Sunday, 16 June 2024

Sonali Fogat : सोनाली फोगाट की मौत के पीछे छिपी है साजिश की दर्दनाक दास्तान

टिकटॉक स्टार (Tiktok Star) से बिग बॉस (Big Boss) और फिर समाजसेवा के संकल्प (Commitment to Social Service) के साथ…

Sonali Fogat : सोनाली फोगाट की मौत के पीछे छिपी है साजिश की दर्दनाक दास्तान

टिकटॉक स्टार (Tiktok Star) से बिग बॉस (Big Boss) और फिर समाजसेवा के संकल्प (Commitment to Social Service) के साथ राजनीति (Politics) तक का सफर कामयाबी के साथ तय करने वाली सोनाली फोगाट (Sonali Fogat) की जिंदगी में जो बवंडर (Tornado) चल रहा था, उसे कोई देख नहीं सका। खुद सोनाली भी उसे अपनों से साझा नहीं कर सकी और आखिर, लव, सेक्स और धोखे (Love, Sex and Deception) का शिकार हो गई। सोनाली के भाई रिंकू ढाका (Rinku Dhaka) ने उनकी मौत के सिलसिले में पुलिस को जो तहरीर दी है, उसमें लिखी इबारतों के मुताबिक सोनाली की मौत एक बेहद गहरी साजिश का हिस्सा है, जिसमें उसके साथ सालों से चल रहे रेप, ब्लैकमेलिंग और धीमे जहर की साजिश की दर्दनाक दास्तान छिपी है। सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

तहरीर में साजिश का खुलासा खुलासा किया गया है, उसे पढ़कर यकीन करना मुश्किल है कि एक ऐसी महिला जो अक्सर अपनी तुलना शेरनी से करती हो, जो सियासत के रास्ते अक्सर लोगों की भलाई के लिए अपनी जान तक दे देने का दावा करती हो, असल में वो निजी जिंदगी में साजिश के भंवर में इतनी बुरी तरह उलझी हुई होगी। लेकिन, भाई रिंकू ढाका की लिखी तहरीर की हर लाइन सोनाली की जिंदगी में चल रही ऐसी साजिश का खुलासा करते हैं, जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा।

तहरीर के मुताबिक सोनाली की मौत न सिर्फ एक कत्ल है, बल्कि कत्ल के पीछे की साजिश और उसकी मोटिव भी साफ है। सोनाली के भाई ने बताया कि खुद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने मिलकर उनकी बहन को साजिश के जाल में फंसाया था। सुखविंदर ने अब से कोई तीन साल पहले सोनाली को खाने में नशीली पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया था। इसका वीडियो भी बना लिया था, जिसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे। यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली पदार्थ मिला देते थे, जिससे उसकी तबीयत कई बार बिगड़ चुकी थी। आखिर, इन्हीं दोनों ने मिलकर साजिश के तहत गोवा ले जाकर उसका कत्ल कर दिया।

Related Post