Monday, 20 May 2024

Chithera Land Scam में बड़ा गड़बड़झाला,FIR में दर्ज IAS व IPS अफसरों के परिजनों को मिली क्लीन चिट

Chithera Land Scam : दादरी (गौतमबुद्ध नगर)। देश के चर्चित भूमि घोटाले में शुमार जनपद के दादरी क्षेत्र के चिटहेरा…

Chithera Land Scam में बड़ा गड़बड़झाला,FIR में दर्ज IAS व IPS अफसरों के परिजनों को मिली क्लीन चिट

Chithera Land Scam : दादरी (गौतमबुद्ध नगर)। देश के चर्चित भूमि घोटाले में शुमार जनपद के दादरी क्षेत्र के चिटहेरा भूमि घोटाले में चौंकाने वाली खबर का खुलासा हुआ है। इस मामले में दर्ज एफआईआर में से रसूखदार नेताओं तथा आईएएस एवं आईपीएस अफसरों के रिश्तेदारों के नाम हटाते हुए उनको क्लीन चिट दे दी गयी है। मामले की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ऐसे रसूखदारों को क्लीन चिट दे दी गई है।

Chithera Land Scam

मालूम हो कि चिटहेरा में कुख्यात गैंगस्टर व भू-माफिया यशपाल तोमर ने 100 करोड़ से अधिक कीमत की भूमि घोटाले को अंजाम दिया था। इस बड़े घोटाले को पहले तो काफी दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन बाद में मीडिया में उछलने के बाद अपर पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में एक एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था।

आईएएस मीनाक्षी के ससुर को क्लीन चिट

अब इस मामले में उत्तराखंड की 2006 बैच की आईएएस मीनाक्षी सुंदरम के ससुर एम. भास्करन को क्लीन चिट दे दी गई है। वहीं उत्तराखंड कैडर के आईएएस बृजेश संत के पिता के.एम. संत उर्फ खचरेमल को भी क्लीन चिट मिल गयी है। 2006 बैच के आईपीएस राजीव स्वरूप की मां सरस्वती देवी को भी क्लीन चिट दे दी गयी है।

बता दें कि 22 मई 2005 में दर्ज हुई एफआईआर में तीनों लोगों के नाम शामिल थे। यह एफआईआर दादरी थाने में दर्ज की गयी थी। जिला प्रशासन के राजस्व निरीक्षक ने यह एफआईआर दर्ज कराई थी।

Chithera Land Scam : अरबों रुपए के घोटाले में आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, बच गए सफेदपोश

chithera land scam: चिटहेरा भूमि घोटाले में शामिल दादरी का पूर्व एसडीएम पुलिस की रडार पर

Greater Noida Chithera Land Scam: रंग लाई चेतना मंच (Chetna Manch) की मुहिम, चिटहेरा में भू-माफिया पर चला पुलिस का चाबुक

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post