Sunday, 5 May 2024

Greater Noida News: बिजली कटौती के खिलाफ दादरी में सपा का “हल्ला बोल” !

Greater Noida News :- अमन भाटी / दादरी और आसपास के क्षेत्र में काफी दिनों से लगातार बिजली की कटौती…

Greater Noida News: बिजली कटौती के खिलाफ दादरी में सपा का “हल्ला बोल” !

Greater Noida News :- अमन भाटी / दादरी और आसपास के क्षेत्र में काफी दिनों से लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में की जा रही अत्यधिक कटौती को लेकर दादरी तहसील पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से कराने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दादरी में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को यथावत लगवाने के लिए भी एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

Greater Noida News मात्र चार से 5 घंटे ही होती है बिजली आपूर्ति

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर  ने कहा कि पिछले बीस दिन से अधिक समय से दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली 24 घंटे में से केवल 4-5 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। ओवर लोड के चलते ट्रांसफार्मर फूँक रहे है, जिससे आपूर्ति बाधित हो रही है। दादरी नगर में विधुत केबल बहुत पुरानी होने के कारण जर्जर स्थिति में है जिससे आये दिन केबल में आग लग जाती है। ऐसे में नगर में बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार मनमानी तरीके से बिजली के बिल वसूल कर रही है, फिर भी लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। भाजपा सरकार जनता को धोखा देने का काम कर रही है।

Greater Noida News  छोटे दुकानदारों का रोजगार हुआ खत्म

Greater Noida News
Greater Noida News

इस मौके पर जिला महासचिव सुधीर भाटी ने कहा कि दादरी में कई वर्षों से रविवार को रेलेवे रोड स्थित मैदान में पैठ बाजार लगता आ रहा है। पिछले कुछ समय से कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए दबंगई दिखाते हुए बाजार नहीं लगने दे रहे है, जिससे बाजार में दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों  का रोजगार खत्म हो रहा है तथा साथ ही इस बाजार से सस्ता सामान खरीदने वाले लोगों को महँगी दर  पर सामान खरीदने पर मजबूर होना पड़  रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गजराज नागर, ओंकार भाटी, विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर, अनीस अहमद बिसाहड़िया,  अवनीश भाटी, राव संजय भाटी, अक्षय चौधरी, मोहित नागर, विकास भनौता, अकबर खान, दीपक शर्मा,  प्रशांत भाटी,  दीपक नागर, जुगती सिंह, हैप्पी पंडित, अनूप तिवारी, हरवीर प्रधान, राशिद सिद्दकी, प्रमोद मेंबर, विनोद लोहिया, विजय गुर्जर, सुमित भाटी, वकील सिद्दकी, आजाद नागर, सुमित नागर,  राकेश गौतम, विपिन सेन, अनिल प्रजापति, हसमुद्दीन सिद्दकी, जाकिर मुनिरी, सोमेन्द्र भाटी, दिनेश बाल्मीकि, बंटी राठौर, शुभम् भाटी, मोहित टाइगर, विकास भाटी, रितिक भाटी, नितिन भाटी, प्रिंस नागर, लोकेश कुमार , कपिल गौतम, आशीष पायल, शिशान्त भाटी, जुनैद अहमद, जगदीश, परवेज सिद्दीकी चंद्रपाल, नासिर, रामकुमार, समीर, हनीफ सिद्दीकी,  राजू आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Life Story of a Male Escort: मॉडलिंग के लालच ने बनाया सेक्स वर्कर

Related Post