Saturday, 18 May 2024

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया दिल्ली का बदमाश, आरोपी पर दर्ज है आधा दर्जन से ज़्यादा मुकदमे

दिल्‍ली न्‍यूज। पुलिस से हुई मुठभेड़ में लंबे समय से वांछित चल रहे दिल्ली के एक बदमाश को गोली लगी…

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया दिल्ली का बदमाश, आरोपी पर दर्ज है आधा दर्जन से ज़्यादा मुकदमे

दिल्‍ली न्‍यूज। पुलिस से हुई मुठभेड़ में लंबे समय से वांछित चल रहे दिल्ली के एक बदमाश को गोली लगी है, जिस कारण वह घायल हो गया। पुलिस ने अब बदमाश को गिरफ़्तार कर लिया है। लूट का सामान और अन्य चीज़ें बरामद की गई है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

दरअसल बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के शिकारपुर रोड के निकट पुलिस से एक बदमाश की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में यह बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश पर क़ाबू किया और लूट का सामान तमंचा और बाइक बरामद कर ली। मामला गुरुवार रात का है। खुर्जा देहात पुलिस टीम व स्वाट टीम शिकारपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक को रोका लेकिन बाइक सवार व्यक्ति ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने व्यक्ति का पीछा किया, पीछा करते हुए पुलिस ने उस बदमाश को पकड़ लिया। दरअसल उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई थी। ख़ुद को घिरता देख उसने पुलिस पर फ़ायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फ़ायरिंग में पुलिस ने भी बदमाश पर फ़ायरिंग की। पुलिस फ़ायरिंग में बदमाश घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

दिल्‍ली का रहने वाला है बदमाश

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम अश्विनी कुमार है। वह दिल्ली का रहने वाला है। अश्वनी शातिर क़िस्म का लुटेरा है। उसने 14 अक्टूबर को स्कूटी पर जा रहे दंपत्ति से कुंडल लूट लिए थे। इसके बाद फ़रार हो गया था। लूट का शिकार हुए दंपति ने मुक़दमा भी दर्ज कराया था जिसमें वह वांछित चल रहा था। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, लूटे हुए कुंडल, बाइक बरामद कर ली गई है

व्यक्ति पर दर्ज हैं कई मुक़दमे

चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। लुटेरा अश्विनी दिल्ली का रहने वाला है। इस बदमाश पर कई थानों में लूट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में कई मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस ने इस बदमाश को पकड़ लिया है।

एनपीसीएल की टीम पर ग्रामीणों का हमला, मारपीट के बाद तोड़ दी वैन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post