Friday, 26 April 2024

Delhi Fog : घने कोहरे के कारण 29 ट्रेनें चल रही हैं लेट

सोमवार सुबह घने कोहरे ने राजधानी दिल्ली (Delhi Fog) में विजिबिलिटी को काफ़ी हद तक कम कर दिया और इस…

Delhi Fog : घने कोहरे के कारण 29 ट्रेनें चल रही हैं लेट

सोमवार सुबह घने कोहरे ने राजधानी दिल्ली (Delhi Fog) में विजिबिलिटी को काफ़ी हद तक कम कर दिया और इस कारण से लगभग 29 ट्रेन जो दिल्ली से चलती हैं उनकी गति भी प्रभावित हुई है। देश के उत्तरी भाग में ज्यादा कोहरा और शीत लहर के चलते कई जगहों की स्थिति खराब रही है।

India Meteorological Department (IMD) के अनुसार शनिवार को ही यह अनुमान लगा लिया गया था कि अगले दो दिनों तक घना कोहरा और सर्द हवाएं चलेंगी। जिससे दिन और रात दोनों में ही देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को खराब मौसम (Delhi Fog) का सामना करना पड़ सकता है।

भारतीय रेलवे के अनुसार दिल्ली की तरफ जाने वाली लगभग 29 ट्रेनें उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण देरी से चलेंगी। लेट चल रही ट्रेनों का नाम आप यहां देख सकते हैं।

Darbhanga, Puri, Malda Town, Gaya, Baruni, Darbhanga Bihar sampark kranti, Gorakhpur, Hawrah, Kanpur, Saharsa, Rewa, Prayagraj, Bhagalpur, Dibrugarh, Kamakhya, Kathgodam, Chatrpati shivaji terminus, Pratapgarh, Rajgiri, Sultanpur, Jaynagar, Hyderabad, Jabalpur, Chennai grand trunk, chennai tamilnadu, Dr. Ambedkar nagar, Firozpur, Amritsar आदि वे स्थान हैं जहाँ से दिल्ली की और जाने वाली ट्रेन के समय में आप विलम्ब देख सकते हैं।

 

सिर्फ ट्रेन ही नहीं दिल्ली के खराब मौसम ( Delhi Fog) के कारण प्रभावित हो रही हैं बल्कि 30 फ्लाइट्स का आवागमन भी दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रभावित हुआ। इनमें से 22 घरेलू उड़ानें प्रस्थान के लिए थीं और वहीं 8 फ्लाइट्स दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने वाली थीं। दो इंटरनेशनल उड़ानें भी Delhi Fog के चलते लेट हुईं।

UP News : कोहरे के बीच एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्चे सहित तीन की मौत

Related Post