Thursday, 2 May 2024

मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी हों, आन बान शान की पहचान हैं मूंछ

Mustache Style : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी का डायलॉग ‘मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी हो’ शायद…

मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी हों, आन बान शान की पहचान हैं मूंछ

Mustache Style : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी का डायलॉग ‘मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी हो’ शायद आपको याद ही होगा। मूंछ पर लिखा गया यह डायलॉग खूब हिट हुआ था। लेकिन मूंछ किसी भी पुरुष की आन बान और शान का प्रतीक है। मूंछ पुरुष के चेहरे को जहां रौबदार बनाती है, वहीं किसी पर अपनी धाक जमानी हो तो मूंछ पर तांव देना तो बनता ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं मूंछ कितने प्रकार की होती है और आपके चेहरे पर मूंछ कैसी होनी चाहिए।

Mustache Style

मूंछें व्यक्ति के चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाती हैं और उसे एक शानदार लुक देती हैं। हालांकि यह निर्भर करता है कि व्यक्ति की प्राकृतिक मूंछों की गुणवत्ता क्या है और वह उन्हें कैसे संभालता है। कुछ लोगों की मूंछें घनी, चमकदार और सुंदर होती हैं, जबकि कुछ लोगों की मूंछें कम घनी होती हैं, लेकिन मूंछ कई तरह की होती है, जिन्हें अपने चेहरे पर रखने का अंदाज ही सबका अलग होता है।

होठ और नाक के बीच की जो पतली-सी पट्टी होती है, उसे कमतर आंकने की भूल हरगिज न करें। वह हमारे शरीर का ऐसा हिस्सा है जिसे हम अपनी आन, बान और शान से जोड़कर देखते हैं। हिंदी भाषा में ‘नाक का बाल होना’ एक मुहावरा है। इसका मतलब होता है ‘अत्यंत प्यारा’ होना। इसी नाक के बाल के ठीक नीचे हमारी आन, बान और शान की शानदार प्रतीक ‘मूंछ का ठिकान’ है।

भारतीय समाज में मूंछ की अहमियत इस बात से समझा जा सकता कि जब हम किसी को चुनौती देने के मूड होते हैं, तो अपनी मूंछों पर ताव देते हैं। जब हम किसी बात की सच्चाई का दावा कर रहे होते हैं, तो गलत साबित होने पर मूंछ कटा लेने की बात करते हैं। पुराने जमाने में तो मूंछ के बाल की जमानत तक की बात कही जाती थी।

मूंछ हमारी पर्सनालिटी का हिस्सा है। इससे हमारे लुक में चार चांद लगता है। हर मूंछ निराली होती है, लेकिन कोई जरूरी नहीं कि सभी चेहरों पर यह सूट करे। अलग-अलग चेहरों पर अलग तरह की मूंछें जंचती हैं।

कौन कौन सी होती हैं मूंछ

राजसी मूंछें- नोकदार, लंबी, ऊपर की ओर उठी हुई मूंछें राजसी कहलाती हैं।
झुकी हुईं मूंछें- ये दोनों किनारों से नीचे की ओर झुकी हुई रहती हैं।
राजपूती मूंछें- प्राय: इसे तलवार कट मूंछें भी कहते हैं।
तितली मूंछें- नाक के ठीक नीचे व ऊपरी होंठ के मध्य में बालों का गुच्छा होता है, जो दूर से तितली जैसा लगता है।

कटी हुई मूंछ
झुकी हुई मूंछ
मक्खी मूंछ
आधी मूंछ (हिटलर टाइप)
घुमावदार मूंछ
टूथब्रश मूंछ

पेंसिल मूंछ : पेंसिल मूंछें एक पतली मूंछें होती हैं जो होंठ के पास या थोड़ा ऊपर पाई जाती हैं। स्टाइल को बड़े करीने से काटा गया है, ताकि मूंछें एक पतली रेखा का रूप ले लें, जैसे कि इसे पेंसिल का उपयोग करके खींचा गया हो। नाक और मूंछों के बीच एक बड़ा गैप छोड़ा जाता है।

शेवरॉन मूंछें
अगर आपने ये स्टाइल हाल ही में अपनाया है तो कुछ दिनों तक अपनी मूंछों को घनी होने का इंतज़ार करें। अगर आपकी मूंछों के बाल घने हैं और लिप्स पर आने लगें तो इन्हें ट्रिम करें। इन्हें इस प्रकार से ट्रिम करें कि ये ऊपरी होठों को कवर न करें।

काउबॉय मूंछें
इस स्टाइल की मूंछें शेवरॉन मूंछ की तरह ही होती हैं बस इनमें एंड में ट्विस्ट होता है यानी ये अंत में घुमावदार होती हैं। इन्हें आप कैंची और कॉम्ब की मदद से ट्रिम कर सकते हैं। ध्यान रहे आपको एक्स्ट्रा या लंबे बाल ही ट्रिम करने हैं। अगर बाल अधिक हैं तो आपको इन्हें कैंची की मदद से शेप में लाना होगा।

वालरस मूंछें
पुरुषों के बीच मूंछों का ये स्टाइल बहुत फ़ेमस है। इन्हें पूरी तरह ग्रो होने में 3-4 महीने लग सकते हैं। जब ये पूरी तरह ग्रो हो जाएं तो इनकी देखभाल करनी होती है। पहले आपको कैंची से एक्स्ट्रा बाल ट्रिम करने होते हैं, इसके बाद बालों को नीचे की तरफ कॉम्ब कर उन पर अच्छे से वैक्स लगाएं। अब आपकी मूंछें खिलने लगेंगी।

पिरामिड मूंछें
इनकी देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि ये बीच से उठी और दोनों छोर से पिरामिड की तरह झुकी होती हैं। Horizontal ट्रिमिंग के मेथड के ज़रिये पहले बीच के हिस्से को ट्रिम करें। इसके बाद डाउन ट्रिम करते हुए दोनों छोरों को ट्रिम करें।

पेंसिल-थिन मूंछें
इस तरह की मूंछें आपको विंटेज लुक देती हैं। इनकी ज़्यादा देखभाल करने की ज़रूरत नहीं होती। बस आपको समय-समय पर इन्हें ट्रिम करना है ताकी ये स्लिम शेप में रहें।

डाली मूंछें
इस प्रकार की मूंछें लंबी और सिर से नुकीली होती हैं। इन्हें आप अपने स्टाइल के हिसाब से ऊपर या नीचे की ओर रख सकते हैं. इन्हें ट्रिम करते रहें और वैक्स लगाकर उन्हें ऊपर की ओर उंगलियों से थोड़ा मोड़ दें, ये ऊपर बनी रहेंगी।

Mustache Style – हॉर्स शू मुस्टैच
इन्हें U शेप वाली मूंछें भी कहते हैं। इनका ख़्याल रखना थोड़ा कठिन है क्योंकि ऊपर से नीचे की ओर ग्रो करती हैं। इन्हें गाल और चिन पर ट्रिम करें। इसके बाद इनमें वैक्स लगाएं। Mustache Style

नोएडा का एक ऐसा पार्क जहां नक्षत्र, राशि व ग्रहों के आधार पर लगेंगे पेड़

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post