Sunday, 16 June 2024

ड्राई डे पर शराब की बिक्री करना पड़ गया भारी, मिली ये सजा

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। शराब तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह ड्राई डे पर खुलेआम एक…

ड्राई डे पर शराब की बिक्री करना पड़ गया भारी, मिली ये सजा

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। शराब तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह ड्राई डे पर खुलेआम एक मॉल के बाहर स्कूटी पर महंगी ब्रांडेड शराब बेच रहे थे। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने दो तस्करों को दबोच लिया। इनके पास से जॉनी वॉकर, जागरमेस्टर ब्रांड की 21 शराब की बोतल बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही, निरीक्षक गौरव चंद 2 अक्टूबर को घोषित ड्राई-डे पर अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए गस्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गौर सिटी स्थित ब्लू सैफायर प्लाजा मॉल के पास दो तस्कर स्कूटी पर शराब बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने थाना बिसरख पुलिस के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर छापा मारा और स्कूटी पर बैठकर शराब बेच रहे दो युवकों को दबोच लिया।

बरामद हुई ब्रांडेड शराब

स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमें से 6 बोतल जॉनी वॉकर रेड लेवल ब्रांड की शराब बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मजीद खान पुत्र शब्बीर खान निवासी बीकानेर राजस्थान तथा अंकित कुमार पुत्र जगदीश नारायण निवासी कानपुर देहात बताया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह हरियाणा से महंगी शराब खरीद कर उसे ड्राई डे पर बेचने के लिए लाए थे। आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही ने बताया कि आरोपियों के शाहबेरी स्थित फ्लैट की तलाशी ली गई तो वहां से जॉनी वॉकर रेड लेबल की छह बोतल, चार बोतल जागर मास्टर तथा पांच बोतल एब्सलूट ब्रांड बोदका की बरामद हुई।

Noida News

जल्‍दी अमीर बनने को करते हैं शराब की तस्‍करी

शराब की लत जिसे लग जाती है वह अपनी लत को पूरा करने के लिए उसकी कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हो जाते हैं। और कुछ अमीर जादे दिखावे और पैशन के लिए ब्रांडेड शराब के लिए दोगुनी चौगुनी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं। और ऐसे ही जरूरतमंदों से मुंहमांगी कीमत प्राप्‍त करने के लिए शराब तस्‍कर तैयार बैठे होते हैं। कई बार तो ये तस्‍कर पुलिसवालों को भी मिला लेते हैं और खुलेआम शराब की अवैध बिक्री करते हैं।

 

नोएडा में 8 अक्टूबर को होगा बड़ा कार्यक्रम, जुटेंगे 25 हजार बजरंगी

 

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

 

Related Post