Sunday, 5 May 2024

Greater Noida News : मामूली सुविधाओं के लिए 37 दिन से आन्दोलन कर रहे ग्रेटर नोएडा के निवासियों ने निकाला कैंडल मार्च

Greater Noida News ::- अमन भाटी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी में नीमच द्वारा लगातार अनिश्चितकालीन…

Greater Noida News : मामूली सुविधाओं के लिए 37 दिन से आन्दोलन कर रहे ग्रेटर नोएडा के निवासियों ने निकाला कैंडल मार्च

Greater Noida News ::- अमन भाटी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी में नीमच द्वारा लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। आज 37 वे दिन निवासियों का धरना जारी है। निवासियों ने रात में सुविधाओं की मांग व पुलिस की तरफ से भेजे गए नोटिस के विरोध में कैंडल मार्च निकाला । निवासियों का आरोप है कि सुविधाओं को सुनने के बजाए नोटिस भेजे जा रहे हैं।

शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया कैंडल मार्च

ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में सुविधाओं की मांग को लेकर निवासियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी समस्या बताने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। सोसाइटी में सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे निवासियों ने पुलिस के द्वारा नामजद भेजे जा रहे नोटिस का विरोध किया । देर रात निवासियों द्वारा सोसाइटी के अंदर शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला गया।

Greater Noida News :: मिडिल क्लास लोग केवल टैक्स भरने के लिए हैं

विनय गोठवाल ने बताया कि अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट  घर खरीददारों, बीजेपी के वोटर्स की प्रोटेस्ट सिटी बन गई है। बीजेपी के राज में कहीं सुनवाई नहीं है। मिडिल क्लास केवल टैक्स भरने के लिए और बीजेपी को वोट देने के लिए है । परंतु उसकी समस्याओं की सुनवाई नहीं। अपनी जायज मांगों को लेकर ईको विलेज वन आंदोलन में निवासियों ने कैंडल मार्च निकाला और कहा कि शांतिपूर्ण जन आंदोलन चलता रहेगा। निवासियों का कहना है कि पुलिस नोटिस जारी के बजाए हमारी समस्या का हल करें।

यह है निवासियों की समस्याएं

1. सोसाइटी के सभी दीर्घलंबित और अधूरे कामों को तुरंत पूरा किया जाए।
2. सोसाइटी में पूरी सुरक्षा और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
3. एनपीसीएल के रेट में सस्ती बिजली किलोवाट वृद्धि का विकल्प दो।
4. रस्ते में खुली पार्किंग से रिजर्व पार्किंग का विकल्प दिया जाए
5. सभी फ्लैटों के ओसी और रजिस्ट्री दी जाए
6. साथ ही जब तक सोसाइटी में अधूरे काम पूर्ण नहीं हो जाते तब तक अल्बेरिया टावर और गार्डन होम्स टावर के बनाने पर रोक लगाई जाए।
7. सोसायटी के नक्शे में दिए सभी क्लब का जल्द से जल्द बनाए जाए।
8. सोसाइटी की सिक्योरिटी व्यवस्था दुरुस्त हो।

Kanpur Breaking : कानपुर में जलती चिता से उठ खड़ी हुई लाश,काँप उठे देखने वाले

Related Post