Monday, 20 May 2024

बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट के पास कार में मिला करोड़ों का खजाना, नोट गिनने में अफसरों का छूटा पसीना

Greater Noida News : यूपी के ग्रेटर नोएडा शहर से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर एक गाड़ी में…

बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट के पास कार में मिला करोड़ों का खजाना, नोट गिनने में अफसरों का छूटा पसीना

Greater Noida News : यूपी के ग्रेटर नोएडा शहर से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर एक गाड़ी में करोड़ों रुपये के नोट मिले हैं। इसी एक्सप्रेसवे के किनारे पर भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर गाड़ी में भरे मिले नोटों को गिनने में अफसर के पसीने छूट गए। नोटों का यह खजाना यूपी की आबकारी टीम की जांच के दौरान मिला है।

Greater Noida News

ऐसे मिला नोटों का खजाना

आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे के मांट टोल प्लाजा पर गुरुवार की देर रात आबकारी विभाग और पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान नोएडा की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिंग के लिए रोगा गया। पुलिस को देखकर कार सवार हड़बड़ा गया। पुलिस व आबकारी टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें रखे बैगों में नोट भरे मिले। यह देख आबकारी विभाग अफसर और पुलिस टीम हैरान रह गए। तुरंत मामले की जानकारी बड़े अफसरों को दी गई, जिसके बाद कार सवार को नकदी समेत थाने भेज दिया गया। पुलिस ने आयकर टीम को सूचना दी। आयकर आगरा की टीम ने रुपयों को गिनवाया तो रकम करीब दो करोड़ निकली। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी कार सवार गोरखपुर निवासी अश्विनी से पूछताछ की।

अश्वनी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह हरियाणा के गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर है। ये धनराशि उसने प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाई है। दलाली और जमीनों का पैसा है। पैसा इकट्ठा होने के बाद वो घर लेकर जा रहा था। इस पर टीम ने धनराशि से संबंधित साक्ष्य उससे मांगे हैं। कहा कि पैसे से संबंधित साक्ष्य मुहैया करा दें और धनराशि ले जाएं। नहीं तो ये भारत सरकार के कोश में जमा करा दी जाएगी। आयकर विभाग ने उसे चार से पांच दिन का समय दिया है। तब तक पैसा मांट थाने के मालखाने में जमा रहेगा।

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि गुरुवार की रात एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान कार से पुलिस ने दो करोड़ रुपये पकड़े थे। कार सवार गोरखपुर निवासी बताया गया है। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया है। आयकर विभाग की टीम रकम के बारे में जानकारी कर रही है।

आज का समाचार 9 दिसंबर 2023 : नोएडा में सीएम योगी ने बोली बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post