Tuesday, 6 May 2025

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बनाई रणनीति, जानिए किन नेताओं को मिल सकता है लोकसभा का टिकट

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने में जुटे हैं। वहीं अब इंडिया गठबंधन से समझौता करते हुए चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी है। संगठन को भी मजबूत करने पर अखिलेश यादव ध्यान दे रहे हैं। जाति समीकरण को बेहतर बनाने की कवायद भी अखिलेश यादव कर रहे हैं। साथ ही दलित पिछड़े अल्पसंख्यक समाज से जुड़े सम्मेलन करने की तैयारी बनाई गई है। चर्चा है कि समाजवादी पार्टी अपने एक दर्जन से अधिक विधायकों को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। जिससे की NDA को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़े।

वरिष्ठ विधायकों को मिल सकता है टिकट

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के उन विधायकों को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए संकेत किया है और अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी तैयारी को मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूती से आगे बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं। सपा नेतृत्व की कोशिश है कि जिन पार्टी विधायकों की स्थिति उनके क्षेत्र में उनके समाज के बीच में बेहतर है। इसका फायदा लोकसभा चुनाव में उठाया जाए। इन्हीं तमाम परिस्थितियों को देखते हुए अखिलेश यादव ने पार्टी के कद्दावर वरिष्ठ विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति बनाई है।

जल्द होगी टिकटों की घोषणा

माना जा रहा है कि अखिलेश यादव इसी नवरात्र में कुछ टिकटों की घोषणा भी कर देंगे। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन चर्चा है कि कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर जल्द ही उम्मीदवार उतारे जायेंगे। इसको लेकर INDIA गठबंधन के स्तर पर भी बातचीत कर रहे हैं। जिससे समय रहते समाजवादी पार्टी करीब दो दर्जन लोकसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार घोषित कर सके और वह लोग अपने क्षेत्र में तैयारी करें। वहीं अखिलेश यादव जाति समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन को देखते हुए पार्टी के विधायकों को लोकसभा चुनाव लड़ने की कोशिश करा रहे हैं। साथ ही कुछ विधान परिषद सदस्यों को भी लोकसभा चुनाव लड़ा कर अपनी स्थिति को इंडिया गठबंधन में मजबूती प्रदान करना चाहते हैं।

फतेहपुर से चुनाव लड़ सकते हैं सपा के प्रदेश अध्यक्ष

जानकारों का कहना है कि अखिलेश यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। नरेश उत्तम पटेल सदस्य विधान परिषद भी हैं और कुर्मी बिरादरी से आते हैं उनकी उनके क्षेत्र में अच्छी पकड़ और पहुंच भी बताई जाती है। इसके अलावा अपना दल के कोटे से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल को भी लोकसभा चुनाव फूलपुर से लड़ाये जाने की चर्चा की जा रही है। समाजवादी पार्टी के दूसरे विधायक इंद्रजीत सरोज को कौशांबी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की तैयारी है।

फ्री बिजली तथा फ्री पानी के बाद अब दिल्ली में मिलेगी फ्री पार्किंग

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

पश्चिम प्रदेश निर्माण के लिए आयोजित हुई मीडिया चौपाल, सरकार से पूछे गए सवाल

Chetna Manch |

हापुड़ न्यूज लाइव। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रविवार को पश्चिम प्रदेश निर्माण के लिए मीडिया चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसमाज के लोगों ने मीडिया के माध्यम से सवाल उठाए कि पश्चि प्रदेश के निर्माण में देरी क्यों हो रही है। इसके अलावा अन्य कई सवाल भी सरकार से पूछे गए हैं।

हापुड़ के तनवीर फार्म में पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वसमाज के लोगो ने बड़ी संख्या में भाग लिया। राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठन, किसान संगठन, अधिवक्ता एवं पूर्व सैनिकों द्वारा बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हिस्सेदारी की गई।

हापुड़ न्यूज लाइव

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने वेस्ट यूपी बनाए जाने की मांग सरकार से की थी। जिसके बाद यह मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है। वेस्ट यूपी के लोग फिर से अलग राज्य बनाए जाने की मांग करने लगे हैं। पश्चिम प्रदेश निर्माण की मांग तथा मेरठ शहर को नए प्रदेश की राजधानी बनाने की मांग किये जाने के बाद, समाज एवं अनेकों संगठन और राजनीतिज्ञ लोगों द्वारा अनेकों सवाल मीडिया चौपाल में उठाये गए।

मुख्यरूप से सवालों में –
1. भारतीय जनता पार्टी की सरकार (डबल इंजन) पश्चिम प्रदेश निर्माण में केंद्रीय मंत्री एवं आम जनता की बहुत लंबे समय से मांग के वावजूद देरी क्यों ?

2. लाखों संख्या में बेनतीजे मुकदमों में देरी क्यों ? अगर नया प्रदेश होगा तो जल्द सुनवाई होगी और सरकार के साथ साथ आम जनता को भी लाभ होगा।

3. खेल सुविधाओं के अभाव में भी पश्चिम प्रदेश के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया ? आखिर खिलाड़ियों को सुविधा देने में देरी क्यों एवं उन्हें नजरअंदाज क्यों किया जाता है।

4. किसानों के गन्ना एवं ब्याज का भुगतान में वर्षों से कोई उपाय नहीं खोजा गया।

5. सरकार की तरफ से सरकारी शिक्षा नीति में कमजोरी, प्रदेश और देश को बना रही है खोखला।

6. स्वास्थ्य की बात करे तो न स्वस्थ पानी, न स्वस्थ हवा और न ही ऊंच स्तर के सरकारी अस्पतालों का निर्माण हुआ जबकि लगातार खाद्य पदार्थो में लगातार मिलावट से बीमारी लगना एवं आम जनता महंगी स्वास्थ्य नीति से परेशान।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हरीश चंद भाटी, सांसद प्रतिनिधि, हापुड़ के पूर्व विधायक गजराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद नागर, राधा चरण भाटी, सत्यपाल यादव (केंद्रीय अध्यक्ष PPNM) यशपाल सिंह, नानक चंद शर्मा, देवेंद्र यादव, अजय प्रमुख, अमरजीत बिट्टी, विजय शर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष PPNM) महिपाल नागर, पूर्व सैनिक मनवीर सिंह (WO), कैप्टेन राजेश सिंह, इकबाल कुरैशी, BSP नेता जयंत सिंह, जितेंद्र सहरावत, विनोद पहलवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल मोर्चा), दिलशाद प्रमुख, आरएस दुहन (पूर्व कमिश्नर), गौरव यादव, ललित सिवाज, कल्पना यादव, सतीश गुलिया, उदयवीर सोरण, सोनल नागर, कु. रिजवाना खां एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर्नल सुधीर चौधरी एवं राधा चरण भाटी द्वारा किया गया। मुख्य आयोजनकर्ता तनवीर चौधरी एवं DSP अशोक राणा ने बड़े सुंदर एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया।

बागपत न्यूज : मिशन शक्ति के अवसर पर निकाली भव्य रैली, बड़ी संख्या में जुड़े युवा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बागपत न्यूज : मिशन शक्ति के अवसर पर निकाली भव्य रैली, बड़ी संख्या में जुड़े युवा

Chetna Manch |

बागपत न्यूज लाइव :  शक्ति पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर पर सबल नारी- प्रगति हमारी, मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन अभियान के चतुर्थ चरण के अंतर्गत शनिवार को राज्य मंत्री केपी मलिक व बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत से महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत से शुरू होकर रैली वंदना चौक से होते हुए दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर से कलेक्ट्रेट तक पहुंची। रैली में नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयं सेवक, स्कूल के छात्र छात्राएं, मंगल दल के युवा, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी के युवा बड़ी संख्या में जुड़े और रैली को सफल बनाया। रैली में आगे आगे भारत स्काउट एंड गाइड के मेजर नितिन कुमार के नेतृत्व में स्काउट बैंड रहा, जिसके पीछे बड़ी संख्या में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं और नेहरू युवा केन्द्र के युवा रहे।

बागपत न्यूज लाइव

साथ ही स्कूटी पर महिला पुलिसकर्मी और बाइक पर पुरुष पुलिसकर्मी भी रैली में जुटे। कलेक्ट्रेट लोकमंच पर रैली के प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान गाया और रैली का समापन हुआ।

शारदीय नवरात्र से पहले मातृ शक्ति को वंदन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह लखनऊ में मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ किया, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। प्रसारण में मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाना तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करने के लिए यह मिशन शक्ति अभियान वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है जिससे कि बेटियां, महिलाएं, आत्मनिर्भर बने सशक्त बने शक्तिशाली बने।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने मौजूद अधिकारीगणों के साथ मिलकर मिशन शक्ति चौथे चरण की सफलता की कार्ययोजना बनाई। उन्होंने कहा कि नारी शिक्षा, नारी सुरक्षा, नारी स्वालम्बन को बढ़ावा देना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी ने कहा सरकार द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिसमें 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 वूमेन हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 102 गर्भवती महिलाओ एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन, 101 अग्निशमन सेवा, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा और 1930 साइबर हेल्पलाइन आदि जरूरी नंबरों को जन सामान्य में होर्डिंग, स्टैंडिंग बैनर के माध्यम से भी प्रचारित किया जा रहा है जिससे कि जरूरतमंद इन नंबरों पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान पा सके।

बागपत न्यूज लाइव
बागपत न्यूज लाइव

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत वाद-संवाद के माध्यम से बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन व उनके हक एवं अधिकार के विषय में बताया जा रहा है और हमारे समाज में जब तक बेटा-बेटी में भेदभाव होता रहेगा तब तक समाज और देश आगे नहीं बढ़ेगा। इसलिये उ0प्र0 सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं एवं समाज को जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर जागरूक किया जा रहा है।

जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, समस्त अधिकारीगण, नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवाओं ने कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुना। वहीं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक सुषमा त्यागी को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा, जिला पंचायती राज अधिकारी अमित त्यागी, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद, जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव, नेहरू युवा केन्द्र से अमन कुमार आदि मौजूद रहे।

फ्री बिजली तथा फ्री पानी के बाद अब दिल्ली में मिलेगी फ्री पार्किंग

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फ्री बिजली तथा फ्री पानी के बाद अब दिल्ली में मिलेगी फ्री पार्किंग

Chetna Manch |

दिल्ली समाचार / नई दिल्ली। जब से देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, दिल्ली वालों की तो मौज आई हुई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों पर जमकर मेहरबानी बरसा रहे हैं। पहले जहां दिल्ली वालों को फ्री बिजली और पानी दिया जा रहा था, वहीं अब दिल्ली वालों को फ्री में पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। हालांकि फ्री पार्किंग के यह व्यवस्था दिल्ली के केवल दो ही इलाकों में मिल सकेगी।

दिल्ली समाचार

आपको बता दें कि दिल्ली के दो औद्योगिक क्षेत्र नरेला और बवाना में पार्किंग की समस्या को लेकर फैक्ट्री मालिकों ने उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की थी। फैट्री मालिकों का प्रतिनिधि मंडल चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल के नेतृत्व में मंत्री के पास समस्या लेकर पहुंचा था। इस दौरान DSIIDC और बवाना इंफ्रा के अधिकारियों के साथ चली बैठक हुई। जिसमें फैक्ट्री मालिकों ने अपनी समस्याएं रखीं।

उद्योग मंत्री से बातचीत के दौरान फैक्ट्री मालिकों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में टोल बैरियर की बाध्यता खत्म की जानी चाहिए। इससे क्षेत्र में जाम की स्थिति बनती है। मंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल ने इस बात पर भी चिंता जताई कि टोल लगने से ट्रांसपोर्टेशन में आने वाली लागत बढ़ रही है। वहीं बवाना इंफ्रा के अधिकारियों ने कहा कि टोल बैरियर केवल व्यावसायिक वाहनों के लिए है। स्कूटर, बाइक और निजी कार को कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि फैक्ट्री मालिकों ने औद्योगिक क्षेत्र में हर तरह के ट्रांसपोर्टेशन टैक्स से छूट दी जानी चाहिए।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उद्यमियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि राजधानी के बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्र में निजी एजेंसियों द्वारा वाहनों से लिया जा रहा पार्किंग और प्रवेश शुल्क अब नहीं देना होगा। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भरोसा दिया है कि बवाना में 15 अक्टूबर से पार्किंग चार्ज नहीं लगेगा।

कांग्रेस ने एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में घोषित किए प्रत्याशी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी, लेकिन अफगानिस्तान टीम ….

चेतना मंच |

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: विश्व कप के मैच अपने अगले मैच में खिताब की दावेदार इंग्लैंड की टीम कमजोर समझी जाने वाली अफगानिस्तान का सामना करेगी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक खेले अपने दो मैचों में इंग्लैंड को एक मैच में जीत और एक में हार मिली है। वहीं अफगानिस्तान को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: इंग्लैंड है जीत की दावेदार

इस मैच में मजबूत मानी जा रही इंग्लैंड की टीम जीत की दावेदार है। लेकिन खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है, जितनी की उससे अपेक्षा थी। पिछले मैच में बांग्लादेश को उसने हराया जरूर, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके।

उन्होंने ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के खिलाफ भी किया था। बांग्लादेश के खिलाफ तो इंग्लैंड ने फिर अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वो बिल्कुल बेअसर रहे थे। इंग्लैंड के डेविड मलान और जो रूट ने अपनी बल्लेबाजी से जरूर प्रभावित किया है, लेकिन बाकी बल्लेबाज अपने पूरे रंग में नजर नहीं आए हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।

इसी तरह गेंदबाज भी पहले मैच में कीवी टीम के सामने बेसर रहे और बुरी तरह मार खाई। हालांकि दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया। रीस टॉपली की वापसी के बाद टीम की गेंदबाजी मजबूत नजर आई है। इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान

क्या अफगानिस्तान करेगा उलटफेर?

अब तक टूर्नामेंट में अफगान टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है, वो अपने दोनों मैच गंवा चुके हैं। भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हारना तो फिर भी समझ में आता है। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने मैच आसानी से गंवा दिया। अच्छी शुरुआत के बावजूद उनकी पारी एक दम से ढह गई, वो उनके जज्बे के अनुरूप नहीं था।

फिर भी अफगानिस्तान को नजरअंदाज करना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है। खासकर एशिया से बाहर की टीमों के लिए। अफगानिस्तान की टीम कभी भी पलटवार कर, किसी भी बड़ी टीम को हैरान कर सकती है।

इसलिए इन टीमों को उससे सावधान रहना होगा। वर्ना अफगानिस्तान उनके नॉक आउट में पहुंचने का समीकरण बिगाड़ देगी। क्योंकि अच्छे प्रदर्शन को बेताब नजर आ रही अफगान टीम कोई भी उलटफेर कर सकती है, इस बात की पूरी सम्भावना है।

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

अफगानिस्तान की टीम:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

अगली खबर

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच: बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा, फिर टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

कांग्रेस ने एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में घोषित किए प्रत्याशी

Chetna Manch |

विधानसभा चुनाव 2023 : नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में नवबंर माह 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई तीनों राज्यों की पहली सूची में मध्य प्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 144 सीटों पर नामों की घोषणा की है। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में पुराने चेहरों पर दांव लगाया है। यहां देखें सूची ..

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। देखें सूची…

इसके अलावा तेलंगाना के लिए भी कांग्रेस की ओर से पहली सूची जारी की गई। इस सूची में 55 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई हैं। देखें सूची …

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 9 अक्टूबर को 5 राज्यों में मतदान के तारीख की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। राजस्थान में 25 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे। पांच राज्यों में 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

किसानों ने भूमाफिया सर्वोत्तम बिल्डर से मुक्त कराई ज़मीन, शुरू कर दिया धरना

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

किसानों ने भूमाफिया सर्वोत्तम बिल्डर से मुक्त कराई ज़मीन, शुरू कर दिया धरना

Chetna Manch |

Greater Noida News :ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की दादरी तहसील में भूमाफिया सर्वोत्तम बिल्डर का अवैध धंधा लगातार जारी है। इस अवैध धंधे को रोकने के लिए किसानों ने एक बार फिर जोरदार हुंकार भरी है। किसानों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर बील अकबरपुर व उसके आसपास के गांवों में अनोखा अभियान चलाया। सर्वोत्तम बिल्डर द्वारा जिन किसानों के खेतों पर गड्ढ़े खोदकर कब्जा लिया जा रहा था, उस कब्जे को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों ने बिल्डर से वापस छीन लिया है। साथ ही बिल्डर के दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है।

Greater Noida News

क्या कहा किसान नेताओं ने ?

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि अंसल बिल्डर (उत्तम स्टील्स) एवं सर्वोत्तम बिल्डर द्वारा किसानों के साथ की गई वादाखिलाफी और धोखाधड़ी के प्रतिरोध में 1 अक्टूबर 2023 को ग्रेटर नोएडा के बील अकबरपुर गांव में हुई किसान पंचायत और 9 अक्टूबर को हुए जिला कलेक्ट्रेट के घेराव कार्यक्रम के बाद भी शासन प्रशासन ने किसानों को एक समान नीति एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ दिए जाने की मांग के बारे में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने बताया कि भूमाफिया सर्वोत्तम ​ बिल्डर द्वारा भी आए दिन षड्यंत्र के तहत अलग अलग स्थानों पर बाउंसरों को साथ लेकर किसानों के खेतों पर गड्ढ़े कराकर कब्जे किए जाने की साजिशें रची जा रही थीं।

Greater Noida News

सुनील फौजी ने बताया किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को भोगपुर गांव में बुलाई गई सभी संगठनों की मीटिंग में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार जिन किसानों के खेतों पर जबरन गड्ढ़े किए गए थे उन्हें भरवाकर वापस किसानों का कब्जा किए जाने और बिल्डर के खिलाफ तत्काल आंदोलन शुरु किए जाने की रणनीति बनाई गई थी।

सुनील फौजी ने आगे बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के तहत किसानों ने खेतों पर पुनः अपना कब्जा कर लिया और बिल्डर के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में रविवार से सर्वोत्तम बिल्डर के कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया गया है।

Greater Noida News

लंबा चलेगा धरना

किसान नेता सुनील फौजी ने चेतना मंच को बताया​ कि रामगढ़ गांव में बिल्डर के कार्यालय के बाहर किसान पंचायत करके अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की सारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है। इस धरने का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा है। यहां यह बताना आवश्यक है कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय सभी किसान संगठनों ने मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा का गठन किया हुआ है। इसी किसान मोर्चा के नेतृत्व सर्वोत्तम बिल्डर के विरुद्ध यह धरना शुरू किया गया है।

अखंड ज्योति ले जा रहे भक्तों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक भक्त की मौत, 6 घायल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अखंड ज्योति ले जा रहे भक्तों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक भक्त की मौत, 6 घायल

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में सड़कों पर ओवर स्‍पीड से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और इन हादसों से कितने लोगों की जान जा चुकी है और कितने ही लोग घायल हो चुके हैं। सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर देखने को मिला है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक भक्त की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। माता की अखंड ज्योति लेकर जा रहे भक्तों को एक रोड़वेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना बादलपुर क्षेत्र में माता कालका जी से ज्योति लेकर सिकन्द्राबाद जा रहे माता के भक्त ग्राम बिश्नौली गेट के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार यह भक्त जब ग्राम बिश्नौली गेट के पास पहुंचे तो एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सात भक्त घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ जमा होते देख बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर 20 वर्षीय आकाश नामक भक्त को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम ​के लिए भिजवा दिया है।

20 साल का था आकाश

हादसे में मरने वाला युवक देवी माँ का भक्त था और कालका माता मंदिर से मां ज्योति लेकर अपने गांव लौट रहा था। मृतक आकाश की पहचान आकाश निवासी ग्राम जुनेदपुर थाना सिकन्द्राबाद के रुप में हुई है। उसके अन्‍य साथियों को इस दुर्घटना में मामूली चोट लगी थी।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सावधान : नोएडा में लागू हो गई है धारा 144, किया उल्लंघन तो जाना पड़ेगा जेल

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्थाएं बनाए रखने तथा इस दौरान होने वाली विभिन्न परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 17 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

नोएडा न्यूज लाइव

कौन से पड़ेंगे त्योहार

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था हृदेश कठेरिया ने बताया कि 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। वहीं महाराजा अग्रसेन की जयंती भी है। 23 अक्टूबर को महानवमी तथा 24 अक्टूबर को दशहरा, 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती का पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर में समय समय पर शासन और विभिन्न आयोग व परिषदों द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए नोएडा में धारा 144 लागू की गई है।

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हृदेश कठेरिया ने बताया कि इन तमाम इवेंट के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था को भंग किये जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। समय- समय पर शासन, विभिन्न आयोग, परिषदों आदि के द्वारा विभिन्न परीक्षाएं एवं धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रम भी आयोजित कराये जाते हैं। जिसके संबंध में नियत तिथि से कुछ समय पूर्व ही अवगत कराया जाता है, जिन्हे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भी उचित उपाय किया जाना आवश्यक है। वर्तमान में विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं, भारतीय किसान संगठनों एवं विभिन्न प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन आदि से शांति भंग हो सकती है। उक्त समस्त कारणों से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से धारा 144 लागू की गई है।

इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी

कोई भी व्यक्ति उपर्युक्त अनुमति प्राप्त किए बिना न तो पांच व उससे अधिक व्यक्तियों का जुलूस निकालेगा और न ही एक ही स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्ति जमा होंगे। सरकारी दफ्तरों व उनके आसपास ड्रोन से शूटिंग करना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा से शूटिंग व फोटोग्राफी नहीं की जाएगी।

किसी धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल व जुलूस तथा अन्य आयोजनों में लाउडस्पीकर की ध्वनि मानक से अधिक नहीं होगी। सार्वजनिक स्थानों, मार्गों पर नमाज, पूजा अर्चना, जुलूस या अन्य प्रकार के धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। विवादित स्थलों पर पूजा, नमाज आदि नहीं की जाएगी तथा कोई व्यक्ति एक दूसरे के धर्म ग्रंथों का अपमान नहीं करेगा। साथ ही किसी प्रकार के धार्मिक झंडे, बैनर व पोस्टर धार्मिक स्थानों व दीवारों पर नहीं लगाए जाएंगे।

इतना ही नहीं कोई भी लाठी डंडा, तेज धार वाला चाकू, तलवार, बरछी, गुप्ती, फरसा, संगीन, त्रिशुल अथवा कटार समेत किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलना भी प्रतिबंधित होता है। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति व संस्था के विरुद्ध धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाती है। आदेश तुरंत प्रभार से लागू होंगे।

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में कुत्ते काटने के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी, नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव : उत्तर प्रदेश के नोएडा में आवारा और पालतु कुत्तों के काटने के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पालतु कुत्तों के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा पॉलिसी लागू किए जाने के बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा है। नोएडा में रहने वाले डॉग लवर खुलेआम अपने कुत्तों को सड़क पर भ्रमण करा रहे हैं। इस दौरान न तो पट्टा और न ही कुत्तों के मुहं पर मास्क होता है। नतीजतन कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

नोएडा न्यूज लाइव

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा में डॉग पॉलिसी को लागू किया गया है। लेकिन इसमें कोई सफलता मिलती नहीं दिख रही है। लोग भले ही अपने पालतु कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करा रहे हो, किंतु वे प्राधिकरण के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में कुत्ते के काटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

नोएडा में पिछले दिनों में दो डॉग बाइट की घटनाएं सामने आई हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राधा स्काई गार्डन सोसायटी के पार्क में खेल रहे आठ साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। आवारा कुत्तों को लोग फीडिंग करा देते हैं। वे इधर-उधर भटकते रहते हैं। बच्चों को देखते ही ये आवारा कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं। पार्क में खेल रहे बच्चे के साथ भी इसी प्रकार की घटना घटी। बच्चे की कमर पर कुत्ते ने काटा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुला लिया। सेक्टर 34ए में पिटबुल अटैक का मामला आया है। पिटबुल ने एक अन्य पालतू कुत्ते को काटकर जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से घायल डॉगी को स्थानीय क्लिनिक में ले जाया गया। वहां उसे 10 टांके लगाने पड़े। पिटबुल पर विशेष रूप से सतर्कता बरतने के आदेश के बाद भी इस प्रकार की घटना पर लोग सवाल करने लगे हैं।

लगातार बढ़े हैं केस

अगस्त 2023 में करीब 9 हजार से ज्यादा लोगों को कुत्ते की काटने की घटना घटी है। 12 हजार से ज्यादा लोगों को ऐंटी रैबीज इंजेक्शन जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया है। जिले में हर रोज 100 से 150 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाई जा रही है।

यह स्थिति तब है जब नोएडा प्राधिकरण की ओर से डॉग पॉलिसी लागू की गई है। पेट्स को पालने वालों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इस प्रकार की स्थिति ने नोएडा प्राधिकरण के स्तर पर नियमों को लागू किए जाने को लेकर संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा कर दिया है। इस प्रकार की स्थिति को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

नोएडा के सांसद से मिला सेक्टर 78 के लोगों का प्रतिनिधि मंडल, सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के सांसद से मिला सेक्टर 78 के लोगों का प्रतिनिधि मंडल, सौंपा ज्ञापन

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 78 के लोगों के एक प्रति​निधि मंडल ने नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के प्रतिनिधि मंडल डॉ. महेश शर्मा से मिला और सेक्टर की एओए के चुनाव से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

नोएडा न्यूज लाइव

शनिवार की देर रात महागुण मॉडर्न, सेक्टर 78 से लगभग 50 लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल गौतमबुद्धनगर के सांसद माननीय डॉ. महेश शर्मा से मिला एवं महागुण मॉडर्न सोसाइटी में AOA के चुनाव में पिछले 5 वर्षों से हो रही अराजकता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही निवासियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की भी जानकारी दी।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने हाईकोर्ट एवं डिप्टी रजिस्ट्रार के दिए आदेशानुसार AOA के सभी 10 पदों पर डिप्टी रजिस्ट्रार के देख रेख में चुनाव करवाए जाने की मांग सांसद से की और चुनाव से संबंधित ज्ञापन सांसद डॉ. महेश शर्मा को सौंपा।

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना एवं सोसाइटी में पुनः लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बुजुर्ग शामिल थे।

बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव : उत्तर प्रदेश के नोएडा के गेझा तिलपता गांव में फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये के मुआवजा बांटने के 11 मामलों में थाना फेज-1 में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों सहित कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुआवजा वितरण मामले में एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद न केवल नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

नोएडा न्यूज लाइव

नोएडा कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंद्र ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के विधि अधिकारी सुशील भाटी ने इस मामले में थाना फेज-वन में दिलीप सिंह, भुल्लर, गोपी, विद्यावती, सोहनलाल, रामरिक, महेंद्र राम, हंसराज, राम रतन, हो राम और प्राधिकरण के कई अधिकारियों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2015-16 में बांटे गए मुआवजे में प्राधिकरण के अधिकारियों ने मिलीभगत करके 11 मामलों में भूमि मालिकों को गलत तरीके से मुआवजे का लाभ दिया। उन्होंने बताया कि दर्ज किये गए मामले में प्राधिकरण के विधि विभाग के कई अधिकारी भी नामजद किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारियों पर धोखाधड़ी सहित भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा भी लगाई गई है। चंद्र ने बताया कि इस मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष, मेरठ के आयुक्त और अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि एसआईटी के अधिकारियों ने तीन दिन तक फाइल खंगालीं। पूरा मामला झूठे तथ्यों के आधार पर मुआवजे के वितरण का है जिसमें बिना जांच के फाइल आगे बढ़ती रही और मुआवजा बंटता रहा। सभी मामलों में भूमि मालिकों ने प्राधिकरण में झूठी अपील संख्या और अन्य तथ्य प्रस्तुत करते हुए मुआवजे की मांग की।

ग्रेटर नोएडा के घरों में गंगा जल की जगह भेजा जा रहा बेहद ही गंदा पानी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा के घरों में गंगा जल की जगह भेजा जा रहा बेहद ही गंदा पानी

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लाइव। ग्रेटर नोएडा शहर में रहने वाले लोगों को इन दिनों एक खास समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा जिस पानी को गंगा जल कहकर घरों में सप्लाई किया जा रहा है, वह इतना दुषित है कि पीना तो क्या उसे बर्तन साफ करने और कपड़े धाने में भी प्रयोग नहीं किया जा सकता है। ग्रेटर नोएडा की आवासीय परिसरों में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा लाइव

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 नवंबर 2022 को 85 क्यूसेक 1600 करोड़ रुपये में तैयार जैतपुर गंगा जल परियोजना का उद्घाटन किया था। उस दौरान जैतपुर स्थित मास्टर रिजर्व वायर से तीन रिजर्व वायर तक गंगाजल पहुंचा था। कुछ ही सेक्टरों में पानी की आपूर्ति की गई थी, लेकिन बाद में पूरे ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में आपूर्ति की जानी थी।

प्राधिकरण ने बाद में 39 सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति शुरू की। इस बीच औद्योगिक मंत्री और औद्योगिक प्रमुख सचिव व प्राधिकरण के चेयरमैन ने भी गंगाजल आम लोगों तक पहुंचने के लिए निर्देश दिए थे। ग्रेनो निवासी आलोक सिंह का कहना है कि लोगों का कहना है कि पाइपलाइन में जिस गुणवत्ता की पाइप लगाई जानी थी, नहीं लगाई गई। इसके कारण पानी का प्रेशर पाइप नहीं झेल पाता है। इससे लीकेज की समस्या आ रही है। अब आईआईटी टीम दिल्ली की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही कोई रास्ता निकला जा सकेगा।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देविका गोल्ड होम्स और निराला ग्रीनशायर सोसायटी के निवासी त्योहार के समय जगह-जगह गंदगी से परेशान हैं। देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। वहीं निराला ग्रीनशायर में कूड़ा निस्तारण केंद्र सही जगह न बनाने से परेशानी है।

देविका गोल्ड होम्स के निवासियों ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण सफाई कर्मचारी पिछले दस दिन से सोसाइटी में कूड़ा नहीं उठा रहे। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी बिल्डर सुनने को तैयार नहीं है। निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस कार्यालय में भी कूड़ा डाला पर उन पर कुछ असर नहीं हुआ। अब नवरात्र शुरु हो रहे हैं। ऐसे में गंदगी के बीच धार्मिक आयोजन करना मुश्किल हो रहा है।

निवासियों ने तत्काल समस्या का समाधान कराने की मांग की है। वहीं निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में निवासियों ने बताया कि पहले बिल्डर टावर जी-7 के नीचे कूड़ा डालता था। तब उस टावर के निवासी परेशान थे। उनके विरोध के बाद बिल्डर ने जी-8 के नीचे कूड़ा डालना शुरू कर दिया। अब यहां बदबू फैल रही है। सोशल मीडिया पर मुद्दा उठाकर प्राधिकरण और सरकार से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

आज का समाचार 15 अक्टूबर 2023 : ​नोएडा, ग्रेटर नोएडा की 300 सोसायटियों को नोटिस, रामलीला मेले का आगाज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में मां दुर्गा के स्वागत के लिए सजे मंदिर, आज घरों में विराजेंगी माता रानी

Chetna Manch |

Noida News :  रविवार, 15 अक्टूबर यानि आज से मां दुर्गा के स्वागत के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद के तमाम मंदिर पूरी तरह से सज गए हैं। मां दुर्गा के स्वागत के लिए घरों पर भी तैयारी की जा रही है। आज शुभ मुहूर्त में घट स्थापना किए जाने के साथ ही माता रानी घरों में विराजमान होंगी।

Noida News in hindi

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने माता के दर्शन के लिए मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जहां विशेष ध्यान रखा है, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं की भीड़ से उत्पन्न होने वाली जाम की स्थिति से निपटने की तैयारी भी की है। उधर, मंदिरों में सुबह और शाम को माता के भजन और कीर्तन की व्यवस्था की गई है।

आपको बता दें कि शारदीय नवरात्र में नौ दिन सुबह हवन से लेकर शाम के कीर्तन तक का इंतजाम मंदिरों में किया गया है। इसके अलावा शहर के मुख्य बाजार भी सज गए हैं। शनिवार की यहां देर रात तक बाजारों में भीड़ देखने को मिली। नारियल, माता की चुनरी, श्रृंगार के सामान समेत लोगों ने नवरात्रि व्रत से संबंधित सामान की जमकर खरीदारी की।

रविवार की सुबह से ही सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-44 स्थित शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर-20 स्थित हनुमान मंदिर और सेक्टर-100 स्थित वोडा महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में कलश स्थापना और पूजा-अर्चना शुरू होगी।

जगह-जगह देवी पंडाल सजे

नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में जगह-जगह देव पंडाल सज गए हैं। सेंट्रल नोएडा पूजा कमेटी अयोध्या राम मंदिर थीम पर पंडाल बना रही है। पंडाल में सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। इसके साथ ही नोएडा के सेक्टर-26, सेक्टर-62 और सेक्टर-34 सहित अन्य सेक्टरों में भी देवी पंडाल सजाए गए हैं।

आज का समाचार 15 अक्टूबर 2023 : ​नोएडा, ग्रेटर नोएडा की 300 सोसायटियों को नोटिस, रामलीला मेले का आगाज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

समाचार 15 अक्टूबर 2023 : ​नोएडा, ग्रेटर नोएडा की 300 सोसायटियों को नोटिस, रामलीला मेले का आगाज

Chetna Manch | Updated :

Samachar : नमस्कार, चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को प्यारभरी गुड़ मॉर्निंग। आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहे और मस्त रहे। चेतना मंच की इस खास पेशकश में हम आज की नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ताजा खबरों से अवगत कराएंगे। इन चुनिंदा 10 खबरों में हम आपको बताएंगे कि आज आपके लिए कौन सी खबर काम की रहने वाली है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा की राजनीतिक, सामाजिक और अपराधिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खबरों पर भी हम यहां नजर डालेंगे।

Samachar – 10 बड़ी खबरें

1. नोएडा न्यूज लाइव : नोएडा में 17 दिनों के लिए धारा 144 लागू

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्थाएं बनाए रखने तथा इस दौरान होने वाली विभिन्न परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 17 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। पूरी खबर पढ़े

2. वर्ल्‍ड कप में भारत ने फि‍र रचा इतिहास, पूरे देश में मना जश्‍न

भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला गया मैच जबरदस्‍त उत्‍साह से ओतप्रोत था। खिलाड़ी ही नहीं दर्शकों का जोश देखते बन रहा था। लग रहा है जैसे हर गेंद को मैदान के बाहर बैठे ये दर्शक ही खेल रहे हों। आखिर भारत पाक का मैच होता ही इतना जुनूनी है। अभी तक भारत ने यहां हुए सभी आठ मैच 8–0 से जीता है। पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 191 पर ऑल आउट कर दिया। और श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने अपना पराक्रम दिखाकर भारत को विजय दिला दी। पूरी खबर पढ़े

3. किसानों को जल्द मिलेगा फसलों का मुआवजा

ग्रेटर नोएडा स्थित जीरो पॉइंट पर किसानों द्वारा तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। शनिवार को धरना स्थल से भारतीय किसान यूनियन के 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों से किसान मुद्दों को लेकर मैराथन बैठक की गई। बैठक के दौरान किसानों ने अधिकारियों के सामने यमुना एवं हिंडन नदी की बाढ़ से प्रभावित किसानों को फसलों का मुआवजा तथा जेवर एयरपोर्ट के विस्थापन से प्रभावित किसानों को प्रतिकर देने में हो रही अनियमितताएं आदि मांगें प्रमुख रूप से उठाई गईं। जिस पर एसडीएम द्वारा सहमति जताई गई। आज धरने की अध्यक्षता महेश ने किया एवं संचालन पवन नागर ढाक वाला ने की। पूरी खबर पढ़े

4. हजार करोड़ से भी बड़ा है नोएडा प्राधिकरण का मुआवजा घोटाला

वर्ष 1981-82 से पहले शुरू हुए मुआवजा घोटाले की जांच प्रगति पर है। इस बीच नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों ने एक बड़ा दावा किया है। दावा यह है कि यदि इस मुआवजे घोटाले की ठीक से जांच की गई तो यह घोटाला 1 हजार करोड़ से भी अधिक का है। नोएडा प्राधिकरण के इस घोटाले की जांच स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम SIT कर रही है।

इन दिनों नोएडा प्राधिकरण पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस चर्चा का कारण नोएडा प्राधिकरण में हुआ मुआवजा घोटाला है। प्रारंभ में यह घोटाला मात्र 7 करोड़ 26 लाख रूपये का बताया जा रहा था। अब पता चला है कि नोएडा प्राधिकरण का मुआवजा घोटाला हजार करोड़ से भी अधिक का है। जो SIT इस घोटाले की जांच कर रही है। उसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश राजस्व बोर्ड के चेयरमैन हेमंत राव कर रहे हैं। हेमंत राव को ईमानदार अफसर माना जाता है। पूरी खबर पढ़े

5. रोजाना चेकिंग के बाद ही संचालित होंगे नोएडा के रामलीला मेले में लगे झूले

नोएडा के स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे रामलीला मेले को लेकर आयोजकों को प्रशासन के कड़े नियमों ने पसीने दिला दिए हैं। मेले में लगने वाले झूलों का संचालन तब तक नहीं होगा, जबकि तक उनकी रोजाना चेकिंग और टेस्टिंग ना कर ली जाए। झूलों की रोजाना कई बार चेकिंग होगी।

आपको बता दें कि यूपी में पिछले दिनों आयोजित हुए मेलों में लगे झूले टूटने के कई हादसे हो चुके हैं। यही नहीं नोएडा के सेक्टर 45 में लगे सोम बाजार में भी करीब पंद्रह दिन पहले एक झूला टूट गया था, जिसमें एक वृद्धा की मौत हो गई थी। हादसों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को सख्त हिरायत दी है। सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाले झूलों को ही संचालन की अनुमति दी गई है। पूरी खबर पढ़े

6. नोएडा, ग्रेटर नोएडा की 300 सोसायटियों को CFO का नोटिस

दि आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटियों में रहते हैं तो आपको जरा संभल कर रहना होगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सैकड़ों सोसायटियों में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं है। यदि जाने अंजाने में आग की घटना घटित हो जाती है तो फायर सर्विस के आने तक आपको खुद ही जुझना पड़ सकता है। हाईराइज सोसायटियों में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा में लापरवाही बरने पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 300 सोसायटियों को फायर विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है। पूरी खबर पढ़े

7. नोएडा में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य समारोह ‘कल्चर कनेक्ट्स’

चारु कैसल फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य महोत्सव कल्चर कनेक्ट्स का आयोजन 18 अक्टूबर से किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग के सहयोग से इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

समारोह के मुख्य आयोजक कपूर वीर भान ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन में भारत समेत 10 देश जिनमें पोलैंड, रोमानिया, बुल्गारिया, थाईलैंड, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, उज़्बेकिस्तान , किगिजस्तान, श्रीलंका से लोक नृतक समूह अपने अपने देशों व राज्यों के पारंपरिक लोकनृत्य, विभिन्न वेशभूषाओं, गहनों से सुसज्जित होकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस लोकनृत्य महोत्सव का आयोजन 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक नोएडा के सेक्टर-44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज में किया जाएगा। पूरी खबर पढ़े

8. दिवाली से पहले नोएडा में पटाखों पर आफत, छापा मारकर जब्त किए पटाखे

दिल्ली एनसीआर में दीपावली पर पटाखों के प्रयोग पर लगे प्रतिबंध के बावजूद लोग चोरी छुपे पटाखा बेचने के लिए पटाखे एकत्रित कर रहे हैं। थाना दादरी पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक सूचना के आधार पर दादरी के मोहल्ला ठाकुरान स्थित गोदाम से श्याम कुमार पुत्र प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया गया। गोदाम से विभिन्न प्रकार के पटाखों से भरे 43 कार्टून बरामद हुए। पूछताछ में श्याम कुमार ने बताया कि वह प्रदीप कुमार गुप्ता के यहां नौकरी करता है और यह माल उन्हीं का है। श्याम कुमार ने बताया कि प्रदीप गुप्ता के गोदाम में बड़ी संख्या में पटाखे रखे हुए हैं। पूरी खबर पढ़े

9. RapidX Rail : महिलाओं के हाथ में होगी रैपिड एक्स ट्रेन की कमांड

उत्तर प्रदेश के मेरठ और दिल्ली के हजरत निमाजुद्दीन के बीच जल्द शुरू होने वाली रैपिड एक्स ट्रेन की कंमांड महिलाओं के हाथ में होगी। करीब 160 महिला ट्रेन संचालन से लेकर कंट्रोल पैनल तक में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका होगी।

आपको बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का इसी माह शुभारंभ हो सकता है और रैपिड एक्स ट्रेन ट्रैक पर दौड़ सकती है। संभावना जताई जा रही है कि मेरठ दिल्ली के इस खंड का आगामी 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया जा सकता है। रैपिड एक्स ट्रेन का संचालन शुरू होने से हाई स्पीड ट्रेन में सफर करने वाले लोगोें का सपना पूरा हो जाएगा। पूरी खबर पढ़े

10. ग्रेटर नोएडा में विजय महोत्सव 2023 मेले का आगाज

ग्रेटर नोएडा में श्री रामलीला कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय महोत्सव 2023 का धूमधाम से आयोजन किया जाएगा। मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित साइट फॉर सेंट्रल पार्क में किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 30 से अधिक स्कूल में अकादमी के बच्चे संगीत नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से इत्र का छिड़काव किया जाएगा। मेले में संस्कृत कार्यों के साथ-साथ खाने के भी स्टाल लगाए जाएंगे। पूरी खबर पढ़े

चलते चलते

Rashifal 15 October 2023- इन 4 राशियों के लिए आज का दिन होगा मुश्किल भरा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Rashifal 15 October 2023- इन 4 राशियों के लिए आज का दिन होगा मुश्किल भरा

Supriya Srivastava |

15 October 2023-(रविवार) (राशिफल 15 अक्टूबर 2023) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। वाणी में मधुरता बनाए रखने का प्रयास करें। नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन अच्छा व्यतीत होगा। सीनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। घर में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा। नए प्रेम संबंधों के बनने की प्रबल संभावना है। विद्यार्थियों के लिए दिन थोड़ा कठिन साबित हो सकता है।

वृषभ राशि (Taurus)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। व्यापार वर्ग से जुड़े जातकों के लिए नई शुरुआत हो सकती है, जो आने वाले समय में कामयाबी के नए मार्ग खोलेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। खर्चे में अधिकता आ सकती हैं। जीवन साथी के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। रिश्ते में मजबूती आएगी। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आज का दिन अनुकूल है।

मिथुन राशि (Gemini)-

दिन अच्छा व्यतीत होगा। नौकरी की तलाश में लगे जातकों के लिए आज कोई खुशखबरी मिल सकती है। माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। खर्चों में अधिकता आने से मन थोड़ा विचलित हो सकता है। जीवन साथी के साथ थोड़ी खटपट हो सकती है। धैर्य शीलता बनाए रखने का प्रयास करें।

कर्क राशि (Cancer)-

दिन सुखद रहेगा। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे।

सिंह राशि (Leo)-

आज आप तनावग्रस्त और झुंझलाहट महसूस कर सकते हैं। काम में अधिकता की वजह से मन थोड़ा थका हुआ था रहेगा। जमीन संबंधित मामलों में खर्च अधिक होगा। जीवन साथी के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है। व्यवसायियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। शाम के समय किसी धार्मिक स्थल पर भ्रमण के लिए जा सकते हैं।

कन्या राशि (Virgo)-

आज का दिन शुभ साबित होगा। विवाह योग्य जातकों का रिश्ता आज कहीं जुड़ सकता है। घरेलू कामों में व्यस्तता बढ़ेगी। जीवन साथी के साथ संबंधों में सुधार होगा दिन खुशनुमा व्यतीत होगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अनुकूल है।

Rashifal 15 October 2023-

तुला राशि (Libra)-

दिन सामान्य रहेगा। प्रेमी जोड़ों के लिए आज का दिन शुभ है। वाहन खरीदने के लिए आज का दिन शुभ है। परिवार और बच्चों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। पारिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन थोड़ा कठिन साबित हो सकता है। जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकता है। किसी करीबी व्यक्ति से धोखा मिलने की संभावना है, अतः सावधान रहें।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है। नौकरी पेशा जातकों के लिए भी दिन थोड़ा कठिन साबित हो सकता है। कोई भी कार्य करने से पहले भली-भांति सोच विचार कर ले। शैक्षिक कार्यों से जुड़े जातकों को आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है।।

मकर राशि (Capricorn)-

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखद रहेगा। किसी नए परंतु बेहद खास मित्र से मुलाकात हो सकती है। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, अन्यथा बना हुआ काम भी बिगड़ सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius)-

आज का दिन शुभ है। पार्टनर के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। बिगड़े हुए रिश्तो में आज सुधार होने की संभावना है। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। कोई बड़ा सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। नौकरी पेशा जातकों के लिए भी आज का दिन शुभ है।

मीन राशि (Pisces)-

आज का दिन शुभ है। मन प्रसन्नचित रहेगा। धन लाभ के योग बन रहे हैं। वाणी में मधुरता बनाए रखने का प्रयास करें। कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। शादीशुदा जातकों के लिए आज का दिन अच्छा व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।

वर्ल्‍ड कप में भारत ने फि‍र रचा इतिहास, पूरे देश में मना जश्‍न

चेतना मंच |

Ind vs Pak World Cup 2023:  आज भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला गया मैच जबरदस्‍त उत्‍साह से ओतप्रोत था। खिलाड़ी ही नहीं दर्शकों का जोश देखते बन रहा था। लग रहा है जैसे हर गेंद को मैदान के बाहर बैठे ये दर्शक ही खेल रहे हों। आखिर भारत पाक का मैच होता ही इतना जुनूनी है। अभी तक भारत ने यहां हुए सभी आठ मैच 8–0 से जीता है। पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 191 पर ऑल आउट कर दिया। और श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने अपना पराक्रम दिखाकर भारत को विजय दिला दी।

मैच के प्रारंभ में रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर रन चेज से शुरुआत की। शाहीन ने अपने दूसरे ओवर में शुभमन गिल को बैकवर्ड पॉइंट पर शादाब के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली 10वें ओवर में कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा धुंआधार खेली गई अपनी पारी में 86 रन बनाकर शाहीन की बॉल पर कैच आउट हुए। ये उनके करियर की 53वीं हाफ सेंचुरी रही। इस मैच में सिराज, बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

विराट कोहली रन आउट होने से बचे थे बाल-बाल

9वें ओवर में विराट कोहली रन आउट होने से बाल-बाल बचे, लेकिन 10वें ओवर में कैच आउट हो गए। ओवर की तीसरी बॉल हारिस रऊफ ने फुल टॉस फेंकी, रोहित ने पंच किया, लेकिन बॉल मिड-ऑन फील्डर के हाथ में चली गई। रोहित रन दौड़ने के लिए आधी पिच तक आ गए, लेकिन कोहली क्रीज में ही रहे। रोहित को अपनी ओर आते देख कोहली ने भी रन लेना शुरू किया, इतने में फील्डर शाहीन अफरीदी ने स्ट्राइकर एंड पर थ्रो फेंक दिया। कोहली ने डाइव लगाई, लेकिन अफरीदी का थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा। अगर थ्रो लगता तो विराट को पवेलियन लौटना पड़ता।विराट इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में कैच आउट हो गए। उन्हें हसन अली ने पवेलियन भेजा।

36 रन बनाने में 8 विकेट गंवाए

पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने फिफ्टी लगाई। यह वनडे में इंडिया के खिलाफ उनकी पहली फिफ्टी थी। मो. रिजवान 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 36 रन के भीतर पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज आउट हो गए।

पेसर्स और स्पिनर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फंसाया

155 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 2 विकेट गिरे थे। मोहम्मद सिराज ने यहां बाबर आजम को बोल्ड किया। बाबर के पवेलियन जाने के बाद तो जैसे विकेट की झड़ी ही लग गई। 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद के विकेट लिए। उनके बाद जसप्रीत बुमराह ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान और 36वें ओवर में शादाब खान को बोल्ड किया। हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद नवाज को कैच आउट कराया। उनके बाद रवींद्र जडेजा ने हसन अली और हारिस रऊफ को आउट किया। पाकिस्तान 191 रन बनाकर ऑलआउट हुआ और इस तरह 36 रन बनाने में टीम ने 8 विकेट गंवा दिए।

जडेजा के 100 विकेट पूरे

रवींद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लिए, उन्होंने हसन अली और हारिस रऊफ को पवेलियन भेजा। इसी के साथ भारत में उनके 100 वनडे विकेट पूरे हो चुके हैं। वह ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी ही बने। 126 विकेट के साथ लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम भारत में सबसे ज्यादा सफलताएं हैं।

हार्दिक ने इमाम का विकेट लेने से पहले कुछ खास किया

दूसरी ओर आज 13वें ओवर की दूसरी बॉल हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच फेंकी, इस पर इमाम-उल-हक ने चौका लगा दिया। अगली बॉल से पहले उन्होंने गेंद हाथ में ली और कुछ बोलते नजर आए। तीसरी बॉल उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी और इमाम कॉट बिहाइंड हो गए। विकेट लेने के बाद हार्दिक ने इमाम को बाहर जाने का इशारा किया।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Ind vs Pak World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया कमाल

Anzar Hashmi |

Ind vs Pak World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे मुकाबला खेला गया। मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। वहीं पकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाया था। जवाब में भारत की टीम ने आसनी से 192  रन का टारगेट 30.3 ओवर्स में बना लिया। के एल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

मुकाबले में भारत के गेंदबाज कमाल करने में कामयाब रहे। वहीं रोहित शर्मा ने भी शानदार कप्तनी पारी खेला। भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं श्रेस अय्यर ने 53 रन की नाबाद पारी खेली।

पाकिस्तान के बल्लबाजों का नहीं चला जादू

भारत के खिलाफ (World Cup 2023) हुए मुकाबले मे पाकिस्तान के बल्लेबाज सफल नही हो सके। लगातार विकेट गिरने की वजह से बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं पाए। पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नही खेल पाई। वहीं 42.5 ओवर 191 रन बनाकर आल आउट हो गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ रिजवान ने 49 रन बनाया था। ओपनिंग करने उतरे इमाम उल हक ने 36 रन बनाया था।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने किया कमाल

भारतीय टीम के गेंदबाजों (Ind Vs Pak 2023) ने शानदार खेला दिखाया। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के लगातार विकेट लेते रहे। भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न 2 विकेट लिया था। इसके अलावा जडेजा ने 2 विकेट लिया। वहीं सिराज ने भी पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल दिखाते हुए 86 रन की पारी खेली। उन्होंने लगातार आक्रामक रुप में बल्लेबाजी कर रहे थे। वही शहीन शाह अफरीदी ने उनका विकेट लिया था। भारत के ओपनर शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ​​​​​​श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

खुशखबरी: प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा फसलों का मुआवजा, किसानों के साथ बैठक कर एसडीएम ने जताई सहमति

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित जीरो पॉइंट पर किसानों द्वारा तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। शनिवार को धरना स्थल से भारतीय किसान यूनियन के  31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों से किसान मुद्दों को लेकर मैराथन बैठक की गई। बैठक के दौरान किसानों ने अधिकारियों के सामने यमुना एवं हिंडन नदी की बाढ़ से प्रभावित किसानों को फसलों का मुआवजा तथा जेवर एयरपोर्ट के विस्थापन से प्रभावित किसानों को प्रतिकर देने में हो रही अनियमितताएं आदि मांगें प्रमुख रूप से उठाई गईं। जिस पर एसडीएम द्वारा सहमति जताई गई। आज धरने की अध्यक्षता महेश ने किया एवं संचालन पवन नागर ढाक वाला ने की।

दोबारा सर्वे होने के बाद किसानों को मिलेगा फसल का मुआवजा

सुनील प्रधान ने बताया कि बाढ़ प्रभावित मुद्दे पर एसडीएम सदर का रिपोर्ट कार्ड बिल्कुल भी संतोष जनक नहीं रहा। इसके बारे में एसडीएम सदर ने अतिशीघ्र दोबारा सर्वे कराके किसानों को फसल का मुआवजा देने की बात कही। जेवर एयरपोर्ट के विस्थापित किसानों को प्रतिकर देने में हो रहीं  अनियमितताओं पर एडीएमएलए बलराम सिंह ने कहा कि कल से ही उपरोक्त अनियमितताओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता दोपहर 2 बजे से होगी। भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है। वार्ता में प्रशासन की ओर से बलराम सिंह एडीएमएलए, अभय कुमार सिंह एसडीएम जेवर, अंकित कुमार एसडीएम सदर, आलोक गुप्ता एसडीएम दादरी, शैलेंद्र सिंह ओएसडी यमुना प्राधिकरण, हिमांशु ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा रामकृष्ण एसीपी पुलिस प्रशासन आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

आज धरना स्थल पर महिला सम्मेलन के रूप में कमलेश नागर, राजवती, विमला, निर्मला खटाना, मधु नागर, सोनिका, बबीता कसाना, कोमल, अंजलि, पूनम, माया, मारुति खटाना, कार्तिक खटाना, विमला नागर, शशि नागर, उषा नागर, वीरवती, अनीता नागर, बला नागर, सुनीता नागर, जगरेश नागर, मुंद्रेश नागर, पूजा, लज्जा देवी, ममता पंजाबन, कुसुम, ललित  हरदेवी, गीता, विजेंद्र, सुंदर खटाना, सुनील प्रधान, सचिन यादव खोड़ा, संजू चौधरी मोरना, सचिन नागर, संजीव बैसोया मोरना, अमित भाटी सलारपुर, राहुल भाटी सलारपुर, कुलदीप कसाना हाजीपुर, अरुण बैसोया अगाहपुर, नीरज बैंसला नया बांस, अमन कसाना हाजीपुर, मोहित कसाना हाजीपुर, प्रदीप नागर बरोला, अमित यादव नोएडा, लाला यादव अपनी पूरी टीम के साथ राम यादव नोएडा आदि सैकड़ों महिला व किसान मौजूद रहे।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

क्रिकेट वर्ल्ड कप के दिवाने हुए नोएडावासी, मॉल में हो रही है लाइव स्क्रीनिंग

Chetna Manch |

Noida News : क्रिकेट वर्ल्ड कप का उत्साह पूरा देश के साथ ही साथ नोएडा शहर में भी खूब देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि मानो नोएडा शहर के नागरिक वर्ल्ड कप के दिवाने हो गए हों। जहां और जिधर देखो चारों तरफ क्रिकेट वर्ल्ड की ही धूम है। नोएडा के नागरिकों के जुनून को देखते हुए व्यापारियों ने भी खूब लाभ कमाने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में वर्ल्ड कप की लाइव स्क्रीनिंग की जा रही है। लाइव स्क्रीनिंग के लिए मॉल में खास तैयारियां की गई हैं। इस दौरान क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की स्क्रीनिंग भी होगी।

Noida News in hindi

सबसे बड़े मुकाबले में ​खूब दिखा जुनून

आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इससे पहले भारत व पाकिस्तान की टीमें वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने सात बार आई हैं। सातों ही बार भारत विजयी रहा है। शनिवार को भारत का पूरा प्रयास है इस सिलसिले को 8—0 तक पहुंचाया जाए। खबर लिखे जाने तक क्रिकेट वर्ल्ड कप का शनिवार का मुकाबला भारत की टीम एक तरफा जीतती हुई नजर आ रही थी। शनिवार का यह मैच दोनों ही देशों भारत व पाकिस्तान के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है। खास बात यह है जब-जब दोनों देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं, उन सातों मौकों पर भारत की जीत हुई है। इसलिए इस वर्ष भी दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है।

वर्ल्ड कप को लेकर पूरे देश के क्रिकेट फैंस रोमांचित है। जगह-जगह लाइव स्क्रीनिंग और खास ऑफर दिये जा रहे हैं। नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में भी वर्ल्ड कप की लाइव स्क्रीनिंग की जा रही है। जहां क्रिकेट फैंस मैच का लुत्फ बड़ी स्क्रीन पर उठा सकते हैं। इसके अलावा क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की स्क्रीनिंग भी होगी। वहीं जीत का जश्न मनाने के लिए ट्राई टैटू, एफ एंड बी ऑप्शन और ढोल सहित अन्य चीजों की व्यवस्था की गई है।

Exclusive हैरतअंगेज खुलासा : हजार करोड़ से भी बड़ा है नोएडा प्राधिकरण का मुआवजा घोटाला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महिला सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई रैली

चेतना मंच |

बुलंदशहर। सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के तहत प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा एवं सम्मान के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के के लिए महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया।

डीएम एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह महिला जागरूकता रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर नगर के विभिन्न बाजार और मार्गों से होते हुए विकास भवन पर जाकर समाप्त होगी। इस महिला जागरूकता रैली को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, विधायक सियाणा देवेंद्र सिंह लोधी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। महिलाओं को सशक्त, जागरूक और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस तरीके की रैली का आयोजन किया गया है।

अधिकारियों की मौजूदगी में रैली का शुभारंभ

महिला जागरूकता रैली के शुभारंभ के अवसर पर कई अधिकारी मौजूद रहे, जिसमें सीडीओ कुलदीप मीणा, एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ, सीओ पूर्णिमा सिंह, महिला कल्याण अधिकारी सहित और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह महिला जागरूकता रैली बुलंदशहर में सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के तहत सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निकल गई है। सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के तहत प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति के चौथे चरण में यह जागरूकता रैली निकाली गई है।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exclusive हैरतअंगेज खुलासा : हजार करोड़ से भी बड़ा है नोएडा प्राधिकरण का मुआवजा घोटाला

Chetna Manch |

Noida News : वर्ष 1981-82 से पहले शुरू हुए मुआवजा घोटाले की जांच प्रगति पर है। इस बीच नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों ने एक बड़ा दावा किया है। दावा यह है कि यदि इस मुआवजे घोटाले की ठीक से जांच की गई तो यह घोटाला 1 हजार करोड़ से भी अधिक का है। नोएडा प्राधिकरण के इस घोटाले की जांच स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम SIT कर रही है।

Noida News in hindi

पूरा नोएडा प्राधिकरण सवालों के घेरे में

इन दिनों नोएडा प्राधिकरण पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस चर्चा का कारण नोएडा प्राधिकरण में हुआ मुआवजा घोटाला है। प्रारंभ में यह घोटाला मात्र 7 करोड़ 26 लाख रूपये का बताया जा रहा था। अब पता चला है कि नोएडा प्राधिकरण का मुआवजा घोटाला हजार करोड़ से भी अधिक का है। जो SIT इस घोटाले की जांच कर रही है। उसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश राजस्व बोर्ड के चेयरमैन हेमंत राव कर रहे हैं। हेमंत राव को ईमानदार अफसर माना जाता है। इस कारण संभावना जताई जा रही है कि हजारों करोड़ के इस घोटाले की सारी कडिय़ां जुड जाएंगी और सारा प्रकरण सामने आ जाएगा।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि अतिरिक्त मुआवजा वितरण के नाम से प्रकाश में आया नोएडा प्राधिकरण का मुआवजा घोटाला वर्ष 1981-1982 से शुरू हो गया था। होता यह था कि नोएडा प्राधिकरण जिस नोएडा क्षेत्र के गांवों की जिस भूमि को अधिग्रहित करता था उसका किसानों को मुआवजा दिया जाता था। कुछ किसान मुआवजा राशि से संतुष्ट नहीं होते थे इस कारण किसान हाईकोर्ट में अपील दायर कर देते थे। कुछ मामलों में हाईकोर्ट मुआवजे की राशि बढ़ा देता था। इसी को आधार बनाकर एक बड़े घोटाले ने जन्म लिया।

सबसे पहले सलारपुर गांव के ओमदेव नाम के किसान ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठगांठ करके 19 करोड़ रूपये का अतिरिक्त मुआवजा उठा लिया। नोएडा प्राधिकरण के सामने तर्क यह रखा गया कि उनका मामला अदालत में लंबित है। यदि प्राधिकरण अतिरिक्त मुआवजा दे देगा तो वह अपना मुकदमा वापस ले लेंगे। इसी प्रकार दूसरे कुछ किसानों के नाम पर भी घोटालेबाज अधिकारियों व कर्मचारियों ने खेल करना शुरू किया।

गेझा गांव की रहने वाली धर्मपाल की पत्नी रामवती को भी 10 करोड़ से भी अधिक मुआवजा अदालत की आड़ लेकर दे दिया गया। भुल्लड व फुंदन नामक किसानों को भी 9 करोड़ व 7 करोड़ दिये गये। यह सिलसिला काफी लम्बा बताया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण इस प्रकार के चार मामलों में वर्ष-2020 में व 11 मामलों में हाल ही में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा चुका है। पुलिस रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि अदालत का बहाना बनाकर नोएडा प्राधिकरण के करोड़ों रूपये की बंदरबांट मुआवजे के नाम पर की गई है। नोएडा प्राधिकरण के एक अंतरंग सूत्र ने दावा किया है कि यह घोटाला एक हजार करोड़ रूपये से भी अधिक का घोटाला है।

दूर तक फैला है घोटाला

नोएडा प्राधिकरण के जानकार सूत्रों की माने तो नोएडा प्राधिकरण का मुआवजा घोटाला नोएडा के अधिकतर गांवों में हुआ है। इस कड़ी में नोएडा क्षेत्र के गेझा, सलारपुर, ककराला, नंगला एवं भूड़ा गांवों के दर्जनों मामले ग्रामीणों को जवानी याद हैं। इन मामलों में अदालत की आड़ लेकर बिना किसी आधार के नोएडा प्राधिकरण से मुआवजा न केवल लिया गया है बल्कि नोएडा प्राधिकरण के धन की लूट की गयी है।

मुआवजा घोटाले में नोएडा प्राधिकरण के पूर्व विधि अधिकारी विरेन्द्र नागर को निलंबित किया जा चुका है। साथ ही उसके खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-20 में नामजद FIR दर्ज है। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए विरेन्द्र सिंह नागर सुप्रीम कोर्ट की शरण में गया था। पूरे प्रकरण को देखते ही सुप्रीम कोर्ट चकित रह गया। कोर्ट ने टिप्पणी की कि करोड़ों रूपये का यह घोटाला अकेले 1-2 अधिकारी नहीं कर सकते। इस मामले में पूरा प्राधिकरण लिप्त है। इस टिप्पणी के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने पूरे प्रकरण की व्यापक जांच करके रिपोर्ट पेश करने को कहा है। उसी आदेश के आधार पर SIT जांच कर रही है।

Noida News – प्राधिकरण ने दर्ज कराई रिपोर्ट

SIT की जांच शुरू होने के बाद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एक बार फिर नींद से जागे हैं। प्राधिकरण की तरफ से फेस-1 थाने में एक ताजा FIR दर्ज कराई गई है। इस FIR में 11 मामलों में 82 करोड़ रूपये का मुआवजा गलत ढंग से बांटे जाने का जिक्र है। FIR में सबसे पहले घोटालेबाज स्व. दिलीप सिंह के बेटे ओमदेव सिंह, धर्म सिंह, बिजेन्द्र कुमार और राजकुमार को 20 करोड़ रूपये ठगने का आरोपी बनाया गया है।

इसी प्रकार गोपी, इंद्राज, सिंह राज, किशनवती, सुनील, अनिल, संजय, बिटटू, हरीश चंद्र, चंद्रपाल, महेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुमन त्यागी, रनवीर सिंह, प्रेमवती देवी, बालकिशन, अशोक कुमार, बबली कुमार, देवेन्द्र, बंटी, अनारो, छिद्रा, संजीव त्यागी, राजीव कुमार त्यागी, नवीन त्यागी, उर्मिला देवी, प्रदीप त्यागी, मनोज त्यागी, जयवती, रामोतार, नेगपाल, अशोक त्यागी, संजय त्यागी, दुर्गेश त्यागी, अश्वनी त्यागी, आकाश त्यागी, किशनदेई, राजकुमार, सुशील, सुबीश कुमार, प्रमोद कुमार त्यागी, नीरज कुमार त्यागी, रजनीश कुमार, शांति देवी, अंशुल त्यागी, निशु त्यागी, मंजू त्यागी, पिंटू त्यागी, प्रदीप त्यागी, सीमा त्यागी, कुलदीप, योगेश, अशोक कुमार, अनिल कुमार, जयप्रकाश, नीरज, वेदप्रकाश, अजय कुमार, भगवती व रेखा को नामजद किया गया है। Noida News

रोजाना चेकिंग के बाद ही संचालित होंगे नोएडा के रामलीला मेले में लगे झूले

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संप्रदायवाद और जातिवाद में बांटकर भाजपा ने किया देश-प्रदेश को बर्बाद  :  सुमय्या राणा

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शनिवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह समीक्षा बैठक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं समाजवादी महिला सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमय्या राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव सुधीर तोमर ने किया। बैठक के दौरान सुमय्या राणा और पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा पर निशाना साधा गया।

भाजपा का असली चेहरा देख चुकी है जनता

इस अवसर पर सुमय्या राणा ने उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि झूठ बोलकर सत्ता  हासिल करने वाली भाजपा ने देश और प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। देश से गरीबी को हटाने के बजाए यह सरकार चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। आज पूरा देश भाजपा की गलतियों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ों और महिलाओं का शोषण हो रहा है और हर क्षेत्र में उनकी अनदेखी कर उनके हकों को समाप्त किया जा रहा है और कहा कि भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए देश को संप्रदायवाद और जातिवाद में बांट रही है, लेकिन जनता अब भाजपा के  असली चेहरे को पहचान चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में  भाजपा की निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

भाजपा के सत्ता में आने के बाद चरम सीमा पर है महंगाई और बेरोजगारी

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कार्यशैली से प्रभावित होकर बड़ी संख्या लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं और हमारी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी विजय हासिल करेगी।  इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व  किसानों की आय दोगुनी करने, दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने, महंगाई खत्म करने जैसे लोकलुभावन वायदे किये थे। लेकिन सत्ता में आने के बाद महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। आम आदमी को अपनी जीविका चलाने में मुश्किल हो रही है। भाजपा सरकार जनता की समस्या को निदान करने की बजाय शोषण करने में लगी हुई है।

इस मौके पर मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्दर प्रधान, कृष्णा चौहान, महेंद्र नागर, जगदीश शर्मा, शालिनी खारी, रामशरण नागर, औरंगजेब अली, सुरेंद्र नागर, अवनीश भाटी, अकबर खान, शिमला यादव, उपदेश नागर, मिंटी खारी,  कुंवर नादिर अली, रोहित मत्ते गुर्जर, सुदेश भाटी, आकाश राणा, विकास भनौता, दीपक शर्मा, नवीन भाटी, गौरा जाटव, विकास जतन, मनोज शर्मा, मोहित नागर, युनस अली, अनिल प्रजापति, विनोद लोहिया, हैप्पी पंडित, नीतीश भाटी, प्रशांत भाटी, विनीत यादव, सागर शर्मा, डॉ जावेद, गजेंद्र यादव, विपिन सैन, देवेंद्र भाटी, अनीता चौहान, लोकेश भाटी, अलीम सलमानी, संजीव नागर, नेहा पांडे, विक्रम टाईगर,आजाद नागर, हरवीर प्रधान, अनीस अहमद,  सतेंद्र नागर, विजय गुर्जर, मोहित यादव, ललित कुमार, राहुल आर्यन, अनिल नागर, हुकुम सिंह भारती, महेश चन्द,  वकील सिद्दकी, नितिन नागर, लखन जाटव, जावेद अंसारी, तरुण गौतम, राशिद, बालेश्वर, गजब भाटी, दिगंबर सिंह, शादाब खान,  अब्दुल खान, रोहित पुंडीर, यशपाल भाटी, दालमीर खान आदि मौजूद रहे।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नहर में लावारिश शव मिलने पर मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा : बिलासपुर में नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को निकलवाया और आसपास के लोगों से इसकी पहचान की अपील की लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस की मानें तो आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दनकौर थाना क्षेत्र के चचुला गांव के पास नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक अज्ञात युवक का शव नहर में पड़ा है। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और आसपास के लोगों से मृतक युवक की पहचान करने की कोशिश की लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

शरीर पर चोट के निशान नहीं

लोगों के बताने पर पुलिस ने चचुला गांव के पास नहर से युवक का शव निकाला। शव की पड़ताल करने पर उसके शरीर पर पुलिस को कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। जिससे यह हत्‍या का मामला नहीं लग रहा है। फि‍र भी पुलिस हर पहलू को ध्‍यान में रखकर जांच करने में जुटी है। शव की पहचान न होने से भी पुलिस को परेशानी हो रही है। पुलिस ने आसपास शव के पहचान की काफी कोशिश की है।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रोजाना चेकिंग के बाद ही संचालित होंगे नोएडा के रामलीला मेले में लगे झूले

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव। नोएडा के स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे रामलीला मेले को लेकर आयोजकों को प्रशासन के कड़े नियमों ने पसीने दिला दिए हैं। मेले में लगने वाले झूलों का संचालन तब तक नहीं होगा, जबकि तक उनकी रोजाना चेकिंग और टेस्टिंग ना कर ली जाए। झूलों की रोजाना कई बार चेकिंग होगी।

नोएडा न्यूज लाइव

आपको बता दें कि यूपी में पिछले दिनों आयोजित हुए मेलों में लगे झूले टूटने के कई हादसे हो चुके हैं। यही नहीं नोएडा के सेक्टर 45 में लगे सोम बाजार में भी करीब पंद्रह दिन पहले एक झूला टूट गया था, जिसमें एक वृद्धा की मौत हो गई थी। हादसों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को सख्त हिरायत दी है। सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाले झूलों को ही संचालन की अनुमति दी गई है।

मेला कमिटी के महासचिव संजय बाली ने बताया कि हर झूले के मालिक को प्रशासन द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है। साथ ही हर रोज संचालन से पहले झूलों को एक बार चेक जरुर किया जाएगा।

आपको बता दें कि जब कोई भी झूला मालिक अपने झूलों को किसी मेले में लगाता है तो उसके लिए उसे प्रशासन से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना पड़ता है। इसके बावजूद कई बार हादसे हो जाते हैं। 15 अक्टूबर से रामलीला और उसमें बड़े बड़े झूलों को हर बार की तरह लगाया गया है।

कोई हादसा ना हो इस बाबत मेला कमेटी के महासचिव संजय बाली ने बताया कि सभी झूला मालिकों को फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है। छोटे झूले छोटे बच्चों के लिए तथा बड़े झूले सिर्फ बड़ों के लिए ही खोले जाएंगे। हर रोज झूलों को चलाने से पहले एक बार हर तरह से चेक करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

नोएडा लेटेस्ट न्यूज: नोएडा, ग्रेटर नोएडा की 300 सोसायटियों को CFO का नोटिस

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा लेटेस्ट न्यूज: नोएडा, ग्रेटर नोएडा की 300 सोसायटियों को CFO का नोटिस

Chetna Manch |

नोएडा लेटेस्ट न्यूज। यदि आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटियों में रहते हैं तो आपको जरा संभल कर रहना होगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सैकड़ों सोसायटियों में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं है। यदि जाने अंजाने में आग की घटना घटित हो जाती है तो फायर सर्विस के आने तक आपको खुद ही जुझना पड़ सकता है। हाईराइज सोसायटियों में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा में लापरवाही बरने पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 300 सोसायटियों को फायर विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है।

नोएडा लेटेस्ट न्यूज

दरअसल, आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होने वाली आग की घटनाओं के बाद दमकल विभाग ने इमारतों का सर्वे और सुरक्षा के इंतजाम देखे। विभाग की मानें तो बड़ी संख्या में ऐसी सोसायटी भी हैं, जिनमें आग बुझाने की व्यवस्था बिल्कुल नहीं है।

चीफ फायर आफिसर प्रदीप चौबे बताते हैं कि जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि 376 हाईराइज बिल्डिंग और सोसायटी में फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उपकरण खराब हो चुके है, या इन्हें कई साल से बदला ही नहीं गया है। उपकरणों की देखभाल भी नहीं की गई है। इन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। बड़ी संख्या में ऐसी सोसायटी भी हैं, जिन्हें बिल्डरों ने एओए को हैंडओवर कर दिया है। कुछ सोसायटी ने एनओसी भी नहीं ली है। इन पर केस दर्ज कराया जाएगा।

75 सोसायटियों के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत गौतमबुद्धगनर जनपद में 15 मीटर से ऊंची 376 ऊंची इमारतों को नोटिस जारी कर आग बुझाने के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। 75 हाईराइज सोसायटियों के खिलाफ दमकल विभाग ने केस दर्ज कराया है। इसके बाद आरोपियों को सजा दिलाने से लेकर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

खतरे से खाली नहीं इन इमारतों में रहना

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में 400 से अधिक इमारतों में फायर की लाइन और उपकरण नहीं है। इन इमारतों में हजारों की संख्या में लोग रह रहे हैं। फायर विभाग भी बिल्डिंग में उपकरण नहीं होने की रिपोर्ट प्राधिकरण और शासन को भेज चुका है। ऐसे में अगर इमारतों में कहीं भी आग लग जाती है तो उसे बुझाना आसान नहीं होगा। अग्निशमन विभाग भी अपने सीमित संसाधनों से मुश्किल से ही ऐसी जगह लगी आग पर काबू कर पाएगा।

नोएडा न्यूज लाइव : नोएडा में 17 दिनों के लिए धारा 144 लागू

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा: पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश के पैर में गोली भी लगी है, जिसके बाद ये बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस की गोली लगने से अनिल उर्फ मल्ला नाम का हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

अवैध तमंचा व चोरी की बाइक बरामद हुई

घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। इस शातिर बदमाश के कब्जे से पुलिस को अवैध तमंचा व चोरी की बाइक बरामद हुई है। बदमाश बीटा 2 थाने से फरार चल रहा था। हिस्ट्रीशीटर अनिल नोएडा एनसीआर के कई इलाकों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। बीटा 2 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान सुपरटेक गोल चक्कर के पास पुलिस की इससे मुठभेड़ हुई, जहां इसे पुलिस ने दबोच लिया।

घोषित बदमाश था अनिल उर्फ मल्‍ला

बीटा 2 थाने का घोषित बदमाश अनिल उर्फ मल्‍ला क्षेत्र में हो रही कई चोरियों और लूट में शामिल था, ऐसी पुलिस के पास जानकारी थी। इस हिस्‍ट्रीशीटर की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। इस बदमाश पर दस हजार का इनाम भी घोषित था। बीटा 2 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान सुपरटेक गोलचक्‍कर के पास पुलिस की इससे मुठभेड़ हो गई और उसे पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

RapidX Rail : महिलाओं के हाथ में होगी रैपिड एक्स ट्रेन की कमांड, 160 महिलाएं करेंगी संचालन

Chetna Manch |

RapidX Rail Launch Date : उत्तर प्रदेश के मेरठ और दिल्ली के हजरत निमाजुद्दीन के बीच जल्द शुरू होने वाली रैपिड एक्स ट्रेन की कंमांड महिलाओं के हाथ में होगी। करीब 160 महिला ट्रेन संचालन से लेकर कंट्रोल पैनल तक में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका होगी।

RapidX Rail Launch Date

आपको बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का इसी माह शुभारंभ हो सकता है और रैपिड एक्स ट्रेन ट्रैक पर दौड़ सकती है। संभावना जताई जा रही है कि मेरठ दिल्ली के इस खंड का आगामी 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया जा सकता है। रैपिड एक्स ट्रेन का संचालन शुरू होने से हाई स्पीड ट्रेन में सफर करने वाले लोगोें का सपना पूरा हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार, मेरठ दिल्ली के बीच चलने वाली आधुनिक हाई स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी रैपिड एक्स ट्रेनों के संचालन में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस खंड के परिचालन में महिला कर्मचारियों की भागीदारी पुरुष कर्मचारियों से अधिक होगी।

भारत ने देश की प्रथम रीजनल रेल द्वारा न सिर्फ तकनीक के क्षेत्र में कदम बढ़ाया है, बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया है। इस ट्रेन में आधुनिक भारत की एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी। प्राथमिक खंड में रैपिड एक्स ट्रेनों के संचालन के लिए नियुक्त ट्रेन संचालकों में पुरुष संचालकों की तुलना में महिला संचालकों की संख्या अधिक है। इसके अलावा, स्टेशन कंट्रोल, प्रबंधन, संचालन एवं रखरखाव, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, ट्रेन अटेंडेंट, आदि में भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

दिया गया है विशेष प्रशिक्षण

एनसीआरटीसी से अधिकारियों के अनुसार, शहरी परिवहन प्रणाली से परिचित कराने एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पहले इन संचालकों को तीन महीने के लिए क्लासरूम स्टडीज़ के साथ-साथ सिमुलेटर पर ट्रेन चलाने और ट्रेन की गति पर नियंत्रण करने समेत अन्य ज़रूरी प्रशिक्षण दिए गए हैं। इस प्रशिक्षण में उन्हें आरआरटीएस प्रणाली में विश्व में पहली बार प्रयोग की जा रही ईटीसीएस लेवल-2 सिग्नलिंग प्रणाली, इसके रोलिंग स्टॉक, ट्रेन कंट्रोल सिस्टम आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। वहीं रैपिड एक्स ट्रेनों की परिचालन गति 160 किमी. प्रति घंटा है, जिसको ज्यादातर महिलाएं चलाएंगी।

कुल पांच स्टेशन

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो सहित पांच स्टेशन है। आरआरटीएस का प्राथमिक खंड देश की ऐसी पहली रेलवे प्रणाली है, जिसे 160 किमी. प्रति घंटा की अधिकतम परिचालन गति पर इसकी सम्पूर्ण लंबाई को तय करने के लिए परिचालन हेतु खोला जा रहा है।

नोएडा में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य समारोह ‘कल्चर कनेक्ट्स’

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बुलंदशहर का मीना हत्याकांड : दामाद ही निकला सास का कातिल,बीवी से मिलन में सास बन रही थी रोड़ा

चेतना मंच |

Bulandshahr News: बुलंदशहर के खुर्जा  में बीते मंगलवार गांव बौरोली में एक महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस ने उस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं महिला के दामाद ने ही की थी। हत्या की वजह जान कर लोग हैरान हैं ।

मीना देवी की हत्या का हुआ खुलासा

मामला बुलंदशहर के खुर्जा का है। बुलंदशहर के खुर्जा में मंगलवार रात को गांव बौरोली में सोते समय मीना देवी नाम की एक महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को मामले की सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।  तभी से पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। मृतक के पुत्र अजीत ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की थी और कई सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे जिसके आधार पर पुलिस को महिला के दामाद बंटी पर शक हुआ, पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार कर लिया, सख्ती से पूछताछ करने पर बंटी ने सारी सच्चाई उगल दी। बंटी अलीगढ़ का रहने वाला है।

Bulandshahr News

बीवी बच्चों को घर लाना चाहता था, सास बनी रोड़ा

उसने बताया कि 13 वर्ष पहले उसकी शादी मीना देवी की पुत्री लक्ष्मी के साथ हुई थी। पति-पत्नी में विवाद के चलते लक्ष्मी बच्चों समेत मायके रह रही थी। पति जब भी पत्नी को वापस ले जाने आता तो सास ससुर जाने नहीं देते थे। इससे नाराज होकर उसने हत्या का प्लान बना लिया।

दामाद ने की सास की हत्या 

पत्नी को उसके साथ ना भेजने पर दामाद लगातार नाराज चल रहा था जिस कारण रात में जब सब सो रहे थे तब उसने कुल्हाड़ी से अपनी सास के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और घर वालों के जागने से पहले वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।Bulandshahr News

सुबह सैर के लिए निकले लोग, मैदान में देखा अज्ञात लाश, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य समारोह ‘कल्चर कनेक्ट्स’

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव। चारु कैसल फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य महोत्सव कल्चर कनेक्ट्स का आयोजन 18 अक्टूबर से किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग के सहयोग से इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

नोएडा न्यूज लाइव

समारोह के मुख्य आयोजक कपूर वीर भान ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन में भारत समेत 10 देश जिनमें पोलैंड, रोमानिया, बुल्गारिया, थाईलैंड, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, उज़्बेकिस्तान , किगिजस्तान, श्रीलंका से लोक नृतक समूह अपने अपने देशों व राज्यों के पारंपरिक लोकनृत्य, विभिन्न वेशभूषाओं, गहनों से सुसज्जित होकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस लोकनृत्य महोत्सव का आयोजन 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक नोएडा के सेक्टर-44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज में किया जाएगा।

संस्था के महासचिव पवन कपूर ने बताया कि इस चार दिवसीय उत्सव का उद्घाटन समारोह 18 अक्टूबर व लोकनृत्यों का प्रदर्शन सायं 4 बजे होगा। 19 अक्टूबर को शाम 4 बजे, 20 अक्टूबर को सुबह 10 बजे व साय: 4 बजे, 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे समूह लोकनृत्य (विविधता में एकता) को दर्शाती सभी उपस्थित लोकनृतक दल एक साथ नृत्य कर सभी को एकता का संदेश देंगे। इस समूह नृत्य मे कोई भी छात्रा, महिला भाग ले सकती हैं जिसके लिए पहले आयोजकों के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि चारु कैसल फाउंडेशन खासकर भारत में शिक्षण संस्थाओ में युवाओं को कला संस्कृति को जागृत करने के लिए अनेको कार्यक्रम को आयोजित करती आ रही हैं जिसमें मुख्य लोकनृत्य प्रतियोगिता व उत्सव, कला को जागृत करती चित्रकारी प्रतियोगितायें, प्रदर्शनी, वर्कशॉप्स, सांस्कृतिक कांफ्रेंस हैं।

नोएडा में ग्रीन आतिशबाजी से होगा रावण का दहन, टीवी कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में ग्रीन आतिशबाजी से होगा रावण का दहन, टीवी कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। पिछले 38 वर्षों से नोएडा शहर में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन व विजय दशमी महोत्सव का आयोजन सेक्टर-21ए स्थित रामलीला ग्राउंड में किया जाएगा। रामलीला का मंचन शनिवार की शाम से शुरू हो जाएगा और 25 अक्टूबर तक चलेगा।

नोएडा न्यूज लाइव

रामलीला ग्राउंड, नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21ए, नोएडा में आयोजित एक प्रेसवार्ता में समिति के चेयरमैन डा. टीएन गोविल ने बताया कि इस वर्ष भी विजय दशमी महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। इस वर्ष दिल्ली एवं मुम्बई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जायेगा। 24 अक्टूबर दशहरे के दिन रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा और अगले दिन 25 अक्टूबर को भरत मिलाप के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के इस वर्ष की लीला समाप्त होगी।

रामलीला मंचन का शुभारम्भ शनिवार शाम 7 बजे गणेश पूजन के साथ प्रारम्भ होगा जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक गौतमबुद्धनगर के सांसद डा. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पकंज सिंह, राज्य महिला आयोग उ.प्र. की अध्यक्ष श्रीमती बिमला बाथम, जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर अध्यक्ष अमित चौधरी, डा. वी एस चौहान, पी.के. अग्रवाल, पीयूष द्विवेदी व कार्यक्रम संयोजक मधूसुदन दादू उपस्थित रहेंगे।

राम बारात का आयोजन 18 अक्टूबर को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19, नोएडा से सायं 4:00 बजे प्रारंभ होकर नोएडा के विभिन्न सैक्टरों से होते हुए रामलीला मैदान सैक्टर 21ए रात 8:00 बजे भगवान श्रीराम की बारात पहुंचेगी।

नोएडा न्यूज लाइव
नोएडा न्यूज लाइव

सीसी टीवी कैमरों से होगी सुरक्षा

मंच की सुंदरता एवं भव्यता पूर्व से भी इस बार और अच्छी से दर्शायी गई है। रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलें को भी काफी आकर्षित बनाया गया है, जिसमें लाईटिंग जलेगी उसके उपरांत रावण के पुतले पर ग्रीन पटाखे के साथ रावण दहन होगा।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, स्वयं सवेक, संस्था के सदस्य/पदाधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगें। पूरे आयोजन के दौरान खाने पीने का फूड स्टॉल, झूला मेला, सर्कस, फायर क्रैकर शो का भी आयोजन किया जायेगा।

यह लोग रहे उपस्थित

प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के चेयरमैन डा. टी.एन. गोविल, अध्यक्ष टी. एन. चौरसिया, महासचिव संजय बाली, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, कोशाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, रमेश कुमार, एसकेएस राणा, अनुज गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, पंकज जिंदल,, मित्रा शर्मा, विपिन बंसल, अनिल गुप्ता, विनय शर्मा, सौरभ गोविल, महेन्द्र कटारिया, राजीव अजमानी, केशव गंगल, अतुल वर्मा, तरुण राज, जतिन , विशाल कश्यप, संजय गुप्ता, छाया राय, रोहित श्रीवास्तव, पवनदीप सिह, सुन्दर सिंह राणा, माही मित्तल, एन.के अग्रवाल, पुनित शुक्ला, प्रमोद रंगा, चन्द्रपाल सिंह श्रेया चतुर्वेदी, विनोद शर्मा, सुनील कुमार, मिन्कू आदि काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

नोएडा न्यूज : फोन का पैटर्न लॉक न खोल पाने पर फंसे मोबाइल लुटेरे

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सुबह सैर के लिए निकले लोग, मैदान में देखा अज्ञात लाश, मचा हड़कंप

चेतना मंच |

बुलंदशहर। बुलंदशहर नगर के नुमाइश ग्राउंड में सुबह सवेरे लोग टहलने के लिए निकले तो उन्होंने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जैसे ही आसपास के लोगों ने शव देखा तो वह हैरान रह गए। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। अक्सर लोग नुमाइश मैदान में सुबह सैर करने या व्यायाम के लिए जाते हैं। सुबह सैर के दौरान लोगों ने इस अज्ञात शव को देखा। लोगों ने शव को देखने के बाद तत्‍काल पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

मैदान में मिला अज्ञात युवक का शव

मामला बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश मैदान का है। यहां काफी बड़ा मैदान है, जहां पर अक्सर बाजार लगता है। आसपास के इलाके के लोग इस मैदान में टहलने और व्यायाम करने के लिए आते हैं। सुबह जब कुछ लोग मैदान में सैर कर रहे थे तब उन्होंने देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जैसे ही लोगों ने शव को देखा तो तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सामने आया है कि युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है जिसके चलते उसकी मौत हुई है। युवक की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। प्रतीत हो रहा है कि युवक की किसी से कहा सुनी हो गई होगी जिसके बाद उसकी हत्या कर यहीं पर शव फेंक दिया गया हो।

नहीं हो सकी लाश की पहचान

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव के आसपास से तथ्य जुटाकर शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाई। अब पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पहचान करने के बाद परिजनों को खबर की जाएगी। पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए जांच पड़ताल में जुट गई है।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कारपेंटर ने घर से हजारों का सामान किया चोरी, हुआ फरार

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। फ्लैट पर वुडवर्क का काम करने आए कारपेंटर व उसके साथियों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। साथ ही बच्‍चों की तबीयत खराब होने के नाम पर 25000 रुपये भी मांग कर ले गए। गृह स्वामी ने थाना बीटा-2 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पार्श्‍वनाथ प्लैटिनम स्वर्ण नगरी में रहने वाले प्रमोद कुमार सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपने फ्लैट पर वुडवर्क का काम करने के लिए प्लंबर सोनू यादव से अच्छा कारपेंटर भेजने के लिए कहा था। सोनू यादव के कहने पर उसने रोहतास सिंह व समीर को बुड वर्क करने का काम दिया था। प्रमोद कुमार सिंह के मुताबिक समीर व रोहतास ने अपने बच्चों की तबीयत खराब होने का बहाना कर उनसे 25000 रुपये ले लिए। बीते 8 अक्टूबर को समीर व रोहतास सिंह ने उनसे 3500 रुपये का हार्डवेयर का सामान मंगवाया था, नौ अक्टूबर को समीर व रोहतास सिंह एक अन्य मजदूर प्रतिदिन की भांति उनके फ्लैट पर काम करने के लिए आए। शाम के समय तीनों लोग फिटिंग के समान को चोरी कर ले गए। शक होने पर उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो तीनों आरोपी उनके फ्लैट से फिटिंग का सामान चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। प्रमोद कुमार सिंह ने सोनू यादव, रोहताश सिंह, समीर, नवसाद आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जेवरात, नगदी, लैपटॉप पर किया हाथ साफ

नोएडा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोर आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने दिनदहाड़े अलग-अलग स्थान पर चोरी की दो वारदातों को अंजाम देकर जेवरात, नगदी, लैपटॉप व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।

सेक्टर-27 में रहने वाले सत्येंद्र कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 12 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे अपने घर से सूरजपुर गया था। शाम को जब वापस लौटा तो उसे मुख्य दरवाजे का ताला कुंडी टूटी हुई मिली। घर के भीतर जाने पर अल्मारी का लॉक भी टूटा हुआ मिला। उन्होंने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि चोर अल्मारी के लॉकर में रखी दो सोने की अंगूठी, 110000 रुपए व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। पीडि़त की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मामला दर्ज का जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं थाना सूरजपुर में कस्बे में रहने वाले विजेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात्रि के समय चोर ने उसके कमरे से दो लैपटॉप दो मोबाइल फोन लैपटॉप चार्जर हाथ घड़ी क्रेडिट कार्ड पैन कार्ड अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कंपनी से हैंडीक्राफ्ट का सामान चोरी

नोएडा की कंपनी से कूड़ा उठाने वाले दो लोगों ने कंपनी में बनने वाले हैंडीक्राफ्ट के समान को चोरी कर लिया। चोरी की यह पूरी घटना कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कंपनी मालिक ने दो आरोपियों के खिलाफ थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज कराया है।

सेक्टर-64 स्थित निर्माण डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक सुबोध चड्ढा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी कंपनी पीतल का हैंडीक्राफ्ट और फर्नीचर का सामान बनाती है। कंपनी की साफ सफाई में कूड़ा उठाने का कार्य अरबाज और खालिद करते हैं। दोनों अपने ट्रैक्टर और रेहड़ी से कंपनी के अंदर से कूड़ा उठाते हैं। 29 अगस्त को आरोपी कंपनी का कूड़ा उठाने के लिए ट्रैक्टर लेकर आए थे। कूड़ा उठाने के दौरान इन्होंने पीतल का पैनल व अन्य सामान चोरी कर लिया। कुछ समय बाद जब पैनल का समान गायब होने की जानकारी मिली तो सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की गई, सीसीटीवी फुटेज में अरबाज और खालिद पैनल और अन्य सामान चोरी करते हुए दिखाई दिए। दोनों आरोपी पैनल में अन्य सामान को ट्रैक्टर में भरकर ले जाते हुए दिख रहे हैं।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा न्यूज : फोन का पैटर्न लॉक न खोल पाने पर फंसे मोबाइल लुटेरे

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज (चेतना मंच)। थाना फेस-3 पुलिस में वाहन चेकिंग के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बाइक पर सवार होकर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

नोएडा न्यूज

थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस बल गढ़ी गोल चक्कर पर वाहनों की चैटिंग कर रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से मोबाइल फोन मिला। मोबाइल फोन में पैटर्न लॉक लगे हुए थे। संदेह के आधार पर जब युवकों से पैटर्न लॉक खोलने को कहा तो वह नाकाम रहे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि उक्त मोबाइल लूट हुए हैं।

बदमाशों ने अपने नाम विष्णु राय पुत्र ऋषिकेश राय निवासी इंदिरापुरम, गाजियाबाद तथा तस्लीम पुत्र सलीम निवासी वंदना एनक्लेव खोड़ा कॉलोनी बताया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।

प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से बनाई दुकान

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने एक व्यक्ति के खिलाफ पटवारी गांव में अवैध निर्माण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सर्किल-3 के सहायक प्रबंधक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि ग्राम पटवारी में बिना प्राधिकरण की अनुमति के एक खसरे पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।

पूर्व में कई बार प्राधिकरण द्वारा इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए भू स्वामी को नोटिस दिए गए, इसके बावजूद भूस्वामी द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। उक्त खसरे पर अवैध रूप से दुकानों के निर्माण के अलावा चार दिवारी का कार्य किया जा रहा है। सहायक प्रबंधक ने अवैध निर्माण करने के आरोप में ओमवीर पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम सर्फाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बड़े भाई ने लाठी-डंडों से लगाई पिटाई

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। सूरजपुर कस्बा स्थित धर्मपाल कॉलोनी निवासी टिंकू बंसल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई सुनील बंसल दिनभर शराब के नशे में रहता है। नशे में वह आए दिन परिजनों के साथ गाली गलौज व मारपीट करता है। इस कारण उसके पिता ने सुनील बंसल को संपत्ति से बेदखल कर रखा है।

टिंकू का आरोप है कि 13 अक्टूबर को सुनील बंसल ने उसके साथ गाली गलौज की। इस बात का विरोध करने पर सुनील ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट का उसे घायल कर दिया। थाना प्रभारी में बताएं कि पीड़ित शिकायत पर आरोपीय खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा लाइव : छात्रा को ले भागा पड़ोसी, खेलने गया लड़का लापता

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

श्रीराम मित्र मंडल की श्रीरामलीला का मंचन रविवार से शुरू होगा

चेतना मंच |

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-62 में श्रीराम मित्र मंडल द्वारा श्री रामलीला का मंचन रविवार से किया जाएगा। रामलीला के मंचन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।और अब रामलीला का मंचन शुरू हो रहा है।

सेक्टर-62 नोएडा में आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं  महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि रविवार 15 अक्टूबर को सायं 7 बजे सी- ब्लॉक, सेक्टर 62 स्थित रामलीला मैदान में श्रीराम लीला मंचन गणेश पूजन के साथ शुभारंभ होगा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा एवं स्थानीय विधायक पंकज सिंह उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया श्रीरामलीला मंचन प्रतिदिन सायं 7 बजे प्रारंभ होगी। श्रीरामलीला मंचन का समापन 25 अक्टूबर को श्रीराम राज्याभिषेक एवं भरत मिलाप के साथ होगा।

श्रीराम बारात शोभायात्रा निकलेगी

19 अक्टूबर को सेक्टर 20 हनुमान मंदिर से श्रीराम बारात शोभायात्रा निकलेगी जिसका समापन श्रीरामलीला मंचन स्थल पर होगा। मंगलवार 24 अक्टूबर को सायं 5 बजे श्रीराम रावण युद्ध, रावण अंत व दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। श्रीरामलीला मंचन मुरादाबाद की प्रसिद्ध मंडली श्री जानकी कला मंच के 50- 60 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

इस बार महंगाई, भ्रष्टाचार के पुतलों का भी दहन होगा

समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि टीवी सीरियल आदि में कार्य करने वाले कई अनुभवी कलाकार मंचन का प्रतुतिकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतले के अतरिक्त महंगाई, भ्रष्टाचार और सनातन धर्म के पुतलों का दहन होगा। समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ने बताया कि महोत्सव में सुरक्षा और अग्निशमन की व्यवस्था रहेगी। शहिद भगत सिंह सेना के सव्यंसेवको के साथ प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों की भी उचित व्यवस्था रहेगी।

उपस्थित रहे लोग

प्रेसवार्ता में समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल, राजकुमार गर्ग, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, पवन गोयल, बजरंग लाल गुप्ता, एस एम गुप्ता, अजीत चाहर, गौरव मेहरोत्रा, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, मनोज शर्मा, मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, शांतनु मित्तल, सुधीर पोरवाल, मोतीराम गुप्ता, अर्जुन अरोड़ा, आर के उप्रेती,  सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

UP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दशहरा पर मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा लाइव : छात्रा को ले भागा पड़ोसी, खेलने गया लड़का लापता

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लाइव (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना जेवर क्षेत्र से पड़ोस में रहने वाला एक युवक 9वीं कक्षा की छात्रा को बहला-फुसलाकर भाग ले गया, जबकि थाना बिसरख क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा लाइव

थाना जेवर क्षेत्र की आरआर कॉलोनी में रहने वाला राहुल पुत्र राजपाल पड़ोस में रहने वाली किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है। किशोरी के पिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 12 अक्टूबर को अपनी पत्नी को बच्चों के साथ किसी कार्य से बाहर गया था। शाम के समय जब वापस लौटा तो उसकी बेटी लापता थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी व किशोरी की तलाश कर रही है।

वहीं, थाना बिसरख में रोजा जलालपुर गांव निवासी सत्यवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 12 वर्षीय बेटा कुश घर से अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए गया था। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर उसने अपने बेटे की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

नहर व बंबे से दो युवकों के मिले शव

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के चचुला गांव के पास बंबे से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को बंबे में फेंका गया है। वहीं थाना रबूपुरा क्षेत्र में भी नहर से एक शव बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि चचुला गांव के पास बंबे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। शव करीब दो दिन पुराना है। शव पर चोट के कोई निशान नहीं है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दिवाली से पहले नोएडा में पटाखों पर आफत, छापा मारकर जब्त किए पटाखे

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिवाली से पहले नोएडा में पटाखों पर आफत, छापा मारकर जब्त किए पटाखे

Chetna Manch |

Greater Noida News (चेतना मंच)। दिल्ली एनसीआर में दीपावली पर पटाखों के प्रयोग पर लगे प्रतिबंध के बावजूद लोग चोरी छुपे पटाखा बेचने के लिए पटाखे एकत्रित कर रहे हैं। थाना दादरी पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं।

Greater Noida News

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक सूचना के आधार पर दादरी के मोहल्ला ठाकुरान स्थित गोदाम से श्याम कुमार पुत्र प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया गया। गोदाम से विभिन्न प्रकार के पटाखों से भरे 43 कार्टून बरामद हुए। पूछताछ में श्याम कुमार ने बताया कि वह प्रदीप कुमार गुप्ता के यहां नौकरी करता है और यह माल उन्हीं का है। श्याम कुमार ने बताया कि प्रदीप गुप्ता के गोदाम में बड़ी संख्या में पटाखे रखे हुए हैं।

थाना प्रभारी बताया कि श्याम कुमार की निशानदेही पर गोदाम पर छापा मारा गया तो वहां बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पटाखे रखे हुए मिले। गोदाम को खोलकर चैक किया गया तो उसमें गिन्नी कलर स्पार्क्स छोटा कुल 125 पैकेट, गिन्नी कलर स्पार्क्स बडा 150 पैकेट, गोल्डन स्टार राकेट 60 पैकेट, श्री कृष्णा प्रेम स्पार्कल 250 पैकेट, जय जवान बिग फ्लैश बुलट बम 720 पैकेट, अग्नि बम 50 पैकेट, सीती गीता अनार बम 80 पैकेट, जय जवान कलर स्पार्कल 08 पैकेट (बडी), बबली पार्टी 30 शाट बम 18 पैकेट, 105 कलर बाल (क्रोनेशन) 30 पैकेट, पैन्टा टाप 5 सिंगल शाट 90 पैकेट, अशोका अनार 68 पैकेट, गिन्नी स्पेशल फ्लावर पोट्स 180 पैकेट, अशोका अनार फ्लावर पोट्स 80 पैकेट एवं जिम्म ग्राउन्ड चक्कर अशोका 22 कार्टून भरे हुए हैं जिनमें प्रत्येक कार्टून में 150 पैकेट कुल 3300 पैकेट बरामद हुए।

ग्रेटर नोएडा में प्रसव के बाद 2 महिलाओं की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बेटियों के संरक्षण के लिए कन्या भ्रूण हत्या न करने का दिया बड़ा संदेश

चेतना मंच |

गाजियाबाद : गाजियाबाद के ब्राह्मण वर्ग और चिकित्सकों ने मिलकर नवरात्र से पूर्व बेटियों के संरक्षण के लिए समाज को बड़ा संदेश दिया। हिंडन तट प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में व विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा, हनुमान मंगलमय परिवार के संरक्षण में हिंडन तट पर अजन्मी कन्या भ्रूण हत्या की आत्म शांति हेतु व कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का संदेश देने हेतु महायज्ञ कर तर्पण किया गया।

भ्रूण हत्या के खिलाफ एक सामूहिक संदेश

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि गर्भ में ही मार कर जीने के अधिकार से वंचित कर दी गई ज्ञात व अज्ञात देवी स्वरूपा कन्याओं को मोक्ष मुक्ति महायज्ञ तर्पण के द्वारा शांति प्रदान हो सके, करने के उद्देश्य से महायज्ञ और तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया। महायज्ञ का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या न करने का संदेश के साथ-साथ भविष्य में ऐसा घिनौना कार्य नहीं करने का भी संदेश दिया है। 11000 हजार कन्याओं के लिए संकल्प आहुति दी गई।

संस्था द्वारा समाज में लगभग 30 वर्षों से प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में एक विशाल जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस महायज्ञ में 11000 अजन्मी कन्याओं के नाम संकल्प लेकर आहुति दी गई है जो जन्म लेने से पूर्व ही वह शक्तियां जो कोख में ही दम तोड़ चुकी हैं। सनातन धर्म की वैदिक मंत्रों से हवन में आहुतियां डाली गई और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई कि माता-पिता की तुच्‍छ सोच के कारण मां की कोख में ही मार दी गई कन्या भ्रूण को मोक्ष प्रदान हो सके।

जिस घर में की जाती है कन्या की भ्रूण हत्या

विभूति बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि स्वार्थ के मद में डूबे कन्या बेटियों के माता-पिता यह भूल जाते हैं कि भ्रूण में प्राण वायु के संचार के बाद किया गया गर्भपात हत्या कहलाता है। यही कारण है कि जिस घर में यह घिनौना कृत्य हुआ उसी स्थान पर कभी शांति नहीं हो सकती। और यही कारण है कि वह परिवार हर क्षण परेशान विचलित होते रहते हैं तथा उस परिवार में अचानक दुर्घटना के कारण मौतें होती हैं।

तर्पण और महायज्ञ में रहा सामूहिक योगदान

इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डॉ एके जैन,  कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर मिलन मंडल डॉ विनीत कुमार शर्मा, पंडित अलोक चंद शर्मा,  डॉ आर पी  शर्मा, डॉक्टर सुभाष शर्मा, डॉ दिलीप कुमार, डॉक्टर एन एस तोमर, डॉ सुनीता बह डॉ श्याम लाल सरकार, डॉक्टर सुबोध त्यागी, डॉ विनय कुमार, डॉक्टर फरमान अली, डॉ खालिद चौधरी, डॉ निशा चौधरी, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर डॉक्टर रुखसाना परवीन, मोहित वर्मा, विपिन कुमार, विनय कुमार, सपन सिकदर सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।

प्रस्तुति मीना कौशिक

UP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दशहरा पर मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में प्रसव के बाद 2 महिलाओं की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट न्यूज। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में अलग-अलग अस्पतालों में प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा रही है।

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट न्यूज

मूल रूप से फिरोजाबाद निवासी गोविंद मुबारकपुर गांव में अपनी पत्नी दिव्या शर्मा के साथ रह रहा है। प्रसव पीड़ा होने पर उसने दिव्या शर्मा को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। प्रसव के उपरांत दिव्या शर्मा के एक बेटा पैदा हुआ। बेटा होने के बाद दिव्या शर्मा की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। परिजनों ने चिकित्सकों से उसके बिगड़ती हालत के बारे में जानकारी दी।

परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और दिव्या शर्मा की मौत हो गई। परिजनों ने जिम्स अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना सूरजपुर में शिकायती पत्र दिया है।

इसके अलावा दादरी क्षेत्र के देवल गांव में किराए पर रहने वाले अलीगढ़ निवासी विपिन ने प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी काजल को दादरी स्थित कुमार अस्पताल में भर्ती कराया। प्रसव के दौरान काजल को एक बेटा हुआ। प्रसव के उपरांत काजल की हालत बिगड़ गई। उपचार के दौरान काजल की मौत हो गई। विपिन कुमार के मुताबिक चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से उसकी पत्नी की मौत हुई है।

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित ने चिकित्सकों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है इसके बाद पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने दिखाई मिशन शक्ति रैली को हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने दिखाई मिशन शक्ति रैली को हरी झंडी

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। शारदीय नवरात्र पर मिशन शक्ति अभियान फेस-4 का आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में किया गया। नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट हुआ। इस दौरान गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा. महेश शर्मा, जेवर विधानसभा क्षेत्र से विधायक धीरेद्र सिंह, गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जागरूकता रैली को पुलिस उपायुक्त कार्यालय ग्रेटर नोएडा से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली शहरभर में घूमने के बाद कर पुलिस कमीश्नरेट पर जाकर समाप्त हुई।

नोएडा न्यूज लाइव

शनिवार से प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान फेस-4 का शुभारंभ हो गया है। यह अभियान 24 अक्तूबर तक जारी रहेगा। शनिवार को पुलिस कमिश्नर ने जागरूकता रैली को पुलिस उपायुक्त कार्यालय ग्रेटर नोएडा से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसमें 112 पीआरवी वाहन और एबुलेंस भी शामिल थी। एक वाहन पीए सिस्टम लगा हुआ था, जिसमें मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित गीत व जिंगल बज रहे थे।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि रैली के माध्यम से महिलाओं को मिशन शक्ति, जननी सुरक्षा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

नुक्कड नाटकों का आयोजन

इसके अलावा 24 अक्टूबर तक जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का आपसी संवाद आदि जागरूक कार्यक्रम किए जाएंगे। ताकि महिलाओं व बालिकाओं को महिला एवं बच्चों से संबंधित मुद्दों, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिबंध, पाक्सो, बाल विवाह निषेध, लैगिंग उत्पीडऩ निवारण आदि मुद्दों पर खुलकर विचार रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

सीडीओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि आज से शुरु हुआ मिशन शक्ति अभियान 24 अक्तूबर तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, आशा वर्कर, एएनएम, ग्राम प्रधान, सभासद आदि का हर रोज 10-12 ग्राम पंचायतों और नगर के वार्डो में भ्रमण करेंगे। इस भ्रमण के दौरान महिलाओं को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचलित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने में आ रही परेशानियों का निराकरण कराया जाएगा।

बड़ी खबर : आमने-सामने भिड़ी बाइक, दो छात्रों समेत चार की मौत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : आमने-सामने भिड़ी बाइक, दो छात्रों समेत चार की मौत

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लाइव (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में तेज गति में आ रही दो बाइक आमने-सामने भिड़ गई। इस हादसे में एक छात्र की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

ग्रेटर नोएडा लाइव

सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर ओमिक्रोन-3 सेक्टर के पास सर्विस रोड पर तेज गति में आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई हैं। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस घायल युवकों को तुरंत अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुई। एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त दिल्ली के वंदना विहार निवासी दुष्यंत यादव व मथुरा निवासी भास्कर तिवारी के रूप में हुई। दोनों छात्र हैं और नॉलेज पार्क में अलग-अलग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टन पेरीफल एक्सप्रेसवे पर बिसाडा अंडरपास के ऊपर अज्ञात वाहन ने एक कर में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना दादरी पुलिस ने कार सवार को उपचार के लिए दादरी के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद निवासी कुलदीप कुमार झा पुत्र सुबोध झा के रूप में हुई। कुलदीप कुमार झा गाजियाबाद से अपने ऑफिस के लिए जा रहे थे।

थाना बादलपुर क्षेत्र में आज सुबह छपरौला चौकी क्षेत्र के बिश्नुली रोड पर हुए सड़क हादसे में बुलंदशहर निवासी आकाश की मौत हो गई। आकाश पैदल सडक़ पार कर रहा था। इस दौरान तेज गति में आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रेटर नोएडा में आज से होगा विजय महोत्सव 2023 मेले का आगाज, ड्रोन से किया जाएगा इत्र का छिड़काव

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

15 पुलिस कर्मी होंगे निलंबित, ड्यूटी के दौरान इकाना स्टेडियम में देख रहे थे मैच

चेतना मंच |

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच था। इस दौरान ड्यूटी छोड़कर क्रिकेट देखना 15 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है। मैच देखने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने अब इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं, ये सभी पुलिसकर्मी नियत ड्यूटी स्‍थान को छोड़कर इकाना मैदान के अंदर मैच देख रहे थे। बता दें कि इन पुलिसकर्मियों में दो पीएसी के जवान भी शामिल थे, जिनपर भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

पीएसी के जवानों के लिए भेजा गया पत्र

इन पुलिसकर्मियों के निलंबन को लेकर पत्र भेज दिया गया है। वहीं पीएसी के जवानों के लिए 23वीं वाहिनी मुरादाबाद को पत्र भेजकर जानकारी दी गई। जिसके बाद इन पर भी कार्रवाई हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, इकाना स्टेडियम में जिन पुलिसकर्मियों के मैदान के अंदर ड्यूटी लगी थी उन्हें नीले रंग के कार्ड दिए गए थे वहीं जिनकी ड्यूटी मैदान के बाहर थी उन्हें पीले और सफेद रंग के कार्ड दिए गए थे। मैच के दौरान ये बात सामने आई कि कुछ सफेद और पीले आईकार्ड वाले पुलिसकर्मी मैच देखते पाए गए।

12 अक्टूबर को हुआ था मैच

बता दें कि 12 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच था, जिसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा और यहां आने वाले वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। इकाना स्टेडियम में कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। इन पुलिस कर्मियों को मैदान के अंदर और बाहर अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी प्वाइंट दिए गए थे, लेकिन मैच के दौरान ये पंद्रह पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर मैच देखने मैदान के अंदर पहुंच गए, जो सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी, इस लापरवाही की जानकारी जब अफसरों को लगी तो इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए और अब इन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

UP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दशहरा पर मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन की हुई घोषणा, भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी

चेतना मंच |

भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: 13वें विश्व कप के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम आज, पाकिस्तान का सामना कर रही है। ये बहुप्रतीक्षित महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये प्रतियोगिता का सबसे हाई वोल्टेज मैच है। खेल प्रेमियों को इस मुक़ाबले का लंबे समय से इंतजार था। इस मैच के लिए सिर्फ स्टेडियम में ही नहीं पूरे देश में लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है।

भारत ने जीता टॉस, पहले चुनी फील्डिंग

इस मैच के लिए टॉस हो चुका है। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है। दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा भी हो गई है। भारत ने अपनी प्लेइंग में एक परिवर्तन है, इस मैच में फिट होकर ओपनर शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की है। उन्हें ईशान किशन की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई परिवर्तन नहीं किया है। उसने श्रीलंका को हराने वाली टीम पर ही विश्वास जताया है। पाकिस्तान ने अच्छी फॉर्म दिखाने वाले उसमा मीर को आज भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। जबकि फॉर्म से जूझ रहे इमाम उल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज आज भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: दोनों देशों की टीम –

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

पाकिस्तानी टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी।

भारत में 7 साल बाद होगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच करीब 7 साल बाद भारतीय सरजमीं पर कोई मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप में कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमों की टक्कर हुई थी। भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही पाक टीम का कोई भी खिलाड़ी उस समय टीम का हिस्सा नहीं था। इसलिए भारत में खेलने का उनका ये पहला अनुभव होगा। उसके बाद से भारत में दोनों टीमों की भिड़ंत नहीं हुई है।

पाकिस्तान भारत के खिलाफ विश्व काप में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगा

इस मैच पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ ओडीआई विश्व कप में अपने लगातार हारने के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। लेकिन दिक्कत ये है कि पाकिस्तान ने बेशक अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन उसकी फॉर्म विजेताओं वाली नहीं रही है। पाकिस्तान की राह में उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों की करंट फॉर्म बड़ी बाधा बनी हुई है। उसके अधिकांश खिलाड़ी बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

अगली खबर

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच: बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा, फिर टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

ग्रेटर नोएडा में आज से होगा विजय महोत्सव 2023 मेले का आगाज, ड्रोन से किया जाएगा इत्र का छिड़काव

Chetna Manch |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में श्री रामलीला कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजय महोत्सव 2023 का धूमधाम से आयोजन किया जाएगा। मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित साइट फॉर सेंट्रल पार्क में किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 30 से अधिक स्कूल में अकादमी के बच्चे संगीत नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से इत्र का छिड़काव किया जाएगा। मेले में संस्कृत कार्यों के साथ-साथ खाने के भी स्टाल लगाए जाएंगे।

Greater Noida News

शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक साइट फॉर सेंट्रल पार्क में विजय महोत्सव 2023 का आगाज किया जाएगा। रामलीला का मंचन मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। महासचिव विजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि इस वर्ष 30 से अधिक स्कूल व अकादमी के 700 से अधिक बच्चे 15 अक्टूबर को भक्ति गीत नृत्य प्रतियोगिता में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर विजय महोत्सव 2030 में लेकर आगाज करेंगे।

गुर्जरी थाली का आनंद लेंगे दर्शन

कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि इस वर्ष रामलीला के साथ-साथ मेले में भी विशेष प्रबंध किए गए हैं उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम के आदर्शों का आत्मसात करने के साथ-साथ मनोरंजन में खाने-पीने का भी भरपूर आनंद लेंगे। इस वर्ष अनेकों झूलो के साथ-साथ मशहूर जयंती कैटर्स की चार्ट और गुर्जर थाली का आनंद सभी लोग ले सकेंगे।

आयोजित किए जाएंगे यह कार्यक्रम

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि मेले में सिक्योरिटी की व्यवस्था के मध्य नजर सीसीटीवी कैमरे, गार्ड, फायर सिलेंडर, वह अन्य व्यवस्थाएं भी चौबंद रहेगी। इस वर्ष 19 अक्टूबर को सीता स्वयंवर में स्पेशल आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिलेगा। कार्यक्रम 15 को भक्ति संगीत नृत्य, प्रतियोगिता, 16 से 23 तक रामलीला मंचन, 24 अक्टूबर को रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतलो का दहन व रंगीन आतिशबाजी तथा 21 अक्टूबर को भारत मिलाप रामराज्याभिषेक में विशाल समापन समारोह से कार्यक्रम समापन होगा।

यह लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर मनजीत सिंह, विजेंद्र आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, हरेंद्र भाटी, मुकुल गोयल, कुलदीप शर्मा, जेपी गोस्वामी, श्यामवीर भाटी, ओम प्रकाश अग्रवाल, अनिल कसाना, मनोज यादव, अमित गोयल, विकास भाटी, चाचा हिंदुस्तानी, लोकेश भाटी, राजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

ग्रेटर नोएडा में रोडरेज में उद्यमी को बेसबॉल बैट व डंडों से पीटा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पटना रेलवे स्टेशन का एक कुली जो रखता है दो-दो बॉडीगार्ड…

चेतना मंच |

Patna Railway Station पर पांच छह सौ रुपये कमाने वाला कुली कैसे रखता है दो-दो बॉडीगार्ड, जानिए!

हैसियत को आप किसी के पद और काम से नहीं आंक सकते बस आपके  पास जज्बा होना चाहिए… इसका जीता जागता प्रमाण है पटना के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 10 पर काम करने वाला कुली धर्मा... धर्म कुली सर पर वजन ढोता है , वह मुश्किल 500 या 600 रुपए दिन भर में कमा पाता है। उसके साथ दो-दो बॉडीगार्ड होते हैं ,सोच लीजिए जिसके आगे पीछे दो गार्ड होंगे.. तो आपका सामान भी सुरक्षित होगा ही । लेकिन आप जानना जरूर चाहेंगे की इतना कम पैसा कमा कर वह दो-दो बॉडीगार्ड कैसे रखता है? चलिए हम बताते हैं धर्मा कुली के बारे में… सारा सच!

2013 में आतंकवादी इम्तियाज को पकड़ने और गवाही देने में धर्मा.ने जान जोखिम में डाल कर दिखाई थी हिम्मत…

2013 में प्रधानमंत्री मोदी की एक सभा के दौरान पटना में बंम विस्फोट हुआ था और उस भगदड़ में आतंकवादी इम्तियाज अंसारी ने भागने की कोशिश की थी तब  धर्मा कुली ने उसे  धर दबोचा था ।  धर्मा नेआतंकियों की धमकी के बावजूद सरकारी गवाह बनकर राष्ट्रभक्ति और हिम्मत का काम किया था। सरकारी गवाह बनने पर धर्मा कुली को पाकिस्तान से टेलीफोन पर धमकियां मिलने लगी तब प्रशासन ने उन्हें बॉडीगार्ड दिया था।  इसके बाद भी धमकियां मिली तो पटना सरकार ने एक गार्ड उन्हें और दिया। इसे कहते हैं राष्ट्र के लिए जज्बा और बिना हथियार के भी हिम्मत दिखाना और परिवार के होते हुए भी धमकियों की परवाह न करना….
बिहार सरकार ने भी दिया बॉडी गार्ड..
धर्मा ने नहीं छोड़ा है अपना काम... धर्मा आज भी Patna Railway Station पर कुली का काम करता है । धर्मा  चाहता तो भारत सरकार की मदद से कोई और काम या व्यवसाय कर सकता था, घर बैठ सकता था लेकिन वह अपने काम के प्रति भी निष्ठावान है। और दूसरों के लिए उदाहरण भी है । व्यक्ति को अपने काम को हमेशा तरजीह देनी चाहिए और राष्ट्र के लिए जब भी उसकी जरूरत पड़े तो उसे अपनी हिम्मत और राष्ट्रभक्ति से देश की सेवा भी करनी चाहिए ।
प्रस्तुति मीना कौशिक

डा. विकास दिव्यकीर्ति ने बताई पैरेंट होने की सबसे बड़ी शर्त !

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कमरा खाली कराया तो नाबालिग बेटी की अश्‍लील फोटो वायरल कर दी

चेतना मंच |

गाजियाबाद। मकान मालिक ने किराएदार से नाबालिग बेटी के साथ संबंधों का पता चला तो उसने उसके साथियों से कमरा खाली करवा लिया। जिसके बाद किराएदार ने  किशोरी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। सिहानी गेट थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लोगों में घटना की जानकारी मिलने पर नाराजगी है।

पता चलने पर कमरा करवाया खाली

पीड़िता ने बताया कि निजी कंपनी में काम करने वाला शिवम तोमर करीब एक साल पहले उनके मकान में किराये पर रहने आया था। नीरज, अनुज व अंकित भी उसके साथ रहते थे। दो माह पूर्व उन्हें पता चला कि शिवम उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर बात करता था। उसने उसके कुछ फोटो भी खींच रखे थे। उसके बाद उसने फोटो डिलीट करवाकर उससे दो माह पूर्व कमरा खाली करा लिया।

आरोपित ने गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी

मकान मालिक ने आरोप लगाया है कि शिवम व उसके साथियों ने इंस्टाग्राम पर फर्जी खाता बनाकर उनकी बेटी के फोटो और फोटो की रील बनाकर डाल दिए। उन्होंने फोटो डिलीट करने को कहा तो आरोपित ने गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी। इसके बाद उन सभी से कमरा खाली करवा लिया गया। सिहानी गेट थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

300 स्कूलों के करीब तीन लाख छात्रों की पौने तीन करोड़ रुपये फीस समायोजित करनी होगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में रोडरेज में उद्यमी को बेसबॉल बैट व डंडों से पीटा

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के उद्योग विहार में हुई रोडरेज की घटना में एक उद्यमी के साथ मारपीट की गई। ट्रक चालक व उसके साथियों ने उद्यमी को मारपीट कर घायल कर दिया।

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट

ग्रेटर नोएडा के उद्योग विहार एक्सटेंशन ईकोटेक-2 सेक्टर में फैक्ट्री चलाने वाले के रहमान ने थाना सूरजपुर में ट्रक चालक व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि वह अपनी कर से जा रहे थे। एलजी कंपनी के पास गलत साइड से आ रहे ट्रक चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को एलजी कंपनी के गेट नंबर 3 से भीतर ले गया। उन्होंने कंपनी के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को हादसे की जानकारी दी और ट्रक चालक को बाहर बुलाने को कहा।

उद्यमी के मुताबिक कुछ समय बाद ट्रक चालक बाहर निकाला। इस दौरान बाइक और कार से उसके कुछ साथी भी मौके पर आ गए और इन्होंने आते ही उन पर हमला बोल दिया। सभी आरोपी बेसबॉल बैट, रॉड, डंडों से लैस थे। मारपीट करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई तो वह उन्हें क्षेत्र में फैक्ट्री नहीं चलने देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ट्रक चालक व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

एडवोकेट को दी जान से मारने की धमकी

ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव स्थित अपने प्लॉट पर गए एडवोकेट व उनके साथियों के साथ कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की। आरोपियों ने भविष्य में अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। वकील ने थाना ईकोटेक-3 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बरौला गांव निवासी एडवोकेट सचिन शर्मा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह शुक्रवार, 13 अक्टूबर को अपने साथी प्रमोद शर्मा व अशोक शर्मा के साथ जलपुरा में अपने प्लॉट पर गया था। इस दौरान वहां जलपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र भूले अपने 10 15 साथियों के साथ आया और उनके साथ गाली गलौज करने लगा। उन्होंने जब गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित के मुताबिक धर्मेंद्र ने कहा कि अगर वह भविष्य में जलपुरा गांव में दिखाई दिया तो वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। पीडि़त के मुताबिक आरोपी अपराधिक किस्म का व्यक्ति है। पीडि़त की शिकायत पर धर्मेंद्र व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्रेटर नोएडा : विधवा महिला के साथ जेठ ने की छेड़डाड़, फाड़े कपड़े

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा : विधवा महिला के साथ जेठ ने की छेड़डाड़, फाड़े कपड़े

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लाइव (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के एमनाबाद गांव में अपने हिस्से की जमीन पर मकान का निर्माण करा रही विधवा महिला के साथ उसके जेठ व अन्य लोगों ने मारपीट की। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए। थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा लाइव

एमनाबाद गांव निवासी कंचन (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि ब्लड कैंसर की वजह से उसके पति की 5 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। वह अकेले ही अपने छोटे-छोटे बच्चों का भरण पोषण कर रही है। विगत 11 अक्टूबर को वह अपने हिस्से के प्लाट पर रहने के लिए मकान की नींव खुदवा रही थी। इस दौरान उसके जेठ राज सिंह, जगत सिंह तथा उनके बेटे अंकुश, निक्की व अवनीश ने मौके पर आकर गाली-गलौज की और काम रुकवा दिया। उसने जब इस बात का विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और गलत तरीके से छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ दिए।

मदद की गुहार लगाने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे इसके बाद वह इन लोगों के चंगुल से आजाद हो पाई। कंचन के मुताबिक उसने 112 नंबर पर कॉल की और थाने जाकर भी आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत की। इसके बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के यहां न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद उसका मुकदमा दर्ज हो पाया।

सोसायटी के पार्क में गाली-गलौज व मारपीट

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के हिमालय प्राईड सोसाइटी के पार्क में एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। झगड़ा होता देखकर अन्य लोगों ने जब बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिमालय प्राईड समिति निवासी सतीश कुमार ने बताया कि बीते 8 अक्टूबर को राकेश शर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद शर्मा पार्क में टहल रहे थे। इसी दौरान समिति में रहने वाले नरेश नौटियाल व अजीत कुमार ने राकेश कुमार शर्मा के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने जब गाली गलौज का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। सतीश कुमार के मुताबिक झगड़ा होता देखकर जब वह बीच बचाव के लिए पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने उनके साथ भी बदतमीजी करते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान वह जमीन पर गिर गए इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए।

सतीश के मुताबिक नरेश नौटियाल और अजीत कुमार पिछले कुछ समय से समिति के व्हाट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित भाषा की पोस्ट कर रहे हैं और सोसाइटी में उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

बड़ी खबर : खत्म होगा भंगेल सलापुर का जाम, शुरू हुआ एलिवेटेड रोड का काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : खत्म होगा भंगेल सलापुर का जाम, शुरू हुआ एलिवेटेड रोड का काम

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालों के लिए बड़ी एवं खुश करने वाली खबर है। खबर यह है कि अब भंगेल सलारपुर में लगने वाले जाम से नोएडा की जनता को जल्द ही निजात मिल जाएगी। जाम खत्म करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। भंगेल सलारपुर के जाम को खत्म करने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड का काम फिर से शुरू कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि जल्दी ही काम पूरा हो जाएगा और एलिवेटेड रोड पर यातायात का संचालन शुरू हो जाएगा।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि संभेल सलारपुर एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज टू स्थित नाले के पास तक बनवाया जाएगा। करीब सात माह पूर्व इस रोड का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था। इस बाबत उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने तर्क दिया था कि निर्माण सामग्री के रेट बढ़ने के कारण निर्धारित बजट में एलिवेटेड रोड का निर्माण संभव नहीं है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम और नोएडा प्राधिकरण के बीच विवाद हो गया था।

यूपी सेतु निगम ने 97 करोड़ रुपये की स्टील की मात्रा बढ़ने और अलग-अलग निर्माण सामग्री की बढ़े रेट के रूप में करीब 48 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की मांग प्राधिकरण से की थी। यह राशि करीब 145 करोड़ रुपये होती है। सेतु निगम के इस तर्क की कि प्राधिकरण समेत अन्य स्तर पर जांच कराई गई। जिसके बाद सेतु निगम और प्राधिकरण की बैठक में हुई। बैठक में तय हुआ कि सामग्री की बढ़े हुए रेट की लागत 62 करोड़ रुपये रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि काम शुरू कराने के बाद सेक्टर-49 हनुमान मूर्ति और सेक्टर-107 की ओर बनने वाले दो और लूप के लिए भी टेंडर जारी किया जाएगा। बता दें कि एलिवेटेड रोड का निर्माण 8 जून 2020 को शुरू हुआ था। कॉन्ट्रैक्ट के तहत एलिवेटेड रोड का काम 7 दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक 68 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है। ऐसे में अब इसके पूरा होने में करीब एक साल का समय और लगेगा। नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी का कहना है कि इस बार काम तेजी से कराया जाएगा।

दुकानदारों का काम हो गया ठप

गौरतलब है कि भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पहले काफी धीमी गति से चलने और अब बंद होने से यहां के दुकानदारों का कामकाज लगभग ठप हो गया है। एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क टूटी पड़ी हैं, जिससे गाड़ियां तो दूर पैदल भी आसानी से नहीं आ सकते हैं। कई बार दुकानदारों ने प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं से प्राधिकरण के अधिकारियों को बताया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया था कि जल्द नए तरीके से सड़क बना दी जाएगी, लेकिन अभी तक उखड़ी ने हुई है।

बड़ी खबर : नोएडा में गैस सिलेंडर फटने से आधा दर्जन झुलसे

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

300 स्कूलों के करीब तीन लाख छात्रों की पौने तीन करोड़ रुपये फीस समायोजित करनी होगी

चेतना मंच |

ग्रेटर नोएडा। निजी स्कूलों द्वारा कोरोना काल यानी 2020-21 सत्र के दौरान विद्याथियों से फीस ली गई थी, जिसके खिलाफ बाद में अभिभावकों ने काफी हो हल्‍ला मचाया था। जिसके बाद विद्यार्थियों से ली गई स्कूल फीस का 15 फीसदी समायोजित या भुगतान करने का हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने उस आदेश पर मुहर लगा दी है।

फैसले से अभिभावकों में खुशी की लहर

जिले के अभिभावकों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद से खुशी की लहर है। अभिभावकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की हैं कि जल्द कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाए, जिससे अभिभावकों को राहत मिल सके। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 350 से अधिक निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं।

अब तक 50 स्कूलों ने ही छात्रों की फीस समायोजित की

हाई कोर्ट के आदेश आने के बाद 50 स्कूलों ने ही छात्रों की फीस समायोजित की थी। जबकि 300 से अधिक स्कूलों ने कोर्ट के आदेश को नहीं माना था। 300 स्कूलों में पढ़ाई कर रहे करीब तीन लाख छात्रों की पौने तीन करोड़ रुपये फीस समायोजित व वापस करनी होगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संचालित हो रहे कई स्कूलों में 15 हजार से अधिक महीने की फीस है। वहीं कई स्कूलों में फीस आठ से नौ हजार रुपये फीस ली जा रही है।

अभिभावक साल में करीब एक लाख की फीस अदा करते हैं

एक अभिभावक हर साल करीब 80 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये फीस जमा कर रहे हैं। अभिभावक राकेश कुमार का कहना है कि जिला प्रशासन को स्कूलों से कोर्ट का आदेश का पालन कराना चाहिए। पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए। तभी आदेश का पालन आसानी से हो पाएगा। एक अभिभावक ने बताया कि जिले के निजी स्कूल कमाई का अड्डा बन गए हैं। वह कापी- किताब से लेकर कई शुल्क लगा कर अभिभावकों को लूट रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) को स्कूलों को पत्र जारी करके अभिभावकों को जल्द से जल्द राहत दिलानी चाहिए।

100 से अधिक स्कूलों पर अब तक लग चुका जुर्माना

हाई कोर्ट का आदेश नहीं मनाने वाले 100 से अधिक स्कूलों के ऊपर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक एक लाख रुपये दंड लगाया था। दंड की धनराशि जमा न करने वाले चार स्कूलों के खिलाफ आरसी वसूली की भी कार्रवाई की गई थी। अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई केवल दिखावे के लिए की गई थी, जिन स्कूलों के खिलाफ दंड लगाया गया। उनके नाम सार्वजनिक किये जाएं। इसके साथ ही दंड की राशि जमा करने वाले स्कूलों के नाम भी अभिभावकों को बताया जाए।

जिले के अधिकतर स्कूलों ने फीस समायोजित नहीं की

कुछ स्कूलों ने दंड लगने के बाद 15 प्रतिशत फीस समायोजित की,लेकिन जिले के अधिकतर स्कूलों ने न तो फीस समायोजित की और न ही स्कूल छोड़ चुके बच्चों की फीस वापस की। इसके साथ ही कुछ स्कूलों ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) को अवगत कराया है कि उन्होंने छात्रों से फीस नहीं ली थी।

>>सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं। प्रशासन से उम्‍मीद है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन कराएगा। यदि एक हफ्ते के अंदर सभी स्कूलों ने इसका अनुपालन नहीं किया तो हम सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे।

सुखपाल सिंह तूर,संस्थापक एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन।

UP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दशहरा पर मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : गोलगप्पे बनाते हुए फटा गैस सिलेंडर, 7 लोग झुलसे

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा के गांव सलारपुर से बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि नोएडा के सलारपुर गांव में शनिवार को गैस सिलेंडर फटने से  7 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिलेंडर फटने से हुए तेज धमाके की वजह से आस पड़ोस में अफरा तफरी मच गई।

Noida News in hindi

गांव सलारपुर निवासी भूप सिंह के मकान में रणधीर, माया, मालती, गुड़िया व विजय आदि किराये पर रह रहे हैं। शनिवार की सुबह रणधीर अपने कमरे के बाहर समोसे व गोलगप्पे बना रहा था। इस दौरान छोटे गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली।

आग लगने की वजह से सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। फटे गैस सिलेंडर की चपेट में आने से रणधीर, मालती, माया, गुड़िया व विजय समेत 7 लोग झुलस गए। तेज धमाके की वजह से गांव में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान किसी व्यक्ति ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को उपचार के लिए सेक्टर 39 से स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह खबर अपडेट की जा रही है ….

शारदीय नवरात्रि 2023 : कन्याओं को पूजिए ही नहीं, उन्हें आत्मरक्षा भी सिखाइये

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पॉक्सो एक्ट में आरोपी चाचा को 20 साल की सजा, 6 साल पहले भतीजी के साथ किया था दुराचार

चेतना मंच |

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंदबुद्धि नाबालिग सगी भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी चाचा को पॉक्सो एक्ट के तहत कोर्ट ने दोषी ठहराया है। विशेष न्यायाधीश ने 20 वर्ष के कठोर कारावास व 30 हजार रुपए के जुर्माने की सज़ा सुनाई है। वहीं अदालत ने कहा है कि जुर्माने की आधी धनराशि पीड़िता को दी जाएगी। बता दें कि इस मामले की पीड़िता के परिजन ने कृष्णा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा

विशेष अधिवक्ता सुखेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत को बताया कि वादी ने कृष्णा नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि 17 जुलाई 2017 को वह अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ सिंगार नगर गए थे तथा घर में मंदबुद्धि नाबालिग बेटी थी। कहा गया कि उसकी बेटी अच्छे बुरे का अंतर नहीं समझ पाती तथा घर में सो रही थी। इसी बीच उसके छोटे भाई आरोपी ने घर में जाकर पीड़िता के साथ दुराचार किया। अदालत को बताया गया है कि मां को देखकर पीड़िता रोने लगी तथा उसने बताया कि चाचा लालता प्रसाद ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। फोन द्वारा वादी को जब सूचना दी गई कि इसी बीच आरोपी मौका पाकर भाग गया था।

जानिए क्या है पॉस्को एक्ट

बता दें कि देश में बच्चों और नाबालिगों के यौन-शोषण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार द्वारा पॉक्सो एक्ट लागू किया गया था, जिससे बाल यौन-शोषण की घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके। ये एक्ट या अधिनियम महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2012 में बनाकर लागू किया गया था। जिसमें बच्चों और नाबालिगों के साथ यौन-शोषण पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं बच्चों को यौन-शोषण, यौन उत्पीड़न एवं पोर्नोग्राफी के खिलाफ असरदार तरीके से बचाव करने के प्रावधान किए गए हैं। इसमें बाल यौन-शोषण के वर्गीकरण के साथ आरोपितों को सजा के कड़े प्रावधानों की व्यवस्था है।

डा. विकास दिव्यकीर्ति ने बताई पैरेंट होने की सबसे बड़ी शर्त !

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

डा. विकास दिव्यकीर्ति ने बताई पैरेंट होने की सबसे बड़ी शर्त !

चेतना मंच |

डा. विकास दिव्यकीर्ति जाने माने शिक्षाविद्द होने के साथ एक बेहतरीन लाइफ कोच भी हैं, जो जिंदगी की बड़ी से बड़ी समस्या का भी आसान सा जवाब दे देते हैं। उनकी शांत और सौम्य तरीके से दी गई सलाह कितने ही लोगों का जीवन बदल चुकी है । पैरेंटिंग को लेकर भी डा. विकास दिव्यकीर्ति ने एक बड़ी अच्छी सलाह दी है जिसे अपना कर अभिवावक और बच्चे दोनों ही दबाव मुक्त जीवन जी सकते हैं। आज के समय में जब माता पिता सामाजिक प्रतिष्ठा के दबाव में अपने बच्चों से ज़्यादा ही उम्मीदें लगा बैठते हैं ,और परिणाम स्वरूप कई बार बच्चों का आत्मविश्वास भी डिगा देते हैं,तो न सिर्फ बच्चे का करियर बल्कि रिश्तों का ताना बाना भी बिगड़ जाता है।

कैसी हो पैरेंटिंग ,क्या कहते हैं डा. विकास दिव्यकीर्ति

पैरेंट होने की सबसे बड़ी शर्त

कभी भी अपने बच्चे से ज़्यादा उम्मीदें मत रखिए ,उसे सहज़ रहने दीजिये ,वो ठीक ठाक कुछ कर लेगा । देखा गया है जो बहुत योग्य बच्चे होते हैं वे अपने माता पिता के बुढ़ापे में उनके साथ नहीं रह पाते ,उनके बुढ़ापे का सहारा नहीं बन पाते। वे केवल मनी ऑर्डर भेजते हैं । जो थोड़े कम योग्य बच्चे  होते हैं वो माता पिता के साथ जीवन भर रहते हैं। तो योग्यता ज़्यादा है तो खुशी की अलग वजह आपके पास होती है,और योग्यता थोड़ा कम है तो खुशी की अलग वजह आपके पास होती है। और अगर बच्चे खुश हैं तो अंत में आप भी खुश रहेंगे।

बहुत इच्छाए मत थोपिए ,दूसरे पैरेंट्स के दबाव में मत आइये

अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो मानिए आपके बच्चे भी जीवन में सफल होंगे

कौन है डॉ. विकास दिव्यकीर्ति

आपको बता दें कि डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इन दिनों भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने UPSC की परीक्षा पास करके एक आईपीएस के तौर पर भारत सरकार की सेवा शुरू की थी। कुछ समय बाद ही उन्होंने IPS जैसी महत्वपूर्ण नौकरी छोड़ दी थी। इन दिनों डॉ. विकास दिव्यकीर्ति छात्र-छात्राओं को UPSC की परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। UPSC की कोचिंग के लिए उन्होंने दृष्टि के नाम से एक कोचिंग सेंटर दिल्ली में स्थापित कर रखा है। पढ़ाने का उनका सरल व अनोखा तरीका छात्र-छात्राओं को खूब पसंद आता है। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर खूब चर्चित चेहरा हैं। आए दिन उनकी कोई न कोई टिप्पणी वायरल होती ही रहती हैं।

शारदीय नवरात्रि 2023 : कन्याओं को पूजिए ही नहीं, उन्हें आत्मरक्षा भी सिखाइये

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शारदीय नवरात्रि 2023 : कन्याओं को पूजिए ही नहीं, उन्हें आत्मरक्षा भी सिखाइये

Chetna Manch |

शारदीय नवरात्रि 2023 : शारदीय नवरात्रि का आरंभ रविवार 15 अक्टूबर 2023 से हो रहा है। नवरात्रि में अधिकांश हिंदू परिवार घर में मां के कलश की स्थापना करते हैं। इन नौ दिन उपवास रखकर देवी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। देवी स्परुपा कन्याओं को पूजा जाता है। उन्हें जिमाया जाता है, वस्त्रादि भेंट किए जाते हैं। उपहार दिए जाते हैं। ये परंपरा सदियों से चली आ रही है। सदियों से चली आ रही इस परंपरा में वक्त के हिसाब से अब सुधार की जरूरत है।

आज जरूरत है कि हम कन्याओं को पूजे और जिमाएं ही नहीं, उन्हें शिक्षित करें और आत्मसुरक्षा के गुर भी सिखाएं। उन्हें गुड टच और बेड टच से अवगत भी कराएं। कन्याओं को आज के समाज में शान और सम्मान के साथ जीने के योग्य बनाएं। ज्यादती के खिलाफ उन्हें बोलना भी बतांए। इतनी ही नहीं बेटियों को सुरक्षा का वचन दें। शपथ लें कि गर्भ में बेटियों को नहीं मारेंगे। बेटी व्यक्ति विशेष की होने के साथ ही समाज की होती हैं। वचन लें आपदा में प्रत्येक बेटी की मदद करेंगे।

शारदीय नवरात्रि 2023

नवरात्रि देश भर में अलग− अलग रूप में मनाए जाते हैं। पूजा अर्चना की जाती है। सबका तात्पर्य यह ही है कि देवी शक्ति की पूजा कर हम उनसे अपने और समाज के कल्याण का आशीर्वाद मांगे। स्वस्थ समाज की मांग करें। ये सब कुछ सदियों से चला आ रहा है। आज समय की मांग है कि हम आगे बढ़ें। वक्त की जरूरत के साथ परिवर्तन करें।

आज देश की देवियां, महिलाएं, मातृशक्ति विकास के हर क्षेत्र में अपना योगदान कर रही हैं। कार तो बहुत समय से चलाती रही हैं। अब ये आटो, ट्रक, ट्रेन, मालगाड़ी भी चलाने लगीं हैं। ये प्लेन उड़ा रही हैं। अब तो सेना में जाकर बार्डर की हिफाजत भी महिलाएं कर रही हैं। आधुनिकतम लड़ाकू विमान भी उड़ा रही हैं। उन्हें निंयत्रित कर रही हैं।

कभी गाना, बजाना, नाचना महिलाओं की कला थी। उसमें उन्हें पारंगत करने के साथ− साथ पुराने समय से परिवार की बेटियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, अनाज पिसाई, छनाई के साथ घर के कामकाज सफाई, भोजन बनाने में आदि में निपुण किया जाता था। ताकि वह समय की जरूरत के हिसाब के शादी के बाद अपने परिवार को संभाल सकें। इस समय शिक्षा पर उतना जोर नहीं था। परिवार की जरूरतें बढ़ी तो पढ़ी लिखी बेटियां और महिलाएं घर की चाहरदीवारी से निकलीं। नौकरी करने लगीं। बिजनेस में परिवार को सहयोग देने लगीं। समय बदला, महिलाएं आज शिक्षित हो सभी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं। नौकरी के लिए अकेली युवती का विदेश जाना अब आम हो गया।

नहीं बदल रही मानसिकता

समय के साथ− साथ समाज की प्राथमिकताएं भी बदलीं। नहीं बदला तो महिलाओं और युवतियों के शोषण का सिलसिला। भारतीय समाज में फैली दहेज की कुप्रथा के कारण गर्भ में ही बालिका भ्रूण मारे जाने लगे।परिवार में ही आसपास ने नाते रिश्तेदारों द्वारा छुटपन से बेटियों के साथ छेड़छाड़, यौन शोषण चलता रहा।देश में चेतना आई, शिक्षा का स्तर बढ़ा पर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध कम नहीं हुए। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सूचित किया कि वर्ष 2021 के प्रारंभिक आठ महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की शिकायतों में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

महिला अपराधों में बढ़ोत्तरी

राष्ट्रीय महिला आयोग को साल 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध की करीब 31000 शिकायतें मिलीं थी जो 2014 के बाद सबसे ज्यादा हैं। इनमें से आधे से ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश के थे। महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायतों में 2020 की तुलना में 2021 में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। साल 2020 में कुल 23,722 शिकायतें महिला आयोग को मिली थीं। राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 30,864 शिकायतों में से, अधिकतम 11,013 सम्मान के साथ जीने के अधिकार से संबंधित थीं। घरेलू हिंसा से संबंधित 6,633 और दहेज उत्पीड़न से संबंधित 4,589 शिकायतें थीं।

यूपी में महिलाओं पर सर्वाधिक अत्याचार

सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सबसे अधिक 15,828 शिकायतें दर्ज की गईं, इसके बाद दिल्ली में 3,336, महाराष्ट्र में 1,504, हरियाणा में 1,460 और बिहार में 1,456 शिकायतें दर्ज की गईं। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं के शील भंग या छेड़छाड़ के अपराध के संबंध में 1,819 शिकायतें मिली हैं। बलात्कार और बलात्कार की कोशिश 1,675 शिकायतें, महिलाओं के प्रति पुलिस की उदासीनता की 1,537 और साइबर अपराधों की 858 शिकायतें मिली हैं। ये वे शिकायत हैं जो रजिस्टर होती हैं। इससे कई गुनी शिकायत तो दर्ज ही नहीं होती। परिवार का सम्मान बताकर, युवती की स्मिता की बात कर घटनाएं दबा ली जाती हैं।

गुड टच और बेड टच से अवगत कराएं

अब तक बच्चियों को गाने– बचाना, डांस करने के वीडियों सामने आते थे। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें एक पिता अपनी बेटी को लाठी चलाना सिखा रहा है। इस छोटे से वीडियो को बहुत पसंद किया गया। एक बेटी को तलवार चलाना सिखाने का वीडियो देखने को मिला। जूड़े−कराटे सीखते भी बेटियां दिखाई देने लगी हैं। किंतु अभी इससे बहुत आगे बढ़ना होगा। प्रत्येक बेटी का आत्मरक्षा सिखानी होगी। आज समय की मांग है कि परिवार विशेषकर मां बेटी को बचपन से गुड टच और बैड टच से अवगत कराएं। इनका अंतर बताएं। कहीं कुछ घर के आसपास, स्कूल में, स्कूल बस में अगर गलत होता है तो बेटी घर आकर बताए। बेटी अब घर की देहरी के अंदर तक ही सीमित नहीं रह गई है। वह कार्य के लिए घर से बाहर निकल रही है। ट्रेन में, बस में अकेले सफर कर रही है। नौकरी के लिए सात समुंद पार जा रही है। ऐसे में जरूरत है उसे आत्मसुरक्षा के लिए तैयार करने की। जुड़े−कराटे सिखाने की। आत्मसुरक्षा में निपुण करने की, ताकि वह विपरीत परिस्थिति में अपना बचाव कर सके। अगर ऐसा होगा तो छेड़छाड़ करने वाले के भय से युवती को आत्महत्या नही करनी पड़ेगी।जबकि आज इस तरह की रोज अखबारों में खबर आ रही हैं।

आपदा में प्रत्येक बेटी की मदद करें

पिछले दिनों मुरादाबाद में से 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर कीटनाशक खाकर आत्महत्याकर ली। मुंबई के विनोबा भावे नगर चचेरे भाई के बार-बार यौन उत्पीड़न से तंग आकर 15 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या की। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मनचले की छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस तरह की खबर रोज अखबारों में सुर्खियां बन रही हैं। हम अपने परिवार की बेटी का ऐसे संस्कार और शिक्षा दें। आत्मनिर्भर बनाएं, आत्मसुरक्षा सिखाएं, ज्यादती के खिलाफ उसे आवाज उठाना भी सिखांए ताकि समाज की कन्या और हमारी बेटी की खबर अखबार की सुर्खी न बने। शपथ लें कि गर्भ में बेटियों को नही मारेंगे। बेटी व्यक्ति विशेष की होने के साथ ही समाज की होती हैं। वचन लें कि आपदा में प्रत्येक बेटी की मदद करेंगे। किसी बेटी पर होती ज्यादती और जुल्म देखकर मुंह नहीं फेर लेंगे। आंख नही मूंदेंगे। बल्कि ज्यादती करने वाले का पूरी क्षमता और शक्ति से विरोध करेंगे।

शारदीय नवरात्रि 2023
Dr. Ashok Madhup

अशोक मधुप
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

यूपी में फिलिस्तीन के समर्थन में मौलाना को पोस्ट लिखना पड़ गया भारी, हुई ये कार्यवाही

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यूपी में फिलिस्तीन के समर्थन में मौलाना को पोस्ट लिखना पड़ गया भारी, हुई ये कार्यवाही

Chetna Manch |

UP News : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम को लेकर सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी तरह की टिका टिप्पणी करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए थे, जिसके बाद यूपी की हमीरपुर पुलिस ने एक मौलाना समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखी थी।

UP News in hindi

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर में एक मौलाना ने फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद हमीरपुर पुलिस हरकत में आ गई और मौलाना समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। ​हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के दो युवकों पर इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में फिलिस्तीन के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि युवकों की इस हरकत से कस्बे की शांति को खतरा पैदा हो गया था।

दरोगा रवि मेहता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि कस्बे के हैदरिया मोहल्ला निवासी मौलाना आतिफ चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो में आई स्टैंड विथ फिलिस्तीन लिखा। 8 अक्टूबर की रात फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट की गई थी।

12 अक्टूबर को कस्बे ही सुहेल अंसारी नामक युवक के व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इसी प्रकार के मैसेज का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया।

पुलिस ने इस मामले में मौलाना आतिफ चौधरी और सुहेल सिद्दीकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) और 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौदहा के सीओ विवेक यादव ने बताया कि देश के स्टैंड के खिलाफ इजरायल के पक्ष में सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल करने वाले एक मौलाना सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

UP के भदोही में पकड़े गए दो तस्कर, बरामद हुए 13 किलों सोने के बिस्किट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मूक एवम बधिरों को शिक्षक भर्ती में आरक्षण न देने पर कोर्ट ने केंद्रीय विद्यालय संगठन को लगाई फटकार

चेतना मंच |

Court reprimands KVS : मूक एवं बधिरों , या कम सुनने वालों को शिक्षण पदों में भर्ती न करने पर न्यायालय खंडपीठ ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस ) को कोर्ट ने लताड़ लगाई। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी कानून और नवीनतम अधिसूचना की अनदेखी करने पर मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और मूर्ति संजीव नरूला की खंड पीठ ने केंद्रीय विद्यालय के इस रवैया के खिलाफ फैसला लेते हुए मूक एवम बधिरों के पक्ष में अपना फैसला दिया। और कहा बैकलॉग रिक्तियों के संबंध में नया विज्ञापन जारी करने का निर्देश देंगे. न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा. ..
“सरकार ने तुम्हें किसी व्यक्ति को आंकने ने का अधिकार नहीं दिया है…आप उन्हें आंकने ने वाले कोई नहीं…”
न्यायालय ने कहा,केंद्र द्वारा केवीएस को विकलांगता कोटा लागू करने से कोई छूट नहीं दी गई थी, इसलिए वह ऐसा नहीं कर सकता था। इसमें कहा गया है, ”आप जो कुछ भी करने का मन करते हैं, उसे महसूस नहीं कर सकते।” उन्होंने आगे कहा, ”आप उन्हें आंकने वाले कोई नहीं हैं। आप कोई नहीं हैं.
जज ने क्यों कहा मैं केंद्रीय विद्यालय का प्रोडक्ट हूं?
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शिक्षण पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में बधिर और ‘कम सुनने वाले’ व्यक्तियों को आरक्षण से बाहर रखा है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की खंडपीठ ने पाया कि केवीएस ने दिसंबर 2022 में शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करते समय केंद्र सरकार द्वारा जारी कानून और नवीनतम अधिसूचना की अनदेखी की थी। “मुझे समझ नहीं आता कि हम इन लोगों के प्रति शत्रुतापूर्ण क्यों हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि केन्द्रीय विद्यालय यह सब करेंगे। मुझे केंद्रीय विद्यालय संगठन के लिए खेद है,” न्यायमूर्ति शर्मा ने टिप्पणी की। चीफ जस्टिस शर्मा ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात से ज्यादा दुख है कि वह एक केंद्रीय विद्यालय के छात्र हैं.

Court reprimands KVS

केंद्रीय विद्यालय का छात्र रहा हूं बावजूद इसके मुझे संगठन केवीएस के खिलाफ लेना पड़ा निर्णय… न्यायमूर्ति

“उस दिन मैंने आपको यह भी बताया था कि अगर मैं केंद्रीय विद्यालय संगठन के खिलाफ कुछ निर्णय ले रहा हूं, *तो यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मैं केंद्रीय विद्यालय संगठन का एक उत्पाद हूं।” न्यायालय ने विज्ञापन के खिलाफ नेशनल एसोसिएशन ऑफ डेफ (एनएडी) नामक संगठन द्वारा दायर याचिका और इस मुद्दे पर संबंधित स्वत: संज्ञान जनहित याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए ये टिप्पणियां कीं।
न्यायालय बैकलॉग विकलांग कोटे की रिक्तियां कराएगा पूरी

यह सूचित किए जाने पर कि विज्ञापन के बाद भर्तियाँ हुई हैं, न्यायालय ने कहा कि वह केवीएस को विकलांग व्यक्तियों के संबंध में बैकलॉग को पूरा करने के लिए कहेगा। इसमें कहा गया है, ”हम उन्हें बैकलॉग रिक्तियों के संबंध में नया विज्ञापन जारी करने का निर्देश देंगे…” केवीएस का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने प्रस्तुत किया कि आरक्षण के मुद्दे पर इसके द्वारा गठित एक समिति ने विकलांग व्यक्तियों की एक निश्चित श्रेणी को शिक्षण कार्य देने के खिलाफ सिफारिश की थी। हालाँकि, कोर्ट ने कहा कि चूंकि केंद्र द्वारा केवीएस को विकलांगता कोटा लागू करने से कोई छूट नहीं दी गई थी, इसलिए वह ऐसा नहीं कर सकता था।” न्यायालय ने कहा ”आप उन्हें आंकने वाले कोई नहीं हैं। आप कोई नहीं हैं. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को पदों की पहचान करनी है. यह आपका काम नहीं है”
विज्ञापन में अंधा शब्द प्रयुक्त करने के लिए जताई आपत्ति…
व्यक्तियों के अधिकार (आरपीडब्ल्यूडी) अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के साथ-साथ केंद्र द्वारा जारी अधिसूचना के विपरीत था। “आपने कहा कि यह व्यक्ति इस व्यक्ति के लिए नहीं बना है। आप (ऐसा कहने वाले) कोई नहीं हैं,” कोर्ट ने केवीएस से कहा। सुनवाई के दौरान जस्टिस शर्मा ने यह भी टिप्पणी की कि केवीएस को विज्ञापनों में “अंधा” के लिए कोई और शब्द इस्तेमाल करना चाहिए। हालाँकि, याचिकाकर्ता संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील संचिता ऐन ने तर्क दिया कि एक समुदाय के रूप में उन्हें “अलग तरह से सक्षम” या “विशेष रूप से सक्षम” जैसे शब्द पसंद नहीं हैं। जब न्यायमूर्ति शर्मा ने कहा कि कोई “विशेष रूप से सक्षम” लिख सकता है, Court reprimands KVS
जन याचिका में कहा..हमे गूंगा या मूक कहलाने से इनकार
“कोई व्यक्ति जो सुन नहीं सकता वह बहरा है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह व्यक्ति बातचीत या संवाद नहीं कर सकता है, हम खुद को इस तरह से नहीं देखते हैं। हम गूंगा या मूक कहलाने से इनकार करते हैं क्योंकि हम संकेतों का उपयोग कर सकते हैं, संवाद कर सकते हैं और बात कर सकते हैं। सुनने के लिए, हमें सामग्री को उसी भाषा में संप्रेषित करने की आवश्यकता है जिसे हम समझते हैं, वह सांकेतिक भाषा है.”

प्रस्तुति मीना कौशिक

UP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दशहरा पर मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

UP के भदोही में पकड़े गए दो तस्कर, बरामद हुए 13 किलों सोने के बिस्किट

Chetna Manch |

यूपी लेटेस्ट न्यूज : उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस ने सोने के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। भदोही पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के 13 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए हैं। दो तस्करों के पास से सोने के बिस्किट बरामद किए गए है जबकि एक तस्कर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश की कर रही है।

यूपी लेटेस्ट न्यूज

भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यायन के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार से 3 व्यक्ति भारी मात्रा में तस्करी का सोना लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही जगह- जगह चेकिंग और बैरियर लगाए गए। इस दौरान कार दिखी और पुलिस ने पीछा करते हुए उसे रोकने की कोशिश की। भदोही कोतवाली इलाके में रास्ते में कार सवार कार छोड़कर भाग गए। मौके से भागे तीनों तस्करों की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराष्ट्र के निवासी राहुल और दीपक नाम के दो आरोपियों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने सोने के 12 बिस्किट बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों से सोने के बिस्किट के विषय में पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि इस बड़ी कार्रवाई की अगुवाई खुद भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने की है। एसपी ने बताया कि यह सूचना उन्हें एक एजेंसी से मिली थी और उस एजेंसी के साथ यह कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई एजेंसी द्वारा की जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा में होता है अवैध बाजार का गोरखधंधा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शारदीय नवरात्रि : मां शैलपुत्री की पूजा से मिलती है निरोगी काया, कैसे करे पूजा और मंत्र जाप

चेतना मंच |

Shardiya Navratri 2023 shubh muhurat शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस बार 15 अक्टूबर 2023 से हो रही है । नवरात्रि नवदुर्गा यानी मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना का पर्व है। नवरात्रि में भक्त पूजा, व्रत और जागरण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा के अलग-अलग रूप की पूजा या उपासना की जाती है । हर दिन अलग-अलग भोग प्रसाद मा दुर्गा को समर्पित किया जाता है ।

2023 me pahli navratri kab hai

देवी दुर्गा के ये नौ रूप उनकी  अलग-अलग सिद्धियां और शक्ति को दर्शाते है जो राक्षसों का संहार करती हैं । देवी दुर्गा ये नौ रुप माता के दस महाविद्या वाले रुपों से अलग हैं।आज हम बात करेंगे माता के प्रथम स्वरुप की जिन्हे शैलपुत्री के नाम से जाना जाता है ।शैलपुत्री जिनके नाम से ही पता चलता है कि जीवन में सफलता के लिए सबसे पहले इरादों में चट्टान की तरह मजबूती और अडिगता होनी चाहिए।

कौन है  मां शैलपुत्री:

ये ही नवदुर्गाओं में प्रथम देवी हैं। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम ‘शैलपुत्री’ पड़ा। इनकी मां का नाम मैना देवी है । इनका विवाह भगवान शिव के साथ हुआ था। इनका वाहन वृषभ है, इसलिए यह देवी वृषारूढ़ा के नाम से भी जानी जाती हैं। उनके बाएँ हाथ में त्रिशूल और बाएँ हाथ में कमल का पुष्प होता है। नवरात्रि के नौ दिनों मे सर्वप्रथम इनकी ही पूजा की जाती है ।आज हम  देवी के प्रथम स्वरुप की बात करेंगे और उनको कैसे प्रसन्न करे इसकी सारी चर्चा करेंगे।

pahli navratri kab hai
ऐसी मान्यता है कि जिसने भी सच्चे मन से मां दुर्गा की उपासना कर ली तो मां उसका बेड़ा पार लगा देती है और उसका जीवन सुखों से भर देती है ।

पहली नवरात्रि
कैसे करे मां की स्थापना:

सर्वप्रथम एक लकड़ी का पाटा या चौकी ले कर उसे गंगाजल से स्वच्छ कर लें  उसके ऊपर एक लाल कपड़ा बिछा ले इसके ऊपर केशर से ‘शं’ लिखें और उसके ऊपर मनोकामना पूर्ति गुटिका रखें। इसके इपर देवी की फोटो या मूर्ति स्थापित करें । चौकी के पास उल्टा त्रिभुज बनाए उसमे बीच मे एक लाल बिंदू अवश्य रखे ये शक्ति का प्रतिक होता है । तत्पश्चात् हाथ में लाल पुष्प लेकर शैलपुत्री देवी का ध्यान करें मंत्र के उच्चारण के साथ देवी को पुष्प समर्पित कर दे।  इसके बाद उस पर एक कलश स्थापित करे । कलश के ऊपर नारियल और पान के पत्ते रख कर एक स्वास्तिक बनाएं । इसके बाद कलश के पास अंखड ज्योति जला कर मंत्र ला जाप करे । मां शैलपुत्री को कुमकुम (पैरों में कुमकुम लगाने के लाभ) और अक्षत लगाएं। मां शैलपुत्री की आरती उतारें और भोग लगाएं।

Shardiya Navratri 2023 shubh muhurat
मंत्र इस प्रकार हैं:

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम:।
इस मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए ।

पहली नवरात्रि में मां शैलपुत्री की पूजा करने से होते है ये फायदे:

शस्त्रों के अनुसार मा शैलपुत्री की पूजा करने से कुंड़ली मे चन्द्रमा जनित दोषो से छुटकारा मिलता है । चंद्र के बुरे प्रभाव निष्क्रिय हो जातें है ।

मां को सफेद रंग बेहद प्रिय है इसलिये पूजा के समय इन्हे घी चढ़या जाता है । घी अर्पित करने से निरोगी काया की प्राप्ति होती है ।

प्रसाद मे इन्हें सफेद रंग की मिठाई अर्पित की जाती है । इस दिन जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए एक पान के पत्ते पर लौंग, सुपारी और मिश्री रखकर अर्पित करने से सभी समस्याओं का अंत होता है।

इनकी पूजा के समय सफेद वस्त्र धारण करनें चाहिए ।

नवरात्रि में मां शैलपुत्री की साधना से कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है। मां शैलपुत्री की पूजा से व्यक्ति के जीवन में स्थिरता आती है। जिन्हें संतान प्राप्ति की इच्छा है वो मां शैलपुत्री की आराधना जरुर करें ।

नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने से पहले पढ़े यह खबर, श्राइन बोर्ड ने लगाई ये पाबंदी

ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा में होता है अवैध बाजार का गोरखधंधा

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लाइव (चेतना मंच)। भाजपा नेता द्वारा कुलेसरा में लगवाए जा रहे अवैध बाजार पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रहार करने की तैयारी में है। जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा भाजपा नेता के अवैध बाजार को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा लाइव

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा के एक तथाकथित दबंग भाजपा नेता दो वर्षों से पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल में अवैध रूप से बाजार लगवा कर वहां से लाखों रुपये की वसूली करवाता है। अब इस अवैध बाजार पर प्राधिकरण का चाबुक चलने वाला है। जब इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक मनोज कुमार सचान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। लेकिन अब मामले की जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि इसमें प्राधिकरण का कोई भी कर्मचारी भी दोषी पाया गया तो उसे भी बक्शा नहीं जाएगा। प्राधिकरण के कड़े तेवर से अब अवैध बाजार पर ग्रहण लगने की पूरी संभावना प्रबल हो गई है।

वहीं लाखों रुपए की अवैध वसूली करने वाले भाजपा के तथाकथित नेता बाजार को किसी भी कीमत पर निरंतर जारी रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। भाजपा नेता एवं उसके भाई गत दो वर्षों से यहां बाजार लगवा कर दुकानदारों से अवध वसूली का काम कर रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि मंगलवार को इस पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि प्राधिकरण का यह प्रहार कितना सफल होता है यह तो कार्रवाई होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जिस तरह से भाजपा नेता द्वारा की जा रही अवैध वसूली से दुकानदार त्रस्त थस उनको अब इससे छुटकारा मिल जाएगा।

बेंगलुरु के एक घर से मिला कुबेर का खजाना, 23 पेटियों में भरे मिले 42 करोड़ नकद

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बेंगलुरु के एक घर से मिला कुबेर का खजाना, 23 पेटियों में भरे मिले 42 करोड़ नकद

Chetna Manch |

बेंगलुरु समाचार : आयकर विभाग (IT) की टीम उस समय चौंक गई, जब बेंगलुरु के एक घर में छापेमारी की और 26 पेटियों में भरकर रखे गए 42 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। आयकर विभाग की टीम ने सारा पैसा जब्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू करते हुए तलाशी अभियान को जारी रखा।

बेंगलुरु समाचार

दरअसल, आपको बता दें कि आयकर विभाग की एक टीम ने बेंगलुरु के एक मकान में छापेमारी की। जिस मकान में छापेमारी की गई, वहां कोई नहीं रहता था। यहां से आयकर विभाग की टीम को 42 करोड़ की नकदी मिली है। आयकर विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कनार्टक कर्नाटक में कुछ ठेकेदारों और उनसे जुड़े लोगों के घरों से 42 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है। फिलहाल आयकर टीम की छापेमारी जारी है। रुपयों को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीनें मंगवाई गई हैं।

इस मामले को लेकर भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने यह रकम आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ठेकेदारों से कमीशन के रूप में ली है। यह बहुत मामूली रकम है, जिसे आयकर विभाग ने पकड़ा है। यह सिर्फ नमूना है।

भाजपा नेता और एमएलसी एन रवि कुमार ने दावा किया कि ठेकेदार से वसूली कर जमा की गई राशि में से जो IT ने पकड़ी है, वो 42 करोड़ रुपये हैं। इनमें 500 के नोट शामिल हैं, जिन्हें 23 बक्सों में रखा गया था। यह बातें भी सामने आ रही हैं कि ये कैश तेलंगाना चुनाव के लिए इकट्ठा किया गया था।

क्या कहते हैं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

इस मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। कहा कि किसी ने भी किसी से पैसे नहीं मांगे। आरोप लगाने वालों के पास क्या सबूत है ? क्या भाजपा के लोग ही ऐसा कर रहे हैं। वहीं उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि इस मामले में राजनीति हो रही है। हम भी जानते हैं कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना और अन्य राज्यों में क्या हो रहा है। जहां बीजेपी सत्ता में है, वहां कुछ नहीं होगा। जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है, वहां ऐसी चीजें होती हैं। ऐसे आरोप लगते हैं।

Surya Grahan 2023 Time : सूर्य ग्रहण आज, जानें लाइफ पर पड़ेगा क्या असर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Surya Grahan 2023 Time : सूर्य ग्रहण आज, जानें लाइफ पर पड़ेगा क्या असर

Chetna Manch |

Surya Grahan 2023 : शनिवार यानि 14 अक्टूबर को वर्ष 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण है। आज लगने वाले सूर्य ग्रहण पर खास संयोग भी बन रहा है। जहां पिृत पक्ष की अमावस्या है, वहीं शनिवार के दिन अमवस्या होने के कारण इसे शनिश्चरी अमावस्या भी कहा जाता है। इसलिए इस दिन सूर्य ग्रहण का होना एक विशेष संयोग माना जा रहा है।

Surya Grahan 2023 Time

आपको बता दें कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण काल व्यक्ति को अनुकूल और प्रतिकूल दोनों ही तरह का फल प्रदान करता है। आज लगने वाला सूर्य ग्रहण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा। आइए जानते हैं कि यह सूर्य ग्रहण आज कितने बजे लगेगा और भारत पर इसका क्या असर पड़ेगा।

सूर्य ग्रहण का समय
सूर्य ग्रहण शनिवार, 14 अक्टूबर की रात 8 बजकर 34 मिनट पर लगेगा और 15 अक्टूबर को देर रात 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा। यानि ग्रहण आज रात 8.34 बजे शुरू होगा और रात में 2.25 बजे समाप्त होगा। सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 51 मिनट रहेगी।

आपको बता दें कि वर्ष 2023 का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल माह में पड़ा था, जो भारत में दिखाई नहीं दिया था। आज लगने वाला सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा। यह सूर्य ग्रहण ग्रहण उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, मध्य अमेरिका, उत्तरी अफ्रीका का पश्चिम किनारा अटलांटिक और प्रशांत महासागर में दिखाई देगा।

सूर्य ग्रहण और सूतक काल

सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, लेकिन सूतक काल केवल तभी मान्य होता है, जब सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई दे रहा हो। यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी लागू नहीं होगा।

सूर्य ग्रहण की पौराणिक मान्यता

पुराणों के अनुसार, पहला सूर्य ग्रहण समुद्र मंथन के समय लगा था। रामायण के अरण्य कांड में भी सूर्य ग्रहण का उल्लेख है। कहते हैं कि भगवान राम ने इसी दिन खर-दूषण का वध किया था. महाभारत काल में जिस दिन पांडव जुए में हारे थे, उस दिन भी सूर्य ग्रहण लगा था। फिर महाभारत युद्ध के 14वें दिन सूर्य ग्रहण था, जब अर्जुन ने जयद्रथ का वध किया था। कृष्ण की नगरी द्वारका भी सूर्य ग्रहण में डूबी थी।

ग्रहण में क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?

चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण, पौराणिक ग्रंथों में ग्रहण अवधि के दौरान कुछ सावधानियां बरतने को कहा गया है। सूर्य ग्रहण में भोजन करने से बचना चाहिए। गर्भवती महिलाओं या बुजुर्गों को घर से बाहर जाने से बचना चाहिए। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए ऐसी कोई पाबंदी नहीं रहेगी। इस समय ईश्वर की उपासना करें। ग्रहण काल के समाप्त हो जाने के बाद स्नान करके दान आदि करें।

ग्रहण के दौरान अपने गुरु मंत्र और सूर्य मंत्र का जप करें। ग्रहण के बाद अवश्य ही स्नान करें। सूर्य सम्बन्धी वस्तुओं का दान करें। गुड़, गेहूं, आटा या ताम्बे के बर्तनों का दान करना शुभ माना गया है।

नोएडा की सोसायटी में टहल रही थी वृद्धा, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा की सोसायटी में टहल रही थी वृद्धा, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश की सोसाटियों में टहलना भी अब सुरक्षित नहीं रहा है। बड़े घरानों के कार चालक सोसायटी मैदान को भी हाइवे समझ बैठते हैं और अपनी कार से फर्राटा भरते है। इस उदाहदण नोएडा की एक सोसायटी में उस वक्त देखने को मिला जब एक वृद्ध महिला सोसायटी में टहल रही थी और बेसमेंट से अचानक निकली कार ने वृद्धा को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।

Noida News in hindi

जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी में एक तेज रफ्तार SUV बेसमेंट पार्किंग से बाहर निकली और और सामने से गुजर रही महिला को टक्कर मार दी। जिससे वृद्धा बुरी तरह घायल हो गई। सोसायटी के लोगों ने महिला को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 75 वर्षीय कृष्णा नारंग के रूप में हुई। यह घटना तब घटी जब कृष्णा सेक्टर 78 में महागुन मॉडर्न सोसायटी के अंदर शाम की सैर के लिए निकली थी।

पुलिस अधिकारी हरीश चंद्र के मुताबिक, महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई थीं। उन्होंने बताया कि कृष्णा नारंग सोसायटी परिसर में टहल रही थीं, तभी कार बेसमेंट से बाहर आई और उन्हें टक्कर मार दी। कार का पहिया उनके शरीर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस मृतक महिला के परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। कृष्णा नारंग सोसायटी के वेनेजिया टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थीं।

UP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दशहरा पर मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

UP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दशहरा पर मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

Chetna Manch |

दशहरा 2023 : पूरे देश में त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है। रविवार से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने जा रहे हैं। अक्टूबर माह में दशहरा समेत कई पर्व मनाए जाएंगे। इस बीच यह खबर उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले कराने वाली है। क्योंकि इस महीने में उन्हें दशहरा पर एक नहीं बल्कि तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।

दशहरा 2023

यूपी सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों की सूची के अनुसार, दशहरा 24 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन मंगलवार है और 23 अक्टूबर को महानवमी का अवकाश है। इसलिए रविवार को साप्ताहिक अवकाश के साथ दशहरा पर्व पर तीन दिन की छुट्टी कर्मचारियों को मिलेगी। इन तीन दिनों में वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं, फाइव डे वर्क वाले ऑफिस में कर्मचारियों को चार दिन की छुट्टी मिलेगी।

अक्टूबर माह में बैंकों की छुट्टी

14 अक्टूबर : माह का दूसरा शनिवार और महालया पर्व के चलते बैंकों में अवकाश।
15 अक्टूबर : रविवार साप्ताहिक अवकाश पर सभी बैंक बंद रहेंगे।
18 अक्टूबर : कटि बिहू (गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता)
21 अक्टूबर : दुर्गा पूजा (अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता)
22 अक्टूबर : रविवार साप्ताहिक अवकाश पर सभी बैंक बंद रहेंगे।
23 अक्टूबर : दशहरा, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा, विजयादशमी (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनंतपुरम).
24 अक्टूबर : दशहरा, दुर्गा पूजा (हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर…पूरे भारत में)
25 अक्टूबर : दुर्गा पूजा (गंगटोक)
26 अक्टूबर : दुर्गा पूजा (गंगटोक, जम्मू, श्रीनगर)
27 अक्टूबर : दुर्गा पूजा (गंगटोक)
28 अक्टूबर : माह का चौथा शनिवार और लक्ष्मी पूजा।
29 अक्टूबर : रविवार साप्ताहिक अवकाश पर सभी बैंक बंद रहेंगे।
31 अक्टूबर : सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन (अहमदाबाद)

दिवाली पर भी चार दिनों की लंबी छुट्टी संभव

इस बार दिवाली (Diwali 2023) की छुट्टी 12 नवंबर को रविवार को पड़ रही है। इसके बाद गोवर्धन पूजा के पर्व के दिन यानी 13 नवंबर (सोमवार) को भी अवकाश होगा। भैया दूज के पर्व का अवकाश 15 नवंबर बुधवार को होगा। अगर आप मंगलवार (14 नवंबर) को ऑफिस से छुट्टी लेते हैं, तो आप दिवाली के पर्व पर चार दिनों की लंबी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी रहेगी।

UP के इस गांव में नहीं किया जाता रावण दहन, जानें क्या है वजह

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

UP के इस गांव में नहीं किया जाता रावण दहन, जानें क्या है वजह

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट : रविवार से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं, नवरात्रि के समाप्त होने के अगले दिन विजया दशमी का पर्व मनाया जाता है। विजया दशमी का दशहरा भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने अंहकारी रावण का वध किया था। जिसके बाद प्राचीन काल से देशभर में रामलीला का मंचन किया जाता है। रामलीला मंचन के दौरान ही रावण के पुतलों के दहन की भी परंपरा है। इस बार भी देशभर में विजया दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा और रावण के पुतलोें का दहन किया जाएगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक गांव ऐसा है जहां पर रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाता है, इस गांव के लोग रामलीला भी नहीं देखते हैं। ग्रामीणों का भय सताता है कि यदि उन्होंने रामलीला देखी या दहशरा पर्व मनाया तो उनके साथ अनहोनी हो जाएगी।

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के पास ही एक प्राचीन बिसरख गांव है। मान्यता के अनुसार, इस गांव केा रावण की जन्मस्थली कहा जाता है। इस गांव में न तो रामलीला का मंचन किया जाता है और न ही गांव वाले दशहरा पर्व मनाते हैं। इसी वजह से इस गांव में रावण का दहन भी नहीं किया जाता है। गांव के लोगों का कथन है कि रावण दहन किए जाने से अनहोनी होने का भय बना रहता है।

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट
ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट

रावण के पिता के नाम से पड़ा गांव का नाम

गांव वाले बताते हैं कि बिसरख गांव में लंकाधिपति रावण का जन्म हुआ था। गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग की रावण के पिता विश्वश्रवा पंडित ने पूजा की थी। उन्हीं के नाम पर बिसरख गांव का नाम पड़ने की भी बात कही जाती है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिसरख गांव में पीछे कई वर्षों से दशहरा पर रावण दहन नहीं किया जाता है। कुछ वर्ष पहले रावण दहन किया गया था, लेकिन उसे दौरान गांव में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ग्रामीणों ने रावण दहन करना बंद कर दिया था। हालांकि रावण को लेकर गांव में कई बार विवाद भी हो चुके हैं।

वर्ष 2020 में हो गया था विवाद

ग्रामीण बताते हैं कि वर्ष 2020 में एक व्यक्ति ने गांव में रावण का पुतला बनाकर फूंक दिया था। उस दौरान विवाद हो गया और फिर इसे बंद कर दिया गया। गांव में रावण का मंदिर बनाया गया और उसमें रावण की मूर्ति स्थापित करने पर भी जमकर विवाद हुआ, लेकिन बाद में मूर्ति स्थापित करा दी गई।

ग्रामीणों का कहना है कि बिसरख गांव का नाम विश्वश्रवा पंडित और रावण के पिता पर पड़ा था। यहां पर मंदिर में जो शिवलिंग है उसका कोई ओर-छोर नहीं है। चंद्रा स्वामी ने यहां आकर शिवलिंग को खुदवाया था। मगर बताया जाता है कि 100 फुट के बाद भी उसका कोई छोर नहीं मिला।

दादरी के डा. आनंद आर्य ने राज्य सरकार से रावण की जन्मस्थली गांव बिसरख (ग्रेटर नोएडा) को पर्यटन स्थल घोषित कर इसको रामायण सर्किट से जोड़े जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को ऐतिहासिक जानकारी के साथ यहां पर्यटकों के आगमन से सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।

नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने से पहले पढ़े यह खबर, श्राइन बोर्ड ने लगाई ये पाबंदी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने से पहले पढ़े यह खबर, श्राइन बोर्ड ने लगाई ये पाबंदी

Chetna Manch |

शारदीय नवरात्रि 2023 : कल यानि रविवार से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। इस दौरान माता के भक्त जहां अपने घर पर घट स्थापना कर व चौकी लगाकर माता की सेवा करेंगे, वहीं बहुत सारे माता के ​भक्त विभिन्न शक्ति पीठों के दर्शन करने के लिए भी जाएंगे। लाखों लोग शारदीय नवरात्रि में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी जाते हैं। यदि आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास है। क्योंकि माता वैष्णा देवी श्राइन बोर्ड ने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर कुछ पाबंदियां और नियम लागू किए हैं। इन नियमों का पालन करने वाले लोगों को माता के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हो सकेगा।

शारदीय नवरात्रि 2023

जम्मू एंड कश्मीर की स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की अनुमति उन्हीं श्रद्धालुओं को दी जाएगी, जो श्राइन बोर्ड के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। इन निर्देशों के तहत सबसे ज्यादा ध्यान श्रद्धालुओं, विशेषकर महिला श्रद्धालुओं की वेशभूषा यानि कपड़ों को दिया गया है। श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी का दर्शन करने आने वाले भक्तों को मंदिर परिसर में शालीन वस्त्र पहनकर ही आने का निर्देश दिया गया है। श्राइन बोर्ड प्रशासन ने अपने निर्देश में कहा है कि दर्शन के समय और अटका आरती में शामिल होते समय भक्तों को निक्कर, कैप्री, टी-शर्ट आदि पहनने से मना किया गया है।

माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों पर यह नियम सख्ती से लागू किया गया है और इसके लिए श्राइन बोर्ड प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर सूचना बोर्ड लगाया गया है। कई जगह इसको लाउडस्पीकरों से एनाउंस भी किया जा रहा है। बोर्ड प्रशासन ने साफ किया है कि इसका पालन नहीं करने वाले भक्तों को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे भक्तों को दिव्य आरती में भी शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

मुहूर्त, कलश स्थाापना की विधि

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से आरंभ होने वाली है। सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। नवरात्रि का पर्व साल में दो बार होता है। एक चैत्र महीने में और दूसरा आश्विन या क्वार महीने में आता है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किए माता के दर्शन

इस बीच गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर में एक ‘स्काईवॉक’ और पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन किया। वह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मंदिर गये। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंशुल गर्ग ने मुर्मू को परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।

नोएडा पुलिस को देखकर भागा 10 हजारी हिस्ट्रीशीटर, फायरिंग में हुआ लंगड़ा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा पुलिस को देखकर भागा 10 हजारी हिस्ट्रीशीटर, फायरिंग में हुआ लंगड़ा

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट न्यूज : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस को देखकर भाग रहे एक दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने लंगड़ा बना दिया है। ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा दो पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़ा गया बदमाश 10 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर है।

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट न्यूज

ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ डाढा गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक बदमाश बगैर नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सुपरटेक गोल चक्कर की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर आ रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया।

पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकला। बदमाश को भागता देखकर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया। हड़बड़ी में बाइक स्लिप हो गई जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अनिल उर्फ मल्ला पुत्र कालीचरण निवासी नट की मढैया बताया। तलाशी में इसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए।

एडीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया अनिल उर्फ मल्ला थाना बीटा दो का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। वह मारपीट, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य मामलों में वांछित चल रहा था। लगातार वांछित चलने के कारण इस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी पर थाना बीटा 2 तथा थाना कासना में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल अनिल उर्फ मल्ला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज का समाचार 14 अक्टूबर 2023 : नोएडा की मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात, होगी एफआईआर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

समाचार 14 अक्टूबर 2023 : नोएडा की मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात, होगी एफआईआर

Chetna Manch |

Samachar : नमस्कार, चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को प्यारभरी गुड़ मॉर्निंग। आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहे और मस्त रहे। चेतना मंच की इस खास पेशकश में हम आज की नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ताजा खबरों से अवगत कराएंगे। इन चुनिंदा 10 खबरों में हम आपको बताएंगे कि आज आपके लिए कौन सी खबर काम की रहने वाली है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा की राजनीतिक, सामाजिक और अपराधिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खबरों पर भी हम यहां नजर डालेंगे।

Samachar – 10 बड़ी खबरें

1. नोएडा में प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं, मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बल तैनात

उत्तर प्रदेश में आज जुम्मे की नमाज को लेकर शासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। इजराईल और हमास जंग को लेकर किसी भी तरह के प्रदर्शन न हों, इसके लिए पुलिस और प्रशासन को व्यापक दिशा निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में जुम्मे की नमाज को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। जंग को लेकर जुम्मे की नमाज के दौरान या बाद में किसी तरह का प्रदर्शन ना हो, इसके लिए आज पूरे उत्तर प्रदेश में नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि जुम्‍मे की नमाज के बाद कोई प्रदर्शन आदि की सूचना नहीं मिली है। पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। पूरी खबर पढ़े

2. कांशीराम कालोनी के निवासियों ने प्राधिकरण पर बोला धावा

नोएडा प्राधिकरण द्वारा सैकड़ों लोगों की जन भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए सेक्टर 45 स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी की जमीन बिल्डर को बेचने के खिलाफ उठा जनआक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सैकड़ों कॉलोनीवासी बसों में सवार होकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर पहुंचे तथा वहां जमकर धरना-प्रदर्शन किया।

कांशीराम कॉलोनी वासियों का कहना है कि 2010 में शासन ने गरीबों के लिए सेक्टर-45 में कांशीराम आवासीय कॉलोनी बनाई थी। उसके पास ही कांशीराम कॉलोनी के विस्तार तथा विद्यालय, सड़क व अन्य निर्माण के लिए तकरीबन 20 हजार वर्ग मीटर जमीन छोड़ रखी थी, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने करीब 19290 वर्गमीटर जमीन दिल्ली के एक बिल्डर को बेच दी। पूरी खबर पढ़े

3. नोएडा में महापंचायत के ऐलान के साथ किसानों ने खत्म किया थाने का घेराव

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं पर दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में किए गए नोएडा के थाना सेक्टर 49 के घेराव को महापंचायत के ऐलान के साथ किसानों ने खत्म कर दिया है। किसान नेताओं ने नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को 21 अक्टूबर तक का समय दिया है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाकियू नेताओं पर दर्ज एफआईआर स्पंज नहीं की जाती तो महापंचायत का बुलाई जाएगी। पूरी खबर पढ़े

4. सड़कों ने फिर खोली नोएडा प्राधिकरण की पोल

नोएडा के सेक्टर 1 में स्थित वन विभाग के ऑफिस के बाहर सड़क पर गंदा पानी चारों तरफ फैला हुआ है। जिस वजह से ऑफिस के बाहर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल नोएडा प्राधिकरण का पोल खोलने के लिए यह काफी है। नोएडा प्राधिकरण का करोड़ों रुपये का बजट यहां पर फेल नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़े

5. 23 दिन तक गंगा जल को तरसेंगे नोएडा वासी, नहीं होगी सप्लाई

नोएडा में सप्लाई होने वाले गंगा जल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि पूरे 23 दिन तक नोएडा वासियों को गंगा जल की सप्लाई नहीं मिल सकेगी और लोगों को पानी की ​बड़ी किल्लत से जूझना पड़ सकता है। हालांकि नोएडा प्राधिकरण द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के दावे किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक नोएडा के लोगों को गंगा जल की सप्लाई नहीं मिल सकेगी। बताया जाता है कि इस अवधि के दौरान गंगा नहर ही सफाई होने के कारण नोएडा की गंगा जल पाइप लाइन में पानी नहीं आएगा। पूरी खबर पढ़े

6. नोएडा की चर्चित कंपनी मैरियन बायोटैक पर छापा, सीज किए गए दस्तावेज

नोएडा शहर के सेक्टर-67 में स्थापित दवा बनाने वाली चर्चित कंपनी पर छापा पड़ा है। मैरियन बायोटैक प्राइवेट लिमिटेड नामक नोएडा की इसी कंपनी के नकली कफ सीरप के कारण भारत की बड़ी बदनामी हुई थी। नोएडा की इस चर्चित कंपनी द्वारा बनाए गए कफ सीरप को पीने से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हो गई थी।

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-67 के बी ब्लॉक में स्थित मैरियन बायोटैक प्रा.लि. नामक कंपनी पर बृहस्पतिवार को औषधि विभाग (Drugs Department) ने छापा मारा। इस कंपनी का दवा बनाने का लाइसेंस जनवरी 2023 में ही निलंबित (Suspend) किया जा चुका है। साथ ही कंपनी को सीज भी किया जा चुका था। ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि कंपनी के संचालकों ने अवैध ढंग से कंपनी पर लगाई गई सील को तोडक़र फिर से दवा बनाने का पुराना धंधा शुरू कर दिया है। इस सूचना पर ड्रग विभाग की एक टीम ने कंपनी पर छापा मारा। पूरी खबर पढ़े

7. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा

त्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा चलाने वालों के लिए यह बुरी खबर है। खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ऑटो या ई रिक्शा चलाने वालों को भारी भरकम जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ऑटो या ई-रिक्शा चलाने वालों को रोका जा रहा है और ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चालान काटे जा रहे हैं। अगर कोई भी तीन पहिया वाहन दिखाई देता है तो 20 हजार रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा। पूरी खबर पढ़े

8. खेतों में पराली जलाने वालों पर लगेगा अर्थदंड और दर्ज होगी FIR

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिले के किसानों से अपील की है कि वह खेतों में पराली या कूड़ा अवेशेष न जलाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें तथा किसानों को पराली जलाने से रोकें।

डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये है कि यदि कोई किसान बार-बार पराली जलाता है तो उस पर अर्थ दण्ड के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाए। पूरी खबर पढ़े

9. बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच: बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा, फिर टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड

ओडीआई विश्व कप के 11वें मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनने वाली न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को केवल 245 के स्कोर पर रोक दिया।

फिर बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब एक बार फिर से अंक तालिका में टॉप पर विराजमान हो गई है। पूरी खबर पढ़े

10. इजराइल फिलिस्तीन की जंग के बीच प्रशासन का मुस्लिम इलाकों में विशेष अलर्ट

इजराइल फिलिस्तीन की जंग को लेकर बुलंदशहर में मुस्लिम इलाकों में पुलिस का विशेष अलर्ट देखने को मिला। इजराइल फिलिस्तीन की जंग को कई दिन हो चुके हैं। यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन रहा है। मासूम लोगों के मारे जाने पर सभी सवाल उठा रहे हैं। हालांकि इस्‍लाम को मानने वाले भारतीय मुसलमान धर्म को लेकर किसी के पक्ष या विरोध में नहीं हैं। वे किसी मजलूम पर जुल्‍म के विरोधी हैं। मुस्लिम धर्मगुरु और आम लोगों ने सभी मुल्कों के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी है। पूरी खबर पढ़े

चलते चलते

राशिफल 14 अक्टूबर 2023- मेष, तुला, वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए रहेगा आज का दिन खास

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 14 अक्टूबर 2023- मेष, तुला, वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए रहेगा आज का दिन खास

Supriya Srivastava |

14 October 2023-(शनिवार) (राशिफल 14 अक्टूबर 2023) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

 मेष राशि (Aries)-

दिन सुखमय रहेगा। मन प्रसन्न रहेगा। लंबे समय से चली आ रही बीमारियों का अंत होगा। बेवजह के विवाद में पड़ने से बचें।आत्मविश्वास की कमी रहेगी। छात्रों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं है। पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। अचानक धन लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

वृषक राशि (Taurus)-

मन अशांत रहेगा। नौकरी से जुड़े लोगों के स्थानांतरण के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा चिंतित रहेंगे। घर में किसी धार्मिक अथवा मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता। संचित किए हुए धन खर्च हो सकते हैं।

मिथुन राशि (Gemini)-

दिन सामान्य रहेगा। मन में असंतुलित भाव का वाश रहेगा। जिसकी वजह से स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन रहेगा। अचानक धन प्राप्ति के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। मित्रों का साथ मिलेगा। नौकरी से जुड़े लोगों का स्थानांतरण हो सकता है।

कर्क राशि (Cancer)-

दिन सामान्य रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। नौकरी से जुड़े लोगों को अधिकारियों की मदद मिलेगी। आय में वृद्धि होगी। तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे। नकारात्मक विचारों को मन पर हावी न होने दे। कार्यक्षेत्र में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखने की आश्यकता है।

सिंह राशि (Leo)-

दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। किसी अनजान भय से परेशान हो सकते हैं। परिवार जनों का साथ मिलेगा। मन को शांत रखने का प्रयास करें। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को व्यवसाय में मित्र की मदद मिलेगी।

कन्या राशि (Virgo)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। आशा और निराशा के मिश्रित भाव देखने को मिलेंगे। नौकरी में परिवर्तन हो सकता है। कारोबार के क्षेत्र में भाई बंधुओं का पूरा साथ मिलेगा। धन प्राप्ति के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

राशिफल 14 अक्टूबर 2023-

तुला राशि (Libra)-

आज का दिन खुशनुमा रहेगा। मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास के साथ काम में आगे बढ़ेंगे। परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। बेवजह के खर्चों से बचने का प्रयास करें।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

मन शांत रहेगा, लेकिन नकारात्मकता का भी प्रभाव रहेगा। आय के मुताबिक खर्च अधिक होगा।मित्रों का पूरा साथ रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। भावनाओं को नियंत्रित करें।

धनु राशि (Sagittarius)-

दिन सामान्य रहेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। किसी धार्मिक स्थल पर भ्रमण का प्रोग्राम बना सकते हैं। जीवन साथी के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। माता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आज के दिन अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है।

मकर राशि (Capricorn)-

दिन सामान्य रहेगा। लेखन इत्यादि कार्य से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन लाभकारी है। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। माता के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। मन में प्रसन्नता एवं शांति के भाव रहेंगे।

कुंभ राशि (Aquarius)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। मन परेशान रहेगा। नौकरी से जुड़े लोगों का स्थानांतरण हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। भाइयों का पूरा सहयोग मिलेगा। भाइयों की मदद से कारोबार में वृद्धि होगी। परिश्रम अधिक रहेगा लेकिन फल भी उसी के अनुरूप मिलेगा। पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

मीन राशि (Pisces)-

दिन सामान्य रहेगा। क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। पिता से धन प्राप्ति के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। धार्मिक कार्यों का आयोजन कर सकते हैं। जिम्मेदारी बढ़ेगी। समाज में प्रतिष्ठा मिलेगी। उधार दिए हुए पैसे मिलने का योग बनते दिखाई दे रहा है।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच: बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा, फिर टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड

चेतना मंच |

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच: ओडीआई विश्व कप के 11वें मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनने वाली न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को केवल 245 के स्कोर पर रोक दिया।

फिर बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब एक बार फिर से अंक तालिका में टॉप पर विराजमान हो गई है।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच: न्यूजीलैंड ने किया आसानी से लक्ष्य हासिल

इस मैच में बांग्लादेश द्वारा दिए गए 246 रनों के लक्ष्य का पीछा कीवी टीम ने आसानी से करते हुए, ये मैच आसानी से 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल की ओर एक कदम और बढा दिया है।

ये न्यूजीलैंड की 3 मैचों में तीसरी जीत है। लक्ष्य का पीछा करते हुए हालांकि कीवी टीम को पहला झटका जल्द ही लग गया। जब फॉर्म में चल रहे रचिन रवीन्द्र शुरुआत में ही आउट हो गए।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच

इसके बाद क्रीज़ पर आए कप्तान केन विलियमसन ने ओपनर डेवोन कॉनवे के साथ अच्छी साझेदारी की। दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी कर दोनों ने कीवी टीम को स्थिरता प्रदान की। ये साझेदारी डेवोन कॉनवे के आउट होने से टूटी, जो 45 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने। इसके बाद केन विलियमसन ने डेरेल मिशेल के साथ मिलकर टीम को फिर स्थायित्व प्रदान किया।

चोट लगने के कारण केन विलियमसन को शानदार 78 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। लेकिन फिर बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन फिलिप्स ने डेरेल मिशेल के साथ मिलकर बिना किसी और नुकसान के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड ने मारे 43वें ओवर में 2 विकेट पर 248 रन बनाकर ये मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के सभी गेंदबाज निष्प्रभावी रहे।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, नहीं बना सकी बड़ा स्कोर

बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके ओपनर लिटन दास मैच की पहली गेंद पर ही आउट हो गए। इसके बाद फॉर्म में चल रहे मेहदी हसन मिराज, तंजीद हसन तमीम और नजमुल हुसैन शान्तो भी 56 तक स्कोर पहुँचते-पहुँचते आउट हो गए।

इसके बाद अनुभवी मुश्फिकुर रहीम ने कप्तान शाकिब अल हसन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम की गाड़ी को ट्रैक पर लाने की कोशिश की। दोनों ने 96 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी हद तक संकट से उबरने का प्रयास किया। लेकिन फिर शाकिब आउट हो गए। बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच

इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 245 के स्कोर तक ही पहुँच सकी। मुश्फिकुर रहीम ने आउट होने से पहले फिफ्टी जड़ी। कीवी टीम की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन 3 विकेट लेकर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उनके अलावा मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

अगली खबर

विश्वकप में इज़राइल की एंट्री: भारत में चल रहे, विश्व कप में हुई इज़राइल युद्ध की एंट्री

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

सौरभ चंद्राकर-D कंपनी कनेक्शन का ईडी ने किया खुलासा, दाऊद के भाई के साथ थी पार्टनरशिप

चेतना मंच |

सौरभ चंद्राकर-D कंपनी कनेक्शन: बहुचर्चित महादेव ऐप की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय को जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी मिली है। ईडी द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार महादेव ऐप को ऑपरेट करने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के पाकिस्तान में D कंपनी से कनेक्शन थे और वो उन्हें सहयोग प्रदान कर रहे थे।

महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और D कंपनी कनेक्शन का खुलासा

ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में खुलासा हुआ है कि सौरभ चंद्राकर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुस्तकीम इब्राहिम कासकर से हाथ मिला लिया है। उसके साथ मिलकर एक नया सट्टेबाजी का ऐप लॉन्च किया है, जो भारत और पाकिस्तान में चल रहा है।

सौरभ चंद्राकर-D कंपनी कनेक्शन

छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर ने दुबई पहुंचकर ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप शुरू किया था। इस ऐप का नाम ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप’ था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशायल (ED) की कार्रवाई अभी चल रही है। इस सिलसिले में कई राज्यों में छापेमारी भी हो चुकी है। महादेव ऐप की तरह ही खेलोयार ऐप भी एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है।

इसको पाकिस्तान से ऑपरेट किया जाता था। इसका पाकिस्तान स्थित दाऊद इब्राहिम की D कंपनी से नेटवर्क जुड़ा है। इस प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और कैसीनो आदि गेम खेले जाते हैं। ईडी ने बताया कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी इससे जुड़े हैं।

जानकारी के मुताबिक उन्होंने पाकिस्तान में खेलोयार बेटिंग ऐप को संचालित करने के लिए 2021 में 300 से 500 करोड़ रुपये का निवेश किया था। साथ ही इसमें आईएसआई का कनेक्शन भी सामने आया है। सौरभ चंद्राकर-D कंपनी कनेक्शन

कई फिल्मी सितारों का भी है इस ऐप से कनेक्शन

पूरे मामले में फिल्मी सितारों का कनेक्शन भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि D कंपनी के लिए बनाए गए इस ऐप को फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों का भी सपोर्ट मिला था। कई फिल्मी सितारों ने इस ऐप को प्रमोट किया था। महादेव ऐप केस में कई जानी मानी फिल्मी हस्तियों के नाम सामने आए हैं।

इस मामले में पिछले दिनों कुछ फिल्मी सितारों से पूछताछ भी की गई है। इन फिल्मी सितारों पर वीडियो के माध्यम से इस ऐप का प्रमोशन करने का गंभीर आरोप लगा है। इन सितारों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

अगली खबर

भारत बनाम पाकिस्तान: क्या भारत को हराने का सपना पूरा कर पाएगी पाकिस्तान? या उसे मिलेगी एक और हार

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

योगी के यूपी में बेरोजगारी दर घटकर हुई 2.6 फीसदी

चेतना मंच |

लखनऊ न्‍यूज। उत्तर प्रदेश ने समाज के हर वर्ग को रोजगार प्रदान करने में अभूतपूर्व प्रगति की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में साढ़े छह वर्ष में छह लाख से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान कर यूपी के युवाओं को सशक्त किया गया है। मिशन रोजगार के तहत कार्य कर रही योगी सरकार निरंतर युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी थी, जो 2022-23 में घटकर 3.4 फीसदी हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो बेरोजगारी दर कम करने में राज्य ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 2017-18 में यूपी में बेरोजगारी दर 6.4 फीसदी थी, जो 2022-23 से घटकर 2.6 फीसदी हो गई है।

रोजगार अभियान प्रदेश में सफल रहा

इन आंकड़ों को देखें तो योगी सरकार द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चलाया जा रहा मिशन रोजगार अभियान प्रदेश में सफल रहा है। इसके जरिए गत साढ़े छह वर्ष में प्रदेश सरकार छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ी है। यही नहीं सरकार के प्रयासों का नतीजा रहा है कि प्रदेश में निजी क्षेत्र में भी निवेश बढ़ा है और नई नौकरियां एवं रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। इससे उत्तर प्रदेश में 2017-18 के सापेक्ष 2022-23 में बेरोजगारी दर में 3.8 फीसदी की कमी आई है।

प्रतिमाह नियुक्ति पत्र देकर युवाओं को संबल दे रहे योगी

निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा निरंतर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। पुलिस विभाग में लगभग डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां दी गईं। वहीं जुलाई-अगस्त में 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। अक्टूबर में ही 394 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट व उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित 219 प्रधानाचार्य को सीएम ने नियुक्ति पत्र दिया। वहीं 9 जून को 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों, 10 जून को एसजीपीजीआई में नवचयनित 1442 स्टॉफ नर्सों,  17 जून को 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र व 232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। 6 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर नियुक्ति पत्र, 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। 13 जुलाई को 199 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) एवं 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) समेत कुल 510 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 400 नवचयनित, 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र व 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 700 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सीएम योगी ने दिया।

Ration Card : कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी सौगात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पीएम के प्रोत्साहन व यूपी सरकार के कार्यक्रमों से पदक जीत रहे खिलाड़ी

चेतना मंच |

लखनऊ/अमेठी न्‍यूज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एशियन गेम्स में भारत की शक्ति व सामर्थ्य का प्रदर्शन चीन में हुआ है। प्रधानमंत्री जी के प्रोत्साहन स्वरूप यहां पहली बार भारतीय खिलाड़ियों ने सेंचुरी पार कर 107 मेडल जीते। इसमें देश के लिए 25 फीसदी मेडल यूपी के खिलाड़ियों ने जीते। यूपी की खिलाड़ी एथलेटिक्स में पहले चीन से पीछे चल रही थी, लेकिन अंतिम 30 सेकेंड में उसने पासा पलट दिया। जब उससे पूछा गया कि अंतिम समय में कैसे बाजी मारी तो उसने कहा कि प्रधानमंत्री जी का प्रोत्साहन- यूपी सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे कार्यक्रम के कारण। डिप्टी एसपी की नौकरी प्राप्त करनी है, इसलिए गोल्ड मेडल आवश्यक था। स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ियों को राज्य की तरफ से तीन-तीन करोड़ व डिप्टी एसपी का पद अभी से तैयार बैठा है। जब कहेंगे तो नियुक्ति पत्र जारी कर देंगे।

सीएम योगी अमेठी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के पुरस्कार वितरण में शामिल

सीएम योगी शुक्रवार को अमेठी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के पुरस्कार वितरण में शामिल हुए। उन्होंने यहां बटन दबाकर 700 करोड़ की 879 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। भव्य आयोजन के लिए सीएम ने सांसद स्मृति ईरानी और प्रतिभाग के लिए 1.11 लाख खिलाड़ियों को बधाई दी। सीएम ने कहा कि अमेठी संसदीय क्षेत्र में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता रोचक व प्रभावी रही है।

अमेठी ने तोड़ दिया रिकॉर्ड

सीएम ने कहा कि ऐसे आयोजन आज से पहले सपना हुआ करते थे। प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया खेलो की बात कहकर देश के खिलाड़ियों व प्रत्येक युवाओं का फिट रहने के लिए आह्वान किया था। देश में खेलकूद प्रतियोगिताएं बढ़ती गईं। यही सिलसिला फिट इंडिया मूवेंट के माध्यम से बढ़ता गया। तीसरे संस्करण के रूप में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन यह नया अनुभव था। तीन-चार वर्षों से हर संसदीय क्षेत्र में गांव से लेकर न्याय पंचायत, स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर समेत पूरे संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ी को विभिन्न प्रतियोगिताओं से जुड़ने का अवसर मिलता है। पहले चरण में सैकड़ों, दूसरे संस्करण में हजारों व तीसरे संस्करण में 1.11 लाख खिलाड़ियों के प्रतिभाग से अमेठी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यही खिलाड़ी एक दिन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीतेंगे पदक

सीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय, विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वालों के लिए विज्ञापन निकालकर अब तक 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं। नियुक्ति व प्रतिभा की कमी नहीं है। पीएम के नेतृत्व में भारत की प्रतिभा को वैश्विक मंच तक पहुंचाना है। यदि हम सब पूरी मजबूती से कार्य करेंगे तो कोई कारण नहीं कि आज हमारे गांव के प्रतिभागी स्कूल-कॉलेज से स्थान बना रहे हैं तो एक दिन अमेठी के भी खिलाड़ी एशियन-कॉमनवेल्थ, ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप में जाएंगे और स्थान प्राप्त कर जनपद-प्रदेश-देश का नाम बढ़ाएंगे। सुधा सिंह ने ओलंपिक में मेडल जीतकर प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया।

2019 से पहले सिर्फ चुनाव के समय आते थे अमेठी के सांसद

सीएम ने कहा कि अमेठी को 30 वर्षों से जान रहा हूं। 2019 से पहले सांसद के दर्शन नहीं होते थे। इससे पहले चुने सांसद सिर्फ चुनाव में दर्शन देने आते थे। आपने स्मृति ईरानी को सांसद चुना तो वह सप्ताह-दस दिन में कोई न कोई सौगात लेकर अमेठी आती हैं। अमेठी आज नए रूप में पहचान बना रहा है। कोई सोचता था कि अमेठी में भी मेडिकल कॉलेज होगा। इसका निर्माण हो रहा है। डबल इंजन की सरकार में अमेठी के विकास में कोई बाधा नहीं है। जो भी आवश्यकता पड़ेगी, उसे बढ़ाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं।

यहां सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का नया कार्यक्रम आने वाला है

सीएम ने कहा कि सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर अभी नया कार्यक्रम आने वाला है। गांव-गांव में कलाकार व संस्कृतिकर्मी जुड़ा है। आपकी सांसद भी इस क्षेत्र की विशेषज्ञ हैं। सांस्कृतिक आयोजन यहां की सकारात्मकता को नई ऊंचाई देगा। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी में सांसद सांस्कृतिक आयोजन से जुड़कर मुख्य समारोह में अपना आशीर्वाद दिया। वहां गायन, वादन, नृत्य, नाट्य आदि विधाओं के साथ प्रतिभागियों ने आयोजन से जुड़कर लोक परंपरा, लोक संस्कृति,  लोकगायन, वादन को आगे बढ़ाया था। यह काफी बेहतरीन संवाद था।

नई प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने की आवश्यकता है

सीएम ने कहा कि नई प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने की आवश्यकता है। शादी-विवाह में माताएं-बहनें लोकपरंपरा के अनुसार गायन करती हैं। पर्व-त्योहारों के समय भी गांवों में विभिन्न कार्यक्रम होते हैं। इन्हें आगे बढ़ाने से मंच मिलेगा तो डबल इंजन की सरकार सहभागी बनकर उसे प्रोत्साहन व सहयोग करेगी। आज के कार्यक्रम का संदेश है कि लोग खेलकूद के कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं। भारत सरकार की मदद से हर जनपद में स्पोटर्स सेंटर स्थापित करने के कार्यक्रम से जुड़ने से हमें लाभ होगा। अनेक कार्यक्रमों से जोड़कर युवाओं को प्लेटफॉर्म दे सकते हैं, जिससे वह प्रदेश-देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं।

लखनऊ में क्रिकेट के विश्व कप के हो रहे आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित कर रही है। अंतरराष्ट्रीय मानक का यह विश्वविद्यालय यूपी की खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने का मंच होगा। खेल के लिए मेरठ को ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) का केंद्र बनाया गया है। वर्तमान में क्रिकेट के विश्वकप का आयोजन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में चल रहा है। पीएम की प्रेरणा से यूपी में विभिन्न प्रकार के आयोजन नया मंच प्राप्त कर रहे हैं।

अमेठी वासियों ने सुना पीएम का विडियो संदेश

अमेठी वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष/राज्यसभा सांसद पीटी ऊषा का विडियो संदेश भी सुना। सांसद स्मृति ईरानी ने मेरी माटी, मेरा देश के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ को मिट्टी व चावल से भरा अमृत कलश भेंट किया।

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विधान परिषद सदस्य व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह, अमेठी के प्रभारी व खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, उत्तर-पूर्व दिल्ली के सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी,  जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,  विधायक सुरेश कुमार पासी, अशोक कोरी, विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल, शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि की मौजूदगी रही।

सीएम ने दो दर्जन से अधिक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सीएम योगी आदित्यनाथ व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। दो दर्जन से अधिक बच्चे सीएम के हाथों पुरस्कार पाकर काफी प्रसन्नचित्त दिखे। सीएम ने विजेताओं से बातचीत भी की। पुरस्‍कार पाने वाले खिलाड़ी निम्‍नलिखित रहे।

>कबड्डी- गौरीगंज विधानसभा के रमन सिंह व टीम को 2.21 लाख का चेक

>वालीबॉल- गौरीगंज के सौरभ सिंह व टीम को 2.21 लाख का चेक-ट्रॉफी

>खो-खो-  अमेठी की मुस्कान व टीम को 2.21 लाख का चेक-ट्रॉफी

>क्रिकेट में तिलोई के देवेश प्रताप सिंह व टीम को 2.21 लाख का चेक-ट्रॉफी

>क्रिकेट-मैन ऑफ द सीरीज- अमेठी के नीरज शुक्ल को मोटरसाइकिल की चाबी व मेडल

>ऊंची कूद- जगदीशपुर विधानसभा के रामानंद सिंह को एलईडी व ट्रॉफी

>लंबी कूद- तिलोई के सूरज कुमार को एलईडी व ट्रॉफी

>200 मीटर रेस- गौरीगंज के लवली तिवारी को एलईडी व ट्रॉफी

>400 मीटर रेस- गौरीगंज के अंकित को एलईडी व ट्रॉफी

>800 मीटर रेस- अमेठी के रामाशीष को एलईडी व ट्रॉफी

>बैडमिंटनः अमेठी की अर्पिता को टैबलेट व मेडल

>शतरंजः अमेठी की कुमारी नंदिनी को टैबलेट व मेडल

>भाषण प्रतियोगिता में जगदीशपुर की आकांक्षा तिवारी को टैबलेट

>रंगोली में जगदीशपुर की प्रेरणा शर्मा को टैबलेट व मेडल

>ऊंची कूद- गौरीगंज की सुनीता को टैबलेट व मेडल

>लंबीकूद- गौरीगंज की विद्या यादव को टैबलेट व मेडल

>200 मीटर रेस- अमेठी की प्राची वर्मा को टैबलेट व मेडल

>400 मीटर रेस- गौरीगंज की रोशनी को टैबलेट व मेडल

>800 मीटर रेस- गौरीगंज की मोनिका को टैबलेट व मेडल

>बैडमिंटन में जगदीशपुर के आकाश को टैबलेट व मेडल

>शतरंज (विद्यालयीय प्रतियोगिता) में तिलोई विस के मनीष कुमार को टैबलेट व मेडल

>रंगोली में तिलोई के आकाश तिवारी को टैबलेट व मेडल

>भाषण में जगदीशपुर के शशांक को टैबलेट व मेडल

>ऊंची कूद में अमेठी के सुधांशु को टैबलेट व मेडल

>लंबी कूद में गौरीगंज के अरुण को टैबलेट व मेडल

>शतरंज में गौरीगंज के हिमांश कुमार बर्नवाल को टैबलेट व मेडल

>रंगोली में अमेठी की सताक्षी पांडेय को टैबलेट व मेडल

>भाषण में अमेठी की मुस्कान सोनी को टैबलेट व मेडल

Ration Card : कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी सौगात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नवरात्रि मेला के अवसर पर विंध्याचल स्टेशन पर प्रशासन द्वारा की गयी विशेष तैयारियां

चेतना मंच |

 Navratri fair special : अक्‍टूबर माह में 15 से 28 तक चलने वाले क्वार नवरात्रि मेले के अवसर पर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत स्टेशन पर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए यात्री आश्रय की सुविधा उपलब्ध है, विन्ध्याचल स्टेशन पर अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर, खोया-पाया केंद्र, स्वच्छ पीने का पानी, खान पान स्टाल, प्रकाश एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई।

  यात्रियों के लिए सुविधा

विंध्याचल में यात्रियों की सुविधा हेतु मेला अवधि में 04 अनारक्षित काउंटर से टिकट वितरण की व्यवस्था की गई है तथा आरक्षित काउंटर को दोनों पालियों में 8-14 एवं 14-20 बजे तक चलाया जाएगा  एवं यात्रियों हेतु एटीवीएम् की सुविधा,  एवं खोया पाया केंद्र की सुविधा उपलब्ध होगी। पर्याप्त रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे तथा यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु टिकट चेकिंग स्टाफ तथा स्काउट एवं गाइड के भी सदस्य उपस्थित रहेंगे। स्टेशन पर स्वच्छता हेतु सफाई की विशेष व्यवस्था एवं अग्निशमन यंत्र एवं व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है। नवरात्रि मेला के अवसर पर स्टेशन पर मेडिकल बूथ भी बनाया जायेगा जिसमें चिकित्सा हेतु सभी आवश्यक उपकरण, दवाएं, व्हील चेयर, स्ट्रेचर तथा सेंट ज्वांस एम्बुलेंस के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।

ट्रेनों का अतिरिक्‍त ठहराव की व्‍यवस्‍था

रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालू यात्रियों की सुविधा हेतु क्वार नवरात्रि मेले के दौरान दिनांक 15 अक्‍टूबर 2023 से 28 अक्‍टूबर 2023 तक विंध्याचल स्टेशन पर निम्नलिखित गाड़ियों को 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

क्रं सं. गाड़ी संख्या   गाड़ी का नाम

1     12295/12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस

2     12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

3     12141/12142 लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र  सुपरफास्ट एक्सप्रेस

4     12307/12308 हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस

5     12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार ट. एक्सप्रेस

6     22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस

7     12335/12336 लोकमान्य तिलक ट.-भागलपुर एक्सप्रेस

8     15646/15645 लोकमान्य तिलक ट.- गुवाहाटी  एक्सप्रेस

9     15648/15647 लोकमान्य तिलक ट.-गुवाहाटी  एक्सप्रेस

10    15658/15657 कामख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल

11    12168/12167 लोकमान्य तिलक ट.-बनारस एक्सप्रेस

Ration Card : कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी सौगात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम, शामिल होंगे अमिताभ, रजनीकांत और सचिन

चेतना मंच |

भारत-पाकिस्तान मैच: 13वे ओडीआई विश्व कप के 12वें मैच में भारतीय टीम का सामना चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। इस बहुप्रतीक्षित महामुकाबले में 14 अक्तूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें उतरेंगी।

ये प्रतियोगिता का सबसे हाई वोल्टेज मैच होगा, इस मुक़ाबले का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत जब अपने पुराने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टकराएगी, तो खेल प्रेमियों की दीवानगी देखने लायक होगी।

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम होगा। ये जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर दी है। दी गई जानकारी के अनुसार इस महामुकाबले से पहले बीसीसीआई क्रिकेट फैंस के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाएगी।

इस रंगारंग आयोजन में बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। बीसीसीआई ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इनकी पुष्टि की है। बीसीसीआई ने बताया कि सुखविंदर सिंह, शंकर महादेवन और अरिजीत सिंह अपनी परफॉर्म देंगे। साथ ही रणवीर सिंह के परफॉर्म करने की भी खबर है।

भारत-पाकिस्तान मैच

ये कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो जाएंगे। इन सिंगर के कंसर्ट के अलावा मैच में लाइट शो का भी इंतजाम किया गया है। इस इवेंट को म्यूजिकल ओडिसी नाम दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इनके अलावा नेहा कक्कड़ और सुनिधि चौहान की भी प्रस्तुति होने वाली है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिंगिंग प्री मैच शो के बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबले के इनिंग ब्रेक के दौरान भी 10 मिनट का एक कार्यक्रम होगा। इस दौरान दिग्गज सचिन तेंदुलकर के अलावा सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत आदि सिलेब्रिटीज भी उपस्थित रहेंगी।

7 साल बाद भारत में होगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच करीब 7 साल बाद भारतीय सरजमीं पर कोई मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप में कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमों की टक्कर हुई थी।

वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही पाक टीम का कोई भी खिलाड़ी उस समय टीम का हिस्सा नहीं था। इसलिए भारत में खेलने का उनका ये पहला अनुभव होगा। उसके बाद से भारत में दोनों टीमों की भिड़ंत नहीं हुई है।

अगली खबर

भारत बनाम पाकिस्तान: क्या भारत को हराने का सपना पूरा कर पाएगी पाकिस्तान? या उसे मिलेगी एक और हार

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

इजराइल फिलिस्तीन की जंग के बीच प्रशासन का मुस्लिम इलाकों में विशेष अलर्ट

चेतना मंच |

Israel Palestine War Alert: इजराइल फिलिस्तीन की जंग को लेकर बुलंदशहर में मुस्लिम इलाकों में पुलिस का विशेष अलर्ट देखने को मिला। इजराइल फिलिस्तीन की जंग को कई दिन हो चुके हैं। यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन रहा है। मासूम लोगों के मारे जाने पर सभी सवाल उठा रहे हैं। हालांकि इस्‍लाम को मानने वाले भारतीय मुसलमान धर्म को लेकर किसी के पक्ष या विरोध में नहीं हैं। वे किसी मजलूम पर जुल्‍म के विरोधी हैं। मुस्लिम धर्मगुरु और आम लोगों ने सभी मुल्कों के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी है।

मुस्लिम इलाकों में विशेष अलर्ट

इजराइल और फिलिस्तीन की जंग चरम पर है। हमास के इजराइल पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल ने बीते कुछ दिनों में फिलिस्तीन के गाजा पर बमबारी की है। फिलिस्तीन समेत लेबनान और अन्य इलाकों में भी इसराइल बमबारी कर रहा है। इजराइल फिलिस्तीन की जंग के बीच मुस्लिम इलाकों में प्रशासन का विशेष अलर्ट देखने को मिला। शुक्रवार को जुमे की विशेष नमाज के समय के करीब मुस्लिम इलाकों में प्रशासन सख्त अलर्ट पर रहा। मुस्लिम धर्मगुरु और आम लोगों ने सभी मुल्कों के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी। आम जनता का कहना है कि इस्लाम को मानने वाले मुसलमान आतंकवाद और दहशतगर्दी के पक्षकार नहीं है। वह किसी भी मजलूम पर हो रहे जुल्म के खिलाफ है। और सभी से शांति बनाने की अपील करते हैं। इसराइल और फिलिस्तीन की जंग के बीच मुस्लिम इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ाया गया और अलर्ट रहते हुए सख्त नजर रखी। स्पेशल अलर्ट के चलते जुम्मे की नमाज के दौरान अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा कई इलाकों में दिखी।

शांति की अपील करता हुआ भारत का मुस्लिम पक्ष

फिलिस्तीन और इजराइल में मौजूद जेरूशलम का इलाका जिओ पॉलिटिकलि और धार्मिक तौर पर कई धर्म और उसके मानने वाले लोगों के लिए अहम है। ऐसे में फिलीस्तीन और इजरायल की जंग का आगाज लोगों में चिंता का विषय बन गया है। इसी के चलते भारत के कई इलाकों में खासतौर पर मुस्लिम इलाकों में प्रशासन का विशेष अलर्ट है ताकि शांति बहाली में किसी भी तरीके की कोई समस्या ना आए। यदि कोई अनैतिक, लोकतांत्रिक काम करता हुआ दिखता है तो तुरंत उस पर कार्रवाई की जाए। भारत के मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि वह सभी से शांति की अपील करते हैं। साथ ही वह किसी भी तरीके के जुल्म और हिंसक कार्रवाई के खिलाफ हैं।

Ration Card : कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी सौगात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गोवा में आयरनमैन बने उत्‍तर मध्‍य रेलवे, मुख्यालय के अधिकारी श्री सर्वेश द्विवेदी

चेतना मंच |

प्रयागराज न्‍यूज। उत्‍तर मध्‍य रेलवे, मुख्यालय प्रयागराज के अधिकारी सर्वेश द्विवेदी ने आयरनमैन बनकर उत्‍तर मध्‍य रेलवे को गौरवान्वित किया। सर्वेश 2009 बैच के आई.आर.एस.एस. अधिकारी हैं और वर्तमान में उप मुख्‍य सामग्री प्रबंधक/यॉंत्रिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 8 अक्‍टूबर 2023 को आयरनमैन गोवा 70.3 ट्रायथलॉन में भाग लिया। इस अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रायथलॉन को बिना ब्रेक के 8.30 घंटे के भीतर पूरा करने वाली सबसे कठिन सहनशक्ति चुनौती में से एक माना जाता है। इस आयोजन में 1.9 किमी तैराकी कोर्स, 90 किमी साइकिलिंग कोर्स और 21.1 किमी रन कोर्स शामिल हैं। प्रत्येक कोर्स का अपना कट-ऑफ टाइम होता है। यदि कोई आवंटित कट-ऑफ समय के भीतर दिये गये कोर्स को पूरा नहीं करता है, तो प्रतिभागी को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। सर्वेश ने पूरी दौड़ 6 घंटे 40 मिनट में पूरी की। यह मुकाम उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में हासिल किया है। दुनिया के लगभग 50 देशों के लगभग 1500 ट्राई एथलीटों ने इस आयोजन में भाग लिया/पंजीकृत किया था और सर्वेश 35-39 वर्ष के आयु वर्ग में 30वीं रैंक (ओवरऑल रैंक 135) पर थे।

ट्रायथलॉन के लिए प्रशिक्षण एक गोरिल्ला से लड़ने जैसा

पिछले साल कंधे की चोट के कारण वह इसमें हिस्सा नहीं ले सके थे। यह पूछने पर कि प्रशिक्षण के दौरान वह किस चीज़ के कारण लंबे समय तक चलते रहे, उन्होंने कहा,”लंबी दूरी की ट्रायथलॉन के लिए प्रशिक्षण एक गोरिल्ला से लड़ने जैसा है, जब आप थके हुए होते हैं तो आप नहीं रुकते, आप तब रुकते हैं जब गोरिल्ला थक जाता है। दूसरे, किसी सपने को हासिल करने के लिए संघर्ष करने में कभी देर नहीं होती। सपनों की कोई समाप्ति तिथि नहीं होती,चलते रहो।”

 बाइक कोर्स ट्रायथलॉन का सबसे अच्छा हिस्सा

मीरामार (गोवा) समुद्रतट पर तैराकी शुरू हुई। अपने नए चश्मे पर फोगिंग होने के बावजूद (जिसके कारण समुद्र में दिखाई देना कम हो गया), उन्होंने 48 मिनट के भीतर 1.9 किमी की तैराकी पूरी की। सर्वेश ने 90 किमी साइकिलिंग के बाइक कोर्स को ट्रायथलॉन का सबसे अच्छा हिस्सा बताया। 3-लैप बाइक कोर्स राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर सुंदर मांडोवी नदी के किनारे मीरामार सर्कल से शुरू हुआ, जहां अगासियम गांव के दोनों ओर चढ़ाई, आश्चर्यजनक परिदृश्य और हरी-भरी हरियाली काफी आकर्षक थी। रन कोर्स की ऊंचाई 250 मीटर थी और यह गोवा की गर्म और आर्द्र जलवायु में 3-लैप कोर्स था।

परिस्थितियों को कुछ खास बनाया बनाना चाहिए

उनका कहना है कि जिंदगी उतार-चढ़ाव का रास्‍ता है और यह आपके सामने हर तरह की परिस्थितियां और चुनौतियां लाती है,लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि उन परिस्थितियों को कुछ खास बनाया जाए। इससे पहले,उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और पिछले तीन वर्षों में उन्‍होंने अनेक हाफ और फुल मैराथन पूरी की हैं। आई.आर.एस.एस. अधिकारी होने के कारण कार्यालय के फाइलों में लगे रहने बावजूद,20 साल की उम्र जैसा फिटनेस का अहसास कराने वाले सर्वेश हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्‍त्रोत हैं।

सड़कों ने फिर खोली प्राधिकरण की पोल, वन विभाग के ऑफिस के बाहर से निकलना भी मुश्किल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

खेतों में पराली जलाने वालों पर लगेगा अर्थदंड और दर्ज होगी FIR

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट (चेतना मंच)। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिले के किसानों से अपील की है कि वह खेतों में पराली या कूड़ा अवेशेष न जलाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें तथा किसानों को पराली जलाने से रोकें।

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने एवं पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। डीएम ने जिले के सभी किसानों से अपील की कि पराली या अन्य फसल अवशेष को अपने खेतों में न जलायें। पराली जलाने के बजाये पशुओं के लिए चारे में प्रयोग करें या खेत में ही डीकम्पोज करके कम्पोस्ट तैयार की जाये, जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति बढायी जा सके। डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये है कि यदि कोई किसान बार-बार पराली जलाता है तो उस पर अर्थ दण्ड के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाए।

उप निदेशक कृषि गौतमबुद्धनगर द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में पराली अवशेष जलाने पर अंकुश लगाने को लेकर एनआईसी के माध्यम से बैठक भी सम्पन्न हुई है, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि जनपद में 4 घटनायें रिपोर्ट हुई है, जिसमें जेवर तहसील अन्तर्गत ग्राम असमदपुर चौरोली में 2 बेला खुर्द में 1, नंगला कंचन में 1 रिपोर्ट हुई है। असमदपुर चौरोली एवं नगला कंचन मे 1-1 कूडा जलाने की घटना रिपोर्ट दर्ज हुई है, साथ ही 2 फसल अवशेष/पराली जलाने की है।

दो किसानों पर लगाया गया अर्थदंड

हरिशचन्द्र सिंह पुत्र सुखवीर सिंह असमदपुर चौरोली विकास खण्ड जेवर एवं विजयपाल सिंह पुत्र शिवचरण सिंह ग्राम नंगला कचंन है, जिनका क्षेत्रफल 1 एकड से कम है। दोनों कृषकों पर 2500 रुपये एवं 2500 रुपये, कुल 5000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। जनपद में 16 जगहों पर होर्डिग, 22 न्याय पंचायतों में कृषक गोष्ठियॉ, चिन्हित ग्रामों में 90 वॉल पेन्टिंग, पराली प्रबन्धन से संबंधित यंत्र प्रदर्शन, डीकम्पोजर 9000 कृषकों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है।

उधार की रकम से ट्रक खरीदने वाला आज बन गया 5 हजार गाड़ियों का मालिक

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उधार की रकम से ट्रक खरीदने वाला आज बन गया 5 हजार गाड़ियों का मालिक

Chetna Manch |

Success Story : ”ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।” अल्लामा इकबाल का ये शेर, वीआरएल लॉजिस्टिक (VRL Logistics) के मालिक विजय संकेश्वर (Vijay Sankeshwar) पर बिल्कुल सटीक बैठता है। विजय संकेश्वर ने अपनी लाइफ में इतनी मेहनत की है कि आज वह बुलंदियों को छू रहे हैं। कभी उधार के रुपये लेकर एक ट्रक खरीदने वाले विजय संकेश्वर आज पांच हजार से अधिक गाड़ियों के मालिक हैं और उनका यह कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है।

Success Story

कहावत है कि यदि इंसान किसी भी काम को करने की ठान ले तो उसे अवश्य ही सफलता मिलती है। साथ ही ईश्वर भी ऐसे आदमी का साथ देते हैं। सफलता की यह स्टोरी विजय संकेश्वर की है, जो वीआरएल लॉजिस्टिक के मालिक हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर कैसे हजारों करोड़ रुपये का कारोबार खड़ा किया।

कौन हैं विजय संकेश्वर

आपको बता दें कि दक्षिण भारत के रहने वाले विजय संकेश्वर को भारत में ट्रक किंग के नाम से जाना जाता है। कभी विजय संकेश्वर का परिवारिक प्रिटिंग प्रेस के बिजनेस में था, लेकिन उन्होंने ठाना कि वह कुछ और काम करेंगे। जिसका उनके परिवार और माता पिता ने काफी विरोध किया। जिस पर विजय संकेश्वर ने अपने बिजनेस के लिए माता पिता अथवा ​परिवार के किसी अन्य सदस्य से कोई सहायता नहीं ली। वर्ष 1976 में उन्होंने अपने एक जानकार से पैसे उधार लिये और एक ट्रक खरीदा। शुरुआत में उन्हें बिजनेस स्थापित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक के बाद एक करके कई ट्रक खरीदें और उनका संचालन शुरू कर दिया। 1994 तक उनके पास 150 ट्रक हो गए।

लॉजिस्टिक्स कारोबार का सगठित नहीं होना, संचार की कमी के बावजूद 1990 में विजय संकेश्वर कमर्शियल ट्रांसपोर्ट से पैसेंजर सर्विस में आ गए। इसके बाद विजय संकेश्वर ने विजयानंद ट्रैवल्स नाम से एक कंपनी की प्रारंभ की, जिसका बाद में नाम बदलकर VRL Logistics रखा गया।

बन चुकी है फिल्म

विजय संकेश्वर पर कन्नड़ भाषा में एक फिल्म भी बन चुकी है। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी। विजय संकेश्वर की कंपनी का दावा है कि आज उससे ज्यादा कमर्शियल वाहन भारत में किसी और लॉजिस्टिक कंपनी के पास नहीं है। एक ट्रक से शुरू हुआ वीआरएल लॉजिस्टिक्स का सफर 4,816 कमर्शियल वाहनों तक पहुंच गया है। कॉमर्शियल वाहनों के इस रिकॉर्ड तोड़ काफिले के लिए कंपनी का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

कितना सा​लाना नेटवर्थ

विजय संकेश्वर की कुल संपत्ति 70 करोड़ रुपये हैं। केवल पांच साल में ही कंपनी के शेयरों में भारी उछाल आया है। पांच साल में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 115.05 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं उनकी कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो वह 6200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। कंपनी लगातार मुनाफ़ा दर्ज कर रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

AAP नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 27 अक्टूबर तक बढ़ी,जेल में पढ़ेगें महात्मा गांधी और राम मनोहर लोहिया को

चेतना मंच |

AAP नेता संजय सिंह : दिल्ली शराब नीति  मामले में तथाकथित मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार आप नेता संजय सिंह को कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। संजय सिंह के वकील ने मुख्य जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ से तुरंत सुनवाई का अनुरोध करते हुए कहा कि ईडी ने उन्हें गिरफ्तारी का उचित आधार नहीं दिया है. ।
संजय सिंह ने महात्मा गांधी और राम मनोहर लोहिया द्वारा लिखित पुस्तक पढ़ने की कोर्ट से मांगी है इजाजत…
बता दे इस बीच संजय सिंह ने कोर्ट से न्यायिक हिरासत में महात्मा गांधी और राम मनोहर लोहिया द्वारा लिखित पुस्तक पढ़ने की इजाजत मांगी है। संजय सिंह ने महात्मा गांधी द्वारा लिखित पुस्तक सत्य के प्रयोग, और राम मनोहर लोहिया द्वारा लिखित पुस्तक भारत विभाजन के अपराधी और डॉक्टर लोहिया की ही दूसरी पुस्तक विद्यार्थी और राजनीति पढ़ने की इजाजत मांगी है।
4 अक्टूबर को ED ने संजय सिंह को किया था गिरफ्तार
उल्लेखनीय है आप नेता संजय सिंह को शराब नीति मामले में रिश्वत के तथाकथित मामले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और फिर उन्हें राऊज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था । बाद में  हिरासत को बढ़ा कर 10 अक्टूबर कर दिया गया था। इसके बाद फिर से कोर्ट ने 10 अक्टूबर को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार संजय सिंह की ईडी की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी. हिरासत का समय खत्म होने पर उन्हें आज फिर कोर्ट में पेश किया गया और 27 अक्टूबर तक के लिए न्याय हिरासत में भेज दिया गया है। आज भी संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर कड़ी टिप्पणी की… संजय सिंह को जब आज कोर्ट मे पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तब उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी की हालांकि कोर्ट ने उन्हें सुरक्षा के लिए पत्रकारों से बातचीत के दौरान कोई भी टिप्पणी न करने की हिदायत दी थी।

AAP नेता संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी देकर अपनी ईडी की रिमांड को चुनौती दी है। संजय सिंह के वकील ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का उल्लेख किया जिसे चीफ जस्टि सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अनुमति दे दी।

सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के बयान के बाद कसा गया था शिकंजा.. उल्लेखनीय है ईडी ने 4 अक्टूबर को करीब साढ़े दस घंटे की पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। शराब घोटाले में दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनने के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था और इससे संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई थी। यह गवाही इस पूरे शराब घोटाले में बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि दिनेश अरोड़ा कबूल कर चुका है कि उसने ही संजय सिंह के कहने पर मनीष सिसोदिया को रुपए दिए।
अब 27 अक्टूबर तक रहना पड़ेगा न्यायिक हिरासत में
कोर्ट ने कथित दिल्ली एक्साइज घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आप नेता संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ई डी ने लगाया आरोप..
ईडी ने राज्यसभा सांसद को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने अब खत्म हो चुकी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में जो भूमिका निभाई उससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मुनाफा हुआ था।

प्रस्तुति मीना कौशिक

पूर्व बाहुबली विधायक गुड्डू पंडित को 12 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

पूर्व बाहुबली विधायक गुड्डू पंडित को 12 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

चेतना मंच |

Bulandshahr News: बुलंदशहर के डिबाई से दो बार के विधायक रहे गुड्डू पंडित बाहुबली पूर्व विधायक को एक पुराने मामले में दोषी ठहराया गया है। बाहुबली गुड्डू पंडित को 14 महीने की सजा सुनाई गई है। एमपी एमएलए कोर्ट ने यह सजा सुनाई है। मामला अनुचित दबाव बनाने और पुलिस से फर्जी एनकाउंटर में जान से मरवाने की धमकी देने का है। इस मामले में कोर्ट ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को दोषी माना है और सजा सुनाई है।

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को कोर्ट ने सुनाई सजा

बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे बाहुबली विधायक कहे जाने वाले गुड्डू पंडित को 12 साल पुराने मामले में सजा हुई है। कोर्ट ने उन्हें 14 महीने की सजा सुनाई है। विशेष न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें अनुचित दबाव बनाने और पुलिस से फर्जी एनकाउंटर करवाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। मामला 2011 का है। 2011 में शिकारपुर कोतवाली में एक मामला दर्ज कराया गया था। मामला राकेश कुमार निवासी हलपुरा गांव ने दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि डिबाई विधानसभा सीट से विधायक गुड्डू पंडित उर्फ श्री भगवान शर्मा के खिलाफ उन्होंने चुनाव में प्रचार किया था, वह खुद भी चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पूर्व विधायक गुड्डू पंडित यह नहीं चाहते थे कि वह चुनावी मैदान में उतरे। इस वजह से पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने राकेश पर दबाव बनाया साथ ही पुलिस से एनकाउंटर में मरवाने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक ने उनसे कई बार रंगदारी भी मांगी थी। पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की और चार्ज शीट न्यायालय में दाखिल कर दी थी। न्यायालय ने अब दोनों पक्षों के गवाह, बयानों के आधार पर पूर्व विधायक को दोषी माना है, 14 महीने कारावास की सजा सुनाई है।

दो बार विधायक तीसरी बार हारे

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को अब न्यायालय ने दोनों पक्षों के गवाहों, बयानों और साक्ष्‍य के आधार पर दोषी माना है। न्यायालय ने दोषी मानते हुए 14 महीने कारावास की सजा सुनाई है। आपको बता दें की पूर्व विधायक गुड्डू पंडित उर्फ श्री भगवान शर्मा 2007 में बसपा के टिकट पर विधायक बने थे। उसके बाद 2012 में दूसरी बार गुड्डू पंडित विधायक रहे, हालांकि 2017 में लोक दल के टिकट पर सदर सीट से चुनाव लड़ा और हार गए।

सड़कों ने फिर खोली प्राधिकरण की पोल, वन विभाग के ऑफिस के बाहर से निकलना भी मुश्किल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

5000 का मासिक निवेश आपको बना देगा लखपति, जा​नें क्या है पूरी स्कीम

Chetna Manch |

Post Office Deposit Scheme : यदि आप मामूली निवेश करके लखपति बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। आप प्रति माह एक छोटा सा निवेश करके जल्दी ही लखपति बन सकते हैं। दरअसल, भारतीय डाक विभाग की ओर से एक ऐसी स्कीम चलाई जा रही है, जिसमें प्रति माह मात्र पांच हजार रुपये निवेश करके आप लखपति बन सकते हैं। डाक विभाग की यह योजना बिना रिस्की है और गारंटी से लाभ पहुंचाती है।

Post Office Deposit Scheme

वित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों में 20 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया गया है। 1 अक्‍टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक के लिए 5 साल की पोस्‍ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) पर ब्याज दरों को 6.5 प्रतिशत को बढ़ाकर अब 6.7 प्रतिशत कर​ दिया गया है। ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है।

5000 मंथली निवेश, 10 साल में 8.50 लाख

पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (PORD) में मिनिमम 100 रुपये मंथली से निवेश किया जा सकता है। निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। 10 रुपये के मल्‍टीपल में जितना चाहें, उतना निवेश कर सकते हैं।

अगर आपने 5,000 मंथली निवेश पोस्‍ट ऑफिस RD में कर रहे हैं, तो 5 साल बाद आपको मैच्‍योरिटी पर 3,56,830 रुपये मिलेंगे। इसमें 3 लाख रुपये आपका कुल निवेश होगा और 56,830 रुपये का गारंटीड ब्‍याज मिलेगा। पोस्‍ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट को 5 साल की मैच्‍योरिटी के बाद अगले 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस तरह अगर आप 10 साल तक अपनी RD बनाए रखते हैं, तो आपका कुल गारंटीड फंड 8,54,272 रुपये का होगा। इसमें ब्‍याज से 2,54,272 रुपये की गारंटीड इनकम होगी।

पोस्‍ट ऑफिस इस स्‍कीम में कोई रिस्‍क नहीं होता है। पोस्‍ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर सॉवरेन गारंटी होती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस पैसे का इस्‍तेमाल सीधे सरकार करती है और पोस्ट आफिस की इन योजनाओं में पैसा सुरक्षित रहता है।

3 साल बाद प्री-मैच्‍योर की सुविधा

पोस्‍ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट एकाउंट किसी भी ब्रांच में 100 रुपये से खोला सकता है। इसमें एक व्‍यक्ति कितना भी अकाउंट खुलवा सकता है। इसमें सिंगल के अलावा 3 व्‍यक्तियों तक ज्‍वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। बच्चों के लिए अभिभावक अकाउंट खुलवा सकते हैं। वैसे तो इस स्कीम की अवधि पांच साल है, लेकिन यदि आप चाहें तो तीन साल बाद भी अपना पैसा निकाल सकते हैं।

लोन की सुविधा

पोस्‍ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पर लोन भी लिया जा सकता है। नियम के अनुसार, 12 किस्‍त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है। लोन का भुगतान एकमुश्‍त या किस्‍तों में किया जा सकता है। लोन की ब्‍याज दर आरडी पर मिलने वाले ब्‍याज से 2 फीसदी अधिक होगा।

यदि आप भी पाना चाहते हैं मुफ्त गैस सिलेंडर तो जल्द करें आवेदन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फिर सुर्खियों में छाए यति नरसिंहानंद, अब प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मांगी इजराइल में बसने की इजाजत

चेतना मंच |

गाजियाबाद: डासना देवी शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने इजराइल के राष्ट्रपति नेतन्याहू से उनके देश में अपने हजार शिष्यों के साथ बसने की इजाजत मांगी है। शुक्रवार को गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने इजरायल एवं फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के चलते अपने 1000 शिष्यों के साथ इजराइल में बसने की अनुमति मांगी है।

इजरायल दूतावास जाकर देंगे पत्र

इसके लिए यति नरसिंहानंद आगामी 16 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली पहुंचकर वहां इजरायल दूतावास में इस संबंध में एक अनुरोध पत्र भी दाखिल करेंगे। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि का कहना है कि हमारा और यहूदियों का एक ही शत्रु मुहम्मद है। इसलिए हम अपने दुश्मन को खत्म करने के लिए फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में इजराइल का साथ देना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को भेजी थी खून से लिखी चिठ्ठी

शिव शक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने जिहाद से बचाव को लेकर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से चिट्ठी लिखकर भेजी थी। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज का कहना है कि इजरायल एक स्वाभिमानी राष्ट्र है और वहां के स्वाभिमानी एवं दिलेर नेता अपने लोगों तथा अपनी मिट्टी के लिए मर मिटेंगे। लेकिन भारत में रह रहे हिंदुओं का क्या होगा।

सड़कों ने फिर खोली प्राधिकरण की पोल, वन विभाग के ऑफिस के बाहर से निकलना भी मुश्किल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में महापंचायत के ऐलान के साथ किसानों ने खत्म किया थाने का घेराव

Chetna Manch |

नोएडा लेटेस्ट न्यूज : भारतीय किसान यूनियन के नेताओं पर दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में किए गए नोएडा के थाना सेक्टर 49 के घेराव को महापंचायत के ऐलान के साथ किसानों ने खत्म कर दिया है। किसान नेताओं ने नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को 21 अक्टूबर तक का समय दिया है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाकियू नेताओं पर दर्ज एफआईआर स्पंज नहीं की जाती तो महापंचायत का बुलाई जाएगी।

नोएडा लेटेस्ट न्यूज

नोएडा के थाना सेक्टर 49 का भाकियू ने किया था घेराव

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं पर बरोला में एक जमीन के मामले को लेकर नोएडा के थाना सेक्टर 49 में एक एफआईआर दर्ज की गई। इस भाकियू के वेस्ट यूपी अध्यक्ष पवन खटाना और सुभाष चौधरी का नाम है। भाकियू नेताओं का आरोप है कि नोएडा कमिश्नरेट पुलिस किसान आंदोलन को दबाने के लिए भाकियू नेताओं पर एफआईआर दर्ज कर रही है। इसी के विरोध में शुक्रवार को भाकियू नेताओं ने सैकड़ों किसानों के साथ थाना सेक्टर 49 का घेराव किया। इस दौरान थाना सेक्टर 49 में नोएडा जोन 1 के पुलिस उपायुक्त हरीश चंद तथा किसानों के प्रतिनिधि मंडल के बीच आंधा घंटा तक वार्ता हुई। वार्ता में भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी ने मांग की कि भाकियू के नेताओं पर दर्ज एफआईआर स्पंज कर दी जाए।

पुलिस उपायुक्त हरीश चंद ने किसान नेताओं को बताया कि पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। शिकायतकर्ता से संबंधित दस्तावेज तलब किए गए हैं। चार पांच दिनों में विवेचना के बाद जो कानूनी तौर पर सही पाया जाएगा, उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की किसान नेताओं के साथ कोई जातीय दुश्मनी नहीं है। कानून का काम कानूनी परिधि में रहकर किया जाएगा। यदि विवेचना में आरोप सही नहीं पाए गए तो एफआईआर स्पंज कर दी जाएगी।

किसान नेताओं ने पुलिस दी डेडलाइन

वार्ता के दौरान किसान नेताओं ने पुलिस को 21 अक्टूबर तक का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि 21 अक्टूबर तक मामले को स्पंज नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन महापंचायत कर बड़े आंदोलन की रणनीति तय करेगी। किसान इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं। पुलिस से मिले आश्वासन के बाद भाकियू के किसानों ने थाने का घेराव खत्म कर दिया।

यदि आप भी पाना चाहते हैं मुफ्त गैस सिलेंडर तो जल्द करें आवेदन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कलयुगी भाई ने की ब्लेड से गला रेत कर बड़े भाई की हत्या, छोटी सी गलती की दी सजा

चेतना मंच |

Bulandshahr News : दो भाइयों के बीच का आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। ब्लेड से वार कर एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर डाली। हत्या करने के बाद ब्लेड को भी छुपा दिया। पुलिस शुरुआत से ही मान कर चल रही थी के हत्या आरोपी कोई अपना ही हो सकता है।

भाई ही निकला भाई का हत्यारा

मामला बुलंदशहर के खुर्जा का है। यहां एक भाई ने छोटे से विवाद के बाद अपने ही भाई की जान ले ली । खुर्जा देहात के गांव कलेना में एक युवक का शव चारपाई पर उसके कमरे में पड़ा हुआ मिला । जब परिवार वालों ने  शव देखा तो कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, तुरंत पुलिस को खबर की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। आशीष (25 वर्ष) की हत्या के बाद पुलिस को किसी करीबी पर शक था। परिवार वालों ने बताया कि आशीष एक कंपनी में नौकरी करता है। गुरुवार रात अपने घर में अपने कमरे में सो रहा था। शुक्रवार की सुबह उसका शव चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। शव की सूचना के बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।

शराब के नशे में की भाई की हत्या

पुलिस ने पूछताछ शुरू की जिसके बाद शक के आधार पर आशीष के सबसे छोटे भाई अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, उसने हत्या करने की बात स्वीकार ली। छोटे भाई ने बताया कि दोनों रात नशे में धुत थे, एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई जिसके बाद छोटे भाई ने ब्लेड से अपने ही बड़े भाई आशीष पर वार कर दिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद ब्लेड को भी रेत में छुपा दिया।

नशे के कारण तबाह हुआ परिवार 

पूरे मामले का खुलासा होने के बाद न सिर्फ घर वाले बल्कि आसपास के लोग हैरान है कि नशे में एक भाई ने कैसे दूसरे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में पिता किसान है, अपने परिवार के साथ गांव में हंसी-खुशी रहते थे लेकिन नशे के कारण पूरा परिवार तबाह हो गया। Bulandshahr News :

इज़राइल-हमास युद्ध में जूनागढ़ की दो लड़कियों ने संभाला मोर्चा…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जुम्मे की नमाज से पहले आज अलर्ट पर रही यूपी, प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं, मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बल

चेतना मंच |

नोएडा : उत्तर प्रदेश में आज जुम्मे की नमाज को लेकर शासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। इजराईल और हमास जंग को लेकर किसी भी तरह के प्रदर्शन न हों, इसके लिए पुलिस और प्रशासन को व्यापक दिशा निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में जुम्मे की नमाज को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। जंग को लेकर जुम्मे की नमाज के दौरान या बाद में किसी तरह का प्रदर्शन ना हो, इसके लिए आज पूरे उत्तर प्रदेश में नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि जुम्‍मे की नमाज के बाद कोई प्रदर्शन आदि की सूचना नहीं मिली है। पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

उत्तर प्रदेश की मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बल तैनात रहे

सरकार की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने राज्य की तमाम मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है। प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि जुम्मे की नमाज के बाद किसी मस्जिद अथवा अन्य स्थान पर जंग को लेकर किसी तरह का प्रदर्शन न हो। अभी तक कहीं से ऐसे प्रदर्शन आदि की सूचना नहीं मिली है।

सीएए एनआरसी पर हुए प्रदर्शन के कारण प्रशासन अलर्ट

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में जुम्मे की नमाज के बाद ही अंजाम दिए गए थे। इन प्रदर्शनों में कई स्थानों पर हिंसा की वारदातें हो गई थी। पहले की घटनाओं से सबक लेते हुए शासन ने आज जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया था। लेकिन जुम्‍मे की नमाज के बाद कहीं से भी किसी प्रदर्शन या हो हल्‍ला की सूचना नहीं आई है। स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही है।

सड़कों ने फिर खोली प्राधिकरण की पोल, वन विभाग के ऑफिस के बाहर से निकलना भी मुश्किल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

नवरात्रि मे कियें जानें वाले लौंग के अचूक उपाय जो कर देंगे मालामाल, घर मे लाएंगे सुख शांति

चेतना मंच |

Navratri Ke Upay : शारदीय नवरात्रि की तैयारी लोगो ने घर घर मे शुरु कर दी है। मां की सजावट और पूजा  का सामान सब कुछ बाजारों मे मिलने लगा है । नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा को समर्पित रहतें हैं । भक्त इस समय देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लियें तरह-तरह के उपाय करतें है । ऐसे ही कुछ अचूक उपाय है जो लौंग से किये जातें हैं । आज हम कुछ ऐसे ही उपाय के बारें मे बताने जा रहें जिन्हे अपना कर आप देवी दुर्गा को प्रसन्न कर सकतें है और उनकी विशेष कृपा पा सकतें है । अगर ये उपाय आप नवरात्रि के नौ  दिनों मे करतें है तो विशेष फलदायी होते है ।

Laung ke upay 
लौंग जहां एक ओर सेहत के लियें लाभकारी है तो वही दूसरी ओर नवरात्रि मे लौंग द्वारा किये गयें उपायों से घर सुख समृद्धि और धन की कमी दूर की जा सकतीं हैं । इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप अपनी जिंदगी को खुशनुमा बना सकतें हैं ।

घर मे कलेश दूर करने के लिए:

जिस घर मे हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता है और कलेश रहता है । वहा एक पीला कपड़ा लेकर उसमे एक जोड़ी लौंग बांध कर घर के किसी कोने मे लटका दे। इससे अपके घर मे सुख शांति आयेगी। घर मे सुख शांति का माहौल बना रहेगा।

नौकरी में सफलता :

आज कल के समय में हर किसी को रोजगार या नौकरी की तलाश है । काफी समय प्रयास करने के बाद भी जब असफलता हाथ लगती है तो इंसान मायूस हो जाता है । नौकरी मे सफलता प्राप्त करने के लिए नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन 7 बार लौंग का एक जोड़ा अपने सिर से उतारकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें। इस उपाय से नौकरी संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

घर की नाकारात्मक को दूर करें:Navratri Ke Upay

अपने घर मे प्रतिदिन एक जोड़ी लौंग कपूर के साथ जलाने से अपके घर मे पनप रही नकरात्मकता को दूर कर देगा। मान्यता है कि इसे प्रतिदिन करने से जरूर लाभ मिलता है और घर से नकारात्मकता दूर हो जाती है।

घर से बीमारी दूर करने के उपाय:

यदि आप के घर मे लगातार कोई बीमार रहता है तो नवरात्रि में किसी भी दिन तवे पर 6-7 लौंग जलाकर घर के किसी कोने में रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से कुछ ही दिन में फर्क नजर आने लगता है।

अर्थिक तंगी दूर करने के उपाय:

यदि अपके घर मे अर्थिक तंगी लगातार बनी रहती है तो नवरात्रि में आप पूजा के समय गुलाब के फूल के साथ दो लौंग अर्पित करें। इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें। ऐसा करने से देवी दुर्गा की आप पर असीम कृपा होती है और घर में धन का आगमन होता है।

राहु केतू के लिये उपाय:

ज्योतिष शास्त्र में राहु केतू को सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है । इनके अशुभ प्रभाव को कम करने के लिये । नवरात्रि में रोजाना आपको लौंग का दान करना चाहिए। इसके अलावा नवरात्रि में शिवलिंग पर रोजाना लौंग का जोड़ा चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी कुंडली से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं और आपके घर में खुशहाली आती है।

साल के अंतिम शनिश्चरी अमावस्या के दिन राशि अनुसार उपाय देंगे शनि दोष से मुक्ति

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इज़राइल-हमास युद्ध में जूनागढ़ की दो लड़कियों ने संभाला मोर्चा…

Anuradha Audichya |

वर्तमान समय में इज़राइल-हमास (फिलिस्तिनी आतंकी संगठन) के बीच चल रहे युद्ध में अब तक भयानक हमलों के कारण सैकड़ों लोगों के मारे जाने की ख़बर आ चुकी है। आज जंग का सातवां दिन है और इज़राइल एवं हमास दोनों ने ही एक दूसरे पर आक्रमण जारी रखा है। लेकिन इसी बीच इज़राइल-हमास युद्ध में भारत की दो लड़कियों के नाम सामने आ रहे हैं। आइये जानते हैं कौन है निशा और रिया?

 

गुजरात के जूनागढ़ से जुड़ा हुआ है मूल परिवार

सुर्खियों में बनी हुई निशा और रिया दोनों ही इज़राइल-हमास युद्ध में इज़राइल की तरफ से लड़ रही हैं। दोनों को ही इज़राइल की नागरिकता भी प्राप्त है। लेकिन इनके मूल परिवार की अगर बात की जाए तो इनके पिता जीवाभाई मुलियासा और सवदासभाई मुलियाया काफ़ी साल पहले जूनागढ़ के मनावदार तालुका के कोठाडी में रहा करते थे। हालांकि दोनों के पिता एक लम्बे समय से इज़राइल में रह रहे हैं और इसी आधार पर उनकी बेटियों निशा और रिया को इज़राइल की नागरिकता प्राप्त है और वे इज़राइली सेना का हिस्सा भी हैं।

 

कैसे संभाल रही हैं इज़राइल-हमास युद्ध की स्थिति?

दोनों ही लड़कियां इज़राइल की सेना में एक अहम भूमिका निभा रही हैं। अगर हम निशा की बात करें तो वे इज़राइली संचार और साइबर सुरक्षा विभाग में कार्यरत हैं और साथ ही साथ वे फ्रंटलाइन यूनिट की प्रभारी के तौर पर भी काम कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर रिया कमांडो ट्रेनिंग को पूरा कर रही हैं।

 

इज़राइल-हमास युद्ध

उनकी बेटियां पिछले दो सालों से इज़राइल की सेना का हिस्सा हैं और लेबनान, सीरिया, जॉर्डन और मिस्र जैसे खतरनाक बॉर्डर इलाकों में अपनी सेवा दे चुकी हैं। इनका परिवार इज़राइल के तेल अवीव क्षेत्र में रहता है और गुजरात के पूर्व मुख्य्मंत्री विजय रुपानी और उनकी पत्नी अंजलि भी अपने इज़राइली दौरे के समय इनके घर गए थे।

इजरायल को किस से है कितना खतरा : जानिए हमास और हिजबुल्लाह को

यदि आप भी पाना चाहते हैं मुफ्त गैस सिलेंडर तो जल्द करें आवेदन

Chetna Manch |

Free Gas Connection Online Registration : यदि आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर और कनेक्शन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए एक खास योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी क्षेत्र के परिवार भी उठा रहे हैं।

Free Gas Connection Online Registration

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले उज्जवला योजना का लोकार्पण किया था। इस योजना के ​तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की गरीब महिला मुखिया को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत एक बार फिर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई है। फ्री गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करना है, इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है।

फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको केंद्र सरकार की वेबसाइट के इस लिंक https://www.pmuy.gov.in/hi/ पर क्लिक करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत के मूल निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती है। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया जटिल नहीं है, लेकिन यदि आप स्वयं रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकती तो नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।

जरुरी दस्तावेज

रजिस्ट्रशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपने पास रखना होगा। फ्री गैस कनेक्शन के लिए आपको राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पासवर्ड साइज फोटो की जरुरत पड़ेगी।

किन लोगों को मिलेगा लाभ

उज्ज्वला योजना में सिर्फ महिला ही आवेदन कर सकती हैं। फ्री गैस कनेक्शन के लिए यदि पुरुष के नाम का राशन कार्ड है तो वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे। उज्ज्वला योजना के लिए अनुसूचित जाति परिवार अनुसूचित जनजाति परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अति पिछड़ा वर्ग अंत्योदय योजना, पूर्व चाय बागान जातियां, वनवासी द्वीप समूह और नदी दीप समूह में रहने वाले लोग योजना पात्र हैं। आवेदन करने के लिए महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है। यदि महिला के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो उन्हें दोबारा इस गैस कनेक्शन नहीं मिल सकता।

Ration Card : कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी सौगात

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कांशीराम कालोनी के निवासियों ने प्राधिकरण पर बोला धावा, किया प्रदर्शन

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सैकड़ों लोगों की जन भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए सेक्टर 45 स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी की जमीन बिल्डर को बेचने के खिलाफ उठा जनआक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सैकड़ों कॉलोनीवासी बसों में सवार होकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर पहुंचे तथा वहां जमकर धरना-प्रदर्शन किया। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।

कॉलोनी वासियों को आने-जाने में भी हो रही दिक्कत

कांशीराम कॉलोनी वासियों का कहना है कि 2010 में शासन ने गरीबों के लिए सेक्टर-45 में कांशीराम आवासीय कॉलोनी बनाई थी। उसके पास ही कांशीराम कॉलोनी के विस्तार तथा विद्यालय, सड़क व अन्य निर्माण के लिए तकरीबन 20 हजार वर्ग मीटर जमीन छोड़ रखी थी, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने करीब 19290 वर्गमीटर जमीन दिल्ली के एक बिल्डर को बेच दी। बिल्डर ने न सिर्फ जमीन पर कब्जा करके निर्माण शुरू कर दिया, बल्कि कांशीराम कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड रूम को भी तोड़ दिया तथा कॉलोनी के गेट को भी बंद कर दिया। जिससे कॉलोनी वासियों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है।

सीईओ तथा पुलिस और प्रशासन से कर चुके शिकायत

कॉलोनी के लोगों ने सीईओ के अलावा पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों से भी शिकायत की थी, लेकिन उन्हें कहीं भी न्याय नहीं मिला। अंत में परेशान होकर कॉलोनी के लोगों ने बिल्डर द्वारा बंद किए गए गेट को तोड़ दिया तथा सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठ गए। आज सभी कॉलोनीवासाी बस में सवार होकर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे। खबर लिखे जाने तक कॉलोनीवासियों का प्रदर्शन जारी था।

सड़कों ने फिर खोली प्राधिकरण की पोल, वन विभाग के ऑफिस के बाहर से निकलना भी मुश्किल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एनईए में 7 सदस्यीय पैनल के लिए होंगे चुनाव : चौ. राजकुमार

चेतना मंच |

नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (एनईए) के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजकुमार ने कहा है कि इस बार भी सात सदस्यीय पैनल के ही चुनाव किए जाएंगे। अभी तक इसी तर्ज पर चुनाव होते आए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चुनाव की तिथि तथा चुनाव अधिकारी आदि की घोषणा नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी (सीईओ) द्वारा की जाएगी।

 चुनाव की तिथि की अभी घोषणा नहीं

पूर्व कर्मचारी यूनियन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (एनईए) अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव को लेकर 16 नवम्बर तिथि की जो चर्चा चल रही है वह भ्रामक है। अभी तक प्राधिकरण के सीईओ द्वारा चुनाव की कोई भी तिथि की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि एनईए का कार्यकाल 24 अगस्त को समाप्त हो गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश के मद्देनजर शीघ्र ही चुनाव कराए जाएंगे। सीईओ द्वारा चुनाव तिथि घोषित होने का सभी को इंतजार है।

कर्मचारी गुटों में लामबंदी शुरू

कर्मचारी चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस चुनाव को लेकर विभिन्‍न गुट सक्रिय हो गए हैं। चुनाव में बीसी ओबीसी कार्ड खेलने का जोरदार प्रयास हो रहा है और इसके तहत गुट लामबंद भी हो रहे हैं। अंदरखाने तो पूर्व अध्‍यक्ष के लिए कहा जा रहा है कि वह बीसी उम्‍मीदवार को ही नया अध्‍यक्ष बनवाने के लिए लामबंदी कर रहे हैं। वह नहीं चाहते हैं कि कोई अन्‍य गुट का उम्‍मीदवार विजयी हो और अध्‍यक्ष पद ले उड़े।

पूरे ​23 दिन तक गंगा जल को तरसेंगे नोएडा वासी, नहीं होगी सप्लाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सपा सरकार में बने इकाना स्टेडियम की हुई तारीफ तो खुश हुए अखिलेश यादव, कह दी बड़ी बात

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में गुरुवार को किक्रेट वर्ल्ड कप का पहला मैच हुआ। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जीत अपने नाम की। खेल के दौरान स्टेडियम की पिच की तारीफ भी हुई। इसपर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक पोस्ट जो चर्चा का विषय बना है। उन्होंने लिखा की सपा के शासनकाल में बने, लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप के पहले मैच से यूपी और यूपी की खेल प्रेमी जनता में गर्व और ख़ुशी का माहौल है।

 

सपा की सोच से बन पाया स्टेडियम- अखिलेश

इसके आगे अखिलेश ने लिखा कि खेलों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जन्म लेती है, जो व्यक्तित्व के सकारात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सपा की इस सोच से ही ये अद्भुत स्टेडियम संभव हो पाया। अपनी आकर्षक शिल्प-शैली की वजह से ये एक दर्शनीय स्टेडियम बन गया है। वहीं अखिलेश यादव प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह केवल सपा के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को अपना बताकर क्रेडिट ले रही है।Uttar Pradesh News

अखिलेश इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का करते हैं काम

बता दें कि अखिलेश यादव लखनऊ मेट्रो, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे और इकाना स्टेडियम का मुद्दा अकसर उठाते रहते हैं। अखिलेश का आरोप है कि सपा के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए उन्हीं को अपना बताकर बीजेपी अपने लिए तालियां बजवाती रहती है। उलटे अखिलेश के कार्यकाल में बने रिवर फ्रंट वगैरह जैसे दर्शनीय स्थल सरकारी उपेक्षा की वजह से बर्बाद हो रहे हैं। इससे एक दिन पहले जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्होंने सीधे सीएम योगी से ही पूछ लिया कि इन सार्वजनिक स्मारकों का जो नुकसान हुआ है क्या वह उसकी भरपाई करेंगे।

Ration Card : कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी सौगात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Ration Card : कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी सौगात

Chetna Manch |

Ration Card : उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी राशन की दुकानों की मा​र्फत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज कराने वाले आयुष्मान कार्ड बनाने का फैसला किया है। नागरिकों का कहना है कि यह योजना उत्तर प्रदेश की जनता के लिए सीएम योगी की बहुत बड़ी सौगात है। कुछ नागरिक इसे सीएम योगी द्वारा दिया जाने वाला दीपावली का गिफ्ट भी बता रहे हैं।

Ration Card

5 लाख रुपये वाला मुफ्त कार्ड

आपको बता दें कि भारत सरकार की तरफ से देशभर में गरीब परिवारों को हर महीने मुफ्त में राशन दिया जाता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त राशन की व्यवस्था अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी लागू है। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड देने की घोषणा की है। आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब व्यक्ति किसी भी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्ड बांटने की यह योजना राशन की सभी दुकानों पर लागू करने की घोषणा की है। इस घोषणा से राशन कार्ड धारकों में हर्ष की लहर फैल गई है।

अक्टूबर में ही बांटेंगे मुफ्त वाले कार्ड

उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के मुताबिक, इस बार उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन यानि गेहूं व चावल का मुफ्त वितरण 12 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस बीच राशन की सभी दुकानों पर आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज वाले आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन की सभी दुकानों पर 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच विशेष कैंप लगाए जाएंगे।

विशेष कैंप में आयुष्मान कार्ड बनाने में स्थानीय सरकारी कर्मचारी व अधिकारी भी कार्ड बनवाने वालों की मदद करेंगे। जिन ग्रामीणों के राशन कार्ड में 6 या उससे अधिक यूनिट दर्ज हैं उन सभी के तथा वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड रा​शन की दुकानों के माध्यम से बनाए जाएंगे। आपको एक बार फिर बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में दिया जाता है।

बताया दीपावली का तोहफा

राशन कार्ड की दुकानों के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना से कार्ड धारकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। अधिकतर कार्ड धारक इस योजना सीएम योगी की क्रांतिकारी योजना बता रहे हैं। बड़ी संख्या में कार्ड धारक इस योजना को सीएम योगी द्वारा दीपावली पर दिया जाने वाला तोहफा बता रहे हैं। कार्ड धारकों का कहना है कि इस अभियान से उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। राशन की दुकानों पर ही उनका आयुष्मान कार्ड भी बन जाएगा।

किसान नेताओं पर FIR के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने घेरा नोएडा का थाना

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत बनाम पाकिस्तान: क्या भारत को हराने का सपना पूरा कर पाएगी पाकिस्तान? या उसे मिलेगी एक और हार

चेतना मंच |

भारत बनाम पाकिस्तान: विश्व कप में अपने तीसरे मैच में, अब तक प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली, भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करेगी। ये पाकिस्तान का भी 13वे ओडीआई विश्व कप में तीसरा मैच होगा।

ये बहुप्रतीक्षित महामुकाबला 14 अक्तूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये प्रतियोगिता का सबसे हाई वोल्टेज मैच होगा, इस मुक़ाबले का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इस मैच के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है।

भारत बनाम पाकिस्तान: लोगों पर अभी से चढ़ा इस मैच का खुमार

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत जब अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टकराएगी, तो जन सैलाब उफान पर होगा। लोगों में अभी से ही इस मैच को लेकर खुमारी का आलम है। इस मैच के लिए लोग भारतीय टीम को मैदान में उतरते देखने को बेचैन हैं। वो भारतीय टीम को एक बार फिर जीतते हुए देखना चाहते हैं।

लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि भारत एक बार फिर जीते और वो जश्न मना सकें। लेकिन भारत को सावधान रहें की जरूरत है। क्योंकि पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं होता, एक दिन वो अर्श पर तो दूसरे दिन फर्श पर नजर आती है। इसलिए उसके बारे में भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं होता है। वो कभी भी अपने प्रदर्शन से किसी को भी हैरान कर सकती है।

मजबूत नजर आ रही है भारत की टीम

दोनों टीमों की तुलना करें तो पाकिस्तान ओडीआई वर्ल्ड कप में कभी भी भारत को हरा नहीं पाया है। दोनों टीमें अब तक 7 बार विश्व कप में टकराई हैं और सातों बार बाजी भारत के हाथ ही लगी है। पाकिस्तान का अभी तक खाता नहीं खुला है। भारत ने हर बार पाक को आसानी से हराया है। इस बार भी संभावना यही लग रही है कि वो स्कोर 8-0 कर देगा।

इसकी वजह ये है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल जबर्दस्त फॉर्म में हैं। साथ ही वो अपने दोनों मुक़ाबले जीत चुका है। वहीं इस मैच से बीमार चल रहे शुभमन गिल की भी फिर से प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव अच्छी फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के लिए मजबूत भारत के खिलाफ इस मैच को जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। भारत बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी

इस मैच पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ ओडीआई विश्व कप में अपने लगातार हारने के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। पाकिस्तान ने बेशक अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन उसकी फॉर्म विजेताओं वाली नहीं रही है। पाकिस्तान की राह में उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों की करंट फॉर्म बड़ी बाधा बनी हुई है। उसके अधिकांश खिलाड़ी बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान

बल्लेबाजी में उसके ओपनर इमाम उल हक और फखर जमान हों, या मिडिल ऑर्डर में कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद किसी ने भी फॉर्म पकड़ी नहीं है। केवल रिजवान और पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए अब्दुल्ला शफीक ही फॉर्म दिखा सके हैं। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो उसके बाकी खिलाड़ियों को भी लय पकड़नी होगी।

इसी तरह तेज गेंदबाजी में हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर भी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे। केवल हसन अली ही कुछ प्रभाव छोड़ सके हैं। पाकिस्तान के दोनों मुख्य स्पिनर शादाब खान और मोहम्मद नवाज भी बेरंग नजर आए हैं। जबकि अच्छे टच में दिख रहे उसामा मीर को पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दे रहा है।

दोनों देशों की टीमें – 

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तानी टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर।

अगली खबर

विश्वकप में इज़राइल की एंट्री: भारत में चल रहे, विश्व कप में हुई इज़राइल युद्ध की एंट्री

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

बाबा बागेश्वर ने मजार जिहाद पर गाजियाबाद के तरुण भारद्वाज की थपथपाई पीठ! कहा मैं तुम्हारे साथ हूं.

चेतना मंच |

Ghaziabad News : गाजियाबाद के तरुण भारद्वाज ने देशभर में Flyover और बाजारों के बीच बने मजार के मुद्दे को बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के सामने रखा। तरुण भारद्वाज ने भोपाल जाते हुए आज ट्रेन में बराबर बैठे हुएबाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को अवगत कराया कि वह गाजियाबाद से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर मजार बनाकर जगह घेर कर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
मजार जिहाद, लव जिहाद के खिलाफ तरुण भारद्वाज चला रहे हैं मुहिम…

तरुण भारद्वाज ने बातचीत में बताया की हालत तो यह है कि राजधानी दिल्ली में फ्लाईओवर पर भी मजार बना दी गई है, तरुण भारद्वाज का कहना है की मजार बनाकर उसके बराबर में दुकान बनाने और बड़ी-बड़ी ग्रीन पट्टियों पर कब्जे की साजिश की जा रही है। बाबा बागेश्वर ने आज भोपाल जाते हुए तरुण भारद्वाज को इस मुद्दे को उठाने के लिए उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा आप जनहित में कार्य जारी रखिए हम आपके साथ हैं…
भोपाल एक्सप्रेस में बाबा बागेश्वर धाम और तरुण की भेंट…

बाबा बागेश्वर और तरुण भारद्वाज एक साथ एक ही ट्रेन में भोपाल के लिए यात्रा कर रहे थे और तरुण ने ट्रेन से ही अपनी वीडियो जारी करके ये  संदेश भेजा है कि उनकी देशभर में मजार की आड़ में जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ मुहिम जारी है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कितनी ऐसी मज़ारें हैं इस पर तरुण भारद्वाज ने कहा उत्तर प्रदेश में यूं तो सैकड़ो की संख्या में ऐसी मज़ारें हैं जो सड़क के किनारे बाजारों में और ग्रीन बेल्ट में बनी हुई है लेकिन गाजियाबाद में उन्होंने चार-पांच मजारों की संख्या चिन्हित की है। जिसमें तरुण भारद्वाज ने हिंडन किनारे बनी मजार, करेड़ा पर बनी मजार, राजनगर एक्सटेंशन में बनी मजार और राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट में फ्लाईओवर के ऊपर बनी मजार का जिक्र किया
 तरुण भारद्वाज भाजपा के युवा कार्यकर्ता है और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के करीबी रिश्तेदार भी हैं
विधायक सुनील शर्मा ने भी मजार के मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाया था और इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार को खुला पत्र भी लिखा था।
तरुण ने भोपाल शताब्दी से Instagram post पर लिखा :
आज जब में भोपाल शताब्दी से भोपाल जा रहा हूँ, बाबा बागेश्वर धाम भी इसी ट्रेन से मेरे बराबर वाली सीट पर बैठकर यात्रा कर रहे है। बाबा जी से अपने मज़ार जिहाद, लव जिहाद पर जो कार्य कर रहा हूँ उनसे अवगत कराया, बाबा जी ने प्यार से दुलारा ओर गले लगाकर आशीर्वाद दिया तथा मेरी पीठ थपथपाई, बाबा जी ने कहा मैं तुम्हारे साथ हूँ… तथा उन्होंने बागेश्वर धाम आने का निमंत्रण दिया। @iambageshwardhamsarkar

प्रस्तुति मीना कौशिक

किसान नेताओं पर फर्जी आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन खत्म करने का बनाया जा रहा दबाव

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

किसान नेताओं पर FIR के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने घेरा नोएडा का थाना

Chetna Manch |

नोएडा लेटेस्ट न्यूज : भारतीय किसान यूनियन ने किसान नेताओं के विरूद्ध दर्ज कराई गई FIR को बड़ी साजिश करार दिया है। इस FIR के विरोध में भाकियू ने नोएडा के सेक्टर-49 के थाने को घेर लिया है। यह पूरा मामला नोएडा शहर के प्रसिद्ध गांव बरौला में स्थित जमीन के एक टुकड़े से जुड़ा हुआ है। किसान नेताओं का आरोप है कि नोएडा कमिश्नरी की पुलिस साजिश करके किसान नेताओं को झूठे मामले में फंसाना चाहती है।

नोएडा सेक्टर-49 का थाना घेरा

भारतीय किसान यूनियन के झंडे व बैनर लेकर बड़ी संख्या में किसान नोएडा के सेक्टर-49 थाने पर पहुंच रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक हजारों किसानों ने नोएडा के सेक्टर-49 थाने का घेराव कर लिया था। घेराव का नेतृत्व किसान नेता पवन खटाना कर रहे हैं। पवन खटाना ने आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में चल रहे किसानों के आंदोलन से जिला प्रशासन व नोएडा कमिश्नरी की पुलिस घबरा गई है। उसी घबराहट के कारण उनके तथा उनके साथियों के खिलाफ फर्जी एफआईआर…. दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि हम किसानों व मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं। प्रशासन अपनी जेल के दरवाजे खोल दे। हमें जेल जाने से डर नहीं लगता।

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि नोएडा के बरौला गांव की एक जमीन के मामले को लेकर नोएडा के सेक्टर-49 थाने में FIR दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर रविन्द कुमार सिंह निवासी कौशलपुरी कालोनी गोमतीनगर विस्तार लखनऊ ने दर्ज कराई है। FIR में कहा गया है कि कमल सिंह, उसकी पत्नी व बेटे मोहित निवासी ग्राम बरौला से 170 गज की जमीन खरीदने का सौदा किया। उन्होंने आरोपी कमल सिंह से ग्राम बरौला में खसरा नंबर 941 पर 109 वर्गगज जमीन का बैनामा 17 अगस्त 2022 को अपनी कंपनी रेज इसीपी प्रा.लि. के नाम से करवाया। इसके बाद उन्होंने खसरा नंबर 941 में रकवा 170 वर्ग जमीन खरीदने का सौदा किया। यह सौदा 1 करोड, 30 लाख, 90 हजार रूपये में हुआ।

सौदे के अनुसार उन्होंने 42 लाख 50 हजार रूपये कमल सिंह के एकाउंट में ट्रांसफर किए तथा 21-21 लाख के 40 पीडीसी चैक कमल सिंह को दिये। कमल सिंह के कहने पर उन्होंने संदीप बैसोया व रेशा बैसोया के खाते में 9 लाख 40 हजार रूपये जमा कराए। 19 जून 2023 को कमल सिंह ने बैनामा कराने के दौरान बताया कि 170 वर्गगज जमीन दो हिस्सों में विभाजित है और दोनों उसी के नाम पर पंजीकृत हैं। जब उन्होंने कमल सिंह से जमीन की रजिस्ट्री की मूल प्रति मांगी तो कमल सिंह ने कहा कि वह बैंक के लॉकर में रखी है। एक-दो दिन में बैंक से लाकर उन्हें सौंप देंगे। लेकिन कमल सिंह के दिमाग में षड़यंत्र चल रहा था उसने रजिस्ट्री की मूल कॉपी दिए बिना ही बैंक में पीडीसी चैक को लगा दिया जो बाउंस हो गए।

नोएडा लेटेस्ट न्यूज

रविन्द्र कमार ने बताया कि उन्होंने 2 अगस्त 2023 को प्लॉट पर मजदूर बुलाकर काम शुरू करवाया तो भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना व किसान नेता सुभाष चौधरी मौके पर आए और मजदूरों के साथ गाली-गलौज करने लगे। सुभाष चौधरी व पवन खटाना ने उनसे 1 करोड़ 40 लाख रूपये की डिमांड की तथा मजदूरों को पीट कर मौके से भगा दिया।

रविन्द्र कुमार ने बताया कि कमल सिंह ने 100 वर्ग गज जमीन की रजिस्ट्री पूर्व में ही किसी और के नाम करा दी थी और उससे 20 लाख रूपये उठा रखे थे। जबकि 70 वर्ग गज प्लॉट को भी उसने दो लोगों को बेच दिया था। इस मामले में पीड़ित ने कमल सिंह व उसके संगठित गिरोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। रविन्द्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कमल सिंह, उसकी पत्नी, पुत्र मोहित, सुभाष चौधरी, पवन खटाना, भूरा गुर्जर, अभय सिंह, संदीप बैसोया, रेशा बैसोया व एक अज्ञात के विरूद्ध धारा-420, 406, 467, 468, 471, 504, 506 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

घेराव में यह नेता हुए शामिल

भारतीय किसान यूनियन के आहवान पर किसानों ने नोएडा के सेक्टर-49 थाने का घेराव कर रखा है। समाचार लिखे जाने तक इस घेराव में भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, भाकियू के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना, मनोज मावी, सुरेंद्र प्रधान, सुरेंद्र भाटी, सुभाष भाटी, प्रविंद्र अवाना, निदेश भाटी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हो चुके थे।

ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी से मना करने पर NPCL की टीम पर बोला हमला

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

किसान नेताओं पर फर्जी आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन खत्म करने का बनाया जा रहा दबाव

चेतना मंच |

Authority News: नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे दिन-रात का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। चौथे दिन के धरने पर पंचायत की अध्यक्षता महराज सिंह नागर ने एवं संचालन संदीप खटाना ने किया। गुरुवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर अधिकारियों द्वारा समस्याओं के निवारण के लिए आस्वस्थ किया गया। वहीं किसान नेताओं पर फर्जी तरीके से आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन खत्म करने का दबाव बनाया जा रहा है। किसानों ने अपने ऊपर लगाए गए फर्जी आरोपों को खत्म करने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं होता है तो सैकड़ों की संख्या में किसान थाने का घेराव कर बड़ा आंदोलन करेंगे।

किसान नेताओं पर लगाए जा रहे हैं फर्जी आरोप

मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि किसान नेता पवन खटाना पर कालोनाइजरों के साथ मिलकर गलत तरीके से आरोप पंजीकृत कराई गई है। वहीं किसानों पर धरने को उठाने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन हम हार मानने वाले नहीं हैं। जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक सैकड़ों किसानों द्वारा तीनों प्राधिकरण के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस द्वारा शिकायत वापस नहीं ली जाती तो सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्र होकर सेक्टर 49 थाने का घेराव करेंगे।

किसान की मांगों पर अधिकारियों ने कहा-जल्‍द होगी कार्यवाही

किसानों के प्रतिनिधित्व का नोएडा प्राधिकरण के रिवेन्यू के अध्यक्ष हेमंत राय सीईओ लोकेशन एम एसीओ संजय खत्री, एडीएमएलए बलराम सिंह, यमुना ओएसडी शैलेंद्र सिंह, अविनाश त्रिपाठी के साथ मीटिंग हुई। जिसमें पवन खटाना ने कहा तीन प्राधिकरण सभी किसानों को 10% प्लॉट और आबादी का निस्तारण बोर्ड से पास करवा दे। इन्हीं मांगों के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों ने सहमति जताई कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। भगत सिंह चेची एवं लाल यादव ने कहा जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होगी धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।

मांगों को लेकर किसानों को दिया आश्वासन

पवन खटाना के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने  नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में श्री हेमंत राव चेयरमैन ऑफ़ रेवेन्यू बोर्ड यूपी सरकार से मुलाकात कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के किसानों की नीतिगत समस्याओं से अवगत कराया। चैयरमैन साहब ने प्रतिनिधिमंडल को गंभीरता के साथ सुना तथा आश्वस्त किया उत्तरप्रदेश सरकार के स्तर की उपरोक्त सभी समस्याओं से वह अति शीघ्र माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार को अवगत कराएंगे तथा जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराने का सकारात्मक प्रयास करेंगे।

इस मौके पर मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, मनोज खत्री एसीईओ, बलराम सिंह एडीएमएलए, अविनाश सिंह ओएसडी एवं शैलेंद्र सिंह ओएसडी यमुना प्राधिकरण, भारतीय किसान यूनियन की ओर से पवन खटाना, राजे प्रधान,  राजीव मलिक, रोबिन नागर, विनोद शर्मा, सुंदर खटाना, संदीप खटाना, अरविंद लोहिया, समय वीर,  जगत प्रधान, बेगराज प्रधान, सुरेंद्र नागर, प्रीतम नागर, सतवीर वाजिदपुर, राम सिंह नेताजी, सुबोध नागर, रॉबिन नागर, अमित भाटी, सत्येंद्र, योगेश भाटी, बेली भाटी आदि किसान मौजूद रहे।

सड़कों ने फिर खोली प्राधिकरण की पोल, वन विभाग के ऑफिस के बाहर से निकलना भी मुश्किल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के घर और फैक्ट्रियां हैं चोरों के निशाने पर

Chetna Manch |

नोएडा क्राइम न्यूज (चेतना मंच)। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। यहां कंपनियों में चोरी के अलावा बदमाश जहां घरों से कीमती सामान उड़ा रहे हैं। वहीं कई जगह से मोबाइल फोन पर भी चोरी किए गए हैं।

नोएडा क्राइम न्यूज

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में निपोन कोनयो इंडिया प्रा. लि. में काम करने वाले अरूण सिंह एवं नवीन सिंह ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी कंपनी से बड़े पैमाने पर ऑयल फिल्टर व ब्रेक पैड चोरी किए गए हैं। उन्होंने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो कंपनी में काम करने वाले मोहित पुत्र राजेन्द्र व सोनू पुत्र लखीचंद तथा माहले फिल्टर सिस्टम प्रा.लि. में ट्रक ड्राईवर कासिम कंपनी से एयर फिल्टर व ब्रेक पैड ले जाते हुए दिखा। इन लोगों ने अभी तक ले जाए गए सामान को वापस नहीं किया है।

वहीं थाना फेस-3 में आदित्य जयसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त अमरेश दुबे के साथ ममूरा गली नंबर 7 में रहते हैं। बीते दिनों वह सुबह छत पर टहल रहे थे। इस दौरान उनके कमरे से 3 मोबाइल फोन चोरी हो गए। इसी थाना क्षेत्र के ममूरा में रहने वाले मोहित कुमार के कमरे से भी ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन चोरी हो गया।

इसके अलावा चोरों ने नोएडा के ग्राम बरौला में भी एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बरौला में रहने वाले नरेन्द्र पुत्र ज्ञानी ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बरौला में राहुल चौहान के घर में किराये पर रहता है तथा सोसायटी में साफ-सफाई का काम करता है। जब वह डयूटी पर था और उसकी पत्नी स्कूल से बच्चों को लेने गई थी तब चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने के आभूषण, मंगलसूत्र, 1500 रूपये नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया। नरेन्द्र ने अपनी पड़ोसन रीता पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है।

बीटा-2 थाने में मूलचंद कमल निवासी ओमेक्स एनआरआई सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी दो माह से कानपुर गई हुई थी और वह जब अपनी डयूटी पर गए तो अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाकर घर में रखे करीब 40 हजार रूपये, 1 चेन, 1 पायल, दो रिंग एवं अन्य जेवर चोरी कर ले गए।

ग्रेटर नोएडा : बीकानेर और जोधपुर के कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी से मना करने पर NPCL की टीम पर बोला हमला

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट। थाना सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम बेगमपुर में लगे ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी कर कब्रिस्तान में समर्सिबल चलाने का मामला सामने आया है। एनपीसीएल के कर्मचारियों द्वारा बिजली चोरी रोकने से मना करने पर आरोपियों ने एनपीसीएल (NPCL) की टीम पर हमला कर दिया और एक कर्मचारी के सिर में प्लास से हमला कर उसको लहू-लुहान कर दिया।

ग्रेटर नोएडा लेटेस्ट

थाना सूरजपुर में एनपीसीएल के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कनिष्ठ अभियंता विशाल गुप्ता के साथ बिसरख क्षेत्र में सर्वे कर वापस आ रहे थे। इस दौरान उन्हें ग्राम बेगमपुर के समीप एक कब्रिस्तान के पास ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी करते हुए एक व्यक्ति दिखा। उन्होंने मौके पर जाकर जब पूछा तो असलम नामक व्यक्ति ने बताया कि वह काफी समय से केबल से बिजली चोरी कर समर्सिबल चला रहा था।

मौके पर उसके साथी आस मोहम्मद और गुडडू भी थे। जब उन्होंने बिजली चोरी करने से मना किया तो तीनों लोग हाथा-पाई पर उतर आए। वहीं कुछ और लोग भी बैठे थे जिन्होंने उन पर हमला कर दिया। असलम ने कनिष्ठ अभियंता विशाल के सिर पर नुकीले प्लास से हमला किया तथा उन्हें जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं।

एमेजॉन से मंगाया था मोबाइल, डब्बा निकला खाली

नोएडा में ऑनलाइन शॉपिंग एप एमेजॉन से मोबाइल मंगाना एक आदमी को भारी पड़ गया। जब मोबाइल के डिब्बे की डिलीवरी की गई तो डिब्बा खाली निकला। इस मामले में पीडि़त ने थाना सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

ग्राम होशियारपुर की गली नं 6 में रहने वाले शेखर तिवारी ने बताया कि उन्होंने एमेजॉन से एक मोबाइल बुक करायी था। जिसकी डिलवरी 11 अक्टूबर को करने मनीष नामक डिलीवरी ब्वॉय आया। जब उन्होंने डिब्बा खोलकर देखा तो वह खाली था। इस संबंध में जब उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय मनीष से पूछा तो उसने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। शेखर ने डिलीवरी मनीष पर शक जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

ग्रेटर नोएडा : बीकानेर और जोधपुर के कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सड़कों ने फिर खोली प्राधिकरण की पोल, वन विभाग के ऑफिस के बाहर से निकलना भी मुश्किल

चेतना मंच |

नोएडा: सेक्टर 1 में स्थित वन विभाग के ऑफिस के बाहर सड़क पर गंदा पानी चारों तरफ फैला हुआ है। जिस वजह से ऑफिस के बाहर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल नोएडा प्राधिकरण का पोल खोलने के लिए यह काफी है। नोएडा प्राधिकरण का करोड़ों रुपये का बजट यहां पर फेल नजर आ रहा है।

सड़कों पर गंदा पानी नजर आ रहा

जहां एक तरफ नोएडा प्राधिकरण सड़कों पर काम करता है, सड़कों को बेहतर बनाता है, तो वहीं एक तरफ सड़कों पर गंदा पानी ही नजर आ रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है ये सोचने वाली बात है। प्राधिकरण लगातार इन सड़कों के मरम्‍मत आदि के ऊपर काफी बजट खर्च करता रहता है उसके बावजूद सड़कों की यह दुर्दशा कई जगह देखने को मिल जाती है।  प्राधिकरण सड़कों पर करोड़ों का बजट खर्च करता है ताकि यहां की सड़कें बेहतर बनें। और यहां की सुविधाओं को देखकर बाहर के इन्‍वेस्‍टर यहां इन्‍वेस्‍ट करने के लिए हमेशा तैयार रहें।

प्राधिकरण की लापरवाही

नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस सेक्टर 6 से कुछ ही दूर आप जायेंगे, तो हैरान हो जाएंगे। प्राधिकरण से कुछ ही दूरी पर वन विभाग का ऑफिस है, जिसके बाहर गंदा पानी बह रहा है और आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ये लापरवाही की पराकाष्ठा है। नोएडा प्राधिकरण जो काफी सक्षम और बजट से संपन्‍न है उसके क्षेत्र में एक सरकारी विभाग का ऑफि‍स के आगे इस तरह पानी जमा हेा तो यह प्राधिकरण की घोर लापरवाही ही कहा जाएगा।

पूरे ​23 दिन तक गंगा जल को तरसेंगे नोएडा वासी, नहीं होगी सप्लाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा : बीकानेर और जोधपुर के कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लाइव (चेतना मंच)। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला का मंचन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अक्टूबर से किया जाएगा। रामलीला में राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। रामलीला को भव्य स्तर पर आयोजित करने के लिए श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

ग्रेटर नोएडा लाइव

ग्रेटर नोएडा के बिरौंडी गांव में आयोजित प्रेसवार्ता में कमेटी के संरक्षक गोस्वामी सुशील महाराज एवं अध्यक्ष आनंद भाटी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। दोनों पदाधिकारी ने बताया कि रामलीला का मंचन 15 से 24 अक्टूबर तक होगा, जिसमें राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। रामलीला में हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा एक विशाल मेले का आयोजन किया गया है।

रामलीला के मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशील महाराज ने बताया कि इस वर्ष रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को 50 से 60 फीट का बनवाया गया है जिनका दहन 24 अक्टूबर को किया जाएगा। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि रामलीला बेहतर एवं अच्छी हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

प्रेसवार्ता में राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, हरवीर मणि, प्रदीप शर्मा, ममता तिवारी, अजय नागर, धीरेंद्र भाटी, बालकृष्ण, सुशील नागर, महेश शर्मा, जितेंद्र भाटी, वीरेंद्र शर्मा, श्रीमती रोशनी सिंह, उमेश गौतम, सतबीर मुखिया, मनोज गुप्ता, चैन पाल प्रधान, सुनील खारी, नवनीत गुप्ता, फिरे प्रधान, प्रवीण भाटी, श्रीमती विमलेश रावल, मयंक, योगेंद्र भाटी, वीरपाल मावी एवं पवन नागर आदि मौजूद रहे।

भारत में हैं 85 करोड़ इंटरनेट यूजर जल्दी ही 125 करोड़ हो जाएंगे

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह की स्मृति में होगा दंगल

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। नोएडा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कुश्ती प्रेमी स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह की स्मृति में 14 अक्टूबर, शनिवार को 33वें विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। सर्फाबाद गांव के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस दंगल में जाने-माने पहलवान हिस्सा लेंगे।

नोएडा न्यूज लाइव

स्वर्गीय श्याम सिंह के सुपुत्र एवं सहसवान से ब्लॉक प्रमुख विक्रांत यादव ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में पिछले 33 वर्षों से लगातार सर्फाबाद गांव में दंगल का आयोजन कराया जा रहा है। यह दंगल उनके बड़े भ्राता एवं पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के निर्देशन में होता है। सर्फाबाद गांव के मिनी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दंगल में नामी गिरामी पहलवान हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि दंगल में लाखों रुपये की इनामी कुश्ती आयोजित होगी। बाल पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

सुखबीर खलीफा के निर्देशन में कुश्तियां का संचालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय श्याम सिंह यादव कुश्ती प्रेमी थे और उन्होंने अपने जीवन काल में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया। यही कारण है कि सर्फाबाद गांव को आज पहलवानों के गांव के नाम से जाना जाता है। यहां के पहलवानों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गांव, क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है।

फिटनेस जिम पहुंचे भाजपा अध्यक्ष

नोएडा के सेक्टर-61 शॉप्रिक्स मॉल में स्थित योर लाइफ फिटनेस जिम के 1000 मेंबर होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नोएडा भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने केक काटा।

योर लाइफ फिटनेस जिम के सीएमडी महेश यादव ने 1000 मेंबरशिप के मौके पर अपने पूरे स्टाफ को बधाई दी और कहा कि योर लाइफ फिटनेस जिम नियमित व्यायाम के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती हैं, जो मोटापा, मधुमेह और हृदय रोग जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यक है। इस अवसर जिला महामंत्री गणेश जाटव, महामंत्री उमेश त्यागी, सोशल मीडिया प्रमुख सचिन अंबावता, ओंबवीर यादव, इंद्रवीर यादव, अरविंद भाटी, उदय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

भारत में हैं 85 करोड़ इंटरनेट यूजर जल्दी ही 125 करोड़ हो जाएंगे

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत में हैं 85 करोड़ इंटरनेट यूजर जल्दी ही 125 करोड़ हो जाएंगे

Chetna Manch |

इंटरनेट यूजर : भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर बृहस्पतिवार को नोएडा शहर में थे। MEITY मंत्री ने नोएडा में एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस समय भारत में 85 करोड़ नागरिक इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। अर्थात भारत में इस समय 85 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। केन्द्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि भारत सरकार का स्पष्ट अनुमान है कि वर्ष-2025-26 तक भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 125 करोड़ हो जाएगी।

इंटरनेट यूजर

एमिटी यूनिवर्सिटी में आए केन्द्रीय मंत्री

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर नोएडा शहर के सेक्टर-125 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आए थे। अपने नोएडा प्रवास के दौरान MEITY मंत्री ने “इनफिनिटी-2023 कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया था। इलैक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री MEITY राजीव चन्द्रशेखर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि भारत में इस समय 85 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं। जो जल्दी ही बढक़र 125 करोड़ हो जाएंगे। छात्र-छात्राओं ने मंत्री से अनेक सवाल भी पूछे। केन्द्रीय मंत्री ने सभी सवालों का विस्तार से उत्तर दिया।

सीएसएएम भारत की बड़ी चिंता

इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने छात्रों के सवालों के जवाब में कहा कि बाल यौन शोषण साम्रग्री यानि CSAM भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। बाल यौन उत्पीडऩ के मामलों को इंटरनेट पर डालकर कुछ विदेशी कंपनियां पैसा कमा रही हैं। इस तरह के कारोबार को भारत स्वीकार नहीं कर सकता है। यही कारण है कि भारत सरकार ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी का प्रयोग करने वाली वेबसाइट को स्पष्ट चेतावनी दे दी हैं। हमने उन्हें साफ बता दिया है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मैटर भारत के लिए जीरो टोलरेंस की श्रेणी में आता है।

इस प्रकार के व्यापार को भारत कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। जो भी वेबसाइट इस प्रकार का कंटेंट चलाएगी भारत में उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा। नोएडा के छात्र-छात्राओं से केन्द्रीय मंत्री ने स्पष्ट कहा कि साईबर अपराध हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। साइबर अपराध के मामलों से निपटने के लिए भारत सरकार अनेक प्रकार के कदम उठा चुकी है। निकट भविष्य में साइबर अपराध से मुकाबला करने का फूलप्रूफ सिस्टम भारत में शुरू किया जाएगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री राजीव चन्द्र शेखर ने कहा कि नोएडा व इसके आस-पास के क्षेत्र में उत्तम शिक्षा प्राप्त करने की ढ़ेर सारी संभावनाएं मौजूद हैं।

नोएडा की चर्चित कंपनी मैरियन बायोटैक पर छापा, सीज किए गए दस्तावेज

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने सीएम आवास पर किया जमकर प्रदर्शन, बोले- सरकार सिर्फ दे रही आश्वासन

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी शुक्रवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंच गए। सीएम आवास के सामने अचानक भारी संख्या में अभ्यर्थियों के जमा होने से अफरा-तफरी मच गई। अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के सामने सड़क पर लेटकर जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया।

सरकार की तरफ से सिर्फ मिल रहा आश्वाशन: अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों का कहना है कि वो लगातार पिछले दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आए एक साल से ज्यादा वक्त हो गया है। सरकार की ओर से उनको सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है और प्रदर्शन करने पर उन्हें पुलिस बल का प्रयोग करके हटा दिया जाता है।

मंत्री के आवास का किया था घेराव

अभ्यर्थियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिली है। अभ्यर्थियों की मांग है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू किया जाए। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया था। बेसिक शिक्षा मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे थे। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इसी क्रम में अभ्‍यर्थियों ने सीएम आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में लेकर वहां से हटा दिया।

पूरे ​23 दिन तक गंगा जल को तरसेंगे नोएडा वासी, नहीं होगी सप्लाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर: जल्दी ही शुरू हो जाएगा फिल्म सिटी का निर्माण, 29 को खुलेगा टेंडर

चेतना मंच |

Yamuna Film City : ग्रेटर नोएडा शहर के बगल में बनने वाली फिल्म सिटी का निर्माण बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा। यमुना क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास 1 हजार एकड़ जमीन पर बनने वाली सबसे बड़ी फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर 29 अक्टूबर को खोल दिया जाएगा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को उम्मीद है कि फिल्म सिटी के टेंडर में एक दर्जन से अधिक प्रसिद्ध कंपनियां भाग लेंगी।

सबसे बड़ी फिल्म सिटी

आपको बता दें कि यूपी  के ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) नया शहर विकसित कर रहा है। इसी नए शहर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। बोलचाल में इस नए हवाई अडडे को जेवर एयरपोर्ट कहा जाता है। इस एयरपोर्ट का नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है। जेवर एयरपोर्ट के बगल में ही भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी प्रस्तावित है। हाल ही में यीडा ने इस फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी तलाशने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था। इस टेंडर में बड़ी संख्या में कंपनियां रूचि ले रही हैं। पता चला है कि अब तक आधा दर्जन कंपनियाँ टेंडर भर चुकी हैं। 1 हजार एकड़ जमीन पर बनने वाली फिल्म सिटी का प्रथम चरण 230 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा।

29 को खुलेगा टेंडर

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरूण वीर सिंह ने चेतना मंच को बताया कि फिल्म सिटी के टेंडर की टैक्निकल बिड (प्री बिड) 26 अक्टूबर को तथा फाइनल बिड 29 अक्टूबर को खोली जाएगी। Yamuna Film City के निर्माण में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर, जाने-माने फिल्मकार व टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार, मैक्स व सोनी जैसी प्रसिद्ध कंपनियां रूचि ले रही हैं। अभी तक 6 से ज्यादा टेंडर भरे जा चुके हैं। यीडा के सीईओ डा. अरूण वीर सिंह ने उम्मीद जताई है कि फिल्म सिटी के निर्माण के लिए 12 से अधिक कंपनियां अपनी-अपनी बोली लगा सकती हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि फाइनल बिड में किसी एक कंपनी को टेंडर मिल जाएगा। टेंडर फाइनल होते ही कुछ तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी होते ही फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यीडा के अधिकारियों को उम्मीद है कि जनवरी 2024 तक देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

नोएडा की चर्चित कंपनी मैरियन बायोटैक पर छापा, सीज किए गए दस्तावेज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

डा. लोहिया के समाजवाद को फैलाने की ली है शपथ : राकेश यादव

चेतना मंच |

हापुड़ (चेतना मंच)। समाजवादी पार्टी कार्यालय हापुड़ में समाजवाद के चिंतक डा. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला हापुड़ के संगठन प्रभारी राकेश यादव प्रदेश सचिव प्रभारी हापुड़ मुख्य अतिथि का स्वागत फूल माला पहना कर किया गया। इस अवसर पर समाजवाद के द्वारा सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए संघर्ष करने वाले समाजवाद के चिंतक डा. राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए समाजवाद को सफल बनाने का संकल्‍प किया।

समाजवाद को फैलाने की शपथ ली

हापुड़ जिला संगठन प्रभारी राकेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि डा. लोहिया ने समाज के पिछड़े, अपेक्षित वर्ग के लिए संघर्ष किया और सामाजिक भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया। आज उसी समाजवाद के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव संघर्ष कर रहे हैं। राकेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ता ने डा. राम मनोहर लोहिया के दिखाए गए रास्तों पर चलकर समाजवाद को फैलाने की शपथ ली। और डा. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद के सपने को पूरी तरह से स्‍वीकार्य बनाने और उसे एक लक्ष्‍य के रूप में पूरा करने की प्रतिज्ञा ली।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबलू प्रधान गुर्जर ने की। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष अख्तर मलिक ने किया। जिसमें बिलाल एडवोकेट जिला महासचिव, महिला सभा जिलाध्यक्ष रेश्मा यादव, ललित यादव, अयूब सिद्दीकी, मोहित नागर जिला सचिव, मनजीत चौधरी विधानसभा अध्यक्ष, अनित नागर, संजय गहलोत, रविंद्र यादव, पीयूष बाल्मीकि, कुनाल बाल्मीकि, अशोक यादव, आदेश गोस्वामी, सीमा तनेजा, रेखा चौधरी, करुणा यादव ,दीपिका चुग, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूरे ​23 दिन तक गंगा जल को तरसेंगे नोएडा वासी, नहीं होगी सप्लाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा की चर्चित कंपनी मैरियन बायोटैक पर छापा, सीज किए गए दस्तावेज

Chetna Manch |

Noida News : नोएडा शहर के सेक्टर-67 में स्थापित दवा बनाने वाली चर्चित कंपनी पर छापा पड़ा है। मैरियन बायोटैक प्राइवेट लिमिटेड नामक नोएडा की इसी कंपनी के नकली कफ सीरप के कारण भारत की बड़ी बदनामी हुई थी। नोएडा की इस चर्चित कंपनी द्वारा बनाए गए कफ सीरप को पीने से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हो गई थी।

Noida News in hindi

ड्रग विभाग ने मारा छापा

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-67 के बी ब्लॉक में स्थित मैरियन बायोटैक प्रा.लि. नामक कंपनी पर बृहस्पतिवार को औषधि विभाग (Drugs Department) ने छापा मारा। इस कंपनी का दवा बनाने का लाइसेंस जनवरी 2023 में ही निलंबित (Suspend) किया जा चुका है। साथ ही कंपनी को सीज भी किया जा चुका था। ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि कंपनी के संचालकों ने अवैध ढंग से कंपनी पर लगाई गई सील को तोडक़र फिर से दवा बनाने का पुराना धंधा शुरू कर दिया है। इस सूचना पर ड्रग विभाग की एक टीम ने कंपनी पर छापा मारा।

चल रही है सुनवाई

दिसंबर 2022 में मैरियन बायोटैक प्रा0लि0 में बना हुआ कफ सीरप पीने से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चे मर गए थे। इस घटना के बाद जनवरी 2023 में नोएडा की इस चर्चित कंपनी का लाइसेंस निलंबित करके कंपनी को सील कर दिया गया था। इस मामले की सुनवाई अदालत में चल रही है। कंपनी का कहना है कि उनकी कंपनी के एक ब्राण्ड को ही आपत्तिजनक माना गया है। जबकि कंपनी अनेक ब्रांड की दवाई बनाती है।

कंपनी की मांग है कि उसे दूसरे ब्रांड की दवाई बनाते रहने दी जाए। कंपनी की इस मांग पर ड्रग विभाग ने हामी नहीं भरी है। ड्रग विभाग के अधिकारियों ने निर्देश जारी किए हैं कि जब तक अदालत से कोई स्पष्ट आदेश नहीं आ जाता तब तक कंपनी को सीज ही रखा जाएगा। बृहस्पतिवार को नोएडा के ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान अनेक दस्तावेज सीज किए हैं।

पूरे ​23 दिन तक गंगा जल को तरसेंगे नोएडा वासी, नहीं होगी सप्लाई

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पूरे ​23 दिन तक गंगा जल को तरसेंगे नोएडा वासी, नहीं होगी सप्लाई

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। नोएडा में सप्लाई होने वाले गंगा जल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि पूरे 23 दिन तक नोएडा वासियों को गंगा जल की सप्लाई नहीं मिल सकेगी और लोगों को पानी की ​बड़ी किल्लत से जूझना पड़ सकता है। हालांकि नोएडा प्राधिकरण द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के दावे किए जा रहे हैं।

नोएडा न्यूज लाइव

आपको बता दें कि 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक नोएडा के लोगों को गंगा जल की सप्लाई नहीं मिल सकेगी। बताया जाता है कि इस अवधि के दौरान गंगा नहर ही सफाई होने के कारण नोएडा की गंगा जल पाइप लाइन में पानी नहीं आएगा।

उक्त समस्या को लेकर फोनरवा का एक प्रतिनिधि मंडल नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के उप महाप्रबंधक आरपी सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक गंगा नहर की सफाई के कारण गंगा जल की सप्लाई बंद होने से नोएडा के निवासियों को जल की आपूर्ति न होने से होने वाली समस्या के बारे में चर्चा की।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन ने बताया कि गंगाजल बंद होने से नोएडा में पानी की समस्या शुरू हो जाती है। लोगों को पानी की किल्लत, कम प्रेशर और हाई टीडीएस लेवल की समस्या का सामना करना पड़ता है। पिछले कई वर्षों से यह स्थिति बनी हुई है। दशहरा के आसपास गंग नहर की सफाई शुरू होती है। गंगा नहर का पानी पीछे से रुकते ही नोएडा को गाजियाबाद से मिलने वाली गंगाजल की सप्लाई बंद हो जाती है। हर साल निवासी लगभग एक महीने तक पानी के संकट के बीच समय गुजारते हैं।
इसलिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था रैनीवेल,ट्यूबवेल आदि से करने हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करें ताकि सेक्टर निवासियों को मूलभूत आवश्यकता पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा पानी

उप महाप्रबंधक आर.पी. सिंह ने आश्वासन दिया है कि गंगाजल की सप्लाई बंद होने के समय अधिक से अधिक पानी की सप्लाई की जाएगी जिससे कि निवासियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके साथ-साथ ही आरडब्ल्यूए की मांग पर को पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, विजय भाटी, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।

तंजानिया के कारोबारियों ने नोएडा में निकाला रोड शो, व्यापारिक गोष्ठी आयोजित

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

तंजानिया के कारोबारियों ने नोएडा में निकाला रोड शो, व्यापारिक गोष्ठी आयोजित

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। एक ओर जहां यूपी की योगी सरकार प्रदेश में विदेशी निवेश बढ़ाने पर जोर दे रही है, वहीं नोएडा के कारोबारी भी अपने स्तर पर विदेशी काबोरियों के साथ मिलकर नोएडा के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी के तहत टीआईसी (तंजानिया निवेश केंद्र) और संयुक्त गणराज्य तंजानिया उच्चायोग, मार्स (मार्केटिंग असिस्टेंस एंड रिसर्च सपोर्ट) और इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन (आईआईए) के सहयोग से नोएडा भारत-तंजानिया के बीच व्यापारिक गोष्ठी और रोड शो का आयोजन आयोजन किया गया।

नोएडा न्यूज लाइव

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के मुख्य व विशेष अतिथि के रूप में गिलियड जे. टेरी, कार्यकारी निदेशक टीआईसी (तंजानिया निवेश केंद्र), नीरज सिंघल राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का स्वागत किया गया। गोष्ठी का आरम्भ राजीव बंसल उपाध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के स्वागत भाषण से किया गया।

समीर संतोष प्रबंध निदेशक, कमल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, सतीश पुरंदरे प्रबंध निदेशक, पुरंदरे इंडस्ट्रीज, तंजानिया गणराज्य व रवि मित्तल ने उद्योग संबंधी प्रस्तुतियाँ देकर प्रतिभगियों को तंजानिया-अफ्ऱीका में निवेश करने के लिये सुझाव दिये।

तंजानिया की ओर से गिलियड टेरी डीजी तंजानिया निवेश केंद्र, लतीफ़ा किगोडा-टीआईसी वरिष्ठ निवेश अधिकारी, यूसुफ मंजी-कामका, एंजेला लीला मैंगू-कामका, पांडुका योसिया योनाज़ी- ईपीजेडए, बैरी शैले सिनोतन, हलीमा वागाओ, देव डोट्टो भारत में तंजानिया के चांसरी हाई कॉम के प्रमुख तथा महामहिम राजदूत अनीसा मबेगा, तंजानिया की उच्चायुक्त की उपस्थिति प्रमुख रही।

नोएडा में 15 अक्टूबर को होगा भव्य आयोजन, यहां जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में 15 अक्टूबर को होगा भव्य आयोजन, यहां जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

Chetna Manch |

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल द्वारा 15 अक्टूबर को भगवान श्रीराम के वंशज अपने वैश्य समाज के भगवान अग्रसेन महाराज के अवतरण दिवस पर एक विशाल भव्य शोभा यात्रा का आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी कार्यक्रम सह संयोजक अमित अग्रवाल ने दी।

नोएडा न्यूज लाइव

कार्यक्रम सह संयोजक अमित अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 15 अक्टूबर को शोभा यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 नोएडा से प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगी और नोएडा के विभिन्न सेक्टर 19, 27, 26, 20, 9, 4, 8, 10, 11, 12- 22 होते हुए सेक्टर 56 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर समाप्त होगी। सेक्टर-56 मंदिर में दोपहर 1:00 बजे सभी साथियों के लिए दोपहर के भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।

पत्रकार वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग, राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधीर पोरवाल, सुमित्रा अस्पताल के डॉ. वी. के. गुप्ता, डी.के. मित्तल, ओ.पी. गुप्ता, एल. के. गोयल कार्यक्रम संयोजक, अमित अग्रवाल अध्यक्ष युवा एवं कार्यक्रम सह संयोजक, संजय जैन जिला प्रभारी, मनोज गुप्ता, अमरीश राजवंशी, नवीन पोरवाल, मनोज गोयल समेत अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

इजरायल को किस से है कितना खतरा : जानिए हमास और हिजबुल्लाह को

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इजरायल को किस से है कितना खतरा : जानिए हमास और हिजबुल्लाह को

Chetna Manch |

Hamas vs Hezbollah : हमास और इजराइल में चल रही जंग के बीच इजराइल जंग जारी है। हमास और इजराइल के बीच जारी जंग में कई हजार लोग मारे चुके हैं। इस युद्ध में हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। इस बीच एक और आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल की टेंशन को बढ़ा दिया है। हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर हमला बोल दिया है। जिसके बाद इजराइल को अब एक नहीं दो दो आतंकी संगठनों का सामना करना होगा। यहां हम आपको हमास और हिजबुल्लाह के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। पढ़े यह रिपोर्ट …

Hamas vs Hezbollah

हिजबुल्लाह और हमास मध्य पूर्व के दो ताकतवर संगठन हैं, जो फिलिस्तीन की आजादी के लिए इजरायल से जंग लड़ रहे हैं। दोनों के मकसद भले ही एक हों लेकिन जमीनी रणनीति और सैन्य ताकत अलग-अलग हैं।

हमास एक सुन्नी संगठन है, जबकि हिजबुल्लाह शिया संगठन है। 1980 के दशक के दौरान हिजबुल्लाह खड़ा हुआ था, जबकि हमास का गठन 1987 में हुआ था।

हिजबुल्लाह लेबनान में राजनीतिक और सैन्य संगठन के तौर पर काम करता है। इस संगठन के नेता लेबनान की राजनीतिक फैसलों के साथ-साथ सैन्य गतिविधियों में भी शामिल रहते हैं। हिजबुल्लाह गुप्त तरीके से काम करता है, जिससे उसके आंतरिक कामकाज के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी मिल पाना मुश्किल होता है।

हमास और हिजबुल्ला, दोनों ही संगठनों का एक ही मकसद इजराइल का विनाश करना है। अमेरिका ने दोनों संगठनों को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।

हिजबुल्लाह के नेता कौन-कौन ?

1. हसन नसरल्लसाह

1992 से हसन नसरलल्लाह हिजबुल्ला का जनरल सेक्रेटरी है। नसरल्लाह को उसके समर्थक करिश्माई व्यक्ति माना जाता है। नसरल्लाह की अगुवाई में ही हिजबुल्लाह ने इजरायल में कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। 63 साल के नसरल्लाह अब लेबनान का बड़ा राजनेता भी है। पूर्वी बेरूत में पला-बढ़ा नसरल्लाह ने कम उम्र में ही इस्लाम की बारीकी से पढ़ाई शुरू कर दी थी।

2. शेख नईम कासिम

कासिम हिजबुल्लाह का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल है। उसे हिजबुल्लाह का दूसरा कमांडर माना जाता है। कासिम उन लोगों में है जिसने 1980 के दशक में पार्टी की स्थापना की थी और 1992 से सेकंड-इन-कमांड है। कासिम कश्मीरी आतंकवादियों का समर्थन भी कर चुका है।

3. हाशिम साफी अल-दीन

अल-दीन हिजबुल्ला की एक्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख है। अल-दीन ने हाल ही में अमेरिका और इजरायल को चेतावनी दी थी। नसरल्लाह के बाद अल-दीन को हिजबुल्लाह की कमान सौंपी जा सकती है। एक्जीक्यूटिव काउंसिल में शिक्षा, संस्कृति, विदेशी संबंध, संचार, स्वास्थ्य, जिहादी फंडिंग और ग्रुप की संपर्क यूनिट शामिल है।

हमास के नेता कौन-कौन ?

1. इस्माइल हानियेह

दोहा में निर्वासित जीवन जी रहा इस्माइल हानियेह हमास का प्रमुख है। 1963 में गाजा पट्टी में रिफ्यूजी कैम्प में उसका जन्म हुआ था। गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी से अरबी साहित्य में उसने ग्रेजुएशन किया। 2006 में हानियेह फिलिस्तीन का प्रधानमंत्री बना। 2017 में खालिद मशाल के बाद हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख बन गया।

2. याह्या सिनवर

गाजा पट्टी में हमास का प्रमुख है। 1962 में दक्षिणी गाजा में रिफ्यूजी कैम्प में जन्म हुआ था। कम उम्र से ही याह्या फिलिस्तीनी प्रतिरोध में शामिल हो गया था। हमास की मिलिट्री विंग इज्ज अद-दीन अल-कसम ब्रिगेड का सह-संस्थापक है। 1988 में इजरायल सरकार ने उसे गिरफ्तार किया था। उसे हत्या समेत कई अपराधों के लिए चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 2017 में सिनवर को गाजा पट्टी में हमास के नेता के रूप में चुना गया था।

3. मोहम्मद डायफ

मोहम्मद डायफ हमास की मिलिट्री विंग का चीफ है। इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड इसे ही माना जा रहा है। इसने ही इजरायल के खिलाफ ‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म’ की अगुवाई की थी। मोहम्मद डायफ साल 2002 से हमास की मिलिट्री विंग का प्रमुख है। डायफ जब 20 साल का था तो उसे फिलस्तीन के पहले इंतिफादा (विद्रोह) के समय इजरायली सरकार ने जेल भेज दिया था। 1996 में हुए एक बम धमाके में 50 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे जिसके लिए डायफ को जिम्मेदार बताया गया था।

सैन्य क्षमता

– हिजबुल्लाह के पास ऐसे रॉकेट हैं, जो इजरायल के किसी भी हिस्से को टारगेट कर सकते हैं। अगर हमास और हिजबुल्लाह एकसाथ हमला करते हैं तो इजरायल के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।

– हिजबुल्लाह इजरायल के उत्तर में है तो हमास गाजा पट्टी में एक्टिव है। इनके पास रॉकेट, मिसाइलों, एंटी-टैंक मिसाइलों और एयर डिफेंस सिस्टम जैसे हथियार हैं। हिजबुल्लाह के पास किसी देश की सेना के बराबर क्षमता है।

– हिजुबल्ला के जखीरे में कत्यूषा रॉकेट, फतह-110 जैसी मध्यम दूरी और जलजल और स्कड-डी जैसी लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं।

– हमास ने सुरंगों का ऐसा नेटवर्क बनाया है जो उसके लड़ाकों और हथियारों को गाजा के आसपास जाने देता है, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है।

– हमास के पास भी रॉकेट, मिसाइल और मोर्टार का बड़ा जखीरा है। उसके बेड़े में कसम, ग्रैड और एम-75 रॉकेट शामिल हैं, जिनकी रेंज और पेलोड अलग-अलग हैं। इजरायली टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को निशाना बनाने के लिए हमास एंटी-आर्मर वेपन और रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड्स का इस्तेमाल करता है। ड्रोन के जरिए निगरानी करता है।

– अगर दोनों की तुलना की जाए तो हिजबुल्लाह, हमास से ज्यादा शक्तिशाली है। हिजबुल्लाह के पास बड़ी सेना है और उसके पास इजरायल से लड़ने का अनुभव भी ज्यादा है।

काम करने का तरीका

– हिजबुल्लाह एक गुरिल्ला सेना है जो लेबनान से इजरायल के खिलाफ लड़ने में माहिर है। ये कई तरह की रणनीति का उपयोग करता है। हिजबुल्ला को आत्मघाती हमलों के लिए भी जाना जाता है।

– हिजबुल्लाह अपने लड़ाकों को इजरायली सेना से करीबी मुकाबले के लिए छोटे और हल्के हथियारों को उपयोग करने के लिए ट्रेन्ड किया जाता है। उन्हें एंटी-टैंक मिसाइलों का इस्तेमाल करने की भी ट्रेनिंग मिलती है।

– हमास की जमीनी रणनीति भी हिजबुल्लाह जैसी ही है, लेकिन वो उतनी प्रभावी नहीं है। हमास के लड़ाके हिजबुल्लाह के लड़ाकों की तरह ट्रेन्ड नहीं हैं और उनके पास अत्याधुनिक हथियार भी नहीं हैं।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत पाकिस्तान के चौके छक्कों के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांच के साथ होगी टाइगर 3 की दहाड़

चेतना मंच |

Tiger 3 : Bollywood v/s cricket world cup match… भारत-पाकिस्तान के मैच में इस बार चौके छक्कों के बीच सलमान खान के फिल्म टाइगर 3 की दहाड़ होगी। इस बार सलमान खान ने अपनी नई टाइगर 3 फिल्म की प्रमोशन को लेकर एक अनूठा अंदाज अपनाया है। सलमान ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मैच को लाइव देखने को कह रहे हैं। सलमान खान ने इस वीडियो में कहा है..टाइगर आ रहा है!

भारत क्रिकेट पाक मैच में टाइगर आ रहा है

सलमान खान ने कहा है ,14 अक्टूबर भारत वर्सेज पाकिस्तान के क्रिकेट लाइव में टाइगर आ रहा है। इस तरह से सलमान खान वर्ल्ड कप मैच के दौरान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ के बारे में बताने वाले हैं। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के बड़े स्तर पर प्रमोशन के लिए मेकर्स ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एसोसिएशन किया है।

पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में होगी टाइगर 3 की दहाड़..

वर्ल्ड क्रिकेट में जहां एक तरफ पाकिस्तान और भारत के मैच का रोमांच होगा वही दूसरी तरफ पूरे वर्ल्ड मैच में Tiger 3 फिल्म की दहाड़ का रोमांच सलमान खान की नई फिल्म को बुलंदियों पर ले जाने का काम करेगा। क्योंकि जो लोग फिल्म नहीं भी देखते वह भी क्रिकेट मैच में यह जान पाएंगे की सलमान खान उनके लिए फिर से टाइगर पर तीसरी फिल्म ला रहे हैं।

पहले भी हिट हो चुकी सलमान की दो फिल्में…

सलमान खान की फिल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी और अब फिर से उनके लिए दिवाली पर तीसरी नई फिल्म टाइगर 3 धमाका करने वाली है। वह भी क्रिकेट वर्ल्ड मैच के दौरान अपनी खास एंट्री के साथ…।
Tiger 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को…

सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वह उन्हें टाइगर 3 फिल्म में फिर से दबंग अंदाज में देखने वाले हैं और यह थ्रिलिंग मूवी अपने जोरदार एंट्री के साथ क्रिकेट वर्ल्ड मैच में अपनी नई दस्तक देने वाली है। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ इस दीवाली पर रिलीज होगी। सलमान खान के साथ फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हशमी भी नजर आएंगे। इमरान हाशमी इस फिल्म में विलेन के रूप में नज़र आने वाले हैं।
प्रस्तुति मीना कौशिक

सलवार सूट से निकल कर मैने दर्शकों का भ्रम तोड़ा : अभिनेत्री शहनाज गिल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

भाजपा नेता का यह कारनामा बना चर्चा का विषय !

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा लाइव (चेतना मंच)। कुलेसरा के एक भाजपा नेता एवं स्थानीय पुलिस की मिली भगत से गांव के पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल में अवैध रूप से बाजार लगाने का कारनामा इन दिनों सुर्खियों में है।

ग्रेटर नोएडा लाइव

बताया जाता है कि कुलेसरा निवासी भाजपा के एक दबंग नेता एवं कुलेसरा पुलिस की मिली भगत से यह गोरखधंधा चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस अवैध बाजार से लाखों रुपये की वसूली भाजपा नेता के भाई द्वारा की जाती है, जिसमें पुलिस की भी हिस्सेदारी तय रहती है।

एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर प्रहार दर प्रहार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उन्ही के ही पार्टी के नेता भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए धन उगाही के अभियान में लगे हैं। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व उक्त भाजपा नेता द्वारा एक गरीब दुकानदार को जबरन घसीट कर पीटने का वीडियो भी वायरल हुआ था, लेकिन आनन-फानन में भाजपा नेता ने पीड़ित को सुविधा शुल्क देकर उसका मुंह बंद करवा दिया। वहीं पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई तथा कथित भाजपा नेता द्वारा हिंडन नदी के किनारे सरकारी जमीन पर कई मंजिला अवैध रूप से मकान बनाकर लाखों रुपये का किराया वसूल किया जा रहा है।

भाजपा नेता की मनमानी एवं गुंडई जग जाहिर है लेकिन भाजपा के लोग ही उस तथा कथित नेता को प्रश्रय दे रहे हैं। अब देखना है कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए भ्रष्टाचार के प्रहार पर इस भाजपा नेता पर प्रहार बंद होता है या नहीं। यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन अवैध रूप से लग रहे बाजार पर रोक लगेगी या नहीं यह जिला प्रशासन एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आला अफसर ही बता सकते हैं।

5 लाख दो, नहीं तो जान से धो बैठोगे हाथ, लखनऊ में एक डॉक्टर से मांगी गई रंगदारी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

5 लाख दो, नहीं तो जान से धो बैठोगे हाथ, लखनऊ में एक डॉक्टर से मांगी गई रंगदारी

Chetna Manch |

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रसिद्ध डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर मनीष टंडन को बदमाश ने गुमनाम पत्र भेजकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। बता दें कि डॉ. मनीष का चौक के पाटा नाले पर क्लीनिक है। धमकी से डरे सहमे डॉक्टर ने 3 महीने बीत जाने के बाद शिकायत की। चौक थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। हालाकिं रंगदारी मांगे जाने के मामले में डॉक्टर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Lucknow News in hindi

5 लाख की मांगी रंगदारी

लखनऊ के चौक थाना प्रभारी चौक केके तिवारी ने बताया कि ठाकुरगंज में रहने वाले गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. मनीष टंडन को एक गुमनाम पत्र देकर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। तीन महीने पहले आये इस पत्र पर डॉ. मनीष ने चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है। फिलहाल इस पूरे पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पत्र भेजकर धमकी देने वाले का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है।

मांग पूरी न होने पर जान से मारने की मिली धमकी

गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. मनीष टंडन को गुमनाम पत्र भेजकर पाँच लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यहां ठाकुरगंज नेपियर रोड पार्ट-1 पर डॉ. मनीष टंडन का चौक में पाटा नाला के पास सुभाष चन्द्र बोस कॉम्पलेक्स में क्लीनिक है। उन्होंने तहरीर में लिखा है कि 5 जुलाई को एक लिफाफा उनकी क्लीनिक पर आया था। इसमें एक पत्र रखा था, जिसमें पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। मांग पूरी न होने पर मारने की धमकी दी गई थी। चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

बड़ी खबर : CM योगी ने दिए इजरायल तथा हमास पर कडे निर्देश

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : CM योगी ने दिए इजरायल तथा हमास पर कडे निर्देश

Chetna Manch |

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर किसी भी शख्स ने सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी की तो उस व्यक्ति को सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ निर्देश दिए ​हैं कि इजराइल और हमास के युद्ध को लेकर भारत द्वारा उठाए जा रहे कदम को लेकर यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह की टिका टिप्पणी करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

UP News in hindi

आपको बता दें कि आगामी 15 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व शुरु होने जा रहा है। इसके बाद अन्य पर्व भी मनाए जाने हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सभी जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक में सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि इजराइल-हमास युद्ध में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी भी तरह की गतिविधि न होने पाए।

सोशल मीडिया पर रखी जाए नजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का जिक्र करते हुए पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तत्काल संवाद स्थापित करें। इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया हो अथवा धर्मस्थल, कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान / वक्तव्य जारी न होने पाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए और जो लोग सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से किसी भी तरह की टिप्पणी कर रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। जरुरत पड़े तो जेल भेजने से भी पीछे न हटा जाए।

अलीगढ़ में हुआ था प्रदर्शन

आपको बता दें कि विगत सप्ताह इजरायली फोर्स और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद देश में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर दो धड़ों में बंट गए हैं। अधिकांश लोग इजरायल पर भारत सरकार के कदम के साथ है जबकि कुछ लोगों ने हमास जैसे आतंकी संगठन के हमले का समर्थन किया है। 9 अक्टूबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में कैंपस में प्रदर्शन किया था।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा चलाने वालों के लिए यह बुरी खबर है। खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ऑटो या ई रिक्शा चलाने वालों को भारी भरकम जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ऑटो या ई-रिक्शा चलाने वालों को रोका जा रहा है और ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चालान काटे जा रहे हैं। अगर कोई भी तीन पहिया वाहन दिखाई देता है तो 20 हजार रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि इस साल जून के महीने में, नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 14ए से परी चौक तक ऑटो, टेम्पो, ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी, ई-रिक्शा और अन्य धीमी गति से चलने वाले वाहन की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगा रही है। ऑटो यूनियन ने ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यवाही के विरोध में विरोध प्रदर्शन शुरू करने की धमकी दी है।

ऑटो चालकों का कहना है कि वे एमिटी यूनिवर्सिटी, कालिंदी कुंज और सरिता विहार तक पहुंचने के लिए महामाया फ्लाईओवर के पास एक छोटे से हिस्से को कवर करते हैं। एक ऑटो चालक विजय कुमार ने कहा कि ‘ मुझे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 115 और 194 के तहत ई-चालान भी मिला है। पुलिस ने मुझे नहीं रोका और न ही मुझे उल्लंघन के बारे में बताया, बल्कि मेरे ऑटो की तस्वीर ली और ई-चालान भेज दिया, मैं एक दिन में 500-600 रुपये कमाता हूं, मैं जुर्माना कैसे भर सकता हूं?’

नोएडा ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू ने कहा कि “हमने ड्राइवरों को जरूरत पड़ने पर नोएडा एक्सप्रेसवे के बजाय हाईवे की सर्विस लेन का उपयोग करने की सलाह दी है। अगर ऑटो को एक्सप्रेसवे में प्रवेश करने से रोक दिया जाता है, तो उन्हें बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 37 और फिर महामाया फ्लाईओवर की ओर लंबा रास्ता अपनाना होगा। इससे ईंधन और समय अधिक खर्च होगा। बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने ऑटो चालक यूनियन के साथ बैठक की। यूनियन के पदाधिकारियों ने ने ई-चालान रद्द करने की मांग की है और कहा कि अगर अधिकारी ऐसा नहीं करते हैं तो वे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

यूपी न्यूज : सुहाग सेज पर दुल्हन का घुंघट उठाते ही उड़े पति के होश

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यूपी न्यूज : सुहाग सेज पर दुल्हन का घुंघट उठाते ही उड़े पति के होश

Chetna Manch |

यूपी न्यूज / मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक अपनी शादी के बाद बेहद उत्साह और खुशी से लबरेज था, लेकिन उसकी खुशी और उत्साह उस समय ठंडा हो गया, जब वह सुहाग सेज पर पहुंचा और अपनी सुंदर सी बीवी का घुंघट उठाया। घुंघट उठाते ही युवक के होश उड़ गए।

यूपी न्यूज

क्या है पूरा मामला

यूपी के मुरादाबाद जनपद के कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक गांव निवासी का विवाह 2019 में बिजनौर जनपद की एक युवती से हुआ था। युवक के परिवार वालों ने धूमधाम से बारात को बिजनौर ले जाकर शादी की। सभी तरह की रस्म रस्म निभाते हुए युवक अपनी पत्नी को अपने साथ अपने घर ले आया था। बात सुहागरात की आयी तो युवक अपनी बीवी के पास पहुंचा और घुंघट उठाया, घुंघट उठाते ही युवक के होश उड़ गए। उसकी पत्नी एक सुंदर युवती नहीं बल्कि किन्नर निकली। तब पत्नी ने युवक से कहा कि उसका इलाज चल रहा है। जल्दी ही महिला वाले जननांग उत्पन्न हो जाएंगे।

आरोप है कि किन्नर पत्नी ने अपने पति को धमकी दी थी कि अगर वह चुप नहीं रहा तो उसको और उसके परिवार को बाकी सदस्य को खिलाफ गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा देगी। पीड़ित पति का कहना है कि वह इससे डर गया था। इलाज के बाद रिजल्ट आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन इसी बीच पत्नी और ससुराल वालों ने उससे 20 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी।

इसी बीच पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के द्वारा उसकी न्यूड वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली गई। पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। पैसे ना देने पर ससुराल वालों ने उसकी कई बार पिटाई की. पत्नी और ससुराल वालों की यातना से तंग आकर उसने 4 साल बाद पुलिस से इस मामले की शिकायत की है और सच्चाई बताई है। ठाकुरद्वारा कोतवाली में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में गोलीबारी से सहमे यात्री, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में गोलीबारी से सहमे यात्री, आरोपी गिरफ्तार

Chetna Manch |

Sealdah Rajdhani Express Firing: सियालदह से नई दिल्ली आ रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में एक यात्री द्वारा अचानक फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। यात्री द्वारा चलती ट्रेन में फायरिंग किए जाने से ट्रेन में सवार तमाम यात्री सहम गए। हालांकि रेलवे पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रेन से नीचे उतार दिया।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सियालदह से नई दिल्ली आ रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के बी 8 कोच में सवार हरविंदर सिंह ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। हरविंदर सिंह द्वारा अचानक से फायरिंग किए जाने से ट्रेन के कोच में सवार सभी यात्री बुरी तरह से सहम गए। हरविंदर ने कोच के शौचालय के पास खड़े होकर अपने पिस्टल से फायरिंग की।

फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया और ट्रेन से नीचे उतार दिया। बताया जाता है कि आरोपी हरविंदर सेना का पूर्व सैनिक है और सिख रेजिमेंट का जवान रह चुका है। रिटायरमेंट के बाद वो धनबाद में किसी सिक्योरिटी कंपनी में काम कर रहा है। आरोपी हरविंदर सिंह धनबाद से ट्रेन की बी-8 बोगी में सवार हुआ था।

हरविंदर सिंह को नई दिल्ली का सफर करना था, नशे में होने की वजह से हावड़ा राजधानी की बजाय वो सियालदह राजधानी में चढ़ गया। सीट न मिल पाने की वजह से वो बी-8 बोगी के शौचालय के बगल से खड़ा हो गया। यात्रा के दौरान हरविंदर के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी दौरान वो लड़खड़ाकर गिर गया और गोली चल गई या फिर उसकी रिवॉल्वर किसी वजह से ट्रेन की फर्श पर गिर गई, जिसकी वजह से गोली चली।

फिलहाल पुलिस गोली चलने के असल कारणों का पता लगा रही है और वो रेल पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी हरविंदर को देर रात ही मेडिकल के लिए भेज दिया गया। मेडिकल होने के बाद उसे धनबाद लेकर आया जाएगा। धनबाद के रेल थाने में ही उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करने की तैयारी हो रही है। मामले पर हरविंदर का कहना है कि गोली गलती से चली है उसने जानबूझकर नहीं चलाई। साल 2019 में वो सेना से रिटायर हुआ था।

इजराइल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर भारत पहुंची फ्लाइट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इजराइल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर पहुंची फ्लाइट,लौटने वालों ने कहा अगर भारत सरकार और इजराइली अफसर ये न करते तो….

Chetna Manch |

Operation Ajay : इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच भारत की सरकार ने इजराइल के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को इजराइल से निकालने का काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए आपरेशन अजय चलाया जा रहा है। इस आपरेशन के तहत इजराइल के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को सकुशल भारत लाने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार की सुबह इजराइल से 212 भारतीयों को लेकर फ्लाइट दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया है।

Operation Ajay

आपको बता दें कि इजराइल में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने और सकुशल भारत लाने के लिए आपरेशन अजय शुरू किया गया है। आपको बता दें कि, 7 अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद एअर इंडिया ने इजरायल से उड़ान भरने वाली अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था, जिसके कारण ऐसे कई भारतीय नागरिक इजरायल में फंस गए थे, जिन्हें भारत लौटना था। ऑपरेशन अजय के तहत भारत सरकार जिन लोगों को इजरायल से लेकर आ रही है, उनसे किसी तरह का कोई किराया नहीं लिया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी की खबरों के अनुसार, ऑपरेशन अजय के तहत भारत आ रही फ्लाइट्स में चढ़ने के लिए इजरायल के तेल अवीव के एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लग गई है। लौटने वालों में सबसे ज्यादा तादाद भारतीय छात्रों की है। इजरायल में पढ़ाई कर रहे एक छात्र शुभम कुमार ने बताया कि जंग शुरू होने के बाद से ज्यादातर भारतीय छात्र घबरा गए थे, लेकिन फिर अचानक हमने कुछ लिंक देखे, जिसमें भारतीय दूतावास की तरफ से जारी की गई अधिसूचनाएं थीं। इससे हमारा मनोबल बढ़ा और हमें लौटने की सुविधा मिल गई।

शोधकर्ता शाश्वत सिंह ने सुनाई आप बीती

इजराइल में 2019 से रह रहे शोधकर्ता शाश्वत सिंह ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंच कर आप बीती सुनाई और कहा कि हमले की सूचना हमें युद्ध के सायरन से मिली और सभी दहशत में थे और डर गए थे।, ‘हम हवाई हमले की सूचना देने वाले सायरन की आवाज सुनकर देर गए थे। हम मध्य इजराइल में रहते हैं। सारस्वत ने कहा हमें नहीं पता आगे वहां क्या रूप लेगा… उन्होंने बताया कि वह 2019 से वहां रह रहे थे और… वहां कृषि क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे थे। सिंह ने कहा ‘भारतीयों को सुरक्षित निकालना एक सराहनीय कदम है। हमें उम्मीद है कि शांति बहाल होगी और हम काम पर वापस लौटेंगे। शाश्वत ने बताया भारत सरकार ईमेल के माध्यम से हमारे संपर्क में थी। और आभार व्यक्त करते हुए कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी और इजराइल में भारतीय दूतावास के आभारी हैं।’
इसराइल सरकार ने अस्थाई शिवरो में की थी भारतीयों को सुरक्षित रखने की सुविधा…
पश्चिम बंगाल निवासी वीर सेवा ने बताया कि वह वहां पीएचडी कर रहे थे और और युद्ध के बीच उन्हें इसराइल सरकार ने जगह-जगह शिविर बनाकर सुरक्षित रखने का इंतजाम किया और वह शिविर में रह रहे थे। भारत सरकार और इसराइल सरकार के प्रयासों के साथ आज हम भारत में सुरक्षित पहुंच सके हैं। वीर सेवा ने भारत आकर राहत की सांस ली और भारत सरकार का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। पश्चिम बंगाल के निवासी और इजराइल के बीरशेबा में ‘बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ द नेगेव’ में पीएचडी के प्रथम वर्ष के छात्र सुपर्नो घोष विशेष विमान से दिल्ली ऑपरेशन अजय के तहत वापस लाए गए। अजय ऑपरेशन में वापस लौटे छात्र दीपक ने भारत की मिट्टी पर वापस लौट कर राहत की सांस लेते हुए बताया कि शनिवार को जब युद्ध के कारण सायरन की आवाज सुनी तो हम सब बहुत डर गए थे लेकिन इजरायल के अफसर द्वारा हमें सुरक्षा के एहतियात दिए गए थे और हमें दिशा निर्देश दिए जा रहे थे और अब हम भारत सरकार और इसराइल सरकार के प्रयास से सुरक्षित वापस घर लौटे हैं हमें इसका बहुत खुशी है लेकिन वहां फंसे हुए दोस्तों का अभी बहुत दुख है।
वहां स्थिति अभी खराब है युद्ध की विभीषिका से जनजीवन अस्त व्यस्त है..
छात्र धोती बनर्जी ने बताया कि वहां स्थिति काफी खराब और अस्थिर है। उन्होंने कहा, ‘सामान्य जीवन मानो ठहर सा गया है। लोग डरे हुए हैं और गुस्से में हैं। यहां तक कि जब मैं आ रही थी तो मैंने सायरन की आवाजें सुनीं और मुझे शिविर में भी जाना पड़ा था। भारत मे वापसी होने पर राहत मिली है।

ग्रेटर नोएडा न्यूज : नपेंगे जिम्स अस्पताल के लापरवाह कर्मचारी, डिप्टी सीएम ने दिए आदेश

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा न्यूज : नपेंगे जिम्स अस्पताल के लापरवाह कर्मचारी, डिप्टी सीएम ने दिए आदेश

Chetna Manch |

ग्रेटर नोएडा न्यूज : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स अस्पताल) में एक मृतक वृद्ध के शव को 17 दिन तक फ्रीजर में रखने के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। यह मामला अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया है और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्तर से इस मामले की उच्चरीय जांच कराएं।

ग्रेटर नोएडा न्यूज

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 निवासी 70 वर्षीय सोहन पाल को ब्रेन हैमरेज होने पर दो माह पूर्व जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर 23 सितंबर 2023 को सोहन पाल की मौत हो गई थी। आरोप है कि सोहन लाल की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने शव को फ्रीजर में रखवा दिया और मृतक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना नहीं दी गई। अस्पताल प्रशासन ने यह भी जानकारी जुटाने का प्रयास नहीं किया कि मृतक के परिजन कौन हैं और कहां रहते हैं। सोहन पाल का शव पूरे 17 दिन तक फ्रीजर में रखा रहा। 17 दिन बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से स्थानीय थाना पुलिस को सोहन पाल का डेथ मेमो भेजा गया तो 17 दिन पहले हुई मौत की जानकारी पाकर पुलिस भी चौंका गई।

चेतना मंच ने किया था खुलासा

आपको बता दें कि चेतना मंच डॉट कॉम ने इस मामले का खुलासा किया था। जिम्स प्रशासन 17 दिन तक शव को फ्रीजर रखे जाने के स्पष्ट कारण नहीं बता सका। उस समय केवल यही कहा गया था कि भूलवश शव 17 दिन तक फ्रीजर में पड़ा रहा। अब मामला मीड़िया में सुर्खियों में आने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को बेहद ही गंभीरता से लिया। डिप्टी सीएम ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को जांच के आदेश दिए हैं। जिसके बाद यह तय है कि इस मामले में जिन कर्मचारियों और डाक्टरों ने लापरवाही बरती है, उन पर शासन की गाज गिरना तय है।

आज का समाचार 13 अक्टूबर 2023 : अरबपतियों का शहर नोएडा, भाकियू पदाधिकारियों पर FIR

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एकता के सभी पक्षधर हो गए, कुछ इधर हो गए कुछ उधर हो गए

Chetna Manch |

भोपाल न्यूज : संस्कृति मंत्रालय और आयकर विभाग द्वारा जनजातीय संग्रहालय भवन में दो दिवसीय ‘जश्न-ए-अदब साहित्य उत्सव कल्चरल कारवां विरासत’ का उद्घाटन पद्मश्री अशोक चक्रधर ने किया। ‘हिंदी राजभाषा का सरकारी व सामाजिक महत्व’ विषय पर हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा और पद्मश्री अशोक चक्रधर ने अपने उद्गार व्यक्त किए। उसके बाद सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका संचालन जश्न – ए- अदब के संस्थापक आयोजक शायर रंजीत चौहान ने किया।

भोपाल न्यूज

भावना श्रीवास्तव –
जिस दिन से ख़ुद को भीड़ का हिस्सा बना लिया,
उस दिन से मेरी ख़ुद से मुलाक़ात कम हुई।

दीक्षित दनकौरी –
एकता के सभी पक्षधर हो गए,
कुछ इधर हो गए, कुछ उधर हो गए।

अंजुम रहबर –
एक मोहब्बत है दो कबीले हैं,
प्यार के रास्ते नुकीले हैं।
पी लिया जाने किस नदी का ज़हर,
क्यों समंदर के होठ नीले हैं।

मंज़र भोपाली –
हम वो राही हैं लिए फिरते हैं सर पर सूरज,
हम कभी पेड़ों से साया नहीं मांगा करते।

अशोक चक्रधर –
क्या बतलाऊं कई युगों से चित्त नहीं है शांत मेरा,
तुम्हें मिले तो थोड़ा सा रख लेना एकांत मेरा।
सॉफ्ट पलों की हार्ड डिस्क का हैक हुआ सारा डाटा,
पासवर्ड हो गया उजागर अब कुछ नहीं नितांत मेरा।

जमुना प्रसाद उपाध्याय, नैना साइन कपिल,अश्विनी कुमार और युवा कवि रामायण घर द्विवेदी की कविताओं को भी खूब सराहा गया।

अंत में हास्य सम्राट सुरेंद्र शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में उपस्थित श्रोताओं को खूब हंसाया और राधा कृष्ण के अलौकिक प्रेम पर एक बहुत मार्मिक कविता सुनाई। कवि सम्मेलन के बाद श्रोताओं ने जयपुर घराने के मशहूर साबरी ब्रदर्स की कव्वालियों का आनंद लिया।

भोपाल न्यूज
भोपाल न्यूज

समारोह के दूसरे दिन की शुरुआत राजवीर सिंह के सूफ़ी गायन से हुई। उनके बाद फैसल मलिक, सन्विका, अशोक पाठक और रंजीत चौहान ने ‘वेब सिरीज़ और ओटीटी का सामाजिक प्रभाव’ पर चर्चा की। अगला कार्यक्रम था मशहूर ग़ज़ल सिंगर अहमद हुसैन मो.हुसैन की ग़ज़ल गायकी का। उन्होंने अपनी गायकी से समां बांधा। इसके बाद रंजीत चौहान की निज़ामत में मुशायरे का आयोजन हुआ जिसमें –

फरहत अहसास –
इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस-किस से,
मोहब्बत करके देखो ना, मोहब्बत क्यों नहीं करते।

शारिक कैफ़ी –
वो बात सोच के मैं जिसको मुद्दतों जीता,
बिछड़ते वक्त बताने की जरूरत क्या थी।

रंजीत चौहान –
इसी खयाल से बस करवटें बदलने लगे,
वो मेरी सम्त कहीं नींद में न चलने लगे।

कैसर खालिद –
यह है दौरे-हवस लेकिन ऐसा भी क्या,
आदमी कम से कम आदमी तो रहे।
मदन मोहन दानिश,अज़्म शाकिरी,जावेद मुशीरी, मनीष शुक्ल और अनस फैजी की शायरी को भी भरपूर दाद मिली।
पद्मश्री भारती बंधु कबीर के शानदार सूफ़ी गायन से समारोह का समापन हुआ। जश्न- ए – अदब की ओर से नवनीत सोनी ने सभी आगंतुक श्रोताओं,अतिथियों और प्रायोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज का समाचार 13 अक्टूबर 2023 : अरबपतियों का शहर नोएडा, भाकियू पदाधिकारियों पर FIR

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।