Saturday, 18 May 2024

दिन दहाड़े बैंक लूट की वारदात करने वाला फरार लुटेरा गिरफ्तार

Bulandshahar News बुलंदशहर। कुछ दिन पहले बुलंदशहर स्थित एक बैंक पर लुटेरों ने धावा बोल दिया था, जिसके बाद बैंक…

दिन दहाड़े बैंक लूट की वारदात करने वाला फरार लुटेरा गिरफ्तार

Bulandshahar News बुलंदशहर। कुछ दिन पहले बुलंदशहर स्थित एक बैंक पर लुटेरों ने धावा बोल दिया था, जिसके बाद बैंक के स्टाफ़ को बंधक बनाकर लाखों रुपये की नक़दी को लूट लिया था। पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर पूरे मामले का ख़ुलासा कर दिया था और अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया था, लेकिन एक लुटेरा अंकित फ़रार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। अब पुलिस ने अंकित को गिरफ़्तार किया है।

फ़रार चल रहा लुटेरा अंकित गिरफ़्तार

9 अक्टूबर 2023 को बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नीम खेड़ा गाँव स्थित एक बैंक से लूट की वारदात सामने आयी थी। लुटेरों ने बैंक स्टाफ़ को बंधक बनाकर नक़दी लूट ली थी। पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर जाँच पड़ताल शुरू की थी। CCTV फ़ुटेज खंगालने के बाद लुटेरों की पहचान हुई जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया था। बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक लुटेरा अंकित पकड़ में नहीं आ सका था। हालाँकि पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया था, साथ ही बैंक से लूटी गई रक़म भी बरामद कर ली थी। आज सुबह पुलिस की फ़रार चल रहे लुटेरे अंकित से मुठभेड़ हुई जिसमें अंकित के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस को अंकित से लूट की रक़म के 8 हज़ार रुपया, एक अवैध असलहा और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस इस बैंक लूट के पूरे मामले का ख़ुलासा कर चुकी है। अंकित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।Bulandshahar News

पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई

दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात होने के बाद लोग डर गए थे, जिसके बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल था, हालाँकि पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए कुछ ही घंटों में अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया था। अंकित को भी अब गिरफ़्तार कर लिया गया है। पूरे मामले का ख़ुलासा करने के साथ ही पुलिस का कहना है कि बदमाशों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

एनपीसीएल की टीम पर ग्रामीणों का हमला, मारपीट के बाद तोड़ दी वैन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post