Saturday, 18 May 2024

एक दिन में बुझ गए दो घरों के चिराग, घरों में मातम 

Bulandashahar News  एक ही दिन दो अलग-अलग घरों के चिराग बुझ गए। एक सड़क हादसे में एक 31 वर्षीय युवक…

एक दिन में बुझ गए दो घरों के चिराग, घरों में मातम 

Bulandashahar News  एक ही दिन दो अलग-अलग घरों के चिराग बुझ गए। एक सड़क हादसे में एक 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक के परिवार में पत्नी और बच्चे हैं जिनका रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। एक अन्य युवक आज ही ट्रेन की चपेट में आ गया। और उसकी मौत हो गई। नुमाइश ग्राउंड क्रॉसिंग पर पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला।

एक की रोड एक्सीडेंट तो दूसरे की ट्रेन की चपेट में आ कर मौत

दरअसल मामला बुलंदशहर से हैं। यहाँ पर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपनी अपाचे बाइक से नोएडा अपने ऑफ़िस जा रहा था। 31 वर्षीय युवक रोज़ की तरह घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के तिल मोड़ पर अज्ञात वाहन से टकराकर ज़ुबैर की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। युवक बुलंदशहर के इंद्रा कॉलोनी का रहने वाला था। परिवार में पत्नी और बच्चा है। परिवार में सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। दूसरा मामला बुलंदशहर के नुमाइश फ्लाईओवर के क़रीब रेलवे क्रॉसिंग का है। यहाँ पर देर रात दिल्ली रोड स्थित 1 मैरिज हॉल से लौटकर अपने घर वापस जा रहा था युवक की तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सुबह उसका शव मिला तो लोग हैरान रह गए युवक शादी पार्टियों में वेटर, मज़दूरी का काम करता था। 30 वर्षीय युवक गुफरान के परिवार का बुरा हाल है। नुमाइश फ़्लाइओवर के नज़दीक रेलवे क्रॉसिंग पर पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है।

Bulandashahar News

सावधानी है ज़रूरी

एक ही दिन में दो घरों के चिराग बुझ गए। इन दोनों घटनाओं से सबक लेना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इन दोनों ही घटनाओं में कहीं न कहीं सावधानी ना होना घटना की वजह बनी। रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर सावधानी न बरतने की वजह से हादसे होते हैं। साथ ही रोड पर वाहन की गति और अन्य चीज़ों में सावधानी न बरतने के कारण भी हादसे हो जाते हैं। हालाँकि इस रोड एक्सीडेंट के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post