐसे बैंक खाते हैं, जिनमें पिछले दो सालों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है, जिस कारण यह बैंक खाते इनएक्टिव हो चुके हैं। इन बैंक खातों में करीब 10 हजार करोड़ रुपये जमा है। ज्यादातर यह बैंक खाते कंपनियों के हैं। हर एक खाते में औसतन 14.86 लाख रुपये जमा है। इसके अलावा 1.45 लाख बैंक खातों में करीब 2 हजार करोड़ रुपये जमा हैं।

दो साल से लेनदेन नहीं होने से यह सभी बैंक खाते इनएक्टिव हो गए हैं। दोनों बैंक खातों में केवाईसी के अभाव में 10 हजार करोड़ रुपये फंसे हैं। बैंक ने इन खातों को बंद नहीं किया है। खाताधारकों की केवाईसी का इंतजार है। केवाईसी के बाद फिर से इनका उपयोग खाताधारक कर सकेंगे।

लीड बैंक मैनेजर विदुर भल्ला बताते हैं कि दो लाख बैंक खातों में दो साल से लेनदेन नहीं हुआ है। इनमें करीब 10 हजार करोड़ रुपये जमा है। केवाईसी के बाद ही इन खातों को एक्टिव किया जा सकेगा। जिन बैंक खातों से लेनदेन नहीं हुआ है उनकी सूचना खाताधारकों को बैंकों से भेजी गई है।

धोखाधड़ी करके लंदन भागा कंपनी निदेशक एयरपोर्ट से गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

धोखाधड़ी करके लंदन भागा कंपनी निदेशक एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित चल रहे एक कंपनी के निदेशक को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रुपये हड़प करने के बाद लंदन फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी का आउटलुक भी जारी किया था।

Noida News in hindi

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी श्रवण कुमार चौधरी की सेक्टर-पांच में गुजारा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के नाम से कंपनी है। नोएडा के सेक्टर-19 निवासी सुशील ने फेज-एक थाने में 31 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें सुशील कुमार ने पुलिस को बताया था कि दिल्ली निवासी श्रवण कुमार ने उससे कहा था कि नोएडा के सेक्टर-5 में गुजारा कंस्ट्रक्शन के नाम पर 423 वर्ग गज का कॉमर्शियल कांप्लेक्स है। जिसके बाद सुशील ने कांप्लेक्स का आधा हिस्सा खरीदने के लिए 9.50 करोड़ रुपये में सौदा तय किया। 25 नवंबर-22 को सुशील और श्रवण के बीच इकरारनामा हुआ। बताया जाता है कि जब इरारनामा रजिस्टर कराने की बात आती तो श्रवण कुमार टाल मटोल कर देता था। इस बीच सुशील ने श्रवण के बताए गए खाते में करीब 1.43 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

काफी दिनों तक जब तय सौदे का इकरारनामा रजिस्टर नहीं कराया गया तो सुशील कुमार ने बताई गई संपत्ति की बाबत रजिस्ट्री आफिस से जानकारी हासिल की तो पता चला कि उक्त काम्प्लेक्स नोएडा प्राधिकरण के नाम पर दर्ज है। जब तक गुजारा कंस्ट्रक्शन के नाम पर मुटेशन नहीं होगी, तब तक शिकायतकर्ता के नाम पर रजिस्ट्री नहीं हो सकती। इसके अलावा जब कांप्लेक्स के दुकानदारों से पता किया गया तो सामने आया कि वहां का अधिकांश हिस्सा पहले ही बिक चुका है।

सुशील ने जब पूरे फर्जीवाड़े की जानकारी श्रवण को दी तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने व झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर फेज-एक थाने की पुलिस ने निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। जांच में पता चला कि शिकायत दर्ज होने के बाद निदेशक लंदन भाग गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह व्यापार के सिलसिले में लंदन गया था।

Noida News : नंबर प्लेट पर बांधा कपड़ा और बनाने लगे रील, सड़क पर किया हुड़दंग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida News : नंबर प्लेट पर बांधा कपड़ा और बनाने लगे रील, सड़क पर किया हुड़दंग

Chetna Manch |

Noida News :  नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा नोएडा की सड़कों पर स्टंट करने और रील बनाने वाले लोगों को लगातार चेतावनी दी जा रही है, इस तरह के लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में पुलिस को चकमा देने के लिए पांच युवकों ने पहले स्कूटी की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांधा और फिर बाद में जमकर हुडदंग मचाया। पुलिस को इन पांचों युवकों की तलााश है।

Noida News in hindi

मामला सोमवार की रात का है। नोएडा के सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास मुख्य सड़क पर एक स्कूटी पर सवार पांच युवकों ने रील बनाने के लिए जमकर हुड़दंग मचाया और स्टंट किया। इससे पहले पांचों युवकों ने स्कूटी की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध दिया, ताकि पुलिस को चकमा दिया सके। लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि एक कार सवार उनकी इस हरकत को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहा है। कार सवार व्यक्ति ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस के अनुसार, रात को एक स्कूटी पर सवार पांच युवकों ने रील बनाते हुए तेज रफ्तार से स्कूटी दौड़ाते हुए कई वाहनों को ओवरटेक किया। एक कार सवार ने घटना पर सवाल उठाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया। इसके बाद यह तेजी से वायरल हुआ। थाना पुलिस और यातायात पुलिस सेक्टर-62 से सेक्टर-71 के बीच मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी में इस तरह के स्टंट करने वाले युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि मार्ग पर लगे सीसीटीवी की मदद से खतरनाक स्टंट करने वालों की पहचान करने का प्रयास जारी है। जल्द ही यातायात नियम के तहत इन्हें दंडित कराने के साथ एफआईआर दर्ज कर वाहन जब्त किया जाएगा।

गोवंश को बचाया तो दबंगों ने किया लाठी डंडों से हमला, कार्यवाही के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गोवंश को बचाया तो दबंगों ने किया लाठी डंडों से हमला, कार्यवाही के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

Chetna Manch |

UP News बागपत। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव हिलवाड़ी में गौवंश के साथ मारपीट को रोकना एक परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने गौवंश को छोड़कर बचाने वाले परिवार को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक भी हमलावरों के खिलाफ कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की है। परिवार का कहना है कि हमलावर खुलेआम गांव में घूम रहे है और लगातार धमकी दे रहे है। लेकिन पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही।

UP News

क्या है पूरा मामला

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव का है। जहां गांव के ही कुछ लोग गौवंश को लाठी, डंडों, भालों से पिट रहे थे। वहां मौजूद गांव के ही देवेंद्र में मानवता जागी और जब गौवंश को पीटने का विरोध किया तो, दबंगों ने देवेंद्र सहित उसके परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। इतना ही नहीं, बीच बचाव करने आए देवेंद्र के भाई मनोज सहित एक महिला और परिवार के करीब चार लोगों पर भी धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। जिसमें मनोज के भाई देवेंद्र की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों को शोराज, सुमित, ललित, सचिन, देवेश और नितिन को नामजद करते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी।

पीड़ित परिवार ने जब एसपी से न्याय की गुहार लगाई तब जाकर कही पुलिस ने आरोपियों से सांठ गांठकर मात्र एक नामजद हमलावर शोराज को गिरफ्तार कर जेलने की औपचारिकता निभाई, लेकिन अभी भी मामले में नामजद पांच हमलावरों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं सकी। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस दबंगो का पक्ष ले रही है और वह गांव में घूम रहे है और हम पर धमकी देते हुए फैसले का दबाव बना रहे है। उनका कहना है कि हमलावर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे है।

आज का समाचार 25 अक्टूबर 2023 : फिर से आएगा 1000 रुपये का नया नोट, रेड जोन में नोएडा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

समाचार 25 अक्टूबर 2023 : फिर से आएगा 1000 रुपये का नया नोट, रेड जोन में नोएडा

Chetna Manch | Updated :

Samachar : चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को सोमवार की प्यारभरी गुड़ मॉर्निंग। आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहे और मस्त रहे। आज पूरे देश में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। चेतना मंच की इस खास पेशकश में हम आज की नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ताजा खबरों से अवगत कराएंगे। इन चुनिंदा 10 खबरों में हम आपको बताएंगे कि आज आपके लिए कौन सी खबर काम की रहने वाली है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा की राजनीतिक, सामाजिक और अपराधिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खबरों पर भी हम यहां नजर डालेंगे।

Samachar : 10 बड़ी खबरें

1. क्या फिर से आएगा 1000 का नोट, जानिए सोशल मीडिया के दावों की सच्चाई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोट को पूरी तरह से बंद दिया है। इस नोट के चलन से बाहर हो जाने और आरबीआई द्वारा सभी 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रहा है कि जल्द ही 1000 रुपये का नोट आएगा। 1000 रुपये के नए नोट मार्किट में लाए जाने पर भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपनी ओर से स्थिति को स्पष्ट किया।

2. नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

नोएडा में 26 अक्टूबर के बाद गंगाजल नहीं बल्कि गंदा जल की आपूर्ति शुरू होगी। हर वर्ष की तरह इस बार भी 16 नवंबर तक लोगों को कम दबाव में बमुश्किल एक घंटे तक गंदा जल की विभीषिका से रू-ब-रू होना पड़ेगा। जी हां! यह हकीकत है इस नोएडा की, जो प्रदेश का न सिर्फ शो विंडो है बल्कि राजस्व संग्रह में जिसे कामधेनु का दर्जा प्राप्त है।

3. नोएडा में तीन पुलिस पिंक बूथों का हुआ शुभारंभ

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्तकरण करने की दिशा में नोएडा में तीन पुलिस चौकियों में पिंक पुलिस बूथ का शुभारंभ किया गया। इसको मिलाकर जिले में पिंक पुलिस बूथों की कुल संख्या 7 हो गयी है।

4. ग्रेटर नोएडा में ससुर बना शैतान, बहू के साथ किया गंदा काम

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला के पति ने चुपके से दूसरी शादी कर ली। महिला ने जब इसकी शिकायत अपने ससुर से की तो ससुर की आंखें लालच से भर आई और अपनी बहू को कमरे में बंद करके दुष्कर्म किया। पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटक रही है, जब कहीं से कोई न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

5. नोएडा में 26 अक्टूबर को होगा अमृत कलश यात्रा व वंदनोत्सव

आगामी 26 अक्टूबर 2023 को इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वंदनोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा।

6. जेवर के लाल ने विदेश में बढ़ाया भारत का मान, पैरा एशियाई खेलों में जीता स्वर्ण पदक

ग्रेटर नोएडा के जेवर के छोटे से गांव से गोविंदगढ़ से निकले प्रवीण कुमार ने चीन के हांगझोऊ में आयोजित चौथे पैरा एशियाई खेलों में पुरूषों की ऊंची कूद T-64 प्रतियोगिता में 2.02 मीटर की छलांग लगकर स्वर्ण पदक जीता है। प्रवीण ने उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को पछाड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया। पदक जीतने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में खुशी का महौल है। ग्रामवासी और रिश्तेदार भी प्रवीण के परिजनों को बधाई देने पहुंच रहे हैं।

7. नोएडा में मुस्लिम महिला ने किया बड़ा काम, महानवमी पर किया कन्या पूजन

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मुस्लिम महिला ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर एक बड़ा और सराहनीय काम किया है। इस मुस्लिम महिला ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर अपने घर पर कन्या पूजन करके सांप्रदायिक सौहार्द और हिन्दू मुस्लिम एकता ​की मिसाल कायम की है।

8. ग्रेटर नोएडा फिर बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, रेड जोन में नोएडा

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) की ओर से प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जारी किए गए किसी भी दिशा निर्देश का नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोई अनुपालन नहीं हो रहा है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी प्रदूषण रोकने के लिए कुछ ही दिन अभियान चलाया, इसके बाद यह भी बंद हो गया। हालात सभी के सामने हैं। ग्रेटर नोएडा फिर से देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। नोएडा भी रेड जोन में पहुंच गया है। इन दोनों शहरों की वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है।

9. टैक्स की रकम डकार रहे हैं नोएडा के 11 हजार से अधिक व्यापारी

एक ओर जहां राज्य सरकार कारोबारियों को समय से टैक्स जमा करने के लिए बार बार आगाह कर रही है, वहीं दूसरी ओर यूपी के हाईटेक सिटी नोएडा के 11 हजार से ज्यादा व्यापारी टैक्स की रकम डकार रहे हैं। ये वें व्यापारी हैं जो प्रतिदिन लाखों रुपये का कारोबार करते हैं, लेकिन टैक्स देने के नाम पर उनके पास एक रुपया भी नहीं है।

10. जमकर मजे ले रहे हैं नोएडा के लोग, एक दिन में हो रही 43 लाख 20 हजार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक कहावत है कि ‘दिल्ली दिल वालों की’, लेकिन नोएडावासी तो इससे भी आगे बढ़कर हैं। ​नोएडा के लोग त्योहारी सीजन का जमकर मजा ले रहे हैं। जमकर खरीदारी कर रहे हैं और दिल खोलकर पैसा खर्च कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण खरीदारी के लिए होने वाली ऑनलाइन ट्रांजेक्शन है। नोएडा में रोजाना 43 लाख 20 हजार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो रही है। यदि पिछले एक सप्ताह की बात करें तो 3 करोड़ 2 लाख 40 हजार बार ऑनलाइन खरीदारी हुई। Aaj ka Samachar

चलते चलते

राशिफल 25 अक्टूबर 2023- गणेश जी की कृपा से पूरे होंगे रुके हुए काम, जानिए और क्या कहते हैं आज आपके सितारे

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 25 अक्टूबर 2023- गणेश जी की कृपा से पूरे होंगे रुके हुए काम, जानिए और क्या कहते हैं आज आपके सितारे

Supriya Srivastava |

25 October 2023-(बुधवार) (राशिफल 25 अक्टूबर 2023) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज का दिन मुश्किल भरा हो सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं है। बेवजह का उधार देने से बचें। उधार देना आपके लिए टेंशन की वजह बन सकता है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी कठिनाइयां सामने आ सकती हैं। ऑफिस में सतर्कता बरतें। जीवन साथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखें। लक्ष्मी जी के सामने घी का दीपक जलाएं इससे सुख की प्राप्ति होगी।

वृषक राशि (Taurus)-

आज आप खुलकर जीवन जिएंगे। परिवार वालों के साथ समय व्यतीत होगा। हंसी मजाक में की गई बातों को बेवजह दिल से ना लगाएं। खास लोगों से बातचीत के दौरान दिमाग को खुला रखिए, किस्मत के नए दरवाजे खुल सकते हैं। संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बेहतरीन साबित होगा। बहते पानी में फिटकरी प्रवाहित करने से सफलता के नए द्वार खुलेंगे।

मिथुन राशि (Gemini)-

आज का दिन आपके लिए काफी आरामदायक साबित होगा। लंबे समय से रुका हुआ काम आज पूरा होगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन बेहतरीन साबित होगा। कार्यक्षेत्र में अफसरों का पूरा सहयोग मिलेगा। माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। कार्य में अधिक व्यस्तता होने की वजह से जीवन साथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। घर से बाहर निकलने से पहले इलायची के दाने साथ में अवश्य रखें, दिन अनुकूल बना रहेगा।

कर्क राशि (Cancer)-

आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव के मिश्रित परिणाम देखने को मिलेंगे। किसी भी अहम फैसले तक पहुंचने से पहले जानकार व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। हर काम को भलीभांति सोच विचार कर पूरा करें जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए गणेश जी को लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं।

सिंह राशि (Leo)-

आज का दिन खुशनुमा व्यतीत होगा। परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा। लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। कैरियर की दृष्टि से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। कुछ शानदार मौके मिल सकते हैं। सेहत से जुड़ी चिंताओं का अंत होगा। शादी योग्य जातको के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। विवाह के नए प्रस्ताव आ सकते हैं। आज आपको किसी भी मंदिर में जाकर मूंग की दाल का दान करना चाहिए इससे सारे काम आसानी पूर्वक पूरे होंगे।

कन्या राशि (Virgo)-

आज का दिन बेहद खास साबित होने वाला है। धन अर्जन के नए मार्ग खुलने की योग बनते दिखाई दे रहे हैं। सामाजिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन बेहद खास साबित होने वाला है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी। आपके स्थिर व्यवहार की वजह से प्रियजनों के साथ थोड़ा मतभेद हो सकता है। व्यक्तिगत जानकारियों को बेवजह लोगों के साथ साझा करने से बचें। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन अनुकूल है। मां लक्ष्मी के चरणों में लाल फूल अर्पित करें इससे घर में खुशहाली आएगी।

तुला राशि (Libra)-

आज का दिन थोड़ा कठिन साबित हो सकता है। आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। भाई बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में थोड़ी खटास आ सकती है। लेकिन आप अपनी मधुर वाणी से इस पर नियंत्रण कर सकते हैं। मंदिर में नारियल का दान करने से सारी समस्याओं का अंत होगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज का दिन अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बात को बेबाक अंदाज में सबके सामने रखने में सक्षम होंगे। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद लाभकारी है। किसी ने ऑर्डर के मिलने की संभावना है। अविवाहित जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास है। विवाह की बात पक्की हो सकती है। लंबे समय से दिया हुआ उधार का पैसा वापस मिलेगा। क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।

धनु राशि (Sagittarius)-

दिन सामान्य रहेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले भली-भांति सोच विचार कर ले। अधिकारियों के साथ अपने संबंधों को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। किसी खास कार्य के पूरा होने के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। कैरियर की दृष्टि से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। धैर्य रखने की आवश्यकता है। सेहत सामान्य रहेगी। जीवन साथी के साथ थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। गरीबों को भोजन कराएं।

मकर राशि (Capricorn) –

आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आर्थिक लाभ प्राप्त करने के कई मौके आज आपको मिलेंगे इन्हें हाथ से जाने ना दें। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। परिजनों की वजह से आज का दिन थोड़ा भारी हो सकता है। मान सम्मान में वृद्धि होगी। लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत होगा। आपकी सकारात्मक सोच हर समस्याओं को अंत करने में सहायक साबित होगी। गाय को रोटी खिलाने से परिश्रम का पूर्ण लाभ मिलेगा।

कुंभ राशि (Aquarius) –

आज आप पर मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि रहेगी। रुके हुए कार्य पूरे होंगे। आज का दिन सफलता से भरा होगा। पैसे से संबंधित हर समस्याओं का अंत होगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। पति पत्नी के रिश्ते में सुधार होगा। जरूरतमंदों को भोजन कराएं इससे दूसरों का सहयोग हमेशा आपके साथ बना रहेगा। जरूरतमंद की मदद करने से शुभ लाभ की प्राप्ति होगी।

मीन राशि (Pisces)-

आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्य की रूपरेखा में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा। बच्चों पर की गई मेहनत का पूरा फल मिलेगा। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बेहतरीन है। पति पत्नी के बीच लंबे समय से चली आ रही गलतफहमियों का अंत होगा। मंदिर में दान करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का अंत होगा।

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया

Anzar Hashmi |

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रन से हराने में कामयाब रही। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की शानदार पारी खेली थी।

साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल करने के बाद पाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर पहुंच गई है। वहीं पाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के 8-8 अंक हो गए हैं। बेहतर रन रेट की वजह से साउथ अफ्रीका आगे हो गई है।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने किया कमाल

मुंबई के वानखेड़े मैदान (World Cup 2023) में हुए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी चुन लिया था। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाने में कामायाब रहे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर सीमित हो गई।

Chhath Special Train : रेलवे ने दिया छठ पर्व का तोहफा, संचालित की दर्जनभर स्पेशल ट्रेन

साउथ अफ्रीका के ओपनर डी काॅक ने 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खाली। इसके अलावा कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 और हेनरिक क्लासन ने 90 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। जबकि डेविड मिलर ने 34 रन बनाया था। गेंदबाजों की बात करें तो मार्को यानसन, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूट्जी ने दो-दो विकेट हासिल किया।

शुरुआती 10 ओवर के दौरान 3 विकेट गंवाने के बाद महमूदुल्लाह रियाद ने बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ा दिया। टीम ने अगले 20 ओवर में 90 ही रन बनाया था। हालांकि लिट्टन दास 22, मेहदी हसन मिराज 11 और नसुम अहमद 19 रन बनाने के बाद पवेलियन चले गए। वहीं कगिसो रबाडा, केशव महाराज और जेराल्ड कूट्जी को 1-1 विकेट लिया था।

ऐडन मार्करम और डी कॉक ने बनाई शानदार साझेदारी

कप्तान ऐडन मार्करम और डी कॉक ने शतकीय साझेदारी बनाने के बाद पारी को संभाले लिया था। 11 से 30 ओवर के बीच में बांग्लादेशी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

नोएडा में रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण का पुतला धू-धू कर जल उठा

चेतना मंच |

Vijayadashami 2023: नोएडा। अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक स्वरूप दशहरा पर दशानन का अंत आज किया गया। नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 में रावण के पुतले की ऊंचाई 70 फीट थी, यहां पर बुराई के प्रतीक रावण आदि का आग लगाकर पुतला दहन किया गया। रामचंद्र जी के तीर मारते ही पुतला धू धू करके जल उठा। लोगों ने अतिउत्‍साहित होकर भगवान राम के नाम का जयकारा लगाया।

कई जगह रावण के पुतला का किया गया दहन

सेक्टर-62 रामलीला मैदान और सेक्टर 21 ए स्टेडियम, सेक्टर 46 में रावण दहन का आयोजन किया गया था। इन सभी जगहों पर यह रावण दहन कार्यक्रम संपन्‍न हुआ।  नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 में रावण के पुतले की ऊंचाई 70 फीट थी। पुतलों के दहन के दौरान सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी।

क्‍यों मनाया जाता है दशहरा और इसका क्‍या अर्थ है

दशहरा का अर्थ है (दश+होरा) दसवीं तिथि । पौराणिक कथा के अनुसार देवी नौ दिन महिषासुर के साथ युद्ध करने के पश्चात दसवें दिन ही उसका वध कर सकी थीं । इसलिये इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में दशहरा अर्थात विजयादशमी के रूप में इस दिन उत्सव मनाया जाता है । सीता हरण के पश्चात जब राम बहुत समय तक रावण को नहीं हरा सके तब नारद मुनि के कहने पर उन्होंने नारद जी के निर्देशन में देवी की आराधना करते हुये इस व्रत को विजय की कामना से किया । देवी को 108 कमल पुष्प पूजन में चढ़ाने के लिये हनुमान जी नित्य हिमालय में स्थित देवताओं के नंदन वन से लाते थे । नवम दिन देवी ने उनकी परीक्षा के लिये एक पुष्प चुरा लिया । पूजन के समय एक पुष्प कम देख कर राम ने हनुमान से पूंछा ‌तब हनुमान जी ने कहा मैं तो गिन कर पूरे 108 ही लाया हूँ प्रभु ! मात कौशिल्या उन्हें राजीव नयन कह कर बुलाती थी । इसलिए अपनी आंख को ही कमल पुष्प के स्थान पर चढ़ाने के लिये जब वह अपने तीक्ष्ण बाण से बेध कर निकाल रहे थे उसी समय देवी ने प्रकट हो उन्हें रोकते हुये अपने हाथ में लिये पुष्प को देकर कहा :-*मैं तुम्हारी परीक्षा ले रही थी ,तुम अपनी परीक्षा में उत्तीर्ण हुये । मैं प्रसन्न होकर तुम्हें रावण पर विजय का वरदान देती हूं । मेरी शक्ति तुम्हारे साथ इस युद्ध में वकल विजय दिलायेगी और दसवें दिन देवी के आशीर्वाद और प्राप्त शक्ति से उन्होंने रावण कोयुद्ध में मार कर लंका पर विजय पाई और देवी सीता को रावण की कैद से मुक्त किया ।

आज का दिन हिंदू सनातन धर्म के अनुसार अबूझ मुहूर्त का है

रावण के दस सिर ही वह दुर्गुण थे जिनके कारण रावण को इतना ज्ञानी वेदपाठी सभी शास्त्रों का ज्ञाता होकर भी उसने कामवश सीता का हरण किया ,क्रोध वश अपने भाई विभीषण को ही सलाह देने पर लात मार अपमानित कर लंका से निकाला । अपनी बहिन सूर्पणखा के मोह में पड़कर सीता को चौर्य कर्म करते हुये चुराया । अहंकार वश रावण ने अपनी पत्नी मंदोदरी की बात नहीं मानी आलस्य में राम की सेना को समुद्र पार आने दिया ,मत्सर के वशीभूत होकर हिंसा के माध्यम से अपने ही राक्षस कुल के नाश कारण बना । अंत में दसवें दिन देवी मां की शक्ति से प्रेरित राम ने रावण का वध करते हुये विजय प्राप्त कर अपनी पत्नी सीता को रावण की कैद से मुक्त किया ।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गुलावठी थाने में तैनात सिपाही ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

चेतना मंच |

Crime News बुलंदशहर। गुलावठी थाने में तैनात एक सिपाही के आत्महत्या का मामला सामने आया है। व्यक्ति अपने कमरे में मौजूद था। जब आसपास के लोगों ने कमरा खोलकर देखा तो वह हैरान रह गए। सिपाही ने आत्महत्या कर ली थी, तुरंत आसपास के लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी।

Crime News

 फांसी लगाकर की आत्महत्या

मामला बुलंदशहर के गुलावठी थाना का है। यहां पर तैनात एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। शामली निवासी सिपाही किराए का कमरा लेकर यहां पर रह रहा था। थाने में तैनात सिपाही की आत्महत्या के मामले से लोग हैरान हैं। 2005-2006 बैच का सिपाही शामली का रहने वाला है, जिसका नाम विजेंद्र है। जैसे ही आस पड़ोस के लोगों को पूरे मामले की सूचना लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कमरे में फांसी के फंदे पर लटके हुए शव को उतारा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, साथ ही सिपाही के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस इस आत्महत्या के मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल

गुलावठी थाने में तैनात किराए पर कमरा लेकर रह रहा था सिपाही विजेंद्र। अचानक उसका शव उसके किराए के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। शव मिलने से लोग हैरान रह गए। हालांकि यह गुत्थी अभी सुलझी नहीं है कि आखिर सिपाही ने आत्महत्या क्यों की? इस आत्महत्या के पीछे आखिर क्या कारण था पारिवारिक या अन्य कोई कारण जिस वजह से सिपाही ने आत्महत्या कर ली। पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही सिपाही के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस अब यह पड़ताल करने में जुटी है कि आखिर सिपाही ने आत्महत्या क्यों की।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ‘रावण दहन’ में लेंगे हिस्सा, पहुंचे द्वारका

चेतना मंच |

Delhi News दिल्‍ली। दशहरे पर दिल्‍ली में परिपाटी रही है कि देश का प्रधानमंत्री किसी न किसी रामलीला में पहुंच कर रावण का पुतला जलाते हैं। इस दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारका में आयोजित श्री रामलीला सोसायटी की भव्य रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने राम-सीता और लक्ष्मण की आरती की। इस आरती के कुछ समय बाद ही वे रावण का पुतला भी जलाएंगे।

Delhi News

महिला अपराध को लेकर भी बनाया गया है एक पुतला

यहां की रामलीला की एक खास बात इस बार लोगों को देखने को मिलेगी। यहां महिला अपराध को लेकर भी बनाया गया है एक पुतला। श्री रामलीला सोसायटी ने बताया कि इस कार्यक्रम में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के अलावा एक और पुतला बनाया गया है। ये महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के विरोध में बनाया गया है। कमेटी वालों ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री हमारे यहां आए हैं। पिछली बार वह 2019 में आए थे और इस बार उन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया। इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। यहां दूर-दूर से लोग आए हैं। भाजपा नेता परवेश साहिब सिंह ने बताया कि पीएम मोदी यहां रावण का पुतला जलाएंगे।

लोगों में प्रधानमंत्री के आने की खुशी

यहां उपस्थित लोगों में प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर बहुत खुशी हो रही है। इस कारण से उनका उत्‍साह भी दोगुना हो गया है। लोग बेसब्री से प्रधानमंत्री द्वारा पुतला दहन को देखने के लिए बड़े व्‍यग्र हो रहे हैं। कमेटी के पदाधिकारियों ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की है।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सलमान-कटरीना की ‘टाइगर 3’ के पहले गाने में अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू

चेतना मंच |

Bollywood News : बॉलीवुड में खान बंधुओं की तूती बोलती है और उनमें सुपरस्‍टार सलमान खान के तो क्‍या कहने। सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ मशहूर फिल्म ‘टाइगर’ के तीसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ढेर सारा एक्शन और ‘टाइगर’ और ‘जोया’ की स्वीट जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस में इसकी रिलीज का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक देने में टाइम है। इस बीच मेकर्स ने अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है। जिसमें आवाज के जादूगर अरिजीत सिंह का जादू ऐसा चला कि सुनने वाले को झुमने के लिए मजबूर कर दे रहा है।

सलमान खान की फिल्म में अरिजीत की एंट्री ही लोगों के आकर्षण का केंद्र

गाने के बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे गाया है अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने, सॉन्ग को लेकर फैंस इसलिए भी एक्साइटेड थे, क्योंकि सलमान खान की फिल्म में अरिजीत की एंट्री हुई है। मालूम हो कि सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच झगड़े के बाद दबंग खान ने उन्हें अपनी फिल्मों से बैन कर दिया था। प्रीतम के म्यूजिक से सजे इस गाने पर पब्लिक का रिस्पॉन्स जोरदार रहा है और कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ      रहे हैं।

Noida News

सलमान-कैटरीना की जुगलबंदी के बीच अरिजीत के गाने का तड़का

सलमान-कैटरीना की जुगलबंदी के बीच अरिजीत के गाने का तड़का फि‍ल्म की सफलता की गारंटी बनेगा। लेके प्रभु का नाम’ गाने में कैटरीना और सलमान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बहुत पंसद आ रही है। फैंस गाने के कमेंट सेक्शन में अपना प्यार दिखा रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हो, लेकिन अरिजीत सिंह की मैजिकल आवाज को नहीं। वहीं एक यूजर ने लिखा ये गाना किसी मास्टरपीस से कम नहीं है’। फैंस के बीच इस गाने की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है। अब देखना होगा की दर्शकों की फिल्म कितनी पसंद आती है।

एक अवॉर्ड फंक्शन में सलमान और अरिजीत के बीच हुई थी बहस

10 साल पहले की बात है, एक अवॉर्ड फंक्शन में सलमान और अरिजीत के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद सलमान उनसे बहुत नाराज हो गए थे। अपनी फिल्म में उनका गाना भी हटवा दिया था। अरिजीत ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी, लेकिन दोनों के बीच हुई कहासुनी को खत्म होने में इतने साल लग गए। बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी की दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कामयाब रही थी। फिल्मों में सलमान एक रॉ एजेंट ‘टाइगर’ और कैटरीना को आईएसआई एजेंट ‘जोया’ के रोल में दिखाया गया था। टाइगर 3’ को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर के महीने में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में ससुर बना शैतान, बहू के साथ किया गंदा काम

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला के पति ने चुपके से दूसरी शादी कर ली। महिला ने जब इसकी शिकायत अपने ससुर से की तो ससुर की आंखें लालच से भर आई और अपनी बहू को कमरे में बंद करके दुष्कर्म किया। पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटक रही है, जब कहीं से कोई न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Greater Noida News

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में कोर्ट के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मुकदमे में एक महिला ने अपने ससुर पर कमरे में बंद करके दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, दादरी निवासी एक महिला की शादी 9 वर्ष पहले गाजियाबाद निवासी युवक से हुई थी। दोनों की तीन बेटी और एक बेटा है। महिला ने बताया कि उसके पति ने गैर कानूनी तरीके से दूसरी शादी कर ली। पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने की शिकायत जब उसने अपने ससुर से की तो ससुर ने उसकी इज्जत लूट ली।

आरोप है कि देवर व ताऊ के बेटे ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसकी सूचना अपने पिता को दी। 13 अगस्त से पीड़ित बच्चों के साथ पिता के घर पर है। आरोप है कि पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की। फिलहाल दादरी थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या फिर से आएगा 1000 का नोट, जानिए सोशल मीडिया के दावों की सच्चाई

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में मीट की दुकानों के लिए लागू होगी नई नीति

Chetna Manch |

Delhi News : दिल्ली नगर निगम मीट की दुकानों को लेकर एक नई नीति लाने वाला है। प्रस्तावित नीति शुक्रवार को पार्षदों की अगली सदन की बैठक में उठाए जाने की संभावना है। एमसीडी के पशु चिकित्सा विभाग ने उत्तर, दक्षिण और पूर्वी निगमों के बीच मौजूद लाइसेंस शुल्क और नियमों में भिन्नता को दूर करने के लिए एक नई एकीकृत मांस दुकान लाइसेंसिंग नीति बनाई है।

Delhi News in hindi

दक्षिण एमसीडी का प्रस्ताव होगा लागू

एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि प्रस्तावित नियम उन दुकानों पर लागू नहीं होंगे जो पहले से बनाए गए नियमों के अनुसार चल रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नई नीति में धार्मिक स्थलों और मांस की दुकानों के बीच 150 मीटर की मानक न्यूनतम दूरी तय करने का प्रस्ताव है। उन्होंने ने कहा, मानक विनियमन (स्टैंडर्ड रेग्युलेशन) दक्षिण एमसीडी की नीति पर आधारित है, जिसमें धार्मिक स्थानों और मांस की दुकानों के बीच 150 मीटर निर्धारित की गई है। जो दक्षिणी एमसीडी पर आधारित है।

150 मीटर होगी मांस की दुकान

धार्मिक स्थलों में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, श्मशान घाट और कब्रिस्तान शामिल हैं। नए प्रस्ताव में मस्जिद और सुअर के मांस की दुकानों को लेकर भी नियम बनाया गया है। सुअर के मांस की दुकानों और मस्जिद के बीच की दूरी 150 मीटर होगी। इसके अलावा दूसरी मांस की दुकानों की दूरी मस्जिद प्रबंधन की सहमति से तय की जा सकती है।

लाइसेंस शुल्क में भी होगा इजाफा

इसके अलावा उत्तर पूर्व एमसीडी में मीट की दुकानों के लाइसेंस शुल्क में बढ़ोतरी करने की नीति भी बनाई जा रही है। जिसकी फीस दक्षिणी एसीडी की दुकानों के बराबर करने बात कही जा रही है। एमसीडी अधिनियम की धारा 415 के तहत मांस की दुकान या मीट प्रोसेसिंग प्लांट खोलने से पहले लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

इस गांव का नाम है रावण, हर घर के बाहर लिखा है ‘जय रावण बाबा’

दिल्लीएनसीआर की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

किंग खान की मूवी डंकी होगी रिलीज, फैंस में खुशी का माहौल

चेतना मंच |

Bollywood News: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर के दिन रिलीज होगी। बॉलीवुड में जो बड़े हीरो हैं उनकी फि‍ल्‍मों का रिलीज अधिकतर किसी बड़े तीज त्‍योहार के दिन ही रखते हैं। ताकि फि‍ल्‍म को इस त्‍योहारी सीजन का भरपूर लाभ मिल सके। शाहरुख खान की इस साल पठान और जवान जैसी सुपरहिट फिल्में पहले ही आ चुकी हैं। अब शाहरूख की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ भी इसी साल दिसंबर में सिनेमा हॉल ने लगने वाली है।

फिल्म डंकी का पोस्टर रिलीज किया गया

शाहरूख खान के इस आने वाले फि‍ल्‍म का एक पोस्टर जारी किया गया है। खास बात यह है कि इस पोस्‍टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी हुई है। जिससे पता चल रहा है कि फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इस पोस्टर में शाहरुख खान पीले रंग का कुर्ता पहने है और कंधे पर और हाथ में बैग और जैकेट लिए हुए है।

Bollywood News

पोस्‍टर में दिख रही है शाहरूख की पीठ

हालांकि जारी किए गए इस लेटेस्‍ट फि‍ल्‍म के पोस्टर में शाहरुख का फेस टू नहीं दिख रहा है। क्योंकि वह पीठ करके खड़े हुए हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू की अहम भूमिका है। दर्शकों को भी शाहरूख के इस आने वाले फि‍ल्‍म का बड़ी बेसब्री से प्रतिक्षा है।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

क्या फिर से आएगा 1000 का नोट, जानिए सोशल मीडिया के दावों की सच्चाई

Chetna Manch |

1000 New Note / नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोट को पूरी तरह से बंद दिया है। इस नोट के चलन से बाहर हो जाने और आरबीआई द्वारा सभी 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रहा है कि जल्द ही 1000 रुपये का नोट आएगा। 1000 रुपये के नए नोट मार्किट में लाए जाने पर भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपनी ओर से स्थिति को स्पष्ट किया।

1000 New Note

दरअसल, आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपये का नोट बंद किए जाने के बाद पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही 1000 रुपये की नई करेंसी आरबीआई द्वारा लाई जा रही है। सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफार्म पर तो 1000 रुपये के नए नोट का डेमो भी शेयर किया जा रहा है।

आपको बता दें कि 2000 रुपये की नोट को चलन से बाहर करने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया था। निर्धारित तारीख तक 87 फीसदी करेंसी वापस बैंकों में जा चुकी है, लेकिन अब भी करीब 10 हजार करोड़ रुपये के 2000 के नोट मार्केट में हैं। हालांकि अब इनकी वैलिडिटी समाप्‍त हो चुकी है। इसका मतलब है कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, उसका लेनदेन में इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नोट की वापसी को लेकर तमाम यूजर्स ने अनुमान जताया है। कई ने तो दावे तक कर डाले कि 2000 की नोट बंद होने के बाद जल्‍द ही 1000 रुपये की करेंसी सिस्‍टम में आने वाली है। सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नए नोट आने की चर्चा पर रिजर्व बैंक सामने आया है। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल 1000 रुपये की नोट को दोबारा लाने की कोई योजना नहीं है, न ही इसे लेकर भविष्‍य में कोई योजना है। आरबीआई ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक हजार रुपये के नोट को फर्जी करार दिया है।

Chhath Special Train : रेलवे ने दिया छठ पर्व का तोहफा, संचालित की दर्जनभर स्पेशल ट्रेन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हैवानियत की हद: शंकालू पति ने पत्‍नी पर उड़ेला गर्म पानी

चेतना मंच |

बिहार शरीफ। हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक पति ने लहेरी थाना क्षेत्र के मामू भगना मोहल्ले में पत्नी पर खौलता हुआ गर्म पानी डाल दिया। इस घटना में पत्‍नी बुरी तरह झुलस गई है। झुलसने के बाद उसे एक अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

महिला का हो रहा इलाज

झुलसने के बाद पड़ोसियों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला एक मॉल में काम करती है। वह पति और बेटी के साथ पिछले छह महीने से लहेरी थाना क्षेत्र के मामू भगना मोहल्ले में रह रही थी।

पैसों की मांग के साथ गंदा काम करने का भी बनाता था दवाब

घायल महिला ने बताया कि उसका पति उससे डेली रुपयों की मांग करता है और उस पर शक भी करता है। इसके साथ ही वह महिला से गलत काम करने का दवाब भी बनाता है। महिला ने बताया की रविवार को वह चावल बनाने के लिए पानी उबाल रही थी, तभी अचानक उसका पति आया और खौलते पानी को उसके चेहरे पर उड़ेल दिया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। उस खौलते पानी से चेहरा ही नहीं शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया है। कुछ वर्ष पूर्व उसके भाई ने पिकअप खरीदने के लिए दो लाख रुपये कर्ज लिया था। उन्हीं पैसों की मांग उसका पति उससे करता है। लहेरी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि महिला के पति को हिरासत में ले लिया गया है। मामला दर्ज होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

खेत पर काम कर रहे किसान परिवार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

Chetna Manch |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला दादरी क्षेत्र के चिटहैरा गांव से प्रकाश में आया है। यहां खेत में काम कर रहे किसान परिवार पर कुछ दबंग युवकों ने जानलेवा हमला बोल दिया और लूटपाट की। घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।

Greater Noida News

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के चिटहैरा निवासी श्रवन भाटी ने बताया कि वह अपनी पत्नी और पुत्र के साथ सोमवार की सुबह अपने खेत पर लकड़ियां काटने का काम कर रहे थे। तभी अचानक छह-सात दबंग युवक आए और गाली गलौज करने लगे। आरोपियों में से एक युवक ने तमंचे के बल पर श्रवण की पत्नी और बेटे के गले में से दो सोने की चेन, एक अंगूठी और 45300 रुपए छिन लिए। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। आरोपियों ने पत्नी नीरज देवी और बेटे अमन भाटी को बाइक पलट कर नीचे गिरा दिया और पत्नी के साथ गलत तरीके से मारपीट और छेड़छाड़ की।

मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

श्रवण भाटी ने बताया कि आरोपियों द्वारा उनको जान से मारने की धमकी भी दी गई। वह अपनी जान बचाकर दादरी कोतवाल पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस वालों को अपनी पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। वहीं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई न करते हुए 151 के धार में मुकदमा दर्ज किया है।

किस काम को करने के बाद व्यक्ति को जरुर नहाना चाहिए

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Chhath Special Train : रेलवे ने दिया छठ पर्व का तोहफा, संचालित की दर्जनभर स्पेशल ट्रेन

Chetna Manch |

Chhath Special Train : नवरात्रि और दशहरा के साथ ही देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में दीपावली और छठ का भी त्योहार भी आने वाले हैं। इसे लेकर बड़ी संख्या में लोग परिवार के लोगों के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने घर जाते हैं। छठ पर्व पर अपने अपने घर जाने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, जबकि दर्जनभर ट्रेन अगले एक या दो दिन में चलना शुरू हो जाएगी।

Chhath Special Train

छठ पर्व को लेकर संचालित होने वाली इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स (X) हैंडिल के माध्यम से दी है। रेल मंत्री ने अश्विनी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से खास सुविधा दी जा रही है। यहां देखिए स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची…

इन ट्रेनों का हो रहा संचालन

ट्रेन संख्या 05008: ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 2 दिसंबर के बीच चलेगी, जो कि अमृतसर से गोरखपुर तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 04678: ये ट्रेन 25 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी, जो कि फिरोजपुर से पटना जंक्शन तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 04012: ये ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर के बीच चलेगी, जो कि नई दिल्ली से दरभंगा तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 04488: ये ट्रेन 4 नवंबर से 25 नवंबर के बीच चलेगी, जो कि आनंद विहार से गोरखपुर तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 05558: ये ट्रेन 22 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच चलेगी, जो कि आनंद विहार से जयनगर तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 05522: ये ट्रेन 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी, जो कि आनंद विहार से रक्सौल तक जाएगी।

इन रूटों पर भी चलेंगी विशेष ट्रेन

बनारस से हर शुक्रवार को 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी प्रतापगढ़, अमेठी, लखनऊ और फर्रुखाबाद के रास्ते 1 दिसम्बर तक चलेगी।

दादर से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी ज्ञानपुर और औंड़िहार के रास्ते 01 जनवरी तक चलेगी।

बलिया से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी औंड़िहार व ज्ञानपुर के रास्ते 03 जनवरी तक चलेगी।

ओखा से हर मंगलवार को 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी गोरखपुर और छपरा के रास्ते 28 नवंबर तक संचालित होगी।

नाहरलगुन से हर शनिवार को 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा और गोरखपुर के रास्ते 02 दिसम्बर तक चलेगी।

हर सोमवार को 09417 अहमदाबाद-पटना विशेष गाड़ी कासगंज, फर्रुखाबाद, लखनऊ और वाराणसी के रास्ते अहमदाबाद से 27 नवंबर तक चलेगी।

हर मंगलवार को पटना से 09418 पटना-अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी, लखनऊ, फर्रुखाबाद और कासगंज के रास्ते 28 नवंबर तक चलेगी।

जालना से हर बुधवार को 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी और ज्ञानपुर रोड के रास्ते 29 नवंबर तक चलेगी।

छपरा से हर शुक्रवार को 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी ज्ञानपुर रोड और गाजीपुर सिटी के रास्ते 01 दिसम्बर तक चलेगी।

हैदराबाद से हर शुक्रवार को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोंडा और ऐशबाग के रास्ते 24 नवंबर तक चलेगी।

गोरखपुर से हर रविवार को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी ऐशबाग, गोंडा के रास्ते 26 नवंबर तक चलेगी।

गोरखपुर से हर शुक्रवार को 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी का बुढ़वल, सीतापुर तक 01 दिसम्बर तक चलेगी।

अमृतसर से हर शनिवार को 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी सीतापुर, बुढ़वल के रास्ते 02 दिसम्बर तक चलेगी।

जयनगर से हर मंगलवार को 05557 जयनगर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी गोंडा और सीतापुर के रास्ते 21 नवंबर से 05 दिसम्बर तक चलेगी।

इस गांव का नाम है रावण, हर घर के बाहर लिखा है ‘जय रावण बाबा’

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एक दिन में बुझ गए दो घरों के चिराग, घरों में मातम 

चेतना मंच |

Bulandashahar News  एक ही दिन दो अलग-अलग घरों के चिराग बुझ गए। एक सड़क हादसे में एक 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक के परिवार में पत्नी और बच्चे हैं जिनका रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। एक अन्य युवक आज ही ट्रेन की चपेट में आ गया। और उसकी मौत हो गई। नुमाइश ग्राउंड क्रॉसिंग पर पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला।

एक की रोड एक्सीडेंट तो दूसरे की ट्रेन की चपेट में आ कर मौत

दरअसल मामला बुलंदशहर से हैं। यहाँ पर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपनी अपाचे बाइक से नोएडा अपने ऑफ़िस जा रहा था। 31 वर्षीय युवक रोज़ की तरह घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के तिल मोड़ पर अज्ञात वाहन से टकराकर ज़ुबैर की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। युवक बुलंदशहर के इंद्रा कॉलोनी का रहने वाला था। परिवार में पत्नी और बच्चा है। परिवार में सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। दूसरा मामला बुलंदशहर के नुमाइश फ्लाईओवर के क़रीब रेलवे क्रॉसिंग का है। यहाँ पर देर रात दिल्ली रोड स्थित 1 मैरिज हॉल से लौटकर अपने घर वापस जा रहा था युवक की तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सुबह उसका शव मिला तो लोग हैरान रह गए युवक शादी पार्टियों में वेटर, मज़दूरी का काम करता था। 30 वर्षीय युवक गुफरान के परिवार का बुरा हाल है। नुमाइश फ़्लाइओवर के नज़दीक रेलवे क्रॉसिंग पर पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है।

Bulandashahar News

सावधानी है ज़रूरी

एक ही दिन में दो घरों के चिराग बुझ गए। इन दोनों घटनाओं से सबक लेना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इन दोनों ही घटनाओं में कहीं न कहीं सावधानी ना होना घटना की वजह बनी। रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर सावधानी न बरतने की वजह से हादसे होते हैं। साथ ही रोड पर वाहन की गति और अन्य चीज़ों में सावधानी न बरतने के कारण भी हादसे हो जाते हैं। हालाँकि इस रोड एक्सीडेंट के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इस गांव का नाम है रावण, हर घर के बाहर लिखा है ‘जय रावण बाबा’

Chetna Manch |

दशहरा 2023 : पूरे देश में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शाम को रावण के पुतलों का दहन किया गया । भारत में एक गांव ऐसा भी है जिसका नाम ही रावण है और यहां दशहरे पर रावण की भव्य पूजा-आरती की जाती है। ये गांव मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।

रावण गांव में रहने वाले लोग शरीर पर टैटू गुदवाकर जय लंकेश, जय रावण बाबा लिखवाते हैं। यहां के लोगों के वाहनों, मकानों और दुकानों पर भी जय लंकेश, जय रावण लिखा होता है। रावण गांव में दशहरा के मौके पर रावण की पूजा की जाती है और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

दशहरा 2023

रावण गांव के लोग अपने आप को रावण बाबा का वंशज मानते हैं। गांव के लोगों की रावण के प्रति भक्ति देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। यहां गांव के स्कूल, ग्राम पंचायत पर भी रावण लिखा हुआ है। आखिर इस गांव में लोगों की एक राक्षस के प्रति इतनी भक्ति क्यों है अब हम आपको बताते हैं।

रावण बाबा मंदिर के पुजारी पंडित नरेश तिवारी ने बताया कि गाँव कि उत्तर दिशा में तीन किमी. दूरी पर एक पहाड़ी है। ऐसी मान्यता है कि इस पहाड़ी पर प्राचीन काल में बुद्ध नामक एक राक्षस रहा करता था जो रावण से युद्ध करने की इच्छा रखता था। जब वह युद्ध करने लंका पहुंचता तो लंका की चकाचौंध देख मोहित हो जाता और उसका क्रोध भी शांत हो जाता था। एक दिन रावण ने उस राक्षस से पूछा कि तुम दरबार में आते हो और हर बार बिना कुछ बताए चले जाते हो।

तब बुद्ध राक्षस ने बताया, महाराज (रावण) मैं हर बार आपसे युद्ध की इच्छा लेकर आता हूं लेकिन यहां आपको देखकर मेरा क्रोध शांत हो जाता है। तब रावण ने कहा कि तुम कहीं मेरी एक प्रतिमा बना लेना और उसी से युद्ध करना। तब से यह प्रतिमा बनी हुई है।

गांव में बना है रावण का मंदिर

लोगों ने उस प्रतिमा की महिमा को देखते हुए वहां रावण बाबा का मंदिर बना दिया। लोगों की यहां रावण से इस कदर आस्था जुड़ी हुई है कि जब भी गांव में कोई वाहन खरीदता है तो उस पर रावण बाबा का नाम जरूर लिखवाता है।

रावण बाबा मंदिर में उनकी आरती गायी जाती है। रावण को जलाने की बात वो सुन भी नहीं सकते हैं. दशहरे के दिन गांव में रावण दहन का शोक मनाया जाता है और रावण को मनाने के लिए विशेष पूजा की जाती है। रावण बाबा यहां के ग्राम देवता हैं और यहां प्रथम पूजा रावण बाबा की होती है।

विजयदशमी 2023 : यूपी के इस गांव में होती है रावण की पूजा, मनाया जाता है जश्न

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

किस काम को करने के बाद व्यक्ति को जरुर नहाना चाहिए

Chetna Manch |

Chanakya Niti : इंसान द्वारा रोजाना कई तरह के कर्म यानि काम किए जाते हैं। कुछ काम ऐसे होते हैं जो ना चाहते हुए भी करने पड़ते हैं, लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं, जो साथी की संतुष्टि के लिए करने जरुरी होते हैं। इन काम कामों को करने के बाद व्यक्ति अपवित्र हो जाता है। मनुष्य के इन कर्मों को लेकर महान विद्वान और अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने स्पष्ट किया है कि मनुष्य को कुछ कर्मों को करने के बाद स्नान जरुर करना चाहिए।

Chanakya Niti

आपको बता दें कि आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र ‘चाणक्य नीति’ में साथी यानि पत्नी की संतुष्टि, परिवार के भरण पोषण, सुखी वैवाहिक जीवन और समाज के रहन सहन और खुश रहने के तौर तरीके बताएं है। यदि आज का इंसान आचार्य चाणक्य की नीतियों का अनुसरण करे तो वह सदा सुखी जीवन यापन कर सकता है। व्यक्ति के स्नान करने पर आचार्य चाणक्य ने लिखा है कि,

तैलाभ्यंगे चिताधूमे मैथुने क्षौर कर्मणि।
तावद्भवतिचाण्डालो यावत्स्नानंन समाचरेत्॥

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि स्नान करके ही व्यक्ति पवित्र होता है वरना शूद्र (अपवित्र) है। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि तेल लगाने पर, चिता का धुआं लगने पर, मैथुन (संभोग) करने पर तथा बाल कटाने पर जब तक मनुष्य स्नान नहीं कर लेता तब तक वह चाण्डाल होता है।

आशय यह है कि शरीर में तेल की मालिश करने के बाद, चिता का धुआं लग जाने पर संभोग करने के बाद तथा दाढ़ी नाखून या बाल कटाने के बाद नहाना आवश्यक है। इन कामों को करने के बाद व्यक्ति जब तक नहा नहीं लेता, तब तक चाण्डाल माना जाता है।

पानी एक औषधि है

पानी के महत्व पर बल देते हुए आचार्य चाणक्य लिखते हैं…

अजीर्णे भेषजं वारि जीर्णे तद् बलप्रदम् ॥
भोजने चामृतं वारि भोजनान्ते विषप्रदम् ॥

जल की गुणवत्ता बताते हुए आचार्य कहते हैं कि अपच की शिकायत होने पर पानी जी भरकर, जितना पिया जा सके, पानी पीना चाहिए। यह दवा का काम करता है। खाना पच जाने पर पानी पीने से शरीर की शक्ति बढ़ती है। भोजन करते समय बीच-बीच में पानी पीते रहने से यह अमृत का करता है और यही पानी यदि भोजन के तुरंत बाद पिया जाए तो यह विष का काम करता है। अतः भोजन के बीच-बीच में पानी पीते रहना चाहिए, तुरंत बाद नहीं।

ज्ञान को व्यवहार में लाएं

हतं ज्ञानं क्रियाहीनं हतश्चाज्ञानता नरः।
हत निर्णायक सैन्यं स्त्रियो नष्टा भर्तृका॥

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस ज्ञान पर आचरण न किया जाए, वह ज्ञान नष्ट हो जाता है। अज्ञान से मनुष्य का नाश हो जाता है। सेनापति रहित सेना तथा बिना पति के स्त्री नष्ट हो जाती है।
आशय यह है कि ज्ञान को व्यवहार में लाना चाहिए। ऐसा न करने पर वह ज्ञान नष्ट हो जाता है। अज्ञानी मनुष्य, बिना सेनापति की सेना तथा पति के बिना स्त्री नष्ट हो जाती है।

इसे विडम्बना ही समझें

वृद्धकाले मृता भार्या बन्धुहस्तगतं धनम्।
भोजनं च पराधीनं तिस्त्र पुंसां विडम्बना॥

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि बुढ़ापे में पत्नी की मृत्यु, धन का भाइयों के हाथ में चला जाना, भोजन के लिए भी पराधीनता, इसे पुरुष के लिए विडम्बना ही समझे। आशय यह है कि व्यक्ति के बुढ़ापे में पत्नी का मरना बड़े दुभाग्य की बात है। बुढ़ापे में पत्नी ही व्यक्ति की साथी होती है। धन पर भाइयों का कब्जा हो जाने पर व्यक्ति केवल कसमसाकर रह जाता है।

व्यक्ति को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो होता है ऐसा 

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो बनाकर मांगे थे रुपये, पहुंचा जेल

चेतना मंच |

गाजियाबाद। राजस्‍थान के रहने वाले एक युवक जो वडोदरा में गोलगप्‍पे की दुकान लगाता था, उसे एक किशोरी से दोस्‍ती के बाद उसका अश्‍लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ़्तार किया। लेकिन जब पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची तो वहां उसके पक्ष में सात वकीलों की फौज उसका जमानत कराने को खड़ी थी, जिसे देखकर पुलिस भी हतप्रभ रह गई। फोन पर दोस्ती के बाद खुदकुशी की धमकी देकर किशोरी का अश्लील वीडियो बना प्रसारित करने के इस आरोपित को गाजियाबाद पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है। फि‍र भी गाजियाबाद पुलिस उसे रिमांड पर लेने में सफल हो गई। और उसे कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर सोमवार को गाजियाबाद लाया गया है।

कोर्ट में वकीलों की फौज खड़ी कर दी, पुलिस हतप्रभ

इस गोलगप्‍पे बेचने वाले को पुलिस जब जिला एवं सत्र न्यायालय, वडोदरा लेकर पहुंची तो वहां इसका जमानत करवाने के लिए सात-सात वकीलों की फौज को देखकर पुलिस भी हतप्रभ रह गई। इस सख्‍स ने पुलिस पूछताछ न कर सके और वह जमानत पर बाहर हो जाए इसके लिए उसने पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन उसका दुर्भाग्‍य वह अपनी इस योजना में सफल नहीं हो सका और पुलिस को रिमांड मिल ही गया।

वकीलों की फौज धरी की धरी रह गई

वकीलों की फौज धरी की धरी रह गई और कोर्ट ने कालू नामके इस गोलगप्‍पे वाले को गाजियाबाद पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सुपुर्द कर दिया। एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित राजस्थान के भीलवाड़ा का राज गुर्जर उर्फ कालू है, जो वडोदरा में गोल गप्पे का स्टॉल लगाता है।

किशोरी से चैटिंग के दौरान हुई थी दोस्ती

कालू नामके इस गोलगप्‍पे वाले आरोपित की करीब एक साल पहले एक चैटिंग एप के माध्‍यम से दोस्ती हुई थी। दोस्‍ती होने के बाद गाजियाबाद के एक होटल में वह उससे मिला भी था। किशोरी को वीडियो कॉल पर खुदकुशी करने की धमकी देकर उसके कपड़े उतरवाकर स्क्रीन रिकार्डर के जरिए वीडियो बनाया। युवती के मना करने पर अपने गले पर चाकू मार लेता था। इस तरह उसने कई वीडियो बना लिए और प्रसारित करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगा। पीड़िता ने पिता के खाते से 17 हजार रुपये उसे ट्रांसफर भी किए। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा और आरोपित युवती से एक लाख रुपये और मांग रहा था।

अश्लील वीडियो पीड़िता के स्वजन को भेजकर वाट्सएप पर भी प्रसारित कर दिया

दोबारा पैसे मांगने पर जब युवती ने पैसे नहीं दिए तो उसने अश्लील वीडियो पीड़िता के परिजनों  को भेजकर वाट्सएप पर भी प्रसारित कर दिया। शिकायत मिलने पर जब पुलिस राजस्थान गई तो वहां पता चला कि वह वडोदरा में रहता है। और वहां रहकर वह गोलगप्‍पे बेचता है।

आरोपित का रिमांड कोर्ट से मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस उसे ले गई। एसीपी का कहना है कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है। उसका मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि पता चल सके कि आरोपित ने और कितनी पीड़िताओं को शिकार बनाया है। जल्‍द ही पुलिस इसका भी पता लगा लेगी।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Vijayadashami 2023 : दशहरा पर्व को विजयादशमी क्यों कहते हैं ?

चेतना मंच |

Vijayadashami 2023: दशहरा का अर्थ है (दश+होरा) दसवीं तिथि । पौराणिक कथा के अनुसार देवी नौ दिन महिषासुर के साथ युद्ध करने के पश्चात दसवें दिन ही उसका वध कर सकी थीं । इसलिये इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में दशहरा अर्थात विजयादशमी के रूप में इस दिन उत्सव मनाया जाता है । सीता हरण के पश्चात जब राम बहुत समय तक रावण को नहीं हरा सके तब नारद मुनि के कहने पर उन्होंने नारद जी के निर्देशन में देवी की आराधना करते हुये इस व्रत को विजय की कामना से किया । देवी को 108 कमल पुष्प पूजन में चढ़ाने के लिये हनुमान जी नित्य हिमालय में स्थित देवताओं के नंदन वन से लाते थे । नवम दिन देवी ने उनकी परीक्षा के लिये एक पुष्प चुरा लिया । पूजन के समय एक पुष्प कम देख कर राम ने हनुमान से पूंछा ‌तब हनुमान जी ने कहा मैं तो गिन कर पूरे 108 ही लाया हूँ प्रभु ! मात कौशिल्या उन्हें राजीव नयन कह कर बुलाती थी । इसलिए अपनी आंख को ही कमल पुष्प के स्थान पर चढ़ाने के लिये जब वह अपने तीक्ष्ण बाण से बेध कर निकाल रहे थे उसी समय देवी ने प्रकट हो उन्हें रोकते हुये अपने हाथ में लिये पुष्प को देकर कहा :-*मैं तुम्हारी परीक्षा ले रही थी ,तुम अपनी परीक्षा में उत्तीर्ण हुये । मैं प्रसन्न होकर तुम्हें रावण पर विजय का वरदान देती हूं । मेरी शक्ति तुम्हारे साथ इस युद्ध में वकल विजय दिलायेगी और दसवें दिन देवी के आशीर्वाद और प्राप्त शक्ति से उन्होंने रावण कोयुद्ध में मार कर लंका पर विजय पाई और देवी सीता को रावण की कैद से मुक्त किया ।

आज का दिन हिंदू सनातन धर्म के अनुसार अबूझ मुहूर्त का है

रावण के दस सिर ही वह दुर्गुण थे जिनके कारण रावण को इतना ज्ञानी वेदपाठी सभी शास्त्रों का ज्ञाता होकर भी उसने कामवश सीता का हरण किया ,क्रोध वश अपने भाई विभीषण को ही सलाह देने पर लात मार अपमानित कर लंका से निकाला । अपनी बहिन सूर्पणखा के मोह में पड़कर सीता को चौर्य कर्म करते हुये चुराया । अहंकार वश रावण ने अपनी पत्नी मंदोदरी की बात नहीं मानी आलस्य में राम की सेना को समुद्र पार आने दिया ,मत्सर के वशीभूत होकर हिंसा के माध्यम से अपने ही राक्षस कुल के नाश कारण बना । अंत में दसवें दिन देवी मां की शक्ति से प्रेरित राम ने रावण का वध करते हुये विजय प्राप्त कर अपनी पत्नी सीता को रावण की कैद से मुक्त किया ।

Vijayadashami 2023: वर्ष में केवल तीन ही अबूझ मुहूर्त

आज का दिन हिंदू सनातन धर्म के अनुसार अबूझ मुहूर्त का है । वर्ष में केवल तीन ही अबूझ मुहूर्त हैं (१)दशहरा(२)कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की नवमी जिसे आंवला नवमी कहते हैं (३)अक्षय तृतीया वैसाख के शुक्ल पक्ष की इस दिन विना मुहुर्त के शादी विवाह होते हैं ।Vijayadashami 2023:

उषा सक्सेना

Dussehra Muhurat 2023 : दशहरा पर्व आज, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के सभाजीत बने आप के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सभाजीत सिंह को उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी बनाया गया है। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने पर आप कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।

Noida News in hindi

आप नेता एवं पार्टी के गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में नोएडा के पदाधिकारियों जिला महासचिव राकेश अवाना, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत, प्रवीण धीमान, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, दादरी नगर अध्यक्ष दीपक सिंह राजपूत ने दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर सभाजीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें पुन: प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई दी।

जादौन ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर संदीप पाठक का सभी कार्यकर्ता हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने पार्टी के जमीनी व पुराने साथी पर एक बार पुन: विश्वास जताया।

नोएडा में तीन पुलिस पिंक बूथों का हुआ शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में तीन पुलिस पिंक बूथों का हुआ शुभारंभ

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्तकरण करने की दिशा में नोएडा में तीन पुलिस चौकियों में पिंक पुलिस बूथ का शुभारंभ किया गया। इसको मिलाकर जिले में पिंक पुलिस बूथों की कुल संख्या 7 हो गयी है।

Noida News in hindi

नोएडा पुलिस की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज सेक्टर-49 थाना क्षेत्र की सेक्टर-51 चौकी में पिंक पुलिस बूथ का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर पुलिस के कई शीर्ष अफसर भी मौजूद रहे।

इन पिंक पुलिस बूथों पर एक सब-इंस्पेक्टर तथा 4 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। इन पिंक बूथों पर महिलाओं की शिकायत दर्ज करने से लेकर उनके बैठने समेत सभी व्यवस्थाएं हैं। पीडि़त या फरियादी महिलाओं के लिए वाशरूम, शिकायत कक्ष, किचन, प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था है। फरियादी महिलाओं की शिकायतों का तुरंत निवारण तथा उन्हें सहायता दी जाएगी।

किसी भी आपातकाल की स्थिति में इन पुलिस पिंक बूथों की महिलाएं मदद ले सकती हैं। इन पिंक बूथ से महिलाओं को काफी सहूलियत होगी।

नोएडा में 26 अक्टूबर को होगा अमृत कलश यात्रा व वंदनोत्सव

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रक्षामंत्री ने तवांग में सैनिकों के साथ की शस्‍त्र पूजा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चेतना मंच |

Defense News  तवांग। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर तवांग पहुंचे। तवांग में रक्षा मंत्री ने दशहरे के पावन अवसर पर शस्त्रों की पूजा की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने तवांग के युद्ध स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के बम ला बॉर्डर से सीमा के उस पार मौजूद चीन की चौकियों का भी विश्लेषण किया। इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने राजनाथ सिंह को सीमा पर मौजूदा हालात की भी जानकारी दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में 1962 युद्ध के नायक शहीद  सूबेदार जोगिंदर सिंह के स्मारक पर भी पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Defense News 

भारत चीन विवाद के बीच राजनाथ सिंह का दौरा अहम

दशहरे के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचकर रक्षा मंत्री का शस्त्र पूजा करने की काफी अहमियत है। बता दें कि भारत और चीन के बीच बीते काफी समय से सीमा पर विवाद चल रहा है और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने तैनात हैं। चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताता है, वहीं भारत द्वारा लगातार चीन के इस दावे को खारिज किया जाता है। खासकर तवांग पर चीन का ज्यादा फोकस है। चीन के विदेश मंत्री ने बीते साल भारत के साथ तवांग को लेकर बातचीत करने की पेशकश की थी लेकिन भारत की तरफ से चीन को दो टूक कह दिया गया था कि भारत तवांग पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा।

तवांग पर कब्जा चाहता है चीन

दरअसल तवांग और यांगझी तिब्बती बौद्ध धर्म के लिए बेहद अहम हैं। तवांग तिब्बत के छठे दलाई लामा का जन्मस्थान है। तवांग का बौद्ध मठ भी तिब्बती बौद्ध धर्म के लिए बेहद पवित्र माना जाता है। यही वजह है कि चीन तवांग को अपने कब्जे में लेकर तिब्बत पर अपने प्रभाव को मजबूत करना चाहता है लेकिन जब तक तवांग भारत का हिस्सा है, तब तक चीन के बाहर तिब्बती बौद्ध धर्म का प्रभाव रहेगा और चीन की तिब्बत पर सांस्कृतिक तौर पर कब्जे की तमन्ना पूरी नहीं हो सकेगी।

हत्या का ख़ुलासा : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में 26 अक्टूबर को होगा अमृत कलश यात्रा व वंदनोत्सव

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। आगामी 26 अक्टूबर 2023 को इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वंदनोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा ।

Noida News in hindi

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गौतमबुद्धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वंदनोत्सव’ का आयोजन 26 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे इन्दिरा गांधी कला केन्द्र, नोएडा में कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शासन द्वारा नामित कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। संस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त स्वयं सेवकों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को जनपद से राज्य स्तरीय लखनऊ में 27 अक्टूबर को प्रतिभाग कराया जायेगा एवं 30 से 31 अक्टूबर को दिल्ली कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जायेगा।

कट्टरपंथ की वजह से होते हैं युद्ध, संघ के वार्षिक उत्सव में बोले संघ प्रमुख

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कट्टरपंथ की वजह से होते हैं युद्ध, संघ के वार्षिक उत्सव में बोले संघ प्रमुख

Chetna Manch |

Nagpur News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का वार्षिक ‘विजयदशमी उत्सव’ कार्यक्रम महाराष्ट्र के नागपुर में कार्यकर्ताओं के ‘पथ संचलन’ के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने संगठन के संस्थापक केबी हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी। साथ ही, उन्होंने ‘विजयदशमी उत्सव’ के मौके पर शस्त्र पूजा की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगीतकार शंकर महादेवन मौजूद रहे।

Nagpur News in hindi

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दशहरा की बधाई दी और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम हर वर्ष विजयादशमी को शक्ति पर्व के रूप में मनाते हैं। इस वर्ष यह त्योहार हम सभी के लिए गर्व, खुशी और उत्साहजनक घटनाएं लेकर आया है। भारत की विशिष्ट सोच और दृष्टि के कारण ही हमारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का मार्गदर्शक सिद्धांत अब पूरे विश्व के दर्शन में समाहित हो गया है। समस्या से उबरने के लिए दुनिया भारत की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ की वजह से युद्घ हो रहे हैं। समाज आपस में कटटरपंथ की वजह से नहीं जुड़ पा रहा है। इसका कोई उपाय भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष, भारत ने जी-20 के अध्यक्ष के रूप में मेजबान की भूमिका निभाई। लोगों द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे आतिथ्य के अनुभव, भारत के गौरवशाली अतीत, चल रही रोमांचक विकास यात्रा ने सभी देशों के प्रतिभागियों को बहुत प्रभावित किया।

एशियाई खेलों में भारत की उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि हाल ही में, हमारे देश के खिलाडिय़ों ने एशियाई खेलों में पहली बार 100 का आंकड़ा पार करते हुए 107 पदक (28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य) जीतकर हमें बहुत गर्व और खुशी दी। हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं। साथ ही उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन को लेकर कहा कि चंद्रयान मिशन ने पुनर्जीवित भारत की ताकत, बुद्धिमत्ता और चातुर्य का भी शानदार प्रदर्शन किया। देश के नेतृत्व की इच्छाशक्ति हमारे वैज्ञानिकों के वैज्ञानिक ज्ञान और तकनीकी कौशल के साथ सहज रूप से जुड़ी हुई है।

राम मंदिर के लिए लोगों को संदेश

मोहन भागवत ने कहा कि रामलला की प्रतिष्ठा के अवसर पर हमें जगह-जगह यह आयोजन करना चाहिए। इससे हर हृदय में मन के राम जागृत होंगे और मन की अयोध्या का श्रृंगार होगा, समाज में स्नेह, जिम्मेदारी और सद्भावना का वातावरण बनेगा। किसी राष्ट्र के प्रयास राष्ट्रीय आदर्शों से प्रेरित होते हैं। रामलला, जिनका चित्र हमारे संविधान की मूल प्रति के एक पृष्ठ पर दर्शाया गया है, उनका मंदिर अयोध्या में बनाया जा रहा है। यह घोषणा कर दी गई है कि श्री रामलला को मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी, 2024 को प्रतिष्ठित किया जाएगा।

आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘हम महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण वर्ष का जश्न मना रहे हैं, जिन्होंने अपने अनुकरणीय जीवन से पूरे विश्व को अहिंसा, दया और नैतिकता का मार्ग दिखाया। हमने अभी-अभी तमिल संत श्रीमद रामलिंग वल्लालर की 200वीं वर्षगांठ का समारोह पूरा किया है, जिन्होंने अपनी युवावस्था से ही देश की आजादी के लिए लोगों को जागृत करना शुरू कर दिया था। गरीबों के अन्नदान के लिए उन्होंने जो चूल्हा जलाया, वह आज भी तमिलनाडु में जलता है।’

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा में 26 अक्टूबर के बाद गंगाजल नहीं बल्कि गंदा जल की आपूर्ति शुरू होगी। हर वर्ष की तरह इस बार भी 16 नवंबर तक लोगों को कम दबाव में बमुश्किल एक घंटे तक गंदा जल की विभीषिका से रू-ब-रू होना पड़ेगा। जी हां! यह हकीकत है इस नोएडा की, जो प्रदेश का न सिर्फ शो विंडो है बल्कि राजस्व संग्रह में जिसे कामधेनु का दर्जा प्राप्त है।

Noida News in hindi

ताज्जुब तो इस बात का है कि नोएडा के स्थापना के तकरीबन 46 वर्ष बाद भी नोएडा अपने बूते स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं कर पाया है। शुक्र है कि 240 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो गई थी जिससे कुछ हद तक गंदा जल को सुधार कर आपूर्ति किया जा रहा है तथा टीडीसी की मात्रा को कुछ कम किया जा रहा है। लेकिन गंगा जल की आपूर्ति बंद होते ही हर वर्ष प्राधिकरण के निजी साधनों से जलापूर्ति के दावों की कलई खुल जाती है। यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चल रहा है।

आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को मध्य रात्रि से गंग नगर से प्रताप विहार गंगाजल परिशोधन प्लांट पर गंगा जल की आपूर्ति बंद कर दी गई है। लेकिन प्लांट में दो दिन का पानी का स्टॉक रहता है। इसलिए 26 अक्टूबर तक तो नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति रहेगी, लेकिन 26 अक्टूबर की शाम से किल्लत शुरू हो जाएगी जो 16 नवंबर तक रहेगी। क्योंकि 14 नवंबर को गंगाजल प्लांट पहुंचेगा तथा परिशोधन करके नोएडा में 16 तक आपूर्ति हो सकेगी।

इन 20 दिनों में नोएडा में गंदा, बदबूदार व काला पानी बमुश्किल सुबह, शाम एक-डेढ़ घंटे ही मिल सकेगा। वह भी कम दबाव पर। इस दौरान दीपावली, भैया दूज व गोवर्धन पूजा जैसे बड़े त्यौहार हैं। लेकिन यहां के निवासियों की चिंता न तो जनप्रतिनिधियां को है और न ही प्राधिकरण व प्रशासन को।

नोएडा में मुस्लिम महिला ने किया बड़ा काम, महानवमी पर किया कन्या पूजन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

हत्या का ख़ुलासा : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत

चेतना मंच |

Bulandashahar News  बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पर पुलिस ने राकेश हत्याकांड का ख़ुलासा कर दिया है। राकेश की हत्या किसी और ने नहीं पत्नी ने की थी। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने इस पूरे मामले का ख़ुलासा कर दिया है।

व्यक्ति की हत्या का हुआ ख़ुलासा

मामला बुलंदशहर के डिबाई का है। राकेश हत्याकांड का पुलिस ने ख़ुलासा कर दिया है। राकेश की हत्या किसी और ने नहीं पत्नी राजकुमारी ने प्रेमी अमित के साथ मिलकर की थी। पति, पत्नी और प्रेमी के संबंधों के बीच आ रहा था इस कारण उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने पूरे मामले का ख़ुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है। दरअसल बीते 19 अक्टूबर को अलीगढ़ निवासी राकेश की हत्या कर दी गई थी। अलीगढ़ निवासी व्यक्ति का शव सुनसान इलाक़े में पड़ा हुआ मिला था। व्यक्ति की हत्या के बाद गाँव में कोहराम मच गया था। पुलिस तभी से पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही थी। मृत व्यक्ति के भाई ने मुक़दमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पत्नी और पत्नी के सभी भाइयों से पूछताछ की तो पत्नी की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सख़्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म क़बूल कर लिया।

पत्नी ने क़बूला अपना जुर्म

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि, राकेश की पत्नी का अमित कुमार के साथ बीते कई सालों से अवैध संबंध था। पत्नी शादी के बाद से ही अपने पति को पसंद नहीं करती थी। पत्नी और उसके प्रेमी अमित ने मिलकर पति की हत्या की प्लानिंग की जिसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। ईंट से सर पर प्रहार कर पति की हत्या की गई थी। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा स्टेडियम में दहन को तैयार रावण का 70 फुट ऊंचा पुतला

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। आज दशहरा के दिन प्रभु श्रीराम के हाथों अंहकारी रावण, कुंभकर्ण तथा मेघनाथ का वध होगा। नोएडा में प्रमुख रामलीला मंचन परिसर में वध के लिए पुतले तैयार हैं। रावण, कुंभकर्ण तथा मेघनाथ के साथ-साथ महंगाई, भ्रष्टाचार के अलावा सनातन धर्म के विरोधियों के भी पुतले फूंके जाएंगे।

Noida News in hindi

श्री सनातन धर्म मंदिर समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि नोएडा स्टेडियम में आज 70 फुट ऊंचे रावण, 65 फुट ऊंचे कुंभकर्ण तथा 60 फीट ऊंचे मेघनाथ के पुतले दहन किए जाएंगे। इन पुतलों में ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया जाएगा।

नोएडा के सेक्टर-62 स्थित श्रीराम मित्र मंडल के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि यहां पर भी क्रमश: 70, 65 तथा 60 फीट ऊंचे रावण, कुंभकरण तथा मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पर महंगाई, भ्रष्टाचार के अलावा खासतौर पर सनातन धर्म के विरोधियों के भी पुतले फूंके जाएंगे।

नोएडा के सेक्टर-46 स्थित रामलखन धार्मिक लीला समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां भी शाम को 50 फीट ऊंचे रावण, 60 फीट ऊंचे कुंभकरण तथा 55 फीट ऊंचे मेघनाथ का दहन किया जाएगा।

नोएडा में मुस्लिम महिला ने किया बड़ा काम, महानवमी पर किया कन्या पूजन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

चेतना मंच |

Bulandshahar News बुलंदशहर। बुलंदशहर नगर में मौजूद जूते के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आस पास की दुकानें भी आ गई। दमकल की गाड़ियों ने पहुँच कर किसी तरीक़े से आग पर क़ाबू पाया। घंटों धधकती हुई आग पर क़ाबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों का नुक़सान हो चुका था।

दुकानों में लगी भीषण आग

मामला पुलिस नगर क्षेत्र के काली नदी के पास स्थित अंसारी प्लाज़ा का है। यहाँ पर सोमवार देर रात दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी गई। इस प्लाज़ा में 1 दर्जन से ज़्यादा दुकान हैं। यहीं पर एक दुकान मौजूद है जो जूते चप्पल का शोरूम है। सबसे पहले इसी दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगी थी। आग लगने की सूचना के बाद लोगों ने पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। तुरंत पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। जूते के शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। यह आग अन्य आस पास की दुकानों तक भी पहुँची, हार्डवेयर और लकड़ी की दुकान में भी आग लग गई। आग बुझने तक दुकानों में लाखों रुपया का नुक़सान हो गया।

Bulandshahar News

घंटों में आग पर पाया गया क़ाबू

दमकल की टीम मौक़े पर पहुँची और आग बुझाने की कोशिश की गई। लगातार 3-4 घंटों तक गाड़ियों में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की गई। जब तक आग पूरी तरीक़े से ख़त्म हुई तब तक लाखों रुपया का नुक़सान हो चुका था। किसी की भी जान को किसी भी तरीक़े की हानि नहीं हुईं। पुलिस विभाग और दमकल विभाग ने मौक़े पर पहुंचकर और सतर्कता दिखाते हुए किसी को भी अधिक नुक़सान को नहीं होने दिया।

फिर लगा अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताने वाला पोस्टर, हो रहा वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चुनाव के लिए प्रजा को गले लगा रहे महाराज,जनता को पसंद आ रहा ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया रूप

चेतना मंच |

MP Election 2023 मध्य प्रदेश के पिछोर विधानसभा में प्रचार के लिए घूमते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सिक्योरिटी गार्ड से यह कहते नजर आए “आप लोग जरा साइड पर बैठिये, मैं अपनी सेनापति के साथ हूं और वह भली भांति जानते हैं कि मेरी सुरक्षा किस तरह करनी है”। सिंधिया अपने बीजेपी बूथ प्रेसिडेंट को अपना सेनापति कह रहे थे और उनके ऐसा कहते ही भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उत्साह में नारे लगाने लगती है । आज कल सिंधिया विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो में जनता के साथ खूब घुल मिल रहे हैं, उन्हें गले लगा रहे हैं उनकी बातें सुन रहे हैं।

बदले बदले से महाराज नज़र आते हैं 

हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश की पिछोर विधानसभा की, जहां बीजेपी के लगभग 300 कार्यकर्ता एक पंडालनुमा स्टेडियम में जुटे हुए हैं । पिछोर वह क्षेत्र है जहां सिंधिया महाराज का गहरा प्रभाव रहा है और इस इलाके में ज्योतिरादित्य का खुद पहुंचना और इतने खुलेपन के साथ लोगों से घुलना मिलना, उन्हें गले लगाना, चुनाव प्रचार का यह तरीका वाकई बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने जैसा है। हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अक्सर लोग ये आरोप लगाते हैं कि मैं बीजेपी में सहज नहीं हूं जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है बीजेपी मेरा दूसरा घर है और यहां मैं पहले ही दिन से सहज महसूस कर रहा हूं । ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति को लंबे समय से देखने वाले लोगों का भी कहना है कि सिंधिया के कैंपेनिंग स्टाइल में यह बदलाव वाकई देखने लायक है क्योंकि मंच से उतरकर लोगों के बीच घुलना मिलना यह उनके जुदा अंदाज को बयां कर रहा है और ऐसा पहले ज्यादातर नहीं देखा गया है ।  सिंधिया खुद लोगों के पास जाकर उनसे बात कर रहे हैं उनकी परेशानियों को पूछ रहे हैं उन्हें क्या चाहिए यह जानने की कोशिश कर रहे हैं वह एक-एक कार्यकर्ता से मिल रहे हैं और पर्सनली उनसे पूछ रहे हैं कि किस चीज की आवश्यकता है, उन्हें क्या चाहिए

3 दशक से काँग्रेस की अभेद सीट है पिछोर

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की पिछोर विधानसभा सीट वह सीट है जहां बीजेपी पिछले तीन दशक में कभी जीत नहीं सकी है। और इस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया का वहां एड़ी चोटी का जोर लगाना बताता है कि वह बीजेपी को जीत दिलाने के लिए किस कदर मेहनत कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा पिछले दिनों ग्वालियर के सिंधिया स्कूल की 125वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की और साथ ही उनके पिता के भी प्रयासों की सराहना की थी ।

MP Election 2023  बीजेपी में बढ़ा कद

वह यह दिखाता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी के शीर्ष नेताओं से किस तरह की निकटता है और बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उन पर किस तरह विश्वास जता रहा है।  पिछोर के इसी इलाके के एक लोकल कार्यकर्ता का कहना है की ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज में यह परिवर्तन बहुत ही अनोखा है। हमें याद है किस तरह जब वह पहले आते थे तो लोग उनके अभिवादन में झुकते थे कोई उनके पैर छूता था, लोग हाथ जोड़कर उनके सामने खड़े रहते और वे बस देख कर निकल जाते थे। लेकिन आज तस्वीर बदली हुई है वह लोगों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं उन्हें गले लगा रहे हैं, उनकी बातें सुन रहे हैं, उनका तौर तरीका और मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है

बीजेपी में जगह बनाने के लिए करना पड़ा संघर्ष

इसमें कोई शक नहीं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। 2020 में जब सिंधिया की बीजेपी में एंट्री हुई थी और वह अपनी गुना लोकसभा सीट खो बैठे थे, तो लोगों का मानना था कि बीजेपी में फिट होना उनके लिए मुश्किल होगा।  लेकिन वो साल 2020 था और अब 2023 में सिंधिया का बीजेपी में कद किस तरह बढ गया है यह हाल ही में प्रधानमंत्री के द्वारा सिंधिया स्कूल की 125वीं जयंती पर दिए गए भाषण में दिखता है,प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंधिया परिवार ने न केवल इस स्कूल की स्थापना की बल्कि वाराणसी के विकास में भी सिंधिया घराने का योगदान रहा है और साथ ही उन्होंने सिंधिया को गुजरात का दामाद भी बताया।

MP Election 2023

बदल गया मिजाज और तौर तरीका,हाथ जोड़ने लगे और गले लगाने लगे 

विशेषज्ञ कहते हैं कि बीजेपी में आने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें ऐसी सलाह दी थी कि बीजेपी में आगे बढ़ने के लिए उन्हें अपना महाराज वाला चोगा उतारना ही होगा, तभी वे बीजेपी में काम कर पाएंगे, क्योंकि बीजेपी में विचारधारा को प्रमुखता दी जाती है, और लगता है कि महाराज ने भी इस सलाह को काफी गंभीरता से लिया है । पिछोर में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया बूथ कार्यकर्ताओं और बाकी बीजेपी समर्थको से मिल रहे थे तो उनका मिजाज और तौर तरीका बदला हुआ था । अपने  भाषाण में उन्होंने बीजेपी की नीतियों का बखान तो किया ही और साथ ही साथ कांग्रेस की बखिया उधेड्ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि 2003 तक बीजेपी के आने से पहले मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य था जब हमें पता नहीं चलता था कि गटर कहां है और सड़क कहां से शुरू हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

फिर उन्होने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा यदि हमारे प्रधानमंत्री दिन में 18 घंटे काम कर सकते तो हम अपने महीने के 25 दिन मध्य प्रदेश को क्यों नहीं दे सकते । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री भारत का झंडा चांद तक ले जा सकते हैं तो हम कम से कम पार्टी का झंडा पिछोर में तो कायम कर ही सकते हैं। सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह हमारे लिए एक जंग है और हमें इस जंग को जीतना होगा। आपको बताते हैं कि ग्वालियर- चंबल बेल्ट में सिंधिया राजघराने का हमेशा ही प्रभाव रहा है और जिस वजह से कांग्रेस को यहां काफी प्रतिनिधित्व मिला है और वोट मिले हैं और यही वजह है कि 2018 में भी इस क्षेत्र से कांग्रेस को बहुत वोट मिला था और यह उम्मीद थी कि पार्टी सिंधिया को ही मुख्यमंत्री बनाएगी लेकिन कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के कारण सिंधिया का कांग्रेस से मोहभंग हो गया था बगावत करके उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे।  पिछोर भी ऐसी ही विधानसभा सीट है जहां पिछले 30 साल में कभी बीजेपी को वोट नहीं दिया गया । 1993 से ही यहां कांग्रेस की केपी सिंह कक्काजू जीतते आ रहे हैं।  हालांकि इस बार कांग्रेस के द्वारा कक्काजू को ग्वालियर शिफ्ट कर दिया गया है। देखने वाली बात होगी कि सिंधिया अपने ही गढ़ को क्या इस बार बीजेपी के लिए जीत पाते हैं ?

MP Election 2023

फिर लगा अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताने वाला पोस्टर, हो रहा वायरल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेवर के लाल ने विदेश में बढ़ाया भारत का मान, पैरा एशियाई खेलों में जीता स्वर्ण पदक

Chetna Manch |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के जेवर के छोटे से गांव से गोविंदगढ़ से निकले प्रवीण कुमार ने चीन के हांगझोऊ में आयोजित चौथे पैरा एशियाई खेलों में पुरूषों की ऊंची कूद T-64 प्रतियोगिता में 2.02 मीटर की छलांग लगकर स्वर्ण पदक जीता है। प्रवीण ने उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को पछाड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया। पदक जीतने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में खुशी का महौल है। ग्रामवासी और रिश्तेदार भी प्रवीण के परिजनों को बधाई देने पहुंच रहे हैं।

Greater Noida News

गोविंदगढ़ गांव का नाम किया रोशन

चीन में पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद गांव गोविंदगढ़ में खुशी का माहौल बना हुआ है। इस दौरान प्रवीण कुमार के पिता ने कहा है कि मेरे बेटे ने भारत देश का झंडा विदेश में लहराया है। यह गांव गोविंदगढ़ और ग्रेटर नोएडा के लिए बड़े गर्व की बात है।

प्रवीण ने स्कूल में की थी खेल की शुरूआत

जेवर कस्बे से 5 किमी. दूर गांव गोविंदगढ़ के रहने वाले प्रवीण ने प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही स्कूल और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की थी। इन प्रतियोगिताओं में लगातार जीत हासिल करने के बाद 2017 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 22वें सीबीएसई कलस्टर और उसके बाद नेशनल एथलेटिक्स मीट में 1.84 मीटर की छलांग लगकर प्रवीण ने स्वर्ण पदक जीता।

टोक्यो पैरालंपिक में जीता था रजत पदक

2018 में प्रवीण कुमार ने खेलो इंडिया के तहत विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। वर्ष 2019 में दुबई में आयोजित सीनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत के साथ ही प्रवीण कुमार का चयन टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक 2020 के लिए हुआ। जहां प्रवीण ने 2.07 मीटर की छलांग लगाकर भारत को रजत पदक जीतकर गांव गोविंदगढ़ और ग्रेटर नोएडा का नाम रोशन किया।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में बनाई जगह

इससे पहले प्रवीण कुमार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2.01 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक जीता था। जिसके बाद प्रवीण ने 2024 में पेरिस में आयोजित पैरालंपिक का टिकट पक्का कर चुके हैं।

नोएडा में मुस्लिम महिला ने किया बड़ा काम, महानवमी पर किया कन्या पूजन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में मुस्लिम महिला ने किया बड़ा काम, महानवमी पर किया कन्या पूजन

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मुस्लिम महिला ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर एक बड़ा और सराहनीय काम किया है। इस मुस्लिम महिला ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर अपने घर पर कन्या पूजन करके सांप्रदायिक सौहार्द और हिन्दू मुस्लिम एकता ​की मिसाल कायम की है।

Noida News in hindi

दोनों ही संप्रदायों में कुछ राजनीतिक तत्व निजी स्वार्थ के लिए अक्सर ऐसे बयाान देते हैं जिससे हिन्दू-मुस्लिम एकता प्रभावित होती है। लेकिन दोनों ही संप्रदाय में कुछ अभी भी ऐसे हैं जो एकता को और मजबूत करके एक मिसाल कायम करते हैं। इसी कड़ी में अल फ़लाह ह्यूमैनिटी कौंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीनत अंसारी ने हर साल की तरह घर पर कन्या पूजन कर मिसाल पेश की है।

आपको बता दें कि नोएडा की भारतीय जनता पार्टी की नेत्री डॉ. जीनत अंसारी ने महानवमी के अवसर पर अपने आवास पर कन्या पूजन कर एक बार फिर देश की गंगा-जमुनी प्राचीन संस्कृति को कायम करके हिन्दू-मुस्लिम समाज की भाईचारा व एकता का संदेश दिया। महानवमी के अवसर पर सोमवार को डॉ. जीनत अंसारी ने अपने आवास पर हलवा पूरी बनाई और क्षेत्र की कन्याओं को बुलाकर उन्हें भोग लगाया। जीनत ने हिन्दू महिला की भांति कन्याओं के माथे पर तिलक किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर अपनी आस्था के अनुसार जीनत अंसारी ने सभी घर पर आई कन्याओं को उपहार देकर कन्याओं से आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि जीनत अंसारी हर साल हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कन्या पूजन करती हैं। Noida News

ग्रेटर नोएडा फिर बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, रेड जोन में नोएडा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा फिर बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, रेड जोन में नोएडा

Chetna Manch |

 Noida News Today : राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) की ओर से प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जारी किए गए किसी भी दिशा निर्देश का नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोई अनुपालन नहीं हो रहा है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी प्रदूषण रोकने के लिए कुछ ही दिन अभियान चलाया, इसके बाद यह भी बंद हो गया। हालात सभी के सामने हैं। ग्रेटर नोएडा फिर से देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। नोएडा भी रेड जोन में पहुंच गया है। इन दोनों शहरों की वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है।

 Noida News Today

बढ़ते प्रदूषण के कारण रविवार को नोएडा का एक्यूआई 304 और ग्रेटर नोएडा का 354 अंक रेड जोन में दर्ज हुआ। दोनों ही शहरों में सुबह से ही धुंध छाई रही। पिछले 24 घंटों में नोएडा के एक्यूआई में 55 और ग्रेटर नोएडा में 65 अंक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ग्रैप-2 में पिछले साल ग्रेटर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट देश सबसे अधिक प्रदूषित शहर की कैटिगरी में थे।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे सभी प्रयास असफल साबित हो रहे हैं। सड़कों पर उड़ती धूल को नियंत्रित नहीं किया जा सका है। सड़कों पर निर्माण सामग्री पड़ी हुई। ग्रेटर नोएडा की हवा दूसरी और नोएडा की पहली बार रेड जोन में दर्ज हुई है। हवा की गति धीमी होने के बाद शहर का एक्यूआई तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को अब खुल हवा में सांस लेने में मुश्किल होती जा रही है। लगातार हवा रेड जोन में दर्ज होने पर लोगों को मुश्किल हो सकती है। दोनों ही शहरों में पीएम 10 का स्तर बढ़ा हुआ है।

नियमों की हो रही अनदेखी

ग्रेटर नोएडा के यूपीसीडा एरिया में ग्रैप के बावजूद नियमों की अनदेखी हो रही है। ग्रेटर नोएडा से दादरी और नोएडा एक्सटेंशन को जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल है। पूरे दिन सड़क पर धूल ही धूल उड़ती रहती है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कंस्ट्रक्शन साइट पर ग्रैप के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। धूल उड़ती रहती है। खुले में कंस्ट्रक्शन मटीरियल पड़े हैं। उनको कवर नहीं किया जा रहा है। सख्ती के साथ कार्रवाई नहीं हो रही है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कोई विकल्प नहीं है। मजबूरी में लोग निजी वाहन लेकर निकल रहे हैं। ऐसे में स्थिति खराब हो रही है। सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक होने से भी प्रदूषण बढ़ रहा है।

टैक्स की रकम डकार रहे हैं नोएडा के 11 हजार से अधिक व्यापारी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

टैक्स की रकम डकार रहे हैं नोएडा के 11 हजार से अधिक व्यापारी

Chetna Manch |

Noida News : एक ओर जहां राज्य सरकार कारोबारियों को समय से टैक्स जमा करने के लिए बार बार आगाह कर रही है, वहीं दूसरी ओर यूपी के हाईटेक सिटी नोएडा के 11 हजार से ज्यादा व्यापारी टैक्स की रकम डकार रहे हैं। ये वें व्यापारी हैं जो प्रतिदिन लाखों रुपये का कारोबार करते हैं, लेकिन टैक्स देने के नाम पर उनके पास एक रुपया भी नहीं है।

Noida News in hindi

उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग ने नोएडा के ऐसे कारोबारियों का पता लगाया है, जो प्रतिदिन लाखों रुपये का कारोबार करते हैं, लेकिन सरकार को एक रुपये का टैक्स नहीं देते हैं। सरकार के हिस्से टैक्स डकारने वाले 11 हजार 962 व्यापारियों को चिन्हि​त किया गया है। दरअसल, सरकारी टैक्स डकारने वाले इन कारोबारियों का पता आर्टिफिशियल इंटलीेजेंस (एआई) के जरिए लगाया गया है।

आपको बता दें कि कर चोरी वाले लोगों का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग एआई का सहारा ले रहा है। टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों का पता लगने के बाद राज्य कर विभाग इन कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है। संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में टैक्स चोरी करने वाले नोएडा के 11 हजार 962 व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में ला सकता है।

विभागीय अधिकारियों ने एआई के जरिए पता लगाया है कि नोएडा के लाखों रुपये का कारोबार करने वाले इन व्यापारियों ने एक रुपये का भी टैक्स अदा नहीं किया है। 8356 व्यापारी तो ऐसे हैं जिन्होंने रिटर्न तक दाखिल नहीं किया है। विभाग की ओर से जल्द ही इन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे।

नोएडा में जीएसटी की अडिशनल कमिश्नर ईशा दुहन ने बताया कि विभाग की ओर से समाधान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत डेढ़ करोड़ रुपये तक का सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को महज एक प्रतिशत ही टैक्स देना होता है। इसकी प्रक्रिया भी बेहद आसान है। दीपावली पर कारोबारी गतिविधियों के बढ़ने के साथ-साथ कर चोरी के मामले में भी बढ़ जाते हैं। इस पर शिकंजा कसने के लिए राज्य कर विभाग की ओर से जोन में 14 प्रवर्तन दल गठित किए गए हैं, जिन्हें आने-जाने वाले माल की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी प्रवर्तन दलों को अभी से सक्रिय कर दिया गया है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कहां कहां होगा रावण दहन, जानें रावण दहन का समय

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

विजयदशमी 2023 : यूपी के इस गांव में होती है रावण की पूजा, मनाया जाता है जश्न

Chetna Manch |

Vijayadashami 2023 : असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। घर, दुकान, आफिस और फैक्ट्री आदि प्रतिष्ठानों पर दशहरा पर्व का पूजन हो रहा है। शाम को सूर्यास्त होने के बाद देशभर में रावण के पुतलों को भी दहन किया जाएगा। लेकिन हम आपको बताते हैं कि यूपी के दो गांव ऐसे हैं, जहां के लोग रावण की पूजा अर्चना करते हैं। एक गांव में तो पूरा जश्न मनाया जाता है और घरों में पकवान बनाए जाते हैं।

Vijayadashami 2023

आपको बता दें कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के पास एक प्राचीन गांव है बिसरख। ग्रामीणों का कहना है कि बिसरख गांव में रावण का जन्म हुआ था और इसी वजह से वह रावण दहन नहीं करते हैं। इस गांव में रामलीला का मंचन भी नहीं होता है। बिसरख गांव में दशहरा पर्व नहीं मनाया जाता है।

गांव में प्रचलित पौराणिक ​कथाओं के अनुसार, बिसरख गांव में रावण, कुंभकरण, सूर्पणखा और विभीषण ने भी जन्म लिया था। दशहरा पर्व पर जब पूरे देश में श्रीराम की जीत की खुशियां मनाई जाती हैं तो बिसरख गांव में रावण की मौत का भी शोक मनाया जाता है। यहां के लोगों का कहना है कि रावण उनके गांव का बेटा है और गांव का देवता भी है।

कहा जाता है कि बिसरख रावण के पिता विश्रवा ऋषि का गांव हुआ करता था। उन्हीं के नाम पर इस गांव का नाम बिसरख पड़ा। विश्रवा ऋषि यहां रोज पूजा करने के लिए आया करते थे। उनके बेटे रावण का जन्म भी यहीं हुआ था। इसके अलावा, पूरे देश में बिसरख एक ऐसी जगह है, जहां अष्टभुजीय शिवलिंग स्थित है। यही रावण ने अपनी शिक्षा भी प्राप्त की थी।

Vijayadashami 2023

बताया जाता है कि कई दशक पहले जब इस गांव के लोगों ने रावण के पुतले को जलाया था तो यहां कई लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव के लोगों ने मंत्रोच्चारण के साथ रावण की पूजा की तब जाकर यहां शांति हुई थी।

मेरठ है रावण की ससुराल

यूपी के मेरठ को रावण की ससुराल कहा जाता है। प्राचीन काल में मेरठ को मयदानव, बाद में मयराष्ट्र के नाम से जाना जाता था। बाद में इस शहर का नाम मेरठ पड़ गया। कहा जाता है कि मयदानव की बेटी मंदोदरी शिव भक्त थी और मेरठ के विलेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करने जाती थी और मंदोदरी की शादी लंकापति रावण से हुई। इसी लिए मेरठ को रावण की ससुराल भी कहा जाता है।

मेरठ के प्राचीन विलेश्वर नाथ मंदिर से जुड़े इतिहास की माने तो इस मंदिर में लंकापति रावण की पत्नी मंदोदरी पूजा करने आती थी। इस मंदिर को प्रमाणित करने के लिए पुरातत्व विभाग ने अपना बोर्ड भी लगा रखा है, ताकि इसकी बनावट से कोई छेड़छाड़ आदि न करे। इस मंदिर की विशेषता ये है कि मंदिर के मुख्य द्वार पर भगवान शिव के दर्शन होते है। शिवलिंग खंडित न हो इसलिए इस पर तांबे का पात्र चढ़ाया गया है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कहां कहां होगा रावण दहन, जानें रावण दहन का समय

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कहां कहां होगा रावण दहन, जानें रावण दहन का समय

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के हाईटेक सिटी नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में विभिन्न रामलीला कमेटियों द्वारा रावण दहन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। इसी के साथ दहशरा महोत्सव के कार्यक्रमों को भी अंतिम रुप दिया जा रहा है। मंगलवार की शाम को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। यदि आप भी रावण दहन का रोमांचक नजारा देखना चाहते हैं तो अभी से अपनी ​सीट रिजर्व करा लें।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि 24 अक्टूबर, मंगलवार को पूरे देश में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। दिल्ली के सबसे बड़े रामलीला मैदान का नजारा जहां देखने योग्य होगा, वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा का नजारा भी अदभूत होगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रावण दहन स्थलों पर मंगलवार की सुबह ही पुतलों को खड़ा कर दिया जाएगा। बताया जाता है कि नोएडा के स्टेडियम में आयोजित रावण दहन देखने योग्य होगा। रावण के साथ-साथ कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का भी दहन किया जाएगा।

नोएडा में इन स्थानों पर होगा रावण दहन

दशहरा पर्व को लेकर नोएडा की विभिन्न रामलीला कमेटी ने 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को होने वाले रावण दहन की पूरी तैयारी कर ली है। नोएडा में नोएडा स्टेडियम सहित सेक्टर 62, सेक्टर 45 और सेक्टर 12 में रावण का दहन किया जाएगा। रावण दहन के साथ ही इन जगहों पर भव्य मेले का भी आयोजन किया जा रहा है।

नोएडा में रावण दहन का समय

नोएडा स्टेडियम- रात 8 बजे

सेक्टर 46 का रामलीला मैदान- शाम 7 बजे

सेक्टर 122- शाम 6 बजे

सेक्टर 62 का रामलीला मैदान- शाम 7 बजे

सेक्टर 104 स्थित भंगेल- रात 8 बजे

कम्युनिटी सेंटर के सामने- शाम 7 बजे

ग्रेटर नोएडा में इन स्थानों पर होगा रावण दहन

ग्रेटर नोएडा में भी मंगलवार को कई जगहों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। यहां भी रामलीला कमेटी की सभी तैयारी पूर्ण हो गई है। ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर सहित साइट-04, पाई-03, दादरी, रबूपुरा और जेवर में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके अलावा जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी रावण दहन किया जाएगा।

गाजियाबाद में इन जगहों पर होगा रावण दहन

गाजियाबाद शहर में विजयनगर सहित राजनगर, कविनगर, घंटाघर और लोहियानगर में दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। वहीं जिले में लोनी, मोदीनगर और मुराद नगर में भी रावण दहन के साथ साथ मेले का भी आयोजन किया जाएगा।

रावण दहन का शुभ मुहूर्त

24 अक्टूबर को दशहरा के दिन रावण दहन का शुभ मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 05 मिनट से लेकर 02 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। यानी विजय मुहूर्त की अवधि 46 मिनट है।

दशहरा पूजन का मुहूर्त

रावण दहन का अपराह्न मुहूर्त का समय 24 अक्टूबर दोपहर 01 बजकर 20 से लेकर 03 बजकर 37 मिनट तक है। 22 अक्टूबर शाम 06 बजकर 44 मिनट से 23 अक्टूबर शाम 05 बजकर 14 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा।

समय से पहुंचे दशहरा देखने वाले लोग

दशहरा के दिन रावण दहन और मेले को लेकर नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई मार्गों का परिवर्तन किया गया है। जिससे यातायात प्रभावित होगा। इसलिए दशहरा उत्सव देखने के जाने वाले लोगों को अपने घरों से रावण के समय से पहले निकला होगा।

अब सुप्रीम कोर्ट में लड़ा जाएगा निठारी कांड, नोएडा DDRWA लड़ेगा लड़ाई

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा की सोसायटी में गार्ड ने बच्ची से की गंदी हरकत, लोगों ने पकड़ा

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सोसायटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड द्वारा आठ साल की एक मासूम बच्ची से गंदी हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। सिक्योरिटी गार्ड की हरकत सीसी टीवी में कैद हो गई, जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Noida News in hindi

जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-78 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली आठ साल की एक मासूम बच्ची रविवार की देर शाम अपने फ्लैट के बाहर खेल रही थी। कुछ काम के लिए बच्ची ने अपने परिजन से बात करने के लिए गार्ड रूम के पास लगे फोन से परिजन को फोन किया। इसी दौरान वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर दी। जिसके बाद घर पहुंचकर बच्ची ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद परिजनों ने फस्ट फ्लौर की लाॅबी के पास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो सिक्योरिटी गार्ड बच्ची से गंदी हरकत करता हुआ नजर आया। जिसके बाद बच्ची के परिजनों और सोसायटी के लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को पकड़ लिया और मामले की जानकारी थाना सेक्टर-113 पुलिस को दी।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। एसीपी सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जमकर मजे ले रहे हैं नोएडा के लोग, एक दिन में हो रही 43 लाख 20 हजार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जमकर मजे ले रहे हैं नोएडा के लोग, एक दिन में हो रही 43 लाख 20 हजार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

Chetna Manch |

Noida News : दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक कहावत है कि ‘दिल्ली दिल वालों की’, लेकिन नोएडावासी तो इससे भी आगे बढ़कर हैं। ​नोएडा के लोग त्योहारी सीजन का जमकर मजा ले रहे हैं। जमकर खरीदारी कर रहे हैं और दिल खोलकर पैसा खर्च कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण खरीदारी के लिए होने वाली ऑनलाइन ट्रांजेक्शन है। नोएडा में रोजाना 43 लाख 20 हजार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो रही है। यदि पिछले एक सप्ताह की बात करें तो 3 करोड़ 2 लाख 40 हजार बार ऑनलाइन खरीदारी हुई।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि गणेश चर्तुदशी त्योहारी सीजन प्रारंभ हो जाता है। इसके बाद श्राद्ध पक्ष आता है। श्राद्ध समाप्त होते ही नवरात्रि शुरू हो जाती है। पिछले एक सप्ताह का आंकड़ा उठाकर देखें तो नोएडा के लोग त्योहारों पर दिल खोल पैसा खर्च कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान ही नोएडा शहर में 3 करोड़ 2 लाख 40 हजार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ और खरीदारी की गई। यदि एक दिन की बात करें तो यहां पर रोजाना 43 लाख 20 हजार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए खरीदारी की जा रही है। पिछले साल इसी त्योहारी सीजन में यह आंकड़ा आधा था। यानि इस साल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए खरीदारी का आंकड़ा दोगुना हो गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में यह आंकड़ा कई गुणा ज्यादा बढ़ सकता है।

ऑफलाइन व ऑनलाइन सेल

आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में ऑफलाइन व ऑनलाइन सेल शुरू हो जाती है। विक्रेता ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम तरह के ऑफर देते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करने पर भी बड़ी-बड़ी कंपनियां ऑफर देती हैं, ऐसे में इसका ग्राफ अब बढ़ गया है। नोएडा के लीड बैंक अधिकारियों के अनुसार नवरात्रि सीजन शुरू होते ही ट्रांजेक्शन की संख्या में उछाल आया है। अगर इसे रुपयों में आंकें तो पहले जहां 142 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए खर्च किए जाते थे, वहीं त्योहारी सीजन में यह बढ़कर 200 करोड़ रुपयों तक पहुंच गई। लीड बैंक मैनेजर विदुर भल्ला बताते हैं कि नवरात्र शुरू होते ही ट्रांजकेशन का ग्राफ बढ़ा है।

जानकार बताते हैं कि धनतेरस व दीपावली पर यह ग्राफ काफी ऊपर तक जा सकता है। इसका कारण ऑनलाइन पेमेंट का अधिक इस्तेमाल करना है। ट्रांजेक्शन बढ़ने का कारण केवल बड़ी सेल ही नहीं है, आजकल हर छोटी बड़ी दुकानों पर भी ऑनलाइन पेमेंट करने का विकल्प उपलब्ध होता है। ऐसे में सभी वर्गों के लोग इसे करते हैं। त्योहारी सीजन में खरीदारी व खर्च बढ़ जाते हैं इस वजह से लोग ज्यादातर खर्च करते हैं। कई ऑफर मिलने के कारण भी लोग जरूरत से अधिक खर्च करते हैं। इस वजह से त्योहारी सीजन में यह ग्राफ काफी बढ़ गया है।

हो रही डिजीटल पैमेंट

त्योहारी सीजन में लोग नेट बैंकिंग व यूपीआई से सबसे अधिक डिजीटल पेमेंट की जा रही है। ज्यादातर एप्लीकेशंस पर इनसे पेमेंट की सुविधा होने की वजह से लोग सबसे अधिक इसी के जरिए पेमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा सबसे अधिक पेमेंट ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर की गई है। Noida News

Noida Traffic Advisory : आज नोएडा की इन सड़कों पर पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक, जानें क्यों ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

काम की खबर : नोएडा में आज नहीं होगी गंगाजल की सप्लाई, बचा कर चलें पानी

Chetna Manch |

Noida News : यूपी के हाईटेक सिटी नोएडा में दशहरा पर्व यानि 24 अक्टूबर को यहां रहने वाले लोगों को पानी की ​परेशानी से जूझना पड़ सकता है। नोएडा में आपूर्ति होने वाले गंगाजल की आज सप्लाई नहीं आएगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने नोएडा की जनता से अपील की है कि पानी की बचत करके चले और यदि आवश्यकता पड़ी तो टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जाएगी।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि गंगनहर की वार्षिक सफाई का काम आज से शुरू हो गया है और आगामी 14 नवंबर 2023 तक रहेगा। 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक, कुल 20 दिनों तक नोएडा में गंगाजल की सप्लाई नहीं हो सकेगी। आज से बंद हो रहे गंगाजल की आपूर्ति का संकट अगले दो दिन में दिखने लगेगा। इस समस्या से निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण 300 ट्यूबवेल को पूरी क्षमता पर चलाकर पेयजल की आपूर्ति करेगा।

ज्ञात हो कि नोएडा की 400 एमएलडी की जरूरत पूरी करने के लिए 240 एमएलडी गंगाजल उपयोग होता है। गाजियाबाद के प्रताप विहार प्लांट से यह पानी मिलता है। सामान्य दिनों में करीब 200 एमएलडी गंगाजल मिलता और 200 एमएलडी की पूर्ति भूजल से की जाती है। पूरी क्षमता पर ट्यूबवेल चलाने के बाद भी गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने से करीब 60 एमएलडी पानी की किल्लत पैदा होगी।

नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम जल आरपी सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में प्रेशर या आपूर्ति की दिक्कत आएगी। वहां टैंकर से आपूर्ति किए जाने के लिए व्यवस्था की गई है। लोगों से पानी की बर्बादी नहीं करने की अपील की जा रही है।

पानी मंगाने के लिए यहां करें कॉल
– जल डिवीजन-1, 9871090089
– जल डिवीजन-2, 9205691306
– जल डिवीजन-3, 9205691083

Noida Traffic Advisory : आज नोएडा की इन सड़कों पर पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक, जानें क्यों ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Dussehra Muhurat 2023 : दशहरा पर्व आज, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त ?

चेतना मंच |

Dussehra Muhurat 2023 दशहरा का समय ज्योतिष अनुसर उन कुछ शुभ समय में से एक होता है जिसे अबूझ मुहूर्त के नाम से जाना जाता है. इस समय को कई तरह के कार्यों हेतु शुभ माना जाता है. दशहरा का समय धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अत्यंत ही विशेष माना जाता है. इस समय के दौरान किए जाने वाले मांगलिक कार्य उत्तम फलों को प्रदान करते हैं. दशहरा के दिन को आश्विन मास की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता है. यह समय विजयदशमी के रुप में भारत में बहुत ही उत्साह और उल्लास से मनाते हैं.

दशहरा शुभ पूजा मुहूर्त 2023

इस वर्ष दशहरा का पर्व 24 अक्टूबर , 2023 को मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. दशमी तिथि प्रारम्भ 23 अक्टूबर 2023 को शाम 17:44 बजे से होगा और दशमी तिथि की समाप्ति 24 अक्टूबर 2023 को 15:14 बजे होगी.  इस दिन का विजय मुहूर्त समय दोपहर 13:58 से 14:43 तक शुभ होगा. इस दिन अपराह्न पूजा का समय दोपहर 13:13 से 15:28 तक रहने वाला है. 

कौन कौन से होते हैं अबूझ मुहूर्त 

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है तथा इसके अलावा इस दिन को विजय दशमी भी कहते हैं. हिंदू धर्म मे इस तिथि का विशेष महत्व रहा, क्योंकि यह समय साल के उन विशेष मुहूर्तों में से एक होता है जब कोई भी कार्य करना बेहद अच्छे प्रभावों वाला माना गया है. अबूझ मुहूर्तों में अक्षय तृतीया, दशहरा, देवउठनी एकादशी, वसंत पंचमी, भड़ली नवमी एवं फुलेरा दूज इत्यादि को स्थान प्राप्त होता है. इन्हें ज्योतिष के मुहूर्त शास्त्र की शाखा में अबूझ मुहूर्त माना जाता है. माना जाता है की इस समय पर कोई कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है. आप अपने आवश्यक कार्यों को इस समय पर बिना मुहूर्त देखे आसानी से पूरा कर सकते हैं.

Dussehra Muhurat 2023

अबूझ मुहूर्त पर किए जाते हैं मांगलिक कार्य 

इस शुभ पर्व तिथि पर किया गया दान अक्षय फल वाला माना गया है इस दिन का पुण्य फल कभी समाप्त नहीं होता तथा पुण्य शुभ कर्मों में वृद्धि करता है. इस दिन स्नान, दान, जप एवं हवन इत्यादि को उत्तम फलों को देने वाला माना गया है. यह उत्तम मुहूर्त काल माना गया है जिसमें किए जाने वाले मांगलिक कार्य बिना किसी मुहूर्त के हो सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन को किसी भी मांगलिक एवं शुभ काम को करने के लिए वर्ष के स्वयंसिद्ध शुभ मुहूर्तों में से एक माना जाता है.

Dussehra Muhurat 2023

शास्त्रों के अनुसार इस अबूझ मुहूर्त को विष्णु पूजा के लिए बहुत शुभ माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी समय पर भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी. इस दिन को विजय प्राप्ति एवं शुभ कार्यों की वृद्धि के लिए उत्तम माना गया है. इस दिन पर आर्थिक संपन्नता की वृद्धि हेतु अपराजिता एवं शमी के वृक्ष का पूजन होता है तथा  मां लक्ष्मी जी की पूजा करना भी शुभ और मंगलकारी होता है. इस शुभ तिथि पर प्रात:काल समय स्नान दान और जप करने से इन चीजों का फल नष्ट नहीं होता है.
एस्ट्रोलॉजर राजरानी

Hindi News : “मंगलगिरी मंदिर” के दर्शन मात्र से ही पूरी हो जाती हैं सारी मनोकामनाएं

Noida Traffic Advisory : आज नोएडा की इन सड़कों पर पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक, जानें क्यों ?

Chetna Manch |

Noida Traffic Advisory : दशहरा पर्व पर यदि आप घुमने का प्लान बना रहे हैं और घर से बाहर निकल रहे हैं तो जरा इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए। कहीं ऐसा न हो कि आपको जाम में फंसना पड़े या अपने घर वापस लौटना पड़ जाए। दरअसल, दुर्गा नवमी और दशहरा पर्व को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के कारण नोएडा शहर की कई सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा।

Noida Traffic Advisory

नोएडा ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर 2023 की दोपहर 2 बजे से दशहरा पर्व पूर्ण होने तक नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए नोएडा एवं सेक्टर-62 नोएडा में आयोजन के समय यातायात को सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए कई मार्गों पर यातायात डायर्वजन एवं वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है।

इन सड़कों पर प्रतिबंधित रहेगा ट्रैफिक

(1) सेक्टर 12/22/56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(2) सेक्टर 10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(3) सेक्टर 8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(4) सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(5) मैट्रों अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर एडॉब/रिलाइन्स चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(6) कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अण्डरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12/22 चौक तक तथा सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अण्डरपास के आरम्भ से सेक्टर 12/22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(7) सेक्टर 20/21/25/26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(8) सेक्टर 22/23/24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक, सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात का डायर्वजन

(1) रजनीगंधा चौक की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(2) सेक्टर 12/22/56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर-31/25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(3) सेक्टर 12/22/56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 12/22/56 तिराहा से मैट्रों अस्पताल चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक से हरौला/झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(4) डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलाइन्स चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(5) सेक्टर-54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31/25 चौक, निठारी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

नोएडा स्टेडियम पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

दशहरा पर्व पर आने वाले वाहनों की पार्किंग मोदी मॉल एवं एडॉब/रिलायस के मध्य खाली स्थान पर आवश्यकतानुसार की जायेगी।

सेक्टर-62 पर रामलीला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था

(1) आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

(2) आवश्यकता पड़ने पर वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

(3) आवश्यकता पड़ने पर सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

(4) आवश्यकता पड़ने पर पीएमओ की ओर से सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। वाहनों के मार्ग पर खडे होने की स्थिति में यातायात पुलिस के पास उपलब्ध 04 क्रेनों को स्टेडियम/सेक्टर-62 के आस-पास यातायात व्यवस्थापन/संचालन के लिए भिन्न-भिन्न मार्गाें पर व्यवस्थापित किया जायेगा, जो आवश्यकतानुसार कार्य करेगी।

गोलगप्पे बनाते हुए फटा था गैस सिलेंडर, 2 की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

समाचार 24 अक्टूबर 2023 : नोएडा में कहां कहां होगा रावण दहन, सुप्रीम कोर्ट में लड़ा जाएगा निठारी कांड

Chetna Manch | Updated :

Samachar : चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को सोमवार की प्यारभरी गुड़ मॉर्निंग और दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहे और मस्त रहे। आज पूरे देश में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। चेतना मंच की इस खास पेशकश में हम आज की नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ताजा खबरों से अवगत कराएंगे। इन चुनिंदा 10 खबरों में हम आपको बताएंगे कि आज आपके लिए कौन सी खबर काम की रहने वाली है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा की राजनीतिक, सामाजिक और अपराधिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खबरों पर भी हम यहां नजर डालेंगे।

Samachar : 10 बड़ी खबरें

1. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कहां कहां होगा रावण दहन, रिजर्व करा लें अपनी सीट

उत्तर प्रदेश के हाईटेक सिटी नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में विभिन्न रामलीला कमेटियों द्वारा रावण दहन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। इसी के साथ दहशरा महोत्सव के कार्यक्रमों को भी अंतिम रुप दिया जा रहा है। मंगलवार की शाम को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। यदि आप भी रावण दहन का रोमांचक नजारा देखना चाहते हैं तो अभी से अपनी ​सीट रिजर्व करा लें। पूरी खबर पढ़े

2. अब सुप्रीम कोर्ट में लड़ा जाएगा निठारी कांड, नोएडा DDRWA लड़ेगा लड़ाई

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि देश दुनिया को हिला देने वाले चर्चित निठारी कांड के पीड़ितों को सुप्रीम कोर्ट में न्याय दिलाने के लिए शहर के एक संगठन ने पहल की है। यह संगठन निठारी कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा। पूरी खबर पढ़े

3. नोएडा में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह, थाईलैंड ने जीता प्रथम पुरस्कार

नोएडा के सेक्टर-44 के बालिका कॉलेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में देश-विदेश के लोक नृत्य दलों ने अपने-अपने देशों के संस्कृतिक लोक नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में भारत के अलावा 9 देश जिनमें पोलैंड, बुल्गारिया, रोमानिया, उज़्बेकिस्तान, श्रीलंका, किर्गिस्तान, थाईलैंड, साउथ कोरिया व भारत के उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मणिपुर व पंजाब के कलाकार मुख्य रूप से शामिल हुए। पूरी खबर पढ़े

3. बड़े काम की चीज है रावण के पुतले की लकड़ी, दूर होती है कई परेशानियां

24 अक्टूबर, मंगलवार को पूरे देश और विदेश में विजयादशमी यानि दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। दशहरा पूजा के दौरान रावण का पुतला जलाने की परंपरा है लेकिन इसके बाद रावण के पुतले की जली हुई लकड़ियों को घर पर लाया जाना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यताओं के आधार पर कहा जाता है कि इस इस दहन के पश्चात पुतले की राख को घर में लाना या फिर जली हुई लकड़ियों को घर में लाना सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला होता है। पूरी खबर पढ़े

4. श्री दुर्गा मंदिर में नवरात्रि पर हुआ दंगल, कलुआ गुर्जर ने जीती ईनामी कुश्ती

जेवर (चेतना मंच)। श्री दुर्गा मंदिर पर नवरात्रि के उपलक्ष्य में चल रहे मेला में शनिवार व रविवार को हुए कुश्ती दंगल में ग्रेटर नोएडा के पहलवान कलुआ गुर्जर ने दोनों बड़ी कुश्ती जीतकर दंगल में अपना परचम लहरा दिया। पूरी खबर पढ़े

5. नोएडा के ट्रांसपोर्टर्स अब बेच सकेंगे प्लॉट, भूखंड न बेचने की शर्त समाप्त

नोएडा के सेक्टर-69 स्थित ट्रांसपोर्टनगर के ट्रांसपोर्टर्स के अच्छे दिन आने वाले हैं। पांच वर्ष की प्रतीक्षा के बाद अब ट्रांसपोर्टर्स अपना भूखंड बेच सकेंगे या किराये पर दे सकेंगे। दरअसल, भूखंडों का आवंटन हुए पांच वर्ष बीत चुके हैं। इसी के साथ पांच वर्ष तक भूखंड न बेचने या किराये पर न देने की प्राधिकरण की शर्त भी स्वत: समाप्त हो गई है। पूरी खबर पढ़े

6. पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या के खुलासे के लिए लगी पुलिस की तीन टीम

ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के भीकनपुर गांव के पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन में टीम में शामिल तेज तर्रार पुलिसकर्मी विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों से भी पूछताछ की है। इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी लगे हैं। पूरी खबर पढ़े

7. ग्रीन बेल्ट में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से मचा हड़कंप

यूपी के ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट में एक युवक का शव पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। पुलिस युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है। पूरी खबर पढ़े

8. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को मिलेंगे 25 करोड़ रुपये

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 25 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि है, ‘मैंने चार लोगों को गोली मारने के लिए तैयार किया है।’ उन्होंने साफ कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले व्यक्ति को वह विधिक सहायता भी प्रदान करेंगे। पूरी खबर पढ़े

9. नहीं रहे पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी, ली अंतिम सांस

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। 77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे। पूरी खबर पढ़े

10. अफ्रीकी टीम का दावा है मजबूत, लेकिन बांग्लादेश में चौंकाने का है दम

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश: 24 अक्तूबर को विश्व कप 2023 के 23वें मैच में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें आपस में टकराएंगी। ये मुक़ाबला मुंबई के उसी वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को धोया था। उस जीत के बाद प्रोटियाज टीम के हौसले बुलंद होंगे। दूसरी ओर अपने पिछले तीनों मैच गंवा चुकी बांग्लादेश उन हारों को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। पूरी खबर पढ़े

चलते चलते

राशिफल 24 अक्टूबर 2023- आज का दिन लाएगा जीवन में कौन से नए बदलाव जानें आज के राशिफल में

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 24 अक्टूबर 2023- आज का दिन लाएगा जीवन में कौन से नए बदलाव जानें आज के राशिफल में

Supriya Srivastava |

24 October 2023-(मंगलवार) (राशिफल 24 October 2023) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम देने वाला है। पुराने कार्यों को पूरा करने में आज का दिन जाएगा।नौकरी पेशा लोग अपने अधिकारियों से आज किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श करते हैं। कर्ज से मुक्ति मिलेगी। मित्रों से मुलाकात होगी। वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी।

वृषक राशि (Taurus)-

दिन बेहतरीन व्यतीत होगा। जो भी काम सोचेंगे वह जल्द से जल्द पूरा होगा। जो भी काम शुरू करें वह घर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए करें। लेनदेन की दृष्टि से आज का दिन बेहतरीन है। जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करें। छात्रों के लिए आज का दिन सफलता से भरा हुआ है।

मिथुन राशि (Gemini)-

दिन अच्छा गुजरेगा। कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। व्यापारियों को दूसरों की दी गई सलाह पर अमल करना चाहिए। दूसरे लोगों की सलाह से आपके काम बनेंगे। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।

कर्क राशि (Cancer)-

बीते दिनों की अपेक्षा आज का दिन खुशहाल रहेगा। परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे। कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम बन सकता है। अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। जीवन साथी के साथ समय अच्छा बीतेगा।

सिंह राशि (Leo)-

व्यापारियों को आज धन लाभ होगा। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कन्या राशि (Virgo)-

आज का दिन सामान्य बीतने वाला है। कार्यक्षेत्र में काम का दबाव बढ़ सकता है। आज आपको धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है। दिन में बहुत व्यस्तता रहेगी। अविवाहित जातकों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है। शाम का समय परिवार के साथ खुशहाल बीतेगा।

तुला राशि (Libra)-

आज का दिन शानदार रहेगा। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जीवन साथी के साथ तालमेल बढ़ेगा। बच्चों के तरफ से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। रोजगार की तलाश में लगे जातकों के लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। कोई पुराने राज आपके सामने खुल सकते हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज का दिन उत्तम फलदायक है। धन लाभ की संभावना है। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। आज के दिन आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज के दिन आपको मिले जुले परिणाम देखने को मिलेंगे। नौकरीपेशा लोग अधिकारियों की मदद से आगे बढ़ेंगे। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बेहतरीन है। नया काम शुरू कर सकते हैं। छोटे उद्योगों को व्यापार में लाभ मिलेगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

मकर राशि (Capricorn)-

दिन ठीक गुजरेगा। पैसे के मामले पर में किसी पर बहुत ज्यादा भरोसा ना करें धोखा मिल सकता है। सेहत का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। खर्चों पर नियंत्रण रखें। अपनी कुछ आदतों को बदलने की जरूरत है।

कुंभ राशि (Aquarius)-

दिन बेहतरीन रहेगा। लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत होगा। परिवार में धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है। व्यवहार में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे। कारोबार में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी।

मीन राशि (Pisces)-

आज का दिन आपके हित में रहेगा। व्यापारियों के व्यापार में कुछ मुनाफा हो सकता है। उधार दिए गए पैसे वापस आएंगे। जीवन साथी के साथ संबंध में सुधार होगा। किसी अनजान व्यक्ति के अच्छी सलाह से आपका फायदा हो सकता है। छात्रों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है मन प्रसन्न रहेगा। माता का आशीर्वाद मिलेगा।

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश: अफ्रीकी टीम का दावा है मजबूत, लेकिन बांग्लादेश में चौंकाने का है दम

चेतना मंच |

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश: 24 अक्तूबर को विश्व कप 2023 के 23वें मैच में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें आपस में टकराएंगी। ये मुक़ाबला मुंबई के उसी वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को धोया था।

उस जीत के बाद प्रोटियाज टीम के हौसले बुलंद होंगे। दूसरी ओर अपने पिछले तीनों मैच गंवा चुकी बांग्लादेश उन हारों को भुलाकर वापसी करना चाहेगी।

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश: पूरे फॉर्म में है प्रोटियाज टीम

नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका की टीम अब फॉर्म में वापस आ चुकी है। डच टीम जो जख्म उन्हें दिया था, वो उससे उबर चुकी है। अपने पहले मैच में श्रीलंका को धूल चटाने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड को भी करारी शिकस्त दे चुकी है। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, उसके खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उसने अपने 4 में से 3 मैच बड़ी आसानी से जीते हैं।

बांग्लादेश कर सकती है हैरान

इस मैच में भी निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। वैसे भी बांग्लादेश के बारे में कोई भी भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं हैं। उसके खेल में बड़ी अनिश्चितता देखने को मिलती है।

वो किसी भी कमजोर टीम से हार जाती है और अपने दिन पर किसी भी मजबूत टीम को हारा देती है। इस विश्व कप में उसे सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ ही कामयाबी मिली है। बाकी मैचों में उसे भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली है।

चोट बनी है दोनों टीमों के लिए सिर दर्द

इस विश्व कप में दोनों टीमें चोट की समस्या से जूझ रही हैं। दोनों टीमों के कप्तान पिछले मैच में इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे। एक ओर जहां भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपनी इंजरी के कारण नहीं खेले थे, उनकी जगह उस मैच में नजमुल हुसैन शान्तो ने कप्तानी का दायित्व संभाला था।

तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा भी अनफिट होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेले थे। उस मैच में कप्तानी एडेन मार्करम ने की थी। कल के मैच में देखना होगा कि क्या दोनों कप्तान फिट होकर वापसी कर पाते हैं या नहीं?

दोनों देशों साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश की टीमें – 

दक्षिण अफ्रीका की टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

बांग्लादेश की टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

बुलंदशहर : भाजपा विधायक ने महाराणा प्रताप पर दिया विवादित बयान, लोगों ने फूंका पुतला

Chetna Manch |

Bulandshahar News : बुलंदशहर के शिकारपुर सीट से BJP विधायक महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए बयान अब विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने महाराणा प्रताप के बारे में ऐसा कुछ कहा जिससे कि एक समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई। क्षत्रीय सम्मेलन में भाजपा विधायक ने यह बयान दिया था। क्षत्रिय समाज के लोग इसका विरोध जता रहे है।

Bulandshahar News

मामला बुलंदशहर के शिकारपुर का है। शिकारपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक अनिल शर्मा है। अनिल शर्मा ने महाराणा प्रताप को लेकर एक विवादित बयान दिया है।

बुलंदशहर के शिकारपुर सीट से BJP विधायक अनिल शर्मा ने शिकारपुर में रविवार को आयोजित क्षत्रिय समाज सम्मेलन में यह बयान दिया। यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इस बयान के वायरल होने के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों में ग़ुस्सा देखने को मिला। क्षेत्रिय समाज के लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया।

भाजपा विधायक ने दी अपनी सफ़ाई

क्षत्रिय समाज की नाराजगी के बाद विधायक अनिल शर्मा ने अपनी सफ़ाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा महाराणा प्रताप का अपमान करने का नहीं था। भूलवश उनसे यह बात निकल गई। वह महाराणा प्रताप का सम्मान करते हैं और वह किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह, थाईलैंड ने जीता प्रथम पुरस्कार

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा के सेक्टर-44 के बालिका कॉलेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में देश-विदेश के लोक नृत्य दलों ने अपने-अपने देशों के संस्कृतिक लोक नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में भारत के अलावा 9 देश जिनमें पोलैंड, बुल्गारिया, रोमानिया, उज़्बेकिस्तान, श्रीलंका, किर्गिस्तान, थाईलैंड, साउथ कोरिया व भारत के उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मणिपुर व पंजाब के कलाकार मुख्य रूप से शामिल हुए।

Noida News in hindi

चारु कैसल फाउंडेशन उत्तर प्रदेश पर्यटन व संस्कृति विभाग की सहायता व यूनेस्को सी ऑफ के सहयोग से यह अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर.बी. मिश्रा ने एवं अध्यक्षता सीसीएफ की अध्यक्ष श्रीमती तोशिमा कपूर ने की। इस मौके पर डॉ. नीरज टंडन, पवन कपूर आदि मौजूद रहे।

Noida News
Noida News

चार दिवसीय लोक नृत्य समारोह में कई देशों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। विदेशी लोक नृत्य ग्रुप में थाईलैंड को प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। दूसरा पुरस्कार ग्रेटर नोएडा के महामाया बालिका इंटर कॉलेज को दुर्गा पूजा लोक नृत्य पर प्रदान किया गया। विशेष ट्रॉफी इंडोनेशिया देश की टीम को दी गई।

विशेष पुरस्कार स्कूल फरीदाबाद टैगोर इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली के अलावा शारदा इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम जे.सी. स्कूल रूद्रपुर उत्तराखं,ड डीएलएफ गाजियाबाद, नेशनल पब्लिक स्कूल, पंचशील नोएडा की टीमों ने भी पुरस्कार जीते।

कार्यक्रम में किर्गिस्तान के राजदूत व रोमानिया के राजदूत, बलदेवराज शर्मा (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश), एडीजे अनिल सिंह एसीपी व शिक्षाविद आदि मौजूद रहे।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कहां कहां होगा रावण दहन, रिजर्व करा लें अपनी सीट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अब सुप्रीम कोर्ट में लड़ा जाएगा निठारी कांड, नोएडा DDRWA लड़ेगा लड़ाई

Chetna Manch |

Nithari Kand New Update : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि देश दुनिया को हिला देने वाले चर्चित निठारी कांड के पीड़ितों को सुप्रीम कोर्ट में न्याय दिलाने के लिए शहर के एक संगठन ने पहल की है। यह संगठन निठारी कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा।

Nithari Kand New Update

डीडीआरडब्ल्यूए ने की पहल

उत्तर प्रदेश के नोएडा में 2006 में हुए चर्चित निठारी नरकंकाल कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी मोहिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली बरी कर दिया था। शुक्रवार को मोहिंदर सिंह पंढेर गौतमबुद्धनगर की लुक्सर जेल से रिहा हो चुका है। अब इस मामले में नोएडा के डीडीआरडब्ल्यूए ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है।

डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने बताया कि 17 सालों की लंबी लड़ाई के बाद भी इस कांड में पीड़ित मां बाप को कोई न्याय नहीं मिल पाया है। अपने बच्चों को खो देने वाले माता पिता आज भी न्याय की आस लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में सीबीआई सही ढंग से पैरवी करती और सबूतों को अदालतों केे सामने पेश करती तो इस हत्याकांड के आरोपी कभी बरी नहीं हो पाते।

उन्होंने कहा कि इस कांड के आरोपियों को फांसी के तख्ते तक पहुंचाने के लिए डीडीआरडब्ल्यूए ने बीड़ा उठाया है। उन्होंने सेक्टर 41 में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता अनिता पांडेय से इस केस को सुप्रीम कोर्ट में लड़ने की अपील की है।

सोमवार को उन्होंने टीम के सदस्यों के साथ जाकर पीड़ितों से मिले और वकालत नामे पर हस्ताक्षर कराए। एनपी सिंह ने बताया कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में डीडीआरडब्ल्यूए द्वारा याचिका दायर की जाएगी। इस पूरी पैरवी का खर्च डीडीआरडब्ल्यूए जन सहयोग से करेंगे।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को मिलेंगे 25 करोड़ रुपये

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को मिलेंगे 25 करोड़ रुपये

Chetna Manch |

UP News / लखनऊ। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 25 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि है, ‘मैंने चार लोगों को गोली मारने के लिए तैयार किया है।’ उन्होंने साफ कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले व्यक्ति को वह विधिक सहायता भी प्रदान करेंगे।

UP News in hindi

उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा मैं उसको 25 करोड़ रुपये का इनाम दूंगा। ये पैसे उसके घर भिजवा दूंगा और उसकी विधि सहायता करूंगा क्योंकि इसने सभी हदें पार कर दी हैं। अब इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर इसको कोई गोली नहीं मारता है तो जरूरत पड़ेगी तो मैं स्वयं इसको गोली मारूंगा।

आपको बता दें कि इस बयान के पहले उन्होंने जिन्ना और स्वामी प्रसाद मौर्य के पोस्टर जलाए। जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि देश का विभाजन करने वाला राक्षस मोहम्मद अली जिन्ना का हमने पुतला जलाया और जिन्ना पुत्र सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का भी पुतला जलाया, क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो कहा वो सही नहीं है। मौर्य ने कहा कि देश के विभाजन का जिम्मेदार जिन्ना नहीं बल्कि हिंदू महासभा और वीर सावरकर हैं।

उन्होंने कहा कि अयोध्या से मैं तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य आज इनाम की घोषणा करता हूं कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा मैं उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान को सहन नहीं किया जाएगा। वे इससे पहले भी ऐसे बयान कई बार दे चुके हैं।

Dussehra 2023: बड़े काम की चीज है रावण के पुतले की लकड़ी, दूर होती है कई परेशानियां 

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नहीं रहे पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी, ली अंतिम सांस

Chetna Manch |

Bishan Singh Bedi : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। 77 साल की उम्र में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे।

Bishan Singh Bedi

बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था, वे बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज़ थे। उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी का हिस्सा भी थे।

उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए। उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म किया।

अपडेट जारी है…

Dussehra 2023: बड़े काम की चीज है रावण के पुतले की लकड़ी, दूर होती है कई परेशानियां 

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दशहरा पर माहौल खराब करने की कोशिश, खंडित की मूर्तियां

Chetna Manch |

Bulandshahar : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में असमाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। यहां पर एक बार फिर मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है। मामला बिकुपुर गाँव का है, जहां पर शरारती तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया। ग्रामीणों ने जैसे ही मूर्ति को देखा तो वह हैरान रह गए। तुरंत पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Bulandshahar News

बुलंदशहर छतारी थाना क्षेत्र के गांव बिकुपुर के पास तिराहे पर एक पूजा स्थल मौजूद है। यहीं पर यह मूर्ति लगी हुई है। ग्रामीणों को सुबह सवेरे मूर्ति के खंडित होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने नई मूर्ति की स्थापना भी कर दी है। पुलिस मूर्तियों को खंडित करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस कर रही मामले की जाँच पड़ताल

पुलिस को जैसे ही मूर्तियों के खंडित करने की सूचना मिली तुरंत पुलिस मौक़े पर पहुँची और जाँच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस लगातार इन शरारती तत्वों की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि पहले भी बुलंदशहर के एक अन्य गांव में मूर्तियां खंडित करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने बहुत ही कम वक़्त में आरोपियों को पकड़ लिया था। अब पुलिस मूर्ति खंडित करने के इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Dussehra 2023: बड़े काम की चीज है रावण के पुतले की लकड़ी, दूर होती है कई परेशानियां 

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Dussehra 2023: बड़े काम की चीज है रावण के पुतले की लकड़ी, दूर होती है कई परेशानियां 

Chetna Manch |

Dussehra 2023 / दशहरा 2023 : 24 अक्टूबर, मंगलवार को पूरे देश और विदेश में विजयादशमी यानि दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। दशहरा पूजा के दौरान रावण का पुतला जलाने की परंपरा है लेकिन इसके बाद रावण के पुतले की जली हुई लकड़ियों को घर पर लाया जाना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यताओं के आधार पर कहा जाता है कि इस इस दहन के पश्चात पुतले की राख को घर में लाना या फिर जली हुई लकड़ियों को घर में लाना सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला होता है।

Dussehra 2023

दशहरा से जुड़ी प्रथाएं और इसका महत्व

शारदीय नवरात्रि के बाद विजय दशमी का पर्व बहुत विशेष महत्व रखता है। इस दिन दशमी पूजा के दौरान रावण दहन होता है। इस शुभ दिन को असत्य और अधर्म के समापन के रुप में मनाते हैं। दशहरा पर्व विजय का प्रतीक है। इस दिन श्री राम ने सत्य एवं शांति की स्थापना के लिए राक्षस राज रावण का वध किया था। वर्षों की चली आ रही ये परंपरा आज भी रावण दहन के रुप में मनाई जाती है। ऐसे में रावण एवं उनके साथ कुंभकरण एवं मेघनाथ का पुतला भी दहन किया जाता है।

इस दिन की एक विशेष प्रथा काफी लोकप्रिय है। इस प्रथा में रावण के दहन के बाद पुतले की राख को घर पर लाया जाता है, वहीं इसके अलावा पुतले में बची जली हुई लकड़ी को लाना भी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि यह कार्य करने से घर में से नकारात्मक ऊर्जा का समापन होता है। घर में सुख, शांति बनी रहती है तथा जीवन में आर्थिक समृद्धि के साथ साथ शुभता आती है।

यह राख और इन लकड़ियों को लाने से व्यक्ति के चोरी इत्यादि के भय से मुक्ति मिलती है। दशहरे के समय इन चीजों को घर लाना घर की खराब चीजों को भी दूर कर देने वाला होता है। किसी भी प्रकार के नजर दोष का प्रभाव यदि आप को परेशान करता है तो ऐसे में इस दिन यह राख काफी उपयोगी होती है। इस राख को उस व्यक्ति पर तिलक रुप में लगाना अथवा इसे घर की चारदीवारी पर डाल देने से सभी प्रकार के दोष समाप्त हो जाते हैं।

अगर आपके कारोबार में कोई दिक्कत चल रही है अथवा काम शुरू करना चाहते हैं तो इस दिन रावण दहन की लकड़ी को उस स्थान पर रख दें, जहां आपको अपने काम का आरंभ करना है या आप जहां रुकावटें पैदा हो रही हैं। तब इस कार्य को करने से अवरोध दूर हो जाएंगे तथा जीवन में सफलता को पाने का सुख आप भोग पाएंगे। इसके अलावा राख को अगर अपने धन स्थान में रख दिया जाए तो माना जाता है कि इस के द्वारा धन की तंगी दूर होने लगती है।

एस्ट्रोलॉजर राजरानी

क्यों कहलाता है दशहरा अबूझ मुहूर्त ? जानिए इस तिथि को क्यों मानते हैं इतना विशेष

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मायके जाने के लिए निकली फैशन डिजाइनर की हत्या, पति सहित दो गिरफ्तार

Chetna Manch |

Bihar News : बिहार के पूर्णिया जिले से पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना का खुलासा करते हुए जलालगढ़ पुलिस ने आरोपी पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Bihar News

घटना बीते गुरूवार की है। आरोपी पति ललन यादव रामबाग स्थित अपने घर से अपनी पत्नी को दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए मायके लेकर जाने के बहाने ऑटो से निकला था। रास्ते में जलालगढ़ के करीब ऑटो को रुकवाया। इसी बीच पीछे से आए दो बाइक सवारों गोली मारकर महिला की हत्या कर दी।

दामाद ने परिजनों को बताई झूठी कहानी

मृतका पिंकी के पिता रामानंद यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम 7:30 बजे फोन करके कहा था कि वह मायके आ रही है। उसके थोड़ी देर बाद दामाद ने फोन करके बाताया कि किसी ने पिंकी के पेट में गोली मार दी है। वहीं मृतका की मां ने बताया कि दामाद मेरी बेटी की कमाई और जमीन को लेकर पिंकी से अक्सर मारपीट करता था, जिसका वह विरोध करती थी। अभी कुछ दिन पहले भी उसने बेटी के साथ मारपीट की थी। इसी वजह से उसके पति ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

2009 में हुई थी शादी

अररिया जिले के काली बाजार निवासी पिंकी उर्फ किरण की शादी रामबाग निवासी ललन यादव से 2009 में हुई थी। जो अपने पति के साथ रहकर दिल्ली में फैशन डिजाइनर थी। लॉकडाउन के बाद पिंकी पति के साथ वापस ससुराल लौट आई थी।

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला के पति ने साजिश के तहत उसकी हत्या की है। खुद आरोपी ने स्वीकार किया है कि जिस ऑटो से वो अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था, उस ऑटो का चालक उसका रिश्तेदार ही था। बाइक से पीछा करने वाले भी उसके रिश्तेदार ही है। सभी ने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। मामले में पति सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाइक सवार अन्य दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

फिर लगा अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताने वाला पोस्टर, हो रहा वायरल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फिर लगा अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताने वाला पोस्टर, हो रहा वायरल

Chetna Manch |

Lucknow News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के 114 दिन बाद एक पोस्टर ने फिर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं गर्म कर दी हैं।

Lucknow News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव को ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताने वाला एक होर्डिंग लगाया गया है। यह होर्डिंग कथित तौर पर सपा नेता फखरुल हसन चांद द्वारा लगाया गया है। होर्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग इसे लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भविष्य के प्रधानमंत्री बताते हुए कई पोस्टर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ में पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाए गए थे। पोस्टर लगाने वाले सपा नेता फखरुल हसन ने कहा कि अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई था। लेकिन अपने नेता के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनका जन्मदिन कई बार मनाते हैं। आज पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता उनका जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रार्थना कर रहे हैं कि अखिलेश यादव देश के पीएम बनें और लोगों की सेवा करें।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अखिलेश यादव बूथ, सेक्टर और जोन प्रभारियों से सीधे संवाद कर सागंठनिक तैयारियों का जायजा रहे हैं। सभी लोकसभा प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र इन स्तरों पर कमेटियां गठित कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश सपा मुख्यालय को दे दें। पार्टी मुख्यालय के स्तर से हर दिन प्रगति की समीक्षा भी की जा रही है। लोकसभा के पिछले दो चुनावों के नतीजे सपा के अनुकूल नहीं रहे। सपा और बसपा का गठबंधन भी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाया। ऐसे में पार्टी बूथ स्तर पर अपने संगठन को मजबूत कर आगे बढ़ने की रणनीति पर अधिक ध्यान दे रही है।

Greater Noida News : युवक पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Greater Noida News : युवक पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chetna Manch |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ घायल युवक की पत्नी ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

Greater Noida News

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 18 सितंबर 2023 को ग्राम मिल्क खटाना निवासी पूजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति कुलदीप पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। कुलदीप को मारने की नीयत से उस पर तमंचे से फायर किया गया। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर इस मामले में वांछित आरोपी गुल्लू उर्फ हर्ष पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम मिल्क को शाहपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

मोबाइल लूट में शामिल बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में ड्यूटी खत्म करने के बाद वापस अपने घर जा रहे एक व्यक्ति से सुनसान जगह पर मारपीट कर मोबाइल फोन लूटने वाले दो बदमाशों को थाना फेस-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम को तय कुमार नामक व्यक्ति ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान सुब्रोस कंपनी के पास सुनसान जगह पर दो युवकों ने उसे रोककर गाली गलौज शुरू कर दी। उसने जब गाली गलौज का विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उससे मोबाइल फोन लूट लिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर-81 तिराहे के पास से मोनू व बादल को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चाकू व लूट गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जांच पड़ताल कर रही है।

आपको बता दें कि लूट की इस घटना के बाद पीड़ित पुलिस चौकी और थाने पहुंचा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई थी इसके बाद किसी व्यक्ति ने इस मामले को सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया से मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था।

ग्रीन बेल्ट में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रीन बेल्ट में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से मचा हड़कंप

Chetna Manch |

Greater Noida News (चेतना मंच)। यूपी के ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट में एक युवक का शव पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। पुलिस युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है।

Greater Noida News in hindi

थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि हिंडन नदी की ग्रीन बेल्ट में पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान विकास उर्फ सोनू पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम बारसोई थाना डोलना जनपद कासगंज के रूप में हुई। विकास हाल में कुलेसरा गांव स्थित सरकारी स्कूल के पास किराए के मकान में रह रहा था।

थाना प्रभारी का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। परिजनों ने इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

सपा नेता की बेटी का निधन

नोएडा के समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के पूर्व प्रदेश सचिव मेहराजुद्दीन उस्मानी की 12 वर्षीय बेटी का निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। बच्ची के निधन पर सपा नेताओं, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

गांव जैतवारपुर प्यावली निवासी एवं सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मेराजुद्दीन उस्मानी की 12 वर्षीय बेटी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान बच्ची का निधन हो गया।

बच्ची के निधन की सूचना पाकर सपा नेताओं, स्वयंसेवी संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जोहर की नमाज के बाद बच्ची के शव को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस मौके पर सपा नेताओं के अलावा ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद थे।

गोलगप्पे बनाते हुए फटा था गैस सिलेंडर, 3 की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अर्जित की आवाज, और सलमान खान का अंदाज, देखें ‘टाइगर 3’ का पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’, वीडियो में

Supriya Srivastava |

Tiger 3 First Song out : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ इन दोनों खूब सुर्खियों में छाई हुई है यह फिल्म दीपावली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज इस फिल्म का पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ रिलीज हुआ है। जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

‘लेके प्रभु का नाम’ गाना हुआ रिलीज :

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ बॉलीवुड के जाने माने गायक अरिजीत सिंह व गायिका निकिता गांधी की आवाज में है। इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने, और प्रीतम ने इस म्यूजिक से सजाया है।

टाइगर 3 के इस गाने को लेकर फैंस के बीच और भी अधिक एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी और इसकी खास वजह यह है कि इतने सालों तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी, अर्जित सिंह और सलमान खान के बीच का ये पहले कोलैबोरेशन है। कुछ समय पहले यह भी खबर सामने आई थी कि अर्जित सिंह और सलमान खान के बीच में कुछ मनमुटाव चल रहा है। इस गाने के साथ उनके बीच चल रही अनबन भी खत्म हो गई है, जो दोनो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

फैंस को बेहद पसंद आ रहा टाइगर 3 का गाना :

टाइगर 3 का गाना ‘लेके प्रभु का नाम ‘फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। यह एक जबरदस्त डांस नंबर है जिसमें अरिजीत सिंह की आवाज का जादू खूब चला है। दूसरी तरफ सलमान खान और कैटरीना कैफ की जबरदस्त परफॉर्मेंस में इस सॉन्ग को और भी अधिक खूबसूरत बना दिया है।

आप भी देखें वीडियो :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

आमिर खान हुए शिफ्ट: अब मुंबई छोड़कर, इस शहर में रहेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

गोलगप्पे बनाते हुए फटा था गैस सिलेंडर, 3 की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में सात दिन पूर्व गोलगप्पे बनाते वक्त गैस सिलेंडर फटने से लगी आग की चपेट में आए सात लोगों में से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। दो लोगों ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था, जबकि सोमवार को एक और घायल की मौत हो गई। अन्य घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी भूप सिंह के मकान में रणधीर नामक व्यक्ति किराए पर रहते हैं। विगत 14 अक्टूबर की सुबह करीब 11.30 बजे वह गैस चूल्हे पर गोलगप्पे और समोसा बना रहे थे। तभी एलपीजी के छोटे सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही मिनटों में सिलेंडर फट गया।

यह लोग आए थे आग की चपेट में

सिलेंडर के फटने से लगी आग की चपेट में आने से जिला बदायूं की मालती देवी (50), जालौन के विजय (32), विजय की पत्नी माया (25), विजय का पुत्र कान्हा (11), बिहार की गुड़िया (32), रणधीर और सरोज (22) झुलस गए थे। हादसा होते ही मदद के लिए हाथ आगे बढ़े और घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था।

कुछ देर बाद सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया था। इस हादसे में झुलसे रणधीर और मालती देवी ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। सोमवार को 11 वर्षीय बालक कान्हा ने भी दम तोड़ दिया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। तीन अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

सनसनीखेज खबर : नई नवेली पत्नी की कर दी हत्या, शव को बक्से में डाला

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महुआ मोइत्रा की मुश्किल: तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सांसद से मांगा जवाब, हो सकती है कड़ी कार्यवाही

चेतना मंच |

महुआ मोइत्रा की मुश्किल: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं।

पहले से विवादों में घिरी अपनी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ इस मामले में तृणमूल कांग्रेस अब कार्यवाही करने की तैयारी में है। पार्टी ने इस मामले को लेकर उनसे जवाब मांगा है।

टीएमसी ने मांगा सांसद महुआ मोइत्रा से जवाब

टीएमसी ने अपनी सांसद महुआ मोइत्रा से इस बारे में जवाब मांगा है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि “सांसद महुआ से पार्टी ने इस पूरी घटना को लेकर जवाब देने को कहा है। उनका जवाब आने के बाद पार्टी इस मामले में जल्द ही उचित निर्णय लेगी।” ऐसा माना जा रहा है कि टीएमसी संसदीय आचार समिति की रिपोर्ट के बाद पार्टी उन पर एक्शन ले सकती है।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए थे महुआ पर आरोप

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से दो करोड़ रुपये नकद लेने का आरोप है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे इन आरोपों की जांच कराने की मांग की है।

महुआ मोइत्रा की मुश्किल

उन्होंने आरोप लगाया है कि सांसद महुआ मोइत्रा ने व्यवसायी से रिश्वत ली और उन्हें अपनी संसद लॉगिन आईडी दे दी। जिसका व्यवसायी ने प्रयोग भी किया।

अब तक स्टैंड लेने से बच रही थी पार्टी

तृणमूल कांग्रेस अब तक इस मुद्दे पर कोई स्टैंड लेने से बच रही थी। टीएमसी के पश्चिम बंगाल के महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि “पार्टी के पास इस मुद्दे पर कहने के लिए कुछ नहीं है। पार्टी को लगता है कि जिस व्यक्ति के इर्द-गिर्द यह विवाद चल रहा है, वही इस पर प्रतिक्रिया दे सकता है। पार्टी इस विवाद में पड़ना नहीं चाहती है और इससे दूरी बनाए रखेगी।”

महुआ मोइत्रा की मुश्किल: बीजेपी ने लगातार गर्माया है ये मुद्दा

इस मुद्दे पर बीजेपी ने लगातार आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। बीजेपी का कहना है कि आखिर किन कारणों से टीएमसी इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से बच सकती है। महुआ मोइत्रा टीएमसी की सांसद हैं, ऐसे में पार्टी को इस पर कोई बयान देना चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं टीएमसी सब कुछ जानती है और जान बूझकर कर कुछ छिपा रही है?

अगली खबर

इंग्लैंड को लगा झटका, तेज गेंदबाज रीस टॉपली पूरे विश्व कप से बाहर

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

‘कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना’ यूपी की हर नारी सुरक्षित है : योगी

Chetna Manch |

Gorakpur News : शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीठ की परंपरा का निर्वहन कर विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की। मुख्यमंत्री ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

Gorakpur News in hindi

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने  कहा कि कन्या पूजन सशक्तिकरण का माध्यम है और नारी सशक्तिकरण का काम तेजी से उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज उत्तर प्रदेश की हर नारी सुरक्षित है।

कन्या पूजन अनुष्ठान में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने मठ के प्रथम तल पर स्थित भोजन कक्ष में श्रद्धाभाव से परंपरागत रूप से पीतल के परात में, चांदी के लोटे में भरे जल से नौ कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये। उनके मस्तक पर रोली, चंदन, अक्षत, दूर्वा का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया और आरती उतारी।

पूजन के बाद इन कन्याओं समेत सौ से अधिक कन्याओं व छोटे बालकों को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा। नौ कन्याओं के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या के खुलासे के लिए लगी पुलिस की तीन टीम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या के खुलासे के लिए लगी पुलिस की तीन टीम

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के भीकनपुर गांव के पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन में टीम में शामिल तेज तर्रार पुलिसकर्मी विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों से भी पूछताछ की है। इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी लगे हैं।

Greater Noida News

भीकनपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान लखपत सिंह का बेटा ललित गांव में ही मुर्गी फार्म का संचालन करता था। वह शनिवार रात घर से मुर्गी फार्म जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसे बदमाशों ने चाकू से गोदकर लहू लुहान कर दिया था।

ग्रामीणों ने ललित को रास्ते में खून से लथपथ पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल ललित को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने ललित को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना रबूपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की।

सर्विलांस का लिया जा रहा सहारा

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद ललित का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है।

उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित की गई है। इसके अलावा सर्विलांस सेल का भी सहारा लिया जा रहा है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।

श्री दुर्गा मंदिर में नवरात्रि पर हुआ दंगल, कलुआ गुर्जर ने जीती ईनामी कुश्ती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

श्री दुर्गा मंदिर में नवरात्रि पर हुआ दंगल, कलुआ गुर्जर ने जीती ईनामी कुश्ती

Chetna Manch |

Greater Noida / जेवर (चेतना मंच)। श्री दुर्गा मंदिर पर नवरात्रि के उपलक्ष्य में चल रहे मेला में शनिवार व रविवार को हुए कुश्ती दंगल में ग्रेटर नोएडा के पहलवान कलुआ गुर्जर ने दोनों बड़ी कुश्ती जीतकर दंगल में अपना परचम लहरा दिया।

Greater Noida News

रविवार को हुए महा कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह व आयोजक नगर पंचायत जेवर के चेयरमैन पहलवान नारायण माहेश्वरी ने श्री दुर्गा मंदिर कमेटी व हजारों दर्शकों की मौजूदगी में गांव जमालपुर ग्रेटर नोएडा निवासी कलुआ गुर्जर ने हनुमान अखाड़ा दिल्ली से आये पहलवान आर्यन को रविवार को हुए कुश्ती दंगल में पटखनी देकर एक लाख एक हजार रुपये व रेसमी सेला की आखरी कुश्ती जीतकर दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

इस दौरान जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह व आयोजक नगर पंचायत जेवर के चेयरमैन पहलवान नारायण माहेश्वरी ने विजेता पहलवान को एक लाख एक हजार रुपये नगद व रेशमी सेला देकर सम्मानित किया।

इसके अलावा शनिवार को हुए कुश्ती दंगल में कलुआ गुर्जर ने पहलवान मोहित फतेहगढ़ को पटखनी देकर दंगल की 51 हजार रूपये व रेशमी सेला की आखरी कुश्ती जीतकर दर्शकों को ताली बजाने के लिये मजबूर कर दिया मेला में हुए दो दिवसीय कुश्ती दंगल में कलुआ गुर्जर का जलवा कायम रहा और दंगल की दोनों बड़ी कुश्ती जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया।

मेले मे दो दिवसीय कुश्ती दंगल में यूपी के अलावा हरियाणा, दिल्ली के पहलवानों ने अन्य कुश्ती जीतकर दर्शकों का मन मोह लिया था। सोमवार को आज महाकाली की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली जायेगी व मंगलवार को रावण दहन के बाद रामलीला का पुरस्कार वितरण के बाद समापन हो जायेगा।

मेले में श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,मेला अध्यक्ष नरेन्द्र गोयल,श्री दाऊजी मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओपी शर्मा,संयोजक कुलदीप पंडित, उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, महासचिव सुभाष गर्ग,सुनील शर्मा,पंकज सांवरिया,जितेन्द्र शर्मा,सौरभ ठाकुर,नितेश छांकर, रमेश मेम्बर,विकास शर्मा, कुलदीप मेम्बर समेत आदि कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

नोएडा के ट्रांसपोर्टर्स अब बेच सकेंगे प्लॉट, भूखंड न बेचने की शर्त समाप्त

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के ट्रांसपोर्टर्स अब बेच सकेंगे प्लॉट, भूखंड न बेचने की शर्त समाप्त

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा के सेक्टर-69 स्थित ट्रांसपोर्टनगर के ट्रांसपोर्टर्स के अच्छे दिन आने वाले हैं। पांच वर्ष की प्रतीक्षा के बाद अब ट्रांसपोर्टर्स अपना भूखंड बेच सकेंगे या किराये पर दे सकेंगे। दरअसल, भूखंडों का आवंटन हुए पांच वर्ष बीत चुके हैं। इसी के साथ पांच वर्ष तक भूखंड न बेचने या किराये पर न देने की प्राधिकरण की शर्त भी स्वत: समाप्त हो गई है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि वर्ष-2018 में ट्रांसपोर्टर्स को सेक्टर-69 में ट्रांसपोर्टनगर के लिए भूखंड आवंटित हुए थे। हालांकि कुछ ट्रांसपोर्टर्स ने अपने कार्यालय के अलावा अपना परिसर किराये पर भी उठा दिया है। लेकिन वह वैधानिक नहीं है।

वर्ष-2018 में प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्टर्स को पहले चरण में सेक्टर-69 में 105 भूखंड दिए गए। दूसरे चरण में फेज टू स्थित सेक्टर-88 में ट्रांसपोर्ट नगर बसाया गया था। इस सेक्टर में वर्ष 2021 में जून-जुलाई महीने से कब्जा देना शुरू किया गया। यहां पर 89 भूखंड हैं। अब इन जगह ट्रांसपोर्टरों ने अपने ऑफिस खोल लिए हैं। आवंटन के समय प्राधिकरण ने शर्त लगाई थी कि पांच साल तक भूखंड नहीं बेच सकेंगे। अब सेक्टर-69 मामले में यह समय-सीमा पूरी हो चुकी है। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों ने प्राधिकरण से बेचने और किराए पर देने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वेदपाल चौधरी का कहना है कि आवंटन की शर्तों के अनुसार पांच साल तक भूखंड नहीं बेचने का समय पूरा हो चुका है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण को जल्द अनुमति देनी चाहिए। नोएडा प्राधिकरण की एजीएम प्रिया सिंह का कहना है कि पॉलिसी तैयार करने का काम कमेटी करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पिता की हत्या का बदला लेने की चाह में बन बैठा शातिर माफिया, बनाई 400 करोड़ की संपत्ति

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पिता की हत्या का बदला लेने की चाह में बन बैठा शातिर माफिया, बनाई 400 करोड़ की संपत्ति

Chetna Manch |

Gorakpur News : पिता की हत्या का बदला लेने के लिए क्या इंसान क्या कर सकता है। इसका उदाहरण यूपी के टॉप 10 माफिया सुधीर सिंह की लाइफ स्टोरी से मिलता है। यूपी के गोरखपुर के शातिर माफिया सुधीर सिंह पिता की हत्या का बदला लेने के बाद एक एक करके कई अपराधिक वारदातों को अंजाम देता चला गया और अपराध की दुनिया का बादशाह बन बैठा।

Gorakpur News in hindi

पूरी कहानी गोरखपुर के माफिया सुधीर सिंह की है, जो इन दिनों जेल में बंद है। उसने माफिया बनने के बाद न केवल अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया, बल्कि 400 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अर्जित कर ली। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने माफिया सुधीर सिंह और उसकी पत्नी के नाम 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है।

आपको बता दें कि गोरखपुर का माफिया सुधीर सिंह जेल में बंद है। उस पर धमकी, रंगदारी, लूटपाट, हत्या, बलवा, मारपीट, जमीन पर कब्जा करने जैसे दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। गीडा थाना क्षेत्र के कालेसर निवासी सुधीर सिंह ने 90 के दशक में पिता की हत्या के बाद अपराध जगत में कदम रखा था। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उसने कई हत्याओं को अंजाम दिया। देखते ही देखते उस पर हत्या, लूट, मारपीट और बलवा के कई मामले दर्ज हो गए और वह गीडा थाने का हिस्ट्रीशीटर बन गया।

सुधीर सिंह लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम देता जा रहा था, जिस कारण पुलिस को उस पर गैंगस्टर लगानी पड़ी और वह जिले के टॉप 10 माफियाओं की सूची में शामिल हो गया।

यूपी के 61 मोस्ट वांटेंड में शामिल

पिछले दिनों प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस ने 61 मोस्ट वांटेंड माफियाओं की ब्लैक लिस्ट बनाई, जिसमें सुधीर सिंह का भी नाम दर्ज किया गया। इसके बाद इस माफिया की कमर तोड़ने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया। पुलिस की सख्ती के चलते ही इस साल मई में उसने एक लूट के पुराने मामले में महाराजगंज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद से वो जेल में बंद है।

राजनीति में भी रखा कदम

अवैध रूप से कमाई संपत्ति और इलाके में अपने दबदबे का फायदा उठाते हुए माफिया सुधीर सिंह ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई। वो ब्लॉक प्रमुख रह चुका है। अपनी पत्नी और मां को भी प्रधानी सहित जिला पंचायत का चुनाव लड़वा चुका है। इतना ही नहीं 2022 में सुधीर सिंह बसपा से विधानसभा चुनाव का चुनाव भी लड़ चुका है, लेकिन जीत नहीं मिल सकी।

अर्जित की अरबों की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुधीर सिंह का नाम यूपी के सबसे अमीर माफियाओं में शुमार है। उसने अपराध के दम पर अरबों की संपत्ति अर्जित की है। रविवार, 22 अक्टूबर को पुलिस ने उसकी सहजनवा, कालेसर, गीडा स्थित 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। इनमें से कालेसर में 21 डिसमिल जमीन सुधीर सिंह के नाम पर थी, 44.5 डिसमिल जमीन उसकी पत्नी पूनम सिंह के नाम पर थी और करीब 18 डिसमिल जमीन उसके छोटे भाई उदय वीर सिंह के नाम पर थी।

पुलिस के पास भी नहीं संपत्ति का ब्यौरा

माफिया सुधीर सिंह के पास असल में कितनी संपत्ति है, इसका सही ब्योरा पुलिस के पास भी नहीं है. अब तक केवल उसकी जमीनों के बारे में ही पता चला है। जिनकी कीमत 400 करोड़ आंकी गई है। पुलिस अब लखनऊ, गोरखपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में उसके मकान, फ्लैट और दुकानों की जानकारी जुटा रही है। हालांकि, माफिया का दावा है कि ये तमाम जमीनें उसे दान में मिली हैं। जबकि हकीकत ये है कि उसने दबंगई के बल पर इन जमीनों पर कब्जा किया है। फिलहाल, यूपी पुलिस अन्य माफियाओं की तरह सुधीर सिंह के भी आर्थिक साम्राज्य को नेस्तनाबूद कर देना चाहती है। Gorakpur News

स्ट्रीट डॉग्स के हमले के बाद वाघ बकरी चाय के मालिक की मौत

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

स्ट्रीट डॉग्स के हमले के बाद वाघ बकरी चाय के मालिक की मौत

Chetna Manch |

Parag Desai : देश की जानी मानी चाय कंपनी वाघ बकरी चाय (Wagh Bakri Tea) के मालिक पराग देसाई का निधन हो गया है। वह 49 साल के थे और पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। पराग देसाई की मौत से उद्योग-जगत में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, विगत 15 अक्टूबर को पराग देसाई मॉर्निंग वॉक पर निकले थे कि एक स्ट्रीट डॉग्स ने उन पर हमला कर दिया था। खुद को स्ट्रीट डॉग के हमले से बचाने के दौरान वो फिसलकर जमीन पर गिर गए थे, जिससे उन्हें सिर में चोट आई थी।

Parag Desai Death

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पराग देसाई इस्कॉन अम्बली रोड पर मॉर्निंग वॉक के दौरान डॉग अटैक में घायल हुए थे। उन्हें तत्काल शेल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए जायडस हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां 22 अक्टूबर यानी रविवार को उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हुआ।

पराग देसाई के पिता रसेस देसाई हैं, जो फिलहाल वाघ बकरी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वाघ बकरी चाय में पराग सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट्स का काम देखते थे। पराग देसाई ने न्यूयार्क स्थित लॉन आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की थी। पराग देसाई के परिवार के लोग चार पीढ़ी से चाय के कारोबार में जुड़े हैं।

पराग देसाई की अगुवाई में कंपनी ने कई नए मुकाम को छूने में सफल रही है। बिजनेस के साथ-साथ पराग देसाई की गहरी दिलचस्पी वाइल्डलाइफ में थी। वाघ बकरी चाय से पराग देसाई 1995 में जुड़े थे। तब कंपनी का कुल कारोबार 100 करोड़ रुपये से भी कम था। लेकिन आज सालाना टर्नओवर 2000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। भारत के 24 राज्यों के साथ-साथ दुनिया के 60 देशों वाघ बकरी चाय को एक्सपोर्ट किया जा रहा है, ये देसाई का ही प्लान था, जिसकी वजह से कंपनी की ब्रांडिंग मजबूत हुई. ब्रांड का यूनिक नाम होने की वजह से भी लोग इस प्रोडक्ट से कनेक्ट हुए।

ब्वॉय फ्रेंड ने लड़की के भाई को फोन कर दी सूचना, ‘तुम्हारी बहन मर चुकी है’

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ब्वॉय फ्रेंड ने लड़की के भाई को फोन कर दी सूचना, ‘तुम्हारी बहन मर चुकी है’

Chetna Manch |

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक होटल में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती होटल में अपने एक मित्र के साथ रुकी थी। युवती के ब्वॉयफ्रेंड ने युवती के भाई को फोन करके उसकी मौत की खबर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Ghaziabad News in hindi

जानकारी के अनुसार, जनपद गाजियाबाद के डासना में स्थित होटल अनंत के कमरे में मिले शव की पहचान हापुड़ के धौलाना निवासी 23 वर्षीय शहजादी के रूप में हुई हैं। नवंबर माह में मृतक युवती शहजादी की शादी दिल्ली निवासी एक युवक के साथ होने वाली थी। विगत शुक्रवार को युवती अपने एक मित्र अजरुद्दीन के साथ शादी की शॉपिंग करने के बहाने अपने घर से आई थी और अक्टूबर की रात 11 बजे डासना के अनंत होटल में अपने साथी अजरूद्दीन के साथ रुकने के लिए पहुंची थी।

होटल स्टाफ ने उन्हें कमरा नंबर 209 अलॉट किया था। उसी कमरे में दूसरे दिन सुबह संदिग्ध अवस्था में युवती की लाश मिली। युवती के साथ होटल में रुके साथी अजरुद्दीन ने ही शहजादी के भाई दानिश को फोन कर इस संबंध में सूचना दी थी।

सूचना मिलने पर वेवसिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के भाई दानिश ने बहन शहजादी की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है और अजरुद्दीन पर हत्या का आरोप लगाया है।

उधर, अजरुद्दीन शनिवार की रात होटल में कमरे की चाभी देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यूपी में ठंड ने दी दस्तक, 14 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जानें 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इंग्लैंड को लगा झटका, तेज गेंदबाज रीस टॉपली पूरे विश्व कप से बाहर

चेतना मंच |

इंग्लैंड को लगा झटका: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली बाकी बचे पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। रीस टॉपली अपनी तर्जनी अंगुली की चोट के कारण इस विश्व कप में आगे खेलते नजर नहीं आएंगे। पहले से ही परेशानियों से जूझ रही इंग्लैंड के लिए ये तगड़ा झटका है। उनकी जगह लेने के लिए किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है।

इंग्लैंड वापस लौटेंगे रीस टॉपली

चोट के कारण रीस टॉपली इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं, लेकिन वो अकेले नहीं लौट रहे, अपने साथ वो इंग्लैंड के एक बार फिर विश्व कप जीतने की उम्मीद भी लेकर लौट रहे हैं। इंग्लैंड जाकर रीस टॉपली सरे और इंग्लैंड की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे। इंग्लैंड को लगा झटका

रीस टॉपली को अपनी ही गेंद पर रासी वान डेर डुसेन के स्ट्रेट ड्राइव शॉट रोकने का प्रयास करते समय उंगली पर ये चोट लग गई थी। हालांकि इसके बाद 30वें ओवर में अपनी उंगली में पट्टी के साथ वापस आये। उन्होंने 35वें ओवर में गेंदबाजी भी की और अपने इस स्पेल में ऐडन मार्करम तथा डेविड मिलर का विकेट भी हासिल किया।

इंग्लैंड को लगा झटका: ईसीबी ने दी रीस टॉपली के बाहर होने की सूचना

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रीस टॉपली के बाहर होने के बारे में आधिकारिक घोषणा की है। हालांकि बोर्ड ने उनकी जगह किसी और खिलाड़ी का अभी चयन नहीं किया है। ईसीबी ने अपने बयान में कहा, “स्कैन से पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है। जिसके चलते उनका खेल पाना संभव नहीं है। समय आने पर उनके प्रतिस्थापन की घोषणा की जाएगी।”

रीस टॉपली का प्रदर्शन

विश्व कप 2023 में रीस टॉपली इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों में 22.87 की औसत और 6.61 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं। इस विश्व कप में टॉपली ने बांग्लादेश के खिलाफ 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर 1 विकेट लिया था। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ रीस टॉपली ने 88 रन देकर 3 विकेट लिए।

29 साल के रीस टॉपली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 29 मैचों में 46 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 26.13 और इकॉनमी रेट 5.39 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 1 बार 5 विकेट भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।

इंग्लैंड को लगा झटका

रीस टॉपली के बाहर होने के बाद विश्व कप में इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

जिम में अचेत होकर गिरे पानीपत के डीएसपी, हुई मौत

Chetna Manch |

Panipat News : हरियाणा के पानीपत जिले के सिवाह गांव स्थित जेल में डीएसपी के पद पर कार्यरत जोगिंद्र देशवाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि डीएसपी जोगिंद्र देशवाल करनाल अपने घर गए हुए थे। घटना सुबह 5 बजे की है। वे जिम में एक्ससाइज कर रहे थे, इसी दौरान उनके सीने में दर्द हुआ और अचेत होकर नीचे गिर गए। जिम में मौजूद लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने डीएसपी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल डीसीपी जोगिंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल स्थित शव गृह में रखा गया है।

Panipat News in hindi

डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट थे देशवाल

जोगिंद्र देशवाल काफी समय जेल में वार्ड चेकिंग के दौरान बंदी निगरानी के डीएसपी रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे जेल में बने तेल कोल्हू और दरी फैक्ट्री समेत अन्य कारखानों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जोगिंदर देशवाल पहले करनाल जेल के डीएसपी भी रह चुके थे। अभी वो पानीपत जेल के डीएसपी थे।

2023 में चर्चाओं में आए थे डीएसपी देशवाल

डीएसपी देशवाल जनवरी 2023 में उस समय सुर्खियों में आए थे जब उनके बेटे को पुलिस ने उनके आईडी कार्ड का उपयोग करते हुए पकड़ा था। टोल टैक्स के पास चेकिंग के दौरान कांस्टेबल आशीष के गाड़ी के कागज मांगने पर डीएसपी देशवाल के बेटे ने उनका आई कार्ड दिखा दिया था। यह देखकर कांस्टेबल आशीष ने डीएसपी को कॉल करके कहा था कि साहब आप जहां जेलर हैं, क्या आपको पता है कि आप वहां कैदी भी बन सकते हैं ?

यूपी में ठंड ने दी दस्तक, 14 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जानें 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यूपी में ठंड ने दी दस्तक, 14 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जानें 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Chetna Manch |

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम लगभग समाप्त हो चुका है। मौसम सर्दी की तरफ अग्रसर है। पिछले दिनों हिमालय पर्वत पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे थे, जिसके बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया। कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं यूपी के ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो सुबह व शाम के समय हल्की ठंडक शुरू हो गई है। आइसोलेटेड स्थान पर सुबह के समय हल्की धुंध छाई हुई है।

Lucknow News in hindi

बरेली में दर्ज हुआ सबसे कम तामपान

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, नवंबर माह के पहले सप्ताह से उत्तर प्रदेश में ठंडक शुरू हो जाएगी। इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई भीषण बारिश की वजह से पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंडक पड़ने की संभावना है। वहीं बीते दिनों बरेली सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। लखनऊ में भी सुबह-शाम के समय हल्की ठंडक शुरू हो गई है।

19 डिग्री तक पहुंचा तापमान

रात के समय ठंडक में इजाफा हुआ है। अभी दिन में तेज धूप निकलने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लेकिन सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहती है लेकिन दिन में आसमान साफ रहता है। राजधानी में इन दिनों अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अगले 5 दिनों तक सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी। बाद में मौसम साफ रहेगा, धूप खिलेगी। Lucknow News

पुलिस ने दो गायों की बचाई जान, गौकश को गोली मार किया घायल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पुलिस ने दो गायों की बचाई जान, गौकश को गोली मार किया घायल

Chetna Manch |

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार की रात गाजियाबाद पुलिस और गौकश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक गौकश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। गौकश को घायलावस्था में ही गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Ghaziabad News

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना भोजपुर पुलिस क्षेत्र के अबलपुर बम्बे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सूचना मिली कि कुछ गौकश अमराला जाने वाले बम्बे की पटरी पर खेतो में गौकशी करने वाले है। इस सूचना पर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो दो गौकश रस्सी से बंधी हुई गाय को काट रहे थे। पुलिस वालों को देखते ही दोनों गौकश फायरिंग करते हुए भागने लगे। गौकशों द्वारा फायरिंग किए जाने के जवाब में

भोजपुर थाना पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से एक गौकश घायल हो गया, जबकि दूसरा गौकश मौके से फरार हो गया। पकडे गये घायल गौकश ने अपना नाम रिहान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम त्यौडी 13 बिस्वा थाना भोजपुर गाजियाबाद बताया और अपने भागे हुये साथी का नाम वकील निवासी कलछीना भोजपुर बताया।

पकड़े गए गौकश रिहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी की महिंद्रा पिकअप गाड़ी, एक तमंचा व कारतूस, दो जिंदा गाय और गौकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। Ghaziabad News

फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करता रहा परिवहन विभाग का चालक, रिटायर होने पर खुली पोल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करता रहा परिवहन विभाग का चालक, रिटायर होने पर खुली पोल

Chetna Manch |

Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक सरकारी कर्मचारी के रिटायरमेंट होने के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। जब तक नौकरी करता रहा, किसी को पता ही लग सका कि उसकी मार्कशीट असली है या फर्जी। 31 साल तक नौकरी करने के बाद कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।

Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर जनपद के कस्बा खतौली निवासी सुधीर कुमार के खिलाफ दीपक टंडन ने कोर्ट में शिकायत की थी कि सुधीर कुमार नाम के व्यक्ति ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर परिवहन विभाग के खतौली डिपो में चालक के पद पर रहते हुए नौकरी की है। आरोपी 31 वर्षों तक नौकरी करता रहा और 31 अगस्त 2021 को रिटायर हो गया। कोर्ट के आदेश पर खतौली कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुधीर कुमार के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता दीपक टंडन ने बताया कि सुधीर कुमार पुत्र चोहल सिंह हाल निवासी गली नंबर 7, गंगा विहार खतौली, मूल निवासी अलावलपुर मजारा थाना भोरकला खतौली डिपो में ड्राइवर था और 31 अगस्त 2021 को सेवानिवृत्त हुआ। वह फर्जी कागजात पर नौकरी कर रहा था। 1989 में भर्ती के समय वह ड्राइविंग लाइसेंस में आयु सीमा की शर्तों को पूरा नहीं कर रहे थे।

वास्तविक जन्मतिथि 15 अगस्त 1965 है जबकि उनके कागजात में फर्जी जन्मतिथि 15 अगस्त 1961 दिखाई गई है। आपको बता दें कि दीपक टंडन ने आरोपी सुधीर कुमार की नौकरी की बाबत जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न स्रोत से जानकारी जुटाई और बाद में पूरी जानकारी कोर्ट के समक्ष रखकर कार्यवाही किए जाने की मांग की।

प्रोफेसर के बिगड़े बोल : आज राम और श्री कृष्णा होते तो उन्हें भेज देता जेल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

प्रोफेसर के बिगड़े बोल : आज राम और श्री कृष्णा होते तो उन्हें भेज देता जेल

Chetna Manch |

Prayagraj News : यूपी का इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय इन दिनों अपने टीचर्स की वजह से इन दिनों सुर्खियों में है। विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर विक्रम हरिजन द्वारा एक्स हैंडिल पर की गई एक पोस्ट के कारण यह विश्वविद्यालय फिर से चर्चाओं में आ गया है। प्रो. विक्रम हरिजन ने अपनी पोस्ट में कहा कि यदि आज राम और श्रीकृष्ण होते तो वह उन्हें जेल भिजवा देता।

Prayagraj News in hindi

सोशल मीडिया में पोस्ट करके डॉ. विक्रम हरिजन ने भगवान राम को हत्या और श्रीकृष्ण को सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप में जेल भेजने की बात कही है। अपनी टिप्पणी में इस शिक्षक ने कहा है कि आज के समय में राम और कृष्ण होते तो मैं उन्हें उपयुक्त आरोपों के तहत जेल भेज देता। इस मामले में इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना पुलिस ने विहिप नेता की तहरीर पर प्रोफेसर के खिलाफ 153 A और 295 A और 66 आईटी एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

इलाहाबाद सेंट्रल विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. विक्रम हरिजन ने भगवान राम और कृष्ण को लेकर एक ऐसा अपमानजनक पोस्ट एक्स पर किया है, जिसको लेकर संगम नगरी का पारा अचानक बढ़ गया।

इसके बाद विहिप की तरफ से कर्नलगंज थाने में डॉ. विक्रम हरिजन के खिलाफ हिंदू देवताओं का अपमान करने और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ ही समाज को तोड़ने वाले बयान के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर तहरीर दी गई थी। इसके बाद कर्नलगंज थाने में डॉ. विक्रम हरिजन के खिलाफ धारा 153 A, 295 A और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

वहीं, अपने खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद डॉ. विक्रम हरिजन की तरफ से सफाई में कहा गया कि बच्चों में विज्ञान और तार्किकता बढ़ाने के लिए ऐसा पोस्ट किया है। अगर उनकी भावनाओं वाले पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची है तो वो उसके लिए माफी मांगते हैं। लेकिन, इस सफाई के बावजूद उन्होंने अपने विवादित पोस्ट को हटाया नहीं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी उक्त प्रोफेसर ने भगवान शिव और शिवलिंग को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। मनु और महिलाओं को लेकर भी डॉ. विक्रम हरिजन विवादित पोस्ट करते रहते हैं।

Noida News : जहरीली हो सकती है ग्रेटर नोएडा की आबोहवा, राहत की उम्मीद नहीं

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida News : जहरीली हो सकती है ग्रेटर नोएडा की आबोहवा, राहत की उम्मीद नहीं

Chetna Manch |

Noida News राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) द्वारा लगातार दिए जा रहे दिशा निर्देशों का नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोई पालन नहीं हो रहा। देश की राजधानी दिल्ली से सटे इन दोनों शहरों में प्रदूषण रोकने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिस कारण अगले तीन दिनों में ग्रेटर नोएडा की आबोहवा जहरीली होने की संभावना जताई जा रही है। वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण यूपी के इस आधुनिक शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक रेड जोन के पार पहुंच गया है।

Noida News in hindi

जानकारी के अनुसार, यूपी के आधुनिक शहर नोएडा और ग्रेटर नोएडा को दोनों शहरों के प्राधिकरणों द्वारा क्लीन एंड ग्रीन होने का दावा किया जाता है। लेकिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के यह दावे उस समय खोखले साबित होते दिखते हैं, जब इन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक देखा जाता है। रविवार को नोएडा व ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक रेड जोन में 300 के पार पहुंच गया है।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने हवा थमने और पराली के धुएं की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ने का दावा किया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक तीन दिनों तक वायु प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने ग्रेनो का एक्यूआई 400 के पार पहुंचने की आशंका जताई है।

महज एक सप्ताह पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा काफी अच्छी थी। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई येलो और नोएडा का एक्यूआई ग्रीन जोन में पहुंच गया था, लेकिन पिछले तीन दिन में दोनों शहर का वायु प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। ग्रैप लागू होने के बाद पहली बार दोनों शहर का एक्यूआई रेड जोन में पहुंचा है।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया लंगड़ा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया लंगड़ा

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को लंगड़ा बना दिया। पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने के बाद बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Greater Noida News

जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश के घायल होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि पकड़ा गया बदमाश शातिर लुटेरा है। उसके पास से पुलिस ने चोरी की गई बाइक, 5 हजार रुपये नकद और एटीएम बरामद किए हैं।

घायल बदमाश की पहचान कुशीनगर निवासी राजेन्द्र उर्फ लल्लू उर्फ लीलू के रूप में हुई है। आरोपी ने शनिवार को महिला का मदद के बहाने डेबिट कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिए थे। आरोपी के खिलाफ 16 केस दर्ज हैं।

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना प्रभारी की टीम रविवार रात शारदा अस्पताल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से एक संदिग्ध युवक तेज रफ्तार बाइक से जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया। वह रुकने के बजाय वहां से भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर आरोपी को घेर लिया। आरोपी ने तभी पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।

आरोपी के खिलाफ झपटमारी, लूट और ठगी के 16 केस दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बाइक, 5,000 रुपये नगद, 15 डेबिट कार्ड, तमंचा बरामद किया है। आरोपी एक साल पहले जेल से आकर फिर से वारदात करने लगा था। पुलिस बरामद बाइक की पड़ताल कर रही है।

दिवाली पर इंडिया में कहां कहां रहेगा पटाखों पर प्रतिबंध, जानें यहां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिवाली पर इंडिया में कहां कहां रहेगा पटाखों पर प्रतिबंध, जानें यहां

Chetna Manch |

Firecrackers Ban/ नई दिल्ली। सर्दियां शुरू होेते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। इसी के साथ अब दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी ने भी चिंता बढ़ा दी है। दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी से दिल्ली और एनसीआर में काफी मात्रा में प्रदूषण बढ़ जाता है। हालात दमघोटू हो जाते हैं। सांस और हृदय रोगी तो बाहर भी नहीं निकल पाते हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने दीपावली पर आतिशबाजी करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

Firecrackers Ban / पटाखों पर प्रतिबंध

आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के उस फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया जिसमें सरकार ने दिल्ली में पटाखे के निर्माण, स्टोरेज, बिक्री और पटाखे चलाने पर बैन लगाया है। सुप्रीम कोर्ट में भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पटाखे पर पूरी तरह से बैन कर दिया है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत दी थी।

इस पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस बोपन्ना व जस्टिस एमएम सुंदरेश ने कहा कि हम इस फैसले में दखल नहीं देंगे। अगर सरकार ने पूरी तरह से बैन लगाया है तो कंप्लीट बैन रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा महत्वपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आप पटाखे चलाना चाहते हैं तो दिल्ली से बाहर दूसरे राज्य जाएं जहां पटाखों पर बैन नहीं है।

दिल्‍ली में सभी तरह के पटाखों पर बैन

दिल्ली सरकार ने सभी तरह के पटाखे पर बैन का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने 11 सितंबर को फैसला लिया और कहा है कि दिल्ली में पटाखे चलाने, स्टोर करने और निर्माण आदि पर रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि सर्दी में पटाखे से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए यह बैन किया गया है।

इन शहरों में लग सकता है प्रतिबंध

आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार भी यूपी के उन शहरों में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है, जिन शहरों में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है। हालांकि इस बाबत सरकार की ओर से कोई अधिकारिक बयान या फैसला नहीं आया है, लेकिन सरकारी सूत्र बताते हैं कि ग्रेटर नोएडा और नोएडा समेत कई बड़े शहरों में दीपावली पर पटाखे चलाने पर रो लगाई जा सकती है।

उधर, तमिलनाडू के पटाखा निर्माताओं को भी चिंता सता रही है कि यदि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अनुसरण किया तो तमिलनाडू में भी आतिशबाजी पर रोक लगाई जा सकती है। आपको बता दें कि तमिलनाडू का आतिशबाजी उद्योग देशभर में 85 प्रतिशत आतिबाजी की आपूर्ति करता है।

इसके अलावा हरियाणा सरकार भी अपने कुछ शहरों में आतिशबाजी पर रोक लगाए जाने पर विचार कर रही है। सूत्र बताते हैं कि दीपावली से एक या दो दिन पहले इस मामले में कोई फैसला लिया जा सकता है।

Operation Ajay : इजराइल से 143 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची छठीं फ्लाइट

Chetna Manch |

Operation Ajay : इजराइल में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन अजय के तहत सोमवार की सुबह 143 नागरिकों को लेकर छठी फ्लाइट इजराइल से दिल्ली पहुंच चुकी है। इस फ्लाइट में आए नागरिकों में दो नागरिक नेपाल के भी शामिल हैं। आपरेशन अजय के तहत अब तक 1300 से अधिक लोग भारत वापस लौट चुके हैं।

Operation Ajay

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि, ‘ऑपरेशन अजेय’ की छठी उड़ान नई दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरी। हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यात्रियों का स्वागत किया।

आपको बता दें कि इससे पहले नेपाल के 18 नागरिकों सहित 286 भारतीयों को लेकर पांचवीं उड़ान मंगलवार देर रात नई दिल्ली पहुंची थी।

सात अक्टूबर को हमास आतंकियों द्वारा इजरायली शहरों पर हमला करने के बाद इजरायल से भारतीयों की वापसी के लिए 12 अक्टूबर को ‘ऑपरेशन अजेय’ शुरू किया गया था। अब तक ‘ऑपरेशन अजेय’ के तहत 1300 से अधिक लोग भारत वापस लौट चुके हैं।

इजरायल में मारे गए चार नेपाली छात्रों के शवों को काठमांडू लाया गया है। हमास के हमले में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गई थी। छह शवों की पहचान नहीं हुई है।

Maha Navami 2023 : शारदीय नवरात्रि की महानवमी आज, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।