Saturday, 18 May 2024

गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 नोएडा (चेतना मंच)। थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-6 की कंपनी में कार्यरत गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।…

गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 नोएडा (चेतना मंच)। थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-6 की कंपनी में कार्यरत गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गार्ड को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मूल रूप से नागेश्वर उत्तराखंड निवासी भूजलदत्त पुत्र मायाराम सेक्टर 6 में एक कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार को वह ड्यूटी पर अचानक बेहोश होकर गिर गए, साथी उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गार्ड की मृत्यु हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई जा रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन लूटा

नोएडा थाना फेस 2 क्षेत्र के सुब्रोस कंपनी के पास बीती शाम बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन लूट लिया। पीडि़त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय पीड़ित को ही टरका दिया। मामला सोशल मीडिया में उछलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।

Noida News

पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया

भूडा गांव के पास एक कंपनी में काम करने वाला तयकुमार बीती शाम ड्यूटी से वापस अपने घर जा रहा था, सुब्रोस कंपनी के पास सुनसान जगह पर उसे कुछ युवकों ने रोक लिया और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। इस दौरान युवकों ने तय कुमार से उसका मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत कचहरी चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लिखवा कर उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया। रिपोर्ट दर्ज न होने पर आज सुबह सोशल मीडिया में यह मामला उछला तो मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को सफाई देनी पड़ी। अधिकारियों के निर्देश के बाद थाना फेस दो पुलिस पीड़ित की तलाश में जुट गई है। दोपहर तक पुलिस पीड़ित को तलाशने की बात कह रही थी।

भारत ने रचा इतिहास: गगनयान मिशन का क्रू मॉडल सफलतापूर्वक लांच

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post