Saturday, 18 May 2024

कपड़ा व्यापारी शशांक के अपहरण कांड में बड़ा खुलासा, 6 करोड़ के लालच में दोस्‍त ने ही कराया था अपहरण

गाजियाबाद। गाजियाबाद की पुलिस ने आज दिल्ली के बड़े व्यापारी शशांक के अपहरण और 6 करोड़ की फिरौती मांगने के…

कपड़ा व्यापारी शशांक के अपहरण कांड में बड़ा खुलासा, 6 करोड़ के लालच में दोस्‍त ने ही कराया था अपहरण

गाजियाबाद। गाजियाबाद की पुलिस ने आज दिल्ली के बड़े व्यापारी शशांक के अपहरण और 6 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। गाजियाबाद पुलिस ने 14 अक्टूबर को दिल्ली निवासी कपड़ा व्यापारी शशांक के अपहरण के मामले में उसके साथी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 2 करोड 25 लाख और स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। जबकि इनका आठवां आरोपी देहरादून जेल में बंद है।

दोस्त ने ही मित्रता के रिश्ते को किया दागदार

हैरतअंगेज बात यह है कि अपहरण करने वालों में दोस्ती मित्रता के रिश्ते को दागदार करने वाला आरोपी व्यापारी शशांक का दोस्त वासु त्यागी ही बताया गया है। वासु नामक यह व्यक्ति ही मास्टरमाइंड बताया गया है। जिसने गाजियाबाद राजनगर के फ्लैट में सात आरोपियों के साथ मिलकर अपहरण और वसूली की घटना को अंजाम दिया। और व्यापारी को राजनगर के फ्लैट में ही बंधक बनाकर 6 करोड़ की फि‍रौती  मांगी थी, लेकिन व्यापारी 2 करोड़ 75 लाख का ही इंतजाम कर पाया था।

Ghaziabad News

पुलिस के मुताबिक वासु ने अपने व्यापारी दोस्त शशांक को फोन करके राजनगर बुलाया था और वहां फ्लैट में बंधक बना करके रखा था। जिसमें एक दंपति और उसका भाई भी शामिल बताया गया है। लेकिन असली मास्टरमाइंड वासु त्यागी अभी देहरादून की जेल में बंद है।

गाजियाबाद के डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने किया खुलासा

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल के अनुसार गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में दोस्ती को दागदार करने वाले अपहरण कर्ता आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 2 करोड़ 25 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है। गाजियाबाद डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शशांक शर्मा ने आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद इस मामले की पुलिस में शिकायत की। उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपियों शिल्पा त्यागी, हर्षित, कार्तिक, प्रदीप, पीतांबर, निमेष और निशान को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले का मास्टरमाइंड वासु त्यागी देहरादून की जेल में बंद है। अब वासु को देहरादून जेल से लाया जाएगा। बता दें कि इस साजिश में एक पति-पत्‍नी और पत्‍नी का भाई भी शामिल है।

व्यापारी के दोस्त ने ही कराया था उसका अपहरण

पुलिस ने व्यापारी शशांक के अपहरण में शशांक के दोस्त वासु त्यागी को अपहरण में आरोपित बताया है। पुलिस के मुताबिक शशांक को उसके इसी दोस्त वासु ने फोन करके बुलाया था और फिर उसे राजनगर स्थित फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया और 6 करोड़ रुपये फिरौती के रूप में मांगी गई। लेकिन व्यापारी 2 करोड़ 75 लाख रुपये का ही इंतजाम कर पाया था जो अपहरणकर्ता उससे वसूल पाए थे।

दोस्ती का फायदा उठाकर कराया अपहरण मांगे 6 करोड़

शशांक शर्मा दिल्ली निवासी है और सहारनपुर में उसके कपड़े की दुकान है। और वासु त्यागी नाम के आरोपी से व्यापारी की दोस्ती थी। सहारनपुर में उसकी कपड़े की फैक्ट्री है। वासु व्यापारी से दोस्ती के दौरान जान गया कि उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं है। और डेली रूटीन में उसके पास काफी सारा पैसा लेनदेन में आता है। वासु ने अपनी दोस्ती का फायदा उठाकर 14 अक्टूबर को शशांक को फोन करके बुलाया और राजनगर एक्सटेंशन के फ्लैट में बंधक बना लिया था। इसके साथ ही आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की थी।

मास्टरमाइंड वासु ने बनाया सारा जाल

पुलिस के मुताबिक इस अपहरण को अंजाम देने के लिए वासु त्यागी ने जाल बुना था। और वह पुलिस की पकड़ में ना आए, इसलिए 18 अक्‍टूबर को देहरादून में एक पुराने आपराधिक मामले में कोर्ट में हाजिर होकर जेल चला गया। गाजियाबाद डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक शशांक शर्मा ने आरोपियों के चंगुल में छूटने के बाद ही पुलिस में अपने अपहरण की शिकायत की थी। और पुलिस ने तत्परता के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया।

प्रस्तुति मीना कौशिक

भारत ने रचा इतिहास: गगनयान मिशन का क्रू मॉडल सफलतापूर्वक लांच

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post