Saturday, 18 May 2024

पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। थाना बिसरख पुलिस द्वारा विगत दिनों महिला के घर में घुसकर और महिला को बंधक बनाकर लूटपाट कर ऐटीएम…

पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। थाना बिसरख पुलिस द्वारा विगत दिनों महिला के घर में घुसकर और महिला को बंधक बनाकर लूटपाट कर ऐटीएम का पिन पूछकर ऐटीएम से रुपये निकालने वाले गिरोह के 03 शातिर किस्म के बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन अदद नाजायज तंमचा 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस व 08 खोखा कारतूस, एक अदद अंगूठी सफेद धातु (लूटी हुई), एक ऐटीएम कार्ड, एक मैट्रो कार्ड, एक मोबाइल फोन स्मार्ट फोन (लुटे हुए), नकद 1 लाख 07 हजार रूपये (लूटे हुए), तथा घटना में प्रयुक्त एक कार (चोरी की, थाना मयूर विहार दिल्ली) भी बरामद हुई है।

कार्यवाही का विवरण 

थाना बिसरख में घटना का सफलतापूर्व निराकरण होने पर अभियुक्त गण 1. बिट्टू कसाना पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम भूप खेडी थाना टीला मोड़ जिला गाजियाबाद 2. अखिल भाटी पुत्र राजेन्द्र भाटी निवासी आजमपुर गढ़ी थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर 3. लव कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम छतनौरा थाना बाबूगढ़ जिला हापुड को बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एक एक चेकिंग के दौरान संदिग्ध KIA SONET कार सिटी से आती हुई दिखायी दी। जिसे चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त कार सवार तेजी से कार को लेकर जलपुरा बार्डर की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। जिनका पीछा कर निर्माणाधीन मोरफेस सोसाइटी के पास घेरकर रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। आगे से रास्ता बंद होने के कारण कार से तीन बदमाश ऊतर कर भागने लगे और पीछे मुड़ मुड़कर पुलिस वालों पर पुनः जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किये गये जिसके बाद बदमाश बिट्टू कसाना, अखिल भाटी, लव कुमार के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गये। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

बदमाशों से बरामदगी

उपरोक्त घायल बदमाशों के कब्जे से क्रमशः लूटी हुई एक अदद अंगूठी सफेद धातु, एक ऐटीएम कार्ड, एक मैट्रो कार्ड, एक मोबाइल फोन स्मार्ट फोन , नकद 1 लाख 07 हजार रूपये (लूटे हुए) व घटना में प्रयुक्त एक KIA SONET कार (चोरी की, थाना मयूर विहार दिल्ली) व अवैध तीन अदद नाजायज तंमचा व 06 जिन्दा कारतूस व 08 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। घायल बदमाशों को जीवन रक्षार्थ उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। बदमाशो के विरूद्ध हत्या, डकैती, लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post