Saturday, 18 May 2024

Extortion : 25 की दर से कर ली 540 करोड़ की उगाही, ईडी ने फिर की छापेमारी

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयले पर अवैध उगाही के मामले में जारी धन शोधन जांच के सिलसिले में मंगलवार…

Extortion : 25 की दर से कर ली 540 करोड़ की उगाही, ईडी ने फिर की छापेमारी

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयले पर अवैध उगाही के मामले में जारी धन शोधन जांच के सिलसिले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर फिर से छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Extortion

Noida News : व्यापारियों ने दी चेतावनी: बोले, हमने चूडिय़ां नहीं पहनी

अफसरों की मिलीभगत से होती थी उगाही

एजेंसी ने इससे पहले कहा था कि जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है, जिसमें छत्तीसगढ़ में प्रति टन कोयले के परिवहन पर 25 रुपये की वसूली की जाती थी। इसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों की मिलीभगत थी। ईडी ने कहा कि पिछले दो साल में इसके जरिए कम से कम 540 करोड़ रुपये की उगाही की गई।

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कार्रवाई

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और गिरफ्तार कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल से संबंधित परिसरों के अलावा राज्य की राजधानी रायपुर एवं आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कुछ अन्य के परिसरों पर छापा मारा गया।

Extortion

USA News : नौकरी जाने पर 60 दिन में देश छोड़ने की बात गलत : यूएससीआईएस

कई बड़े अफसरों समेत अब तक 09 गिरफ्तार

इस संबंध में ईडी द्वारा मामला दर्ज करने के बाद से राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और छत्तीसगढ़ काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समीर विश्नोई सहित नौ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post