Monday, 6 May 2024

दिल्ली के स्कूलों में लगा लॉकडाउन, नोएडा में भी तैयारी, आनलाइन चलेंगी कलॉस

Delhi school lockdown / नोएडा। उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा से सटी देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी…

दिल्ली के स्कूलों में लगा लॉकडाउन, नोएडा में भी तैयारी, आनलाइन चलेंगी कलॉस

Delhi school lockdown / नोएडा। उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा से सटी देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए हैं। सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद अब 10 नवंबर तक दिल्ली के कक्षा पांच तक के सभी स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। बच्चे घर पर रहकर ही पढ़ाई कर सकेंगे और आनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है।

Delhi school lockdown

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों प्रदूषण ही प्रदूषण फैला हुआ है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि ग्रैप 3 लागू हो चुका है और ग्रैप 4 को लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है। वायु सूचकांक की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है।

शिक्षा मंत्री ने X पर दी जानकारी

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स एकाउंट (ट्वीटर) पर लिखा कि ‘चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है। स्वास्थ्य के लिहाज से यह अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है’।

रविवार को बहुत खराब रही दिल्ली की हवा

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग के अनुसार लगातार चौथे दिन रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। हालांकि समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली गिरावट के साथ शनिवार को 504 के मुकाबले 410 दर्ज की गई। जारी आंकड़ों के अनुसार लोधी रोड क्षेत्र में बहुत खराब वायु गुणवत्ता 385 दर्ज की गई। जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 456 है। कालिंदी कुंज क्षेत्र से एएनआई ड्रोन कैमरा फुटेज में हवा में धुंध की एक मोटी परत दिखाई दी।

कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन को किया बंद

आपको बता दे कि दिल्ली एनसीआर में आपातकालीन सेवाओं, सरकारी निर्माण कार्यों और सामरिक महत्व के निर्माण कार्यों के अलावा सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। दिल्ली-एनसीआर में BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल-4 वाहनों पर बैन लगा दिया है।

एल्विश यादव के बाद अब यह चर्चित सिंगर है निशाने पर, जानें पूरा मामला ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post