Saturday, 18 May 2024

दिल्‍ली से शराब खरीद कर नोएडा में घुसने वालों पर लगा बैन

Noida News नोएडा। नोएडा शहर से इस वक्‍त बड़ी खबर आ रही है। यह खबर शराब पीने व पिलाने वालों…

दिल्‍ली से शराब खरीद कर नोएडा में घुसने वालों पर लगा बैन

Noida News नोएडा। नोएडा शहर से इस वक्‍त बड़ी खबर आ रही है। यह खबर शराब पीने व पिलाने वालों के लिए है। दरअसल दिल्‍ली से सस्‍ती दरों पर शराब खरीद कर नोएडा के रास्‍ते (UP) में घुसने वालों की अब खैर नहीं है। दिल्‍ली व यूपी के बीच सभी मार्गों (बॉर्डर) पर शख्‍त पहरा लगा दिया है। अब दिल्‍ली की शराब खरीद कर नोएडा में लाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।

क्‍या है पूरा मामला

नोएडा गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचनाधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि नोएडा की पुलिस कमिश्‍नर लक्ष्‍मी सिंह व नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्‍व में विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान उत्‍तर प्रदेश के आबकारी आयुक्‍त के आदेश पर शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत दिल्‍ली से शराब खरीदकर नोएडा में लाने वाले शराब के अवैध कारोबारियों पर बैन लगा दिया गया है। इस अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक (Excise Inspector) द्वारा अशोक नगर, कोंडली, झुंडपुरा, सेक्टर 14ए में दिल्ली तथा नोएडा के गौतमबुद्धनगर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। और आने जाने-वाले लोगों को गैर प्रांत की शराब का परिवहन व विक्रय न करने के लिए जागरूक किया गया। आबकारी निरीक्षक द्वारा सदरपुर, छलैरा सैक्टर 44, बख्तावरपुर रोड छलैरा, सदरपुर नम्बर 2 स्थित देशी, विदेशी, बीयर फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया। दुकानों पर पोस मशीन, पेटीएम, गूगल पे से ही बिक्री हो इसको भी सुनिश्चित किया गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 द्वारा शहबेरी, रोजा जलालपुर स्थित दुकानों की एवं कैन्‍टीन की गहनता से चेकिंग की गयी। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज कराया गया। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही पोस मशीन एवं ऑनलाइन माध्यम से ही बिक्री हो इसको भी सुनिश्चित किया जा रहा है तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 द्वारा कासना, लुक्सर, घरभरा स्थित दुकानों की एवं कैंटीन की गहनता से चेकिंग की गयीं। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया जा रहा है। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही पोस मशीन एवं ऑनलाइन माध्यम से ही बिक्री हो इसको भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

सिकंदराबाद टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग भी की गयी

इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 की आबकारी एवं मेरठ प्रवर्तन की संयुक्त टीम द्वारा सिकंदराबाद टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग भी की गयी एवं फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप का निरीक्षण भी किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

UP News : बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे के चार मंजिला होटल पर चला बाबा का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post